रिपोर्टर अंशु गुप्ता हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा धाम से खाटू श्याम के शयन आरती के कीजिए लाइव दर्शन
हिंडौन सिटी श्री श्याम सखा परिवार के सानिध्य मे भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन आयोजक महेंद्र शर्मा अशोक शर्मा के निज निवास पर रिपोर्ट अंशु गुप्ता
रिपोर्टर अंशु गुप्ता हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा धाम से खाटू श्याम के मंगला आरती के कीजिए लाइव दर्शन
हिंडौन सिटी मे धुलेंडी पर धाकड़ समाज की होली रिपोर्ट अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी धुलेंडी पर हरदेव भगवान के मंगला आरती पर खेली गुलाल की होली रिपोर्ट अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा धाम की ओर से काका पैलेस मे श्री श्याम फागोत्सव का आयोजन रिपोर्ट अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा धाम से खाटू श्याम के कीजिए शयन आरती के लाइव दर्शन रिपोर्टर अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी श्रीश्याम मंदिर सेवा धाम मे चंग धमाल का आयोजन रिपोर्ट अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर धाम पर चल रहा सात दिवसीय सतरंगी फागुन मेला मंदिर मे हुआ कीर्तन का आयोजन रिपोर्ट अंशु गुप्ता
2 साल से चल रहा फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिंडौन सिटी कोतवाली पुलिस नेएनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे एक 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी सत्येन्द्रपाल सिंह ने बताया कि थानाधिकारी हरलाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 2 साल से फरार 20 हजार रुपए के वांछित इनामी बदमाश और शातिर वाहन चोर को बाइक सहित गिरफतार किया गया।इस कार्रवाई में कांस्टेबल पालवेंद्र, रवि कुमार, पुरषोत्तम, अमीर सिंह ने श्रीमहावीरजी थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में 2 साल से फरार महेश दास पुत्र परमानन्द बैरागी, निवासी भमेसर, थाना रामपुरा, जिला नीमच, मध्य प्रदेश को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हिंडौन सदर थाना में भी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी का मामला दर्ज है। इसी प्रकार कोