15/12/2024
#गंगापुरसिटी राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने होने वाले विविध कार्यक्रमों शृंखला में शनिवार को मधुबन रिसोर्ट में अंत्योदय शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के पिंजरापोल गौशाला में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय शिविर का लाइव प्रसारण किया गया। अंत्योदय शिविर में बड़ी संख्या में विशेषयोग्यजनों और लाभार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 02 पात्र लाभार्थियों को स्कूटी, 05 व्हील चेयर, 12 ट्राईसाइकिल एवं 08 श्रवण सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी, जिला अध्यक्ष श्री सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक श्री मानसिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल, पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मंजू गुर्जर आदि ने शिरकत की |
*जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने दी सौगातें*
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना एवं पोर्टल के साथ-साथ मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया गया। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान आरोग्य शिविर अभियान की बुकलेट का विमोचन किया गया। वित्त विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की बुकलेट का विमोचन एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीना, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मण सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में विशेषयोग्यजन एवं आमजन उपस्थित रहे|