23/01/2022
'लेडी डॉन' के प्यार में दो गैंगस्टर्स बने जानी दुश्मन:रेखा मीना की आशिकी में दो दोस्त एक-दूसरे के खून के प्यासे बने, दोस्ती दुश्मनी में बदली
19 साल की गिरफ्तार ‘लेडी डॉन’ रेखा मीना को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रेखा फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधी गैंग को खुलेआम धमकियां देती थी। उसे महंगी पार्टी, लग्जरी गाड़ी, स्पोर्ट्स बाइक का शौक था। वह गैंगवार में भी शामिल हो चुकी थी। सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर रेखा इतनी भद्दी गालियां देती है कि आदमी कान बंद कर ले। राजस्थान में अनुराधा के बाद एक और लेडी डॉन करौली की रेखा मीना की एंट्री हुई थी। पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई रेखा ने अपराध की दुनिया में कैसे कदम रखा, कैसे दो गैंगस्टर दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन बन गए, इसकी कहानी जानने के लिए इनकी प्रोफाइल खंगाली तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई 19 साल की रेखा मीना खुद को डॉन कहलवाना पसंद करती है।
पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई 19 साल की रेखा मीना खुद को डॉन कहलवाना पसंद करती है।
दो गैंगसटर्स पहले दोस्त थे, फिर बने दुश्मन
करौली के कुड़गांव थाने का हिस्ट्रीशीटर और बीजलपुर भड़क्या का रहने वाला पप्पू मीणा उर्फ पीएल भड़क्या और 2 हजार का इनामी बदमाश अनुराज मीणा अच्छे दोस्त थे। दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे। अचानक दोनों के बीच फूट पड़ी और अलग हो गए। एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। पप्पू मीणा और अनुराज मीणा के बीच गैंगवार मामूली बात हो गई है।
रेखा मीना के आने के बाद दोनों गैंगस्टर्स एक-दूसरे के मौत के प्यासे बन गए।
रेखा मीना के आने के बाद दोनों गैंगस्टर्स एक-दूसरे के मौत के प्यासे बन गए।
6 महीने पहले हिस्ट्रीशीटर दोस्त से मिलवाया
रेखा मीना बदमाश अनुराज मीणा के जयपुर में रहने के दौरान संपर्क में आई थी। इसके पीछे वजह थी, दोनों का जिला करौली होना। अनुराज से रेखा की नजदीकियां बढ़ीं। करीब 6 महीने पहले अनुराज ने रेखा को अपने खास दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था। इस बीच रेखा की नजदीकी पप्पू मीणा से भी बढ़ने लगी।
6 महीने पहले अनुराज ने रेखा को अपने खास दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था।
6 महीने पहले अनुराज ने रेखा को अपने खास दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था।
पोस्ट डाली तो लाइव से दिया जवाब
रिलेशन के दौरान रेखा की एक पोस्ट हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर डाली। इसका पता चलने पर अनुराज गुस्से में आ गया। रेखा ने फेसबुक पर पप्पू के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए एक पोस्ट डाल दी। अनुराज और रेखा की लाइव फेसबुक पोस्ट को देखकर पप्पू बौखला उठा। रेखा को एक-दूसरे के पक्ष में लेने के लिए दोनों में विवाद शुरू हो गया। दोनों बदमाश प्यार को जताने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।
रिलेशन के दौरान रेखा की एक पोस्ट हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर डाली, जिसे देखकर अनुराज गुस्सा हो गया।
रिलेशन के दौरान रेखा की एक पोस्ट हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर डाली, जिसे देखकर अनुराज गुस्सा हो गया।
लेडी डॉन ने बनाए दुश्मन पर दुश्मन
लेडी डॉन रेखा मीना सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में बदमाश लाला कोडिया को गाली-गलौज करते और उसको मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर पहुंचती है। बदमाश लाला से लेडी डॉन की कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है। बताया जा रहा है कि लाला कोडिया और हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा के बीच दोस्ती है। फेसबुक लाइव में रेखा के पप्पू के खिलाफ गाली-गलौज करने पर लाला कोडिया ने कमेंट किया था। दुश्मन का दोस्त दुश्मन मानकर रेखा ने लाला को भी फेसबुक पर लाइव आकर धमकी दे डाली। लाला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया था कि उसने अपने दोस्त पीएल भड़क्या का बदला लेने के लिए अनुराज के घर पर साथियों के साथ फायरिंग की।
हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा भी अनुराज से दुश्मनी के बाद हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने लगा।
हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा भी अनुराज से दुश्मनी के बाद हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने लगा।
लेडी डॉन के कहने पर मारी गोली
छह महीने तक अनुराज के साथ रही रेखा मीना ने फेसबुक लाइव पर हिस्ट्रीशीटर पप्पू की फजीहत करने में कमी नहीं छोड़ी। पप्पू मीणा भी रेखा और अनुराज को लगातार चैलेंज करता रहा। विवाद बढ़ने पर रेखा ने पप्पू को जान से मारने के लिए अनुराज को कहा। 28 सितम्बर को अनुराज अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ पप्पू के घर पहुंचा। पप्पू के पेट में नजदीक से गोली मारने के साथ ही परिवार से मारपीट का वीडियो भी बनाया था। उस वीडियो को सोशल साइड पर नहीं डाला।
पप्पू मीणा भी रेखा और अनुराज को लगातार चैलेंज करता रहा।
पप्पू मीणा भी रेखा और अनुराज को लगातार चैलेंज करता रहा।
रेखा के कहने पर पप्पू के पेट में नजदीक से गोली मारने के साथ ही परिवार से मारपीट का वीडियो भी बनाया।
रेखा के कहने पर पप्पू के पेट में नजदीक से गोली मारने के साथ ही परिवार से मारपीट का वीडियो भी बनाया।
कुड़गांव थानाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि रेखा मीना उर्फ रेखा डॉन को हत्या के प्रयास के लिए उकसाने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रेखा ने ही अनुराज को पप्पू भड़क्या पर फायरिंग करने के लिए प्रेरित किया था। रेखा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे भरतपुर महिला जेल भेज दिया।
गालियों और गोलियों वाली 'लेडी डॉन':उम्र-19 साल, नाम-रेखा मीना, तमंचे-पार्टी-सुपरबाइक की शौकीन, जेल भी गईं, हौव्वा ऐसा कि सन्नाटा छा जाए