Karauli Times

Karauli Times ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए हमे फ़ॉलो करें

करौली के मंडरायल के दरगमा गांव में एक खेत में पेड़ से नाबालिग का शव लटका हुआ मिला। लड़की रात में परिजनों को बिना बताए घर...
03/01/2025

करौली के मंडरायल के दरगमा गांव में एक खेत में पेड़ से नाबालिग का शव लटका हुआ मिला। लड़की रात में परिजनों को बिना बताए घर से निकली थी। सूचना पर पहुंची मंडरायल थाना पुलिस ने मृतका का अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंडरायल थाना एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि लड़की की पहचान भावना पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी दरगमा गांव के रूप में हुई है। लड़की के ताऊ रामजीलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि भावना अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। रात ढाई बजे जब मां जागी तो लड़की घर से गायब मिली। परिजन और आस पास के लोगों ने लड़की की कई जगह पर तलाश की। इस दौरान जब परिजन लड़की को तलाश करते हुए अपने खेत पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें पास के एक खेत में पेड़ से लड़की के लटके हुए मिलने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही मंडरायल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही आस पास का मौका मुआयना किया। बाद में लड़की के शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल पहुंचाया।

28/12/2024

क्या गंगापुर सिटी ज़िला को समाप्त करने का सरकार का फैसला सही है या नहीं

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 जिले और तीन नए स...
28/12/2024

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 जिले और तीन नए संभाग को रद्द कर दिया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे। राज्य सरकार ने जिन नए जिलों को रद्द किया है उनमें जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी और सांचौर का नाम शामिल है।

18 साल में 25 बार भागी पत्नी! परेशान पति अफसर अली ने पुलिस से लगाई मदद की गुहारयूपी के बरेली में एक पति ने अपनी पत्नी से...
27/12/2024

18 साल में 25 बार भागी पत्नी! परेशान पति अफसर अली ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

यूपी के बरेली में एक पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, पति अफसर अली के मुताबिक उनकी पत्नी ने 18 साल की शादीशुदा जिंदगी में 25 बार घर छोड़ा और हर बार पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई. अफसर अली ने बताया कि 2006 में उनकी शादी रूबी खान से हुई थी. शुरुआती कुछ सालों में सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू कर दिया. पिछले 18 वर्षों में वह 25 बार घर छोड़कर अपने मायके चली गई और हर बार झूठे आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराती रही.

 #गुमशुदा_की_तलाश नाम श्याम वीर गुर्जर गांव बरबटपुरा अहमदाबाद से गायब बताया जा रहा है पोस्ट को शेयर करके आगे बढ़ाने में ...
26/12/2024

#गुमशुदा_की_तलाश
नाम श्याम वीर गुर्जर
गांव बरबटपुरा
अहमदाबाद से गायब बताया जा रहा है
पोस्ट को शेयर करके आगे बढ़ाने में सहयोग करे

आज बाहर निकाली जा सकती है चेतना - NDRF• NDRF इंजार्च योगेश मीणा ने बताया - 155 फीट पर पत्थर आ गया था।• इसके बाद पाइलिंग ...
26/12/2024

आज बाहर निकाली जा सकती है चेतना - NDRF

• NDRF इंजार्च योगेश मीणा ने बताया - 155 फीट पर पत्थर आ गया था।

• इसके बाद पाइलिंग मशीन की बिट चेंज करके 160 फीट तक खुदाई कर ली गई है।

• 170 फीट खुदाई की जरूरत है। इसके बाद बोरवेल तक पहुंचने के लिए हॉरिजेंटल खुदाई मैनुअल की जाएगी।

• बोरवेल की डेप्थ में 8-9 फीट खुदाई होगी। संभावना है कि आज बच्ची को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

करौली के गढ़ी बांधवा के रहने वाले 14 साल के स्टूडेंट की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घरवालों का आरोप है....
25/12/2024

करौली के गढ़ी बांधवा के रहने वाले 14 साल के स्टूडेंट की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

घरवालों का आरोप है...

