Live news karauli

Live news karauli we comes to aware karauli and delever authentic news for karauli

09/02/2022
फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:लेडी डॉन रेखा मीणा की गैंग का एक और फरार इनामी बदमाश गिरफ्तारलेडी डॉन के नाम से कुख्यात रेखा म...
02/02/2022

फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:लेडी डॉन रेखा मीणा की गैंग का एक और फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

लेडी डॉन के नाम से कुख्यात रेखा मीणा की गैंग के फरार चल रहे एक और इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित था।श्री महावीरजी थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा व पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन वांटेड के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान कांस्टेबल रवि कुमार को मुखबिर से सूचना मिली की इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आशु पुत्र मंगती जाति मुसलमान निवासी रानोली थाना श्री महावीरजी जोकि पुलिस थाना कुडगांव के हत्या के प्रयास के मुकदमा में वांछित है जो भौंटवाड़ा मोड़ पर खड़ा हुआ है। इसके बाद थानाधिकारी मय जाब्ता सहित भौंटवाडा तिराया पहुंच कर थानाधिकारी व टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। जिसको थाना कुडगांव को सुपुर्द किया जावेगा। गौरतलब है कि उस्मान उर्फ आशु पर थाना श्री महावीरजी में चार व कुडगांव थाने में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

01/02/2022

हत्या के प्रयास में जेल:हत्या के प्रयास के मामले में अभियुक्त को 10 साल की जेल

शहर में एक युवक पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीना गुप्ता ने अभियुक्त को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अपर लोक अभियोजक महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली थाना करौली में 29 जनवरी 2019 को प्रहलाद स्वर्णकार ने मामला दर्ज किराया कि भतीजा हिमांशु अपने घर के बाहर बाथरुम के पाइप को सही करवा रहा था। इस दौरान पड़ोसी प्रदीप उर्फ पिल्लू, रचना, रजनी व अमित ने रंजिश को लेकर बहन रचना और मां मिथलेश ने कट्‌टा लाकर पिल्लू को देकर उसे भड़का कर हिमांशु पर गाली चलवा दी। गोली हिमांशु की पीठ में लगी। उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में चालान पेश किया। 23 बयानों, 28 दस्तावेजों के साक्ष्य के आधार और दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अभियुक्त प्रदीप उर्फ पिल्लू को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। अमित को इस मामले में दोष मुक्त करते हुए आरोपी रचना व मिथलेश के पेशी पर नही आने के कारण दोनों को मफरूर घेषित कर दिया है।

नई मंडी से मंडावरा तक बाइपास बनेगा:कब्जे हटाए, अब सड़क बनेगी तीस गांवों की राह होगी सुगमबाइपास से रेल फाटक तक 30-30 फीट म...
25/01/2022

नई मंडी से मंडावरा तक बाइपास बनेगा:कब्जे हटाए, अब सड़क बनेगी तीस गांवों की राह होगी सुगम

बाइपास से रेल फाटक तक 30-30 फीट में अतिक्रमण हटा चुके हैं

शहर के मंडावरा रोड़ से जुड़े कई गांवों को जाने वाली राह अब शीघ्र ही सुगम होने वाली है। नई मंडी से मंडावरा बाईपास तक की करीब डेढ़ किमी सड़क के लिए विधायक की अनुशंसा पर साढ़े 3 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं और पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण सड़क का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। एेसे में सड़क से 60 फीट के दायरे में आ रहे कच्चे व पक्के निर्माणों को नगर परिषद की ओर से हटाने का कार्य तीन दिन पहले शुक्रवार से शुरू किया गया था।

