Fast news karauli

Fast news karauli करौली जिला मीडिया प्रमुख ABVP Karauli

रक्तदान महादान ब्लड डोनेट कर बच्चे की जान बचाई।करौली, 25 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह राजकीय सामान्य चिकित्साल...
26/03/2024

रक्तदान महादान ब्लड डोनेट कर बच्चे की जान बचाई।

करौली, 25 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह राजकीय सामान्य चिकित्सालय करौली में बिगत दो दिनों से ब्लड कमी को लेकर भर्ती पीड़ित कनिष्क पिता ओमप्रकाश निवासी दीपपुरा पहाड़ी (करौली) का हिमोग्लोबिन शारीरिक बीमारी के कारण कम रह गया ! डॉक्टरों की सलाह पर 150 aml हिमोग्लोबिन की तुरंत आवश्यकता बताई । पीड़ित के पिता ब्लड डोनेशन को लेकर काफी चिंतित था किसी ने संत रामपाल महाराज के शिष्यों के बारे में बताया था भक्तगण निः शुल्क ब्लड डोनेट करते हैं उसने तुरंत संत रामपाल जी महाराज के शिष्य बीरेंद्र दास से सम्पर्क किया।तो वहां उपस्थित नामदान सेवादार चेतन दास, तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंच कर एक युनिट ब्लड डोनेट किया

19/01/2024
Samthar Fortसमथर बुंदेलखंड की एक गुर्जर रियासत थी जो वर्तमान में भी मौजूद है। 1733 ई. में दतिया के राजा इंद्रजीत के समय ...
16/01/2024

Samthar Fort

समथर बुंदेलखंड की एक गुर्जर रियासत थी जो वर्तमान में भी मौजूद है। 1733 ई. में दतिया के राजा इंद्रजीत के समय में दतिया की गद्दी के लिए झगड़ा हुआ. उस समय इंद्रजीत की नन्हें बड गुर्जर ने बहुत सहायता की थी, जिसके उपलक्ष में इसके पुत्र मदनसिंह को समथर के क़िले की क़िलेदारी और 'राजधर' की पदवी मिली थी. 17 वीं शताब्दी में ही इस किले का निर्माण खटाणा वंश के गुर्जर सरदारों ने करवाया था l🙏🙏💥💥🤟🙏
.*
#गुर्जर_प्रतिहार #मिहिर_भोज #नागभट्ट_द्वितीय # #गुर्जर_राजवंश #प्रतिहार_क्षत्रिय_राजवंश_वंश #मिहिरभोज_प्रतिहार #क्षत्रिय_धर्म_युगे_युगे #मिहिरभोज

दिनांक 01/11/2023 दिन बुधवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क कार्यक्रम आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं ।कर्म...
01/11/2023

दिनांक 01/11/2023 दिन बुधवार को देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र का जनसंपर्क कार्यक्रम आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं ।

कर्म पथ पर दृढ़ निश्चय, जन सेवा ही एकमात्र लक्ष्य!
ी_है_भाजपा #देवली_उनियारा
BJP Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP)

पधारो सा! दिनांक 3 नवंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे आप सभी स्नेही स्वजनों ,युवा साथियों,मातृ शक्ति, और बुजुर्गगणो के आशीर्...
01/11/2023

पधारो सा!
दिनांक 3 नवंबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे आप सभी स्नेही स्वजनों ,युवा साथियों,मातृ शक्ति, और बुजुर्गगणो के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। आप सभी से आग्रह है कि चारभुजा नाथ मंदिर गढ़ के पास उनियारा अधिकाधिक संख्या में पधार कर मुझे अपना आशीर्वाद प्रधान करें!
ी_है_भाजपा #देवली_उनियारा
Narendra Modi J.P.Nadda
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

आंगनबाड़ी सेंटरो पर निशुल्क लगवाए पंखे।आज मामचारी निवासी ईमित्र प्लस संघ के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह मीना द्वारा मामचारी प...
11/10/2023

आंगनबाड़ी सेंटरो पर निशुल्क लगवाए पंखे।

आज मामचारी निवासी ईमित्र प्लस संघ के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह मीना द्वारा मामचारी पंचायत के कई आंगनबाड़ी सेंटरों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पंखे भेंट किए गए जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्मी का एहसास ना हो , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंखों की कमी को बताया और छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी से हो रही परेशानी को लेकर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ओरिएंट पंख दिए गए जिससे बच्चों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बड़ी खुशी महसूस हुई जिस वक्त गांव के मुनेशमीना उप सरपंच प्रतिनिधि,पंकज मीना,रामजीलाल जाटव,शिवजी नाथ,आदि लोग मौजूद थे। सभी ने भंवर सिंह मीना का धन्यवाद अदा किया। गांव वालों ने बताया कि समाज हित में इनका सदैव योगदान रहता है।

21/08/2023

#करौली: करौली से सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

17/08/2023

8 सितंबर 2023 जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का 73वां अवतरण दिवस है इस पवन अवसर पर विशाल भंडारा, निःशुल्क नाम दीक्षा व 3 दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं।

