26/03/2024
रक्तदान महादान ब्लड डोनेट कर बच्चे की जान बचाई।
करौली, 25 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह राजकीय सामान्य चिकित्सालय करौली में बिगत दो दिनों से ब्लड कमी को लेकर भर्ती पीड़ित कनिष्क पिता ओमप्रकाश निवासी दीपपुरा पहाड़ी (करौली) का हिमोग्लोबिन शारीरिक बीमारी के कारण कम रह गया ! डॉक्टरों की सलाह पर 150 aml हिमोग्लोबिन की तुरंत आवश्यकता बताई । पीड़ित के पिता ब्लड डोनेशन को लेकर काफी चिंतित था किसी ने संत रामपाल महाराज के शिष्यों के बारे में बताया था भक्तगण निः शुल्क ब्लड डोनेट करते हैं उसने तुरंत संत रामपाल जी महाराज के शिष्य बीरेंद्र दास से सम्पर्क किया।तो वहां उपस्थित नामदान सेवादार चेतन दास, तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंच कर एक युनिट ब्लड डोनेट किया