News Sambhag न्यूज संभाग

News Sambhag न्यूज संभाग न्यूज संभाग के फेसबुक पेज में आपका स्व

न्यूज संभाग भरतपुर संभाग के करौली, धौलपुर, भरतपुर एवं सवाई माधोपुर की खबरों का प्रसारण करता हैं, आपके अपने गॉंव, कस्बा, तहसील, जिलें की खबरों के लिए जुड़े रहे।

अब
न्यूज संभाग
खबर भी लेगा
और
खबर भी देगा।

Mobile Number :

9413505197, 8949882603

Gmail :

[email protected]

न्यूज संभाग की हिंदी वेबसाइट

👇🏼👇🏼👇🏼

Website :

https://newssambhag.com

Facebook :
https://www.facebook.com/newss

ambhag
https://www.facebook.com/newssambhagoffice

Twitter :

www.twitter.com/newssambhag1


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~




















































#न्यूजसंभाग
#न्यूज_संभाग
#संभाग_न्यूज_भरतपूर
#जिला_करौली_समाचार
#करौली_जिले_की_न्यूज
#करौली_न्यूज
#करौली_समाचार
#न्यूज_करौली
#समाचार_करौली
#भरतपूर_न्यूज
#न्यूज_भरतपुर
#भरतपुर_समाचार
#समाचार_भरतपुर
#धौलपुर_समाचार
#समाचार_धौलपुर
#सवाई_माधोपुर_समाचार
#समाचार_सवाई_माधोपुर
#न्यूज_धौलपुर
#धौलपुर_न्यूज
#टोडाभीम_समाचार
#समाचार_टोडाभीम
#न्यूज_टोडाभीम
ोडाभीम
ौली_जिले_की
ंगापुर
#गंगापुर_समाचार
#गंगापुर_न्यूज
#न्यूज_गंगापुर



















29/01/2025
हिंडौन सिटी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 18 फरवरी को जाएगी बस संपर्क के लिए विकास कुमार शास्त्री mo 9079917564
28/01/2025

हिंडौन सिटी से प्रयागराज महाकुंभ के लिए 18 फरवरी को जाएगी बस संपर्क के लिए विकास कुमार शास्त्री mo 9079917564

28/01/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता आशीष मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

हिंडौन सिटी आशीष मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश चंद जैन एवं अतिथि केदार गुप्ता ने ध्वजारोहण के साथ किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नाटक प्रस्तुत किए। विशेष रूप से विद्यालय और कॉलेज में अध्ययनकरने वाले युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर आधारित नाटक ने सभी को जागरूक करने का संदेश दिया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाट्य मंचन किया गया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की मेहनत और जोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रिद्धि चंद जैन, प्रशासक अशोक कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य वर्धमान जैन और प्रबंधन के गोपाल जैन, पदमचंद जैन, श्रीमती विकास शर्मा, विक्रम जैन, श्रीपाल जैन, भगवान सहाय,अवि शर्मा आदि की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ हुआ। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को देश प्रेम, जिम्मेदारी और नशा मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी। पूरे आयोजन में सभी ने देशभक्ति के रंग में रंगकर अद्भुत उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजेश नागर भूषण सिंह अमृता, रेशु जैन, अर्चना, पिंकी, अंतिम, काजल, रोशनी गौड़, मोहित चौहान, ललित सोनी आदि शिक्षकों एवं छात्रों की मेहनत रही।

28/01/2025
रिपोर्ट अंशु गुप्ता पंजाब नेशनल बैंक के लूट के मामले में  पुलिस ने तीसरे आरोपी को  दिल्ली से किया गिरफ्तार हिंडौन सिटी म...
27/01/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता पंजाब नेशनल बैंक के लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

हिंडौन सिटी में पंजाब नेशनल बैंक की रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाखा में लूट के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नई मंडी थाना पुलिस ने नादौती के धोलेटा निवासी बलराम मीणा को हिरासत में लिया है। आरोपी की निशानदेही पर 11,200 रुपए बरामद किए गए हैं।घटना 10 जनवरी को हुई थी, जब आरोपियों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों और ग्राहकों को हथियार दिखाकर कैश काउंटर से 10 लाख 75 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस पहले ही महवा के कामर पहाड़ी निवासी ओमप्रकाश गुर्जर और धौलेटा के विष्णु कोली को गिरफ्तार कर चुकी है।थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, पहले दो आरोपियों से 8 लाख 93 हजार 500 रुपए और लूट में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार बरामद किए जा चुके हैं। अब तक कुल 9 लाख 4 हजार 700 रुपए बरामद हो चुके हैं। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी में थाने के हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह और कांस्टेबल जोगेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

27/01/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता *हिन्डौन सिटी से हरित महाकुंभ 2025 प्रयागराज के लिए हुई बस यात्रा रवाना, 51 सदस्यों करेंगे मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान।*