17/08/2023

धन्य है भारत देश।

जहाँ कुरान के "बाखबर", गीताजी के "तत्वदर्शी संत" और वेदों में वर्णित "धीराणाम्" जगत कल्याण हेतु अवतरित हो चुके हैं।

शीघ्रातिशीघ्र इनकी शरण ग्रहण कर अपना मनुष्य जन्म सफल बनायें।

धन जननी धन भूमि धन, धन नगरी धन देश।
धन करनी धन कुल धन, जहाँ सतगुरु प्रवेश।।

गुमशुदा की तलाश नाम रोहित चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, पुत्र सुदामा चतुर्वेदी, निवासी हजारीपुरा करौली,  16/08/2023 सुबह 07:0...
17/08/2023

गुमशुदा की तलाश
नाम रोहित चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, पुत्र सुदामा चतुर्वेदी, निवासी हजारीपुरा करौली, 16/08/2023 सुबह 07:00 बजे से लापता हैं। सभी भाई इस को खोजने में मदद करें और यह कहीं भी किसी को मिलता है तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दे
मोबाइल नम्बर. 9460695471,9950282367,8890525825

https://youtube.com/watch?v=0lQkT7r1v8A&feature=share
17/08/2023

https://youtube.com/watch?v=0lQkT7r1v8A&feature=share

**कबीर पंथी संत रामपाल जी महाराज का सत्संग आज*गंगापुर 25 जून, मुनिन्दर धर्मार्थ टस्ट कुरूक्षेत्र हरियाणा की ओर से रव.....

दौसा/महुआ- RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी, लाखन सिंह गुर्जर होंगे महुआ के नए उप जिला कलेक्टर, सोशल मीडिया के माध्यम ...
09/08/2023

दौसा/महुआ- RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी, लाखन सिंह गुर्जर होंगे महुआ के नए उप जिला कलेक्टर, सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं ll

बाड़मेर जिले की बेटी सुश्री चतरू सारण ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस अथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 Km (37 मिनट ) रनिंग ...
09/08/2023

बाड़मेर जिले की बेटी सुश्री चतरू सारण ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस अथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 Km (37 मिनट ) रनिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मैडल जितने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Breaking News: मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं....फास्ट न्यूज़ करौली ,राजस्थान Publised Date : Tuesday Aug 08, 2023र...
08/08/2023

Breaking News: मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं....

फास्ट न्यूज़ करौली ,राजस्थान Publised Date : Tuesday Aug 08, 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा 'मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन ये पद मुझे नहीं छोड़ रहा है। मैं राजनीति में जो कुछ भी बोलता हूं। बहुत सोच-समझकर बोलता हूं। इसे कॉमेडी मत समझिएगा। ये बोलने के लिए बड़ी हिम्मत की जरूरत होती है कि हाईकमान का फैसला मुझे मंजूर है।' बीते 4 दिनों में ये दूसरी बार है, जब गहलोत ने CM पद छोड़ने की बात की है।

बीते कुछ वर्षों में भारत में हैंडलूम सेक्टर के विस्तार के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। देशभर में आज स्वदेशी को लेकर ...
08/08/2023

बीते कुछ वर्षों में भारत में हैंडलूम सेक्टर के विस्तार के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए गए हैं। देशभर में आज स्वदेशी को लेकर जो एक नई क्रांति आई है, उसमें हमारे बुनकर भाई-बहनों का अहम योगदान है।

07/08/2023

विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के सामने कुछ बुराइयां रोड़ा बनी हुई हैं, जिन्हें भारत छोड़ना ही होगा।

07/08/2023

सत्य का संघर्ष सत्ता से
न्याय लड़ता निरंकुशता से
अंधेरे ने दी चुनौती है
किरण अंतिम अस्त होती है
दीप निष्ठा का लिये निष्कंप
वज्र टूटे या उठे भूकंप
हम न्याय के लिए बढ़ते जाएंगे।

#न्याय_पदयात्रा




05/08/2023

राजस्थान के नवीन जिलों और संभागों का गठन किस प्रकार है।

रण की घडी, जलन की बेला, रुधिर-पंक में गान करो,अपनी आहुति धरो कुण्ड में, कुछ तुम भी बलिदान करो।"राजस्थान में बहन-बेटियों ...
05/08/2023

रण की घडी, जलन की बेला, रुधिर-पंक में गान करो,
अपनी आहुति धरो कुण्ड में, कुछ तुम भी बलिदान करो।"

राजस्थान में बहन-बेटियों के सम्मान में, भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता और पेपर लीक से परेशान लाखों युवाओं को न्याय दिलाने के लिए अभाविप की #न्याय_पदयात्रा के दूसरे दिन कुडगांव से गंगापुर सिटी के बीच कुछ झलकियां।

04/08/2023

रण की घडी, जलन की बेला, रुधिर-पंक में गान करो,
अपनी आहुति धरो कुण्ड में, कुछ तुम भी बलिदान करो।"

#न्याय_पदयात्रा

04/08/2023

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान में हो रही अति अन्याय दुराचार जैसी घटनाओं को लेकर जयपुर की तरफ बढ़ते हुए भयानक पड़ती हुई बरसात में

Address

Karauli
Karauli
322241

Telephone

+919461605216

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fast news karauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fast news karauli:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Karauli

Show All

You may also like