" बच्चे को स्कूल संचालक और गार्ड ने छत से नीचे फेंक दिया। पांच दिन तक स्कूल स्टाफ बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय देसी इलाज करता रहा। उसके पैर की चोट और सीने पर गर्म रोटियां चिपका देते थे। जिससे उसके घाव बने और संक्रमण हो गया।

स्कूल प्रबंधन का तर्क है...

" बच्चा सरिया लेकर घूम रहा था। वार्डन ने हाथ पकड़कर उसे खींचा था। इस दौरान उसका पैर वहां पौधे लगाने के लिए किए गड्ढे में आ गया और मुड़ गया। दो दिन बाद उसने दर्द की शिकायत की तो अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन उसके घरवाले बिना बताए वहां से ले गए थे। अब गलत आरोप लगा रहे हैं।

28 घंटे तक फैसला ही नहीं कर सके अधिकारीमंगलवार रात करीब 12 बजे कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया- बच...
25/12/2024

28 घंटे तक फैसला ही नहीं कर सके अधिकारी

मंगलवार रात करीब 12 बजे कोटपूतली उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया- बच्ची को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हमारा पहले प्लान A था कि बच्ची को अलग-अलग उपकरणों की मदद से बोरवेल से बाहर निकाल लें। उसमें सफलता नहीं मिली तो हम प्लान B पर आए हैं।

अब हम पाइलिंग मशीन के जरिए गड्डा खोद रहे हैं। इधर, बच्ची के दादा हरसहाय चौधरी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- प्रशासन कह रहा है कि हम मिट्टी हटा रहे हैं। फिर 28 घंटे बाद मशीन से गड्ढा खोदने का फैसला किया। लापरवाही हो रही है।

करौली में बस और कार में आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों...
24/12/2024

करौली में बस और कार में आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई। हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार रात 8 बजे हुआ। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई। मरने वाले पांचों लोग कार में सवार थे। वे मध्यप्रदेश में इंदौर के रहने वाले थे।
कार सवार 5 लोगों की मौत

करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया- इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख परिवार के साथ कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं, निजी बस करौली की ओर आ रही थी।

शाम करीब 8 बजे सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने कार बस से टकरा गई। इससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
चार शव करौली जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं। वहीं, एक महिला का शव गंगापुर सिटी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख निवासी इंदौर, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख के रूप में हुई है।

घायलों में विनीत सिंहल (31) पुत्र गोपाल निवासी करौली, सलीम (42) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी गंगापुर सिटी, नूरजहां (50) पत्नी सलीम निवासी गंगापुर सिटी, शिवराज लाल (44) पुत्र श्रीमोहन गुनेसरा और समय सिंह (21) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गनेसरा हैं।

करौली में कार और निजी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करौली-गंगापुर मार्ग पर...
24/12/2024

करौली में कार और निजी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ

इधर, बच्ची के दादा हरसहाय चौधरी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- प्रशासन कह रहा है कि हम मिट्टी हटा र...
24/12/2024

इधर, बच्ची के दादा हरसहाय चौधरी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- प्रशासन कह रहा है कि हम मिट्टी हटा रहे हैं। अब बोल रहे हैं कि मशीन से गड्डा खोदेंगे। अभी तक मशीन भी नहीं आई है, पता नहीं कब काम होगा।

दरअसल, किरतपुरा क्षेत्र के बड़ीयाली की ढाणी की रहने वाली चेतना सोमवार दोपहर 1:50 बजे घर के पास बने बोरवेल में गिर गई थी। बीते 29 घंटे से भूखी-प्यासी चेतना पहले बोरवेल में 150 फीट पर अटकी थी। रेस्क्यू टीमें एल बैंड (लोहे की प्लेट से बना देसी जुगाड़) के जरिए चौथे प्रयास में उसे 120 फीट तक लाने में कामयाब रही हैं।