पहले दिन 30 से अधिक कच्चे व पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया था। इसके बाद सोमवार को भी बचे हुए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद के दस्ते को देखते हुए कई दुकानदारों ने अस्थायी अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ दिन बाद सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा। सड़क बनने से 30 से ज्यादा गांवों के लोगों की राह सुगम हो सकेगी
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद नई मंडी से मंडावरा बाइपास तक डेढ़ किमी सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा। इस मार्ग पर डेढ़ किमी सड़क 5 साल से ज्यादा समय से जर्जर हो रही है। इस मार्ग से 30 से ज्यादा गांवों का रास्ता भी जुड़ा हुआ है। जहां के किसान हिंडौन नई मंडी में अपनी उपज भी लेकर आते हैं। कई ग्रामीण शहरी क्षेत्र में काम से आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ 7-7 मीटर सड़क के काम के साथ ही बीच में एक मीटर का डिवाइडर बनाया जाएगा। दोनों तक पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएगी। सड़क के काम पर 3 करोड़ 63 लाख रुपए खर्च होंगे
नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव व आयुक्त कीर्ति कुमावत ने बताया कि विधायक कोष से मंडावरा रोड का निर्माण का काम प्रस्तावित है। सड़क के बीच से दोनों तरफ 30-30 फीट चौड़ाई में रास्ता निर्धारित कर सड़क बनाई जाएगी। ऐसे में सड़क के 60 फीट के दायरे में आ रही दुकानों और मकानों को अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करने से पहले करीब 25 दिनों पूर्व नगर परिषद ने घरों और दुकानों पर लाल निशान लगाए थे। शुक्रवार को पहले दिन इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन करते हुए सहायक नगर नियोजक (संविदा)विनोद कुमार शर्मा, एईएन महेन्द्र सिंह, जेईएन रामकिशोर मीना, वरिष्ठ प्रारुपकार शीराज अहमद, सफाई निरीक्षक खलीक अहमद, दीनदयाल सोकरवाल, सोहन सिंह पोहिया आदि को शामिल किया गया था।

24/01/2022

ट्रक चोर गिरफ्तार:ट्रक चुरा कर ले जाने वाला बदमाश गिरफ्तार

लांगरा थाना पुलिस ने गत दिनों वन विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले में जप्त किए गए ट्रक को थाने के आगे से चुरा कर ले जाने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासे को लेकर पूछताछ कर रही है। लांगरा थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त एवं तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात को शातिर वाहन चोर हल्ले उर्फ हल्के मीणा पुत्र पप्पू मीना निवासी भॉकरी को लांगरा के बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी ट्रक चालक है और पुलिस से बचने के लिए गुवाहाटी सहित विभिन्न स्थानों पर चला गया था। मुखबिर से शनिवार शाम आरोपी के लांगरा बस स्टैंड क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। थानाधिकारी ने बताया कि 9 अप्रैल 2021 को थाने के आगे खड़े एक ट्रक को दो चोर चुरा कर ले गए। ट्रक को वन विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले में जब्त किया गया था और उसे लांगरा थाने के सामने खड़ा कर दिया। जिस ट्रक को करीब 1 माह पूर्व लांगरा रोड पर चोर खड़ा छोड़ कर भाग गए। जिसे पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर दूसरे चोर की तलाश कर रही है।

तस्कर गिरफ्तार:पैदल जाते 2 युवकों से 5 लाख रु की स्मैक बरामद, दोनों गिरफ्तारएसपी के निर्देशन में जिले के दो थानोें की पु...
24/01/2022

तस्कर गिरफ्तार:पैदल जाते 2 युवकों से 5 लाख रु की स्मैक बरामद, दोनों गिरफ्तार
एसपी के निर्देशन में जिले के दो थानोें की पुलिस ने की दो अलग-अलग कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया के दौरान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत अवैध मादक पदार्थो की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नई मंडी थाना हिंडौनसिटी एवं कोतवाली थाना करौली पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन लोगों को गिराफ्तार कर 5 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया ने बताया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत करौली थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने स्मैक तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतरा उर्फ अतर सिंह गुर्जर पुत्र भरोसी निवासी रुग्गापुरा थाना सदर करौली एवं मनोज पुत्र गणेश प्रजापत निवासी तीन बड़ गणेश नगर करौली को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे ट्रक यूनियन शिव कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस दल के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान शिव कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में जाते हुए दिखे। पुलिस जाब्ते को देख कर आरोपी भागने लगे तो पुलिस ने घेरा दे कर पकड़ लिया और नाम पता पूछा। तो एक ने अपना नाम अतरा उर्फ अतर सिंह बताया जो करौली सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है होना पता लगा तो इस पर पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली। तलाशी में अतर सिंह से 25 ग्राम एवं मनोज से 7 ग्राम स्मैक जब्त की। थानाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में हेड कांस्टेबल नटवर सिंह, कांस्टेबल रघुवीर सिंह, सतेंद्र एवं सुग्रीव की मुख्य भूमिका रही है। वही दूसरी ओर नई मंडी थाना हिंडौन सिटी पुलिस ने शनिवार को एक जने को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। नई मंडी थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने जानकारी देते बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए महवा रोड स्थित बाईपास चौराहे से अंशुल पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी नई मंडी पेट्रोल पंप के पास को साढे 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ में सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
करौली कोतवाली थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि अतर सिंह गुर्जर करौली सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।पूर्व में भी करौली कोतवाली द्वारा अतर सिंह को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ करौली कोतवाली, करौली सदर थाने सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मारपीट, हत्या के प्रयास, फायरिंग स्मैक तस्करी, नकबजनी जैसे मामले शामिल दर्ज है। जबकि मनोज के तीन भाईयों को पुलिस ने पूर्व में स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसके तीनो भाईयों ने स्मैक के काले कारोबार को ही अपना रोजगार का जरिया बना लिया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर खरीद एवं बिक्री के स्थानों की जानकारी जुटा रही है।

