02/06/2024
प्रतिद्वंदियों के सहयोग से "अजातशत्रु "बनेंगे मोदी ?
लगभग सभी एग्जिट पोल्स मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ( NDA) के विजेता होने का अनुमान लगा रहे हैं। चार जून नजदीक ही है , यदि मोदी अपनी तिकड़ी लगाते हैं तो वे "अपराजेय" होने का तमगा हासिल कर लेंगे। वे नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले करिश्माई नेता बन जाएंगे।
मोदी की इस संभावित जीत में उनके सहयोगियों से अधिक उनके प्रतिद्वंदियों के योगदान को याद किया जाएगा। राहुल गांधी ने अपनी अपरिपक्वता , अपने करियर को सीरियसली न लेने की विचित्र दीवानगी और कभी न सीखने की अदभुत कला से तो केजरीवाल ने अपने काइयांपन से उन मतदाताओं को भी मोदी की ओर पुनः मोड़ दिया जो महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त होकर इस बार मोदी के विरुद्ध मतदान करने का मानस बना चुके थे।
वास्तव में मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व और स्वतः-स्फूर्त वक्तृता ने अपनी नाकामियों को बखूवी ढक दिया और सत्ता की आस लगाए बैठे अपने प्रतिद्वंदियों को उन्हीं के तीर से चित्त कर के अजातशत्रु बन गए।
तुलसी दास मुद्गल "पंच"
करौली (राजस्थान)