हिन्डौन सिटी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए आज हिन्डौन से बस यात्रा रवाना हुई।हरित महाकुंभ थीम को लेकर बस यात्रा जैन मंदिर मोहन नगर से 5 बजे प्रारंभ हुई जिसमें किसी भी प्रकार का प्लास्टिक उपयोग नहीं किया जाएगा। 51 सदस्यीय दल द्वारा महाकुंभ में जाएंगे, कचरा नहीं फैलाएंगे, थाली लेकर जाएंगे, उसमें भोजन खाएंगे, पर्यावरण शुद्ध बनाएंगे, गंगा को बचाएंगे, हरित कुंभ मनाएंगे, प्लास्टिक नहीं फैलाएंगे के नारे लगाते हुए इस थीम के साथ सभी को हर्ष और उल्लास के साथ रवाना किया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि आरएसएस हिन्डौन सिटी के नगर पर्यावरण संयोजक मुकेश लहकोडिया ने बताया की यात्रा में ‘एक थाली एक थैला’ प्रत्येक यात्री के साथ है जो किसी भी प्रकार के प्लास्टिक को तीर्थ में नहीं फैलाएंगे।यह यात्रा चित्रकूट, प्रयागराज, सीतामढ़ी, बनारस, अयोध्या एवं नेमीशरण होते हुए 2 फरवरी को वापस हिन्डौन आएगी।
यात्रा में योगेंद्र, पुष्पेंद्र बृजवासी, जितेंद्र, अमर सिंह, रमन आदि कार्यकर्ताओं के साथ परिवार सहित 51 सदस्य प्रस्थान कर रहे हैं। पूर्व में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नगर हिन्डौन द्वारा 1000 थाली और थैला प्रयागराज कुंभ में भेजे जा चुके हैं जो वहां पर संचालित भंडारों में भोजन के काम आ रहे हैं। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है जिनके भोजन आदि में लगभग 40000 टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होने की संभावना है ऐसे में एक थाली एक थैला अभियान द्वारा बहुत ही साकारात्मक पहल की जा रही है जिससे प्लास्टिक ना फैले।
कुंभ यात्रा में जा रहे उन सभी श्रद्धालुओं से अपील यही कि अपने साथ एक थाली और एक थैला अवश्य लेकर जावे और पर्यावरण संरक्षण की महिमा में अपना सहयोग प्रदान करें।

27/01/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता *आशीष मेमोरियल पब्लिक *सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76 वॉ गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

हिंडौन सिटी 76वें गणतंत्र दिवस पर आशीष मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेश चंद जैन एवं अतिथि केदार गुप्ता ने ध्वजारोहण के साथ किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नाटक प्रस्तुत किए। विशेष रूप से " *विद्यालयो और कॉलेज में अध्ययन करने वाले युवाओं में बढ़ती नशे की लत" पर आधारित नाटक* ने सभी को जागरूक करने का संदेश दिया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नाट्य मंचन किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की मेहनत और जोश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रिद्धि चंद जैन, प्रशासक अशोक कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य वर्धमान जैन और प्रबंधन के गोपाल जैन पदमचंद जैन श्रीमती विकास शर्मा विक्रम जैन श्रीपाल जैन भगवान सहाय अवि शर्माआदि की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को देशप्रेम, जिम्मेदारी और नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी।पूरे आयोजन में सभी ने देशभक्ति के रंग में रंगकर अद्भुत उत्साह का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजेश नागर भूषण सिंह अमृता मेम रेशु जैन अर्चना पिंकी अंतिम काजल रोशनी गौड़ मोहित चौहान ललित सोनी आदि शिक्षकों एवं छात्रों की मेहनत सराहनीय रही।

रिपोर्ट अंशु गुप्ता *हिन्डौन सिटी से हरित महाकुंभ 2025 प्रयागराज के लिए हुई बस यात्रा रवाना, 51 सदस्यों करेंगे मौनी अमाव...
27/01/2025

रिपोर्ट अंशु गुप्ता *हिन्डौन सिटी से हरित महाकुंभ 2025 प्रयागराज के लिए हुई बस यात्रा रवाना, 51 सदस्यों करेंगे मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान।*

हिन्डौन सिटी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए आज हिन्डौन से बस यात्रा रवाना हुई।हरित महाकुंभ थीम को लेकर बस यात्रा जैन मंदिर मोहन नगर से 5 बजे प्रारंभ हुई जिसमें किसी भी प्रकार का प्लास्टिक उपयोग नहीं किया जाएगा। 51 सदस्यीय दल द्वारा महाकुंभ में जाएंगे, कचरा नहीं फैलाएंगे, थाली लेकर जाएंगे, उसमें भोजन खाएंगे, पर्यावरण शुद्ध बनाएंगे, गंगा को बचाएंगे, हरित कुंभ मनाएंगे, प्लास्टिक नहीं फैलाएंगे के नारे लगाते हुए इस थीम के साथ सभी को हर्ष और उल्लास के साथ रवाना किया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि आरएसएस हिन्डौन सिटी के नगर पर्यावरण संयोजक मुकेश लहकोडिया ने बताया की यात्रा में 'एक थाली एक थैला' प्रत्येक यात्री के साथ है जो किसी भी प्रकार के प्लास्टिक को तीर्थ में नहीं फैलाएंगे।यह यात्रा चित्रकूट, प्रयागराज, सीतामढ़ी, बनारस, अयोध्या एवं नेमीशरण होते हुए 2 फरवरी को वापस हिन्डौन आएगी।यात्रा में योगेंद्र, पुष्पेंद्र बृजवासी, जितेंद्र, अमर सिंह, रमन आदि कार्यकर्ताओं के साथ परिवार सहित 51 सदस्य प्रस्थान कर रहे हैं। पूर्व में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नगर हिन्डौन द्वारा 1000 थाली और थैला प्रयागराज कुंभ में भेजे जा चुके हैं जो वहां पर संचालित भंडारों में भोजन के काम आ रहे हैं। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है जिनके भोजन आदि में लगभग 40000 टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होने की संभावना है ऐसे में एक थाली एक थैला अभियान द्वारा बहुत ही साकारात्मक पहल की जा रही है जिससे प्लास्टिक ना फैले।कुंभ यात्रा में जा रहे उन सभी श्रद्धालुओं से अपील यही कि अपने साथ एक थाली और एक थैला अवश्य लेकर जावे और पर्यावरण संरक्षण की महिमा में अपना सहयोग प्रदान करें।

27/01/2025

Address

Bharatpur, Dholpur, Sawai Madhopur
Karauli
322241

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Sambhag न्यूज संभाग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Sambhag न्यूज संभाग:

Videos

Share