'लेडी डॉन' के प्यार में दो गैंगस्टर्स बने जानी दुश्मन:रेखा मीना की आशिकी में दो दोस्त एक-दूसरे के खून के प्यासे बने, दोस...
23/01/2022

'लेडी डॉन' के प्यार में दो गैंगस्टर्स बने जानी दुश्मन:रेखा मीना की आशिकी में दो दोस्त एक-दूसरे के खून के प्यासे बने, दोस्ती दुश्मनी में बदली

19 साल की गिरफ्तार ‘लेडी डॉन’ रेखा मीना को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रेखा फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधी गैंग को खुलेआम धमकियां देती थी। उसे महंगी पार्टी, लग्जरी गाड़ी, स्पोर्ट्स बाइक का शौक था। वह गैंगवार में भी शामिल हो चुकी थी। सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकर रेखा इतनी भद्दी गालियां देती है कि आदमी कान बंद कर ले। राजस्थान में अनुराधा के बाद एक और लेडी डॉन करौली की रेखा मीना की एंट्री हुई थी। पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई रेखा ने अपराध की दुनिया में कैसे कदम रखा, कैसे दो गैंगस्टर दोस्त एक-दूसरे के दुश्मन बन गए, इसकी कहानी जानने के लिए इनकी प्रोफाइल खंगाली तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई 19 साल की रेखा मीना खुद को डॉन कहलवाना पसंद करती है।
पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आई 19 साल की रेखा मीना खुद को डॉन कहलवाना पसंद करती है।
दो गैंगसटर्स पहले दोस्त थे, फिर बने दुश्मन
करौली के कुड़गांव थाने का हिस्ट्रीशीटर और बीजलपुर भड़क्या का रहने वाला पप्पू मीणा उर्फ पीएल भड़क्या और 2 हजार का इनामी बदमाश अनुराज मीणा अच्छे दोस्त थे। दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे। अचानक दोनों के बीच फूट पड़ी और अलग हो गए। एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। पप्पू मीणा और अनुराज मीणा के बीच गैंगवार मामूली बात हो गई है।

रेखा मीना के आने के बाद दोनों गैंगस्टर्स एक-दूसरे के मौत के प्यासे बन गए।
रेखा मीना के आने के बाद दोनों गैंगस्टर्स एक-दूसरे के मौत के प्यासे बन गए।
6 महीने पहले हिस्ट्रीशीटर दोस्त से मिलवाया
रेखा मीना बदमाश अनुराज मीणा के जयपुर में रहने के दौरान संपर्क में आई थी। इसके पीछे वजह थी, दोनों का जिला करौली होना। अनुराज से रेखा की नजदीकियां बढ़ीं। करीब 6 महीने पहले अनुराज ने रेखा को अपने खास दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था। इस बीच रेखा की नजदीकी पप्पू मीणा से भी बढ़ने लगी।

6 महीने पहले अनुराज ने रेखा को अपने खास दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था।
6 महीने पहले अनुराज ने रेखा को अपने खास दोस्त हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा से मिलवाया था।
पोस्ट डाली तो लाइव से दिया जवाब
रिलेशन के दौरान रेखा की एक पोस्ट हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर डाली। इसका पता चलने पर अनुराज गुस्से में आ गया। रेखा ने फेसबुक पर पप्पू के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए एक पोस्ट डाल दी। अनुराज और रेखा की लाइव फेसबुक पोस्ट को देखकर पप्पू बौखला उठा। रेखा को एक-दूसरे के पक्ष में लेने के लिए दोनों में विवाद शुरू हो गया। दोनों बदमाश प्यार को जताने के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।