कोटपूतली से आई बड़ी खुशखबरी, L आकार की रिंग से चेतना को निकला जा रहा बाहर
24/12/2024

कोटपूतली से आई बड़ी खुशखबरी, L आकार की रिंग से चेतना को निकला जा रहा बाहर

करीब 20 मिनट में बच्ची के बाहर आने की संभावना• बच्ची को देसी जुगाड़ से बाहर निकाला जा रहा है। 17 रॉड में से 10 को बाहर न...
24/12/2024

करीब 20 मिनट में बच्ची के बाहर आने की संभावना

• बच्ची को देसी जुगाड़ से बाहर निकाला जा रहा है। 17 रॉड में से 10 को बाहर निकाला जा चुका है।

• बाकी 7 रॉड को खींचने में 10 से 15 मिनट का समय लग सकता है। एंबुलेंस को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है।

कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची खेलते समय सोमवार (23 दिसंबर) को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची 15...
24/12/2024

कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की बच्ची खेलते समय सोमवार (23 दिसंबर) को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची 150 फीट की गहराई में 17 घंटे से फंसी है।

हादसा सोमवार दोपहर करीब 1.50 मिनट पर कोटपूतली के बड़ियाली की ढाणी में हुआ। सोमवार रात भर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

बोरवेल में चेतना चौधरी तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई। बोरवेल में उतारे गए कैमरे में बच्ची का मूवमेंट नजर आया है। वह हाथ हिलाते हुए दिखाई दी।

उसके रोने की आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। बोरवेल में जगह कम होने की वजह से बच्ची को कुछ भी खाने-पीने के लिए नहीं दिया जा सका है।

12 दिसम्बर को राजकोट में सड़क दुर्घटना में हितेशी को गंभीर चोटें लगीं। 21 दिसंबर को एम्स जोधपुर में पूरी तरह से जांच के ...
23/12/2024

12 दिसम्बर को राजकोट में सड़क दुर्घटना में हितेशी को गंभीर चोटें लगीं। 21 दिसंबर को एम्स जोधपुर में पूरी तरह से जांच के बाद हितेशी को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।
महिला को लगी किडनी, पुरुष को लिवर
हितेशी की एक किडनी और एक लिवर एम्स जोधपुर में ही रविवार को मरीजों में ट्रांसप्लांट किए गए। दोनों मरीज जोधपुर के ही रहने वाले हैं। किडनी 38 वर्षीय महिला को ट्रांसप्लांट की गई, जिसकी किडनी ब्लड प्रेशर अधिक रहने के कारण खराब हो गई थी।
लिवर 40 वर्षीय पुरुष को ट्रांसप्लांट हुआ, जिसका लिवर हेपेटाइटिस से खराब हो गया था। ट्रांसप्लांट प्रक्रिया का समन्वय प्रो एएस संधू और ट्रांसप्लांट नोडल अधिकारी डॉ. शिवचरण नवरिया ने किया।

करौली विधायक Darshan Singh MLA  ने मालपुर कस्बे में जनसुनवाई कर जल्द समस्याओं का समाधान करने के दिए  आदेश
23/12/2024

करौली विधायक Darshan Singh MLA ने मालपुर कस्बे में जनसुनवाई कर जल्द समस्याओं का समाधान करने के दिए आदेश

सुशीला के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें ल...
22/12/2024

सुशीला के इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है।

तेंदुलकर के वीडियो शेयर करने के बाद ट्रेंड में सुशीला सचिन तेंदुलकर द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद सुशीला मीणा गूगल में खूब सर्च की जा रही हैं। वे गूगल की टॉप ट्रेंड में हैं

सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब प...
22/12/2024

सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। उनके पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है, जबकि मां शांति बाई मीणा हैं। सुशीला स्कूल लेवल पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं।

Address

Karauli

Telephone

+919828193435

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karauli Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share