02/04/2024
हंसराज मीणा का हुआ एशियन चैम्पियनशिप के लिए सलेक्शन अब खेलेंगे 4 मई से 6मई 2024 के दौरान टैगायटे फिलीपींस मै आयोजित होने वाली है UWW ग्रेपलिंग एशियन चैम्पियनशिप 2024 भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे हंसराज मीणा जमवारामगढ के छोटे से गांव सांऊ निवासी है पिछ्ले वर्ष भी वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप पोलैंड मै भारत का प्रतिनिधित्व किया था 21_24 अगस्त 2023 को इस बार एशियन चैम्पियनशिप के लिए सलेक्शन हुआ अब जमवारामगढ का लाल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा ईस बार देश के लिए मेडल जीतना ही एक लक्ष्य बता रहे है हंसराज मीणा जमवारामगढ मै युवाओ खेलकूद मै जागरूक कर रहे हंसराज पिछले 5 साल से