रिलेशन के दौरान रेखा की एक पोस्ट हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर डाली, जिसे देखकर अनुराज गुस्सा हो गया।
रिलेशन के दौरान रेखा की एक पोस्ट हिस्ट्रीशीटर पप्पू ने सोशल मीडिया पर डाली, जिसे देखकर अनुराज गुस्सा हो गया।
लेडी डॉन ने बनाए दुश्मन पर दुश्मन
लेडी डॉन रेखा मीना सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में बदमाश लाला कोडिया को गाली-गलौज करते और उसको मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर पहुंचती है। बदमाश लाला से लेडी डॉन की कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है। बताया जा रहा है कि लाला कोडिया और हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा के बीच दोस्ती है। फेसबुक लाइव में रेखा के पप्पू के खिलाफ गाली-गलौज करने पर लाला कोडिया ने कमेंट किया था। दुश्मन का दोस्त दुश्मन मानकर रेखा ने लाला को भी फेसबुक पर लाइव आकर धमकी दे डाली। लाला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर दावा किया था कि उसने अपने दोस्त पीएल भड़क्या का बदला लेने के लिए अनुराज के घर पर साथियों के साथ फायरिंग की।

हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा भी अनुराज से दुश्मनी के बाद हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने लगा।
हिस्ट्रीशीटर पप्पू मीणा भी अनुराज से दुश्मनी के बाद हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने लगा।
लेडी डॉन के कहने पर मारी गोली
छह महीने तक अनुराज के साथ रही रेखा मीना ने फेसबुक लाइव पर हिस्ट्रीशीटर पप्पू की फजीहत करने में कमी नहीं छोड़ी। पप्पू मीणा भी रेखा और अनुराज को लगातार चैलेंज करता रहा। विवाद बढ़ने पर रेखा ने पप्पू को जान से मारने के लिए अनुराज को कहा। 28 सितम्बर को अनुराज अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ पप्पू के घर पहुंचा। पप्पू के पेट में नजदीक से गोली मारने के साथ ही परिवार से मारपीट का वीडियो भी बनाया था। उस वीडियो को सोशल साइड पर नहीं डाला।

पप्पू मीणा भी रेखा और अनुराज को लगातार चैलेंज करता रहा।
पप्पू मीणा भी रेखा और अनुराज को लगातार चैलेंज करता रहा।
रेखा के कहने पर पप्पू के पेट में नजदीक से गोली मारने के साथ ही परिवार से मारपीट का वीडियो भी बनाया।
रेखा के कहने पर पप्पू के पेट में नजदीक से गोली मारने के साथ ही परिवार से मारपीट का वीडियो भी बनाया।
कुड़गांव थानाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि रेखा मीना उर्फ रेखा डॉन को हत्या के प्रयास के लिए उकसाने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रेखा ने ही अनुराज को पप्पू भड़क्या पर फायरिंग करने के लिए प्रेरित किया था। रेखा को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे भरतपुर महिला जेल भेज दिया।

गालियों और गोलियों वाली 'लेडी डॉन':उम्र-19 साल, नाम-रेखा मीना, तमंचे-पार्टी-सुपरबाइक की शौकीन, जेल भी गईं, हौव्वा ऐसा कि सन्नाटा छा जाए

06/01/2022

नमस्कार
सभी करोली वासियों को नए वर्ष की मंगल कामना के साथ

फ्लैग मार्च:गाइडलाइन की पालना में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्चकोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइ...
06/01/2022

फ्लैग मार्च:गाइडलाइन की पालना में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने और आमजन को जागरूक करने के लिए करौली कोतवाली पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी शैलेंद्र सिंह इंदोलिया ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने, आमजन को जागरूक करने और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के लिए आमजन को जागरूकता का संदेश दिया है। करौली कोतवाली से शुरू हुआ मार्च चिकित्सालय रोड होता हुआ हिण्डौन दरवाजे पहुंचा। इस दौरान पुलिस के जवान हाथ में कोरोना जागरूकता का बैनर थामे चल रहे थे। मार्च में एएसपी प्रकाश चंद, डीएसपी मनराज, करौली थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल, सदर थाना अधिकारी अमित शर्मा, महिला थाना अधिकारी बासुदेव सहित पुलिस अधिकारी व के जवान मौजूद रहे।

06/01/2022
06/01/2022

Address

Karauli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live news karauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live news karauli:

Share


Other Media/News Companies in Karauli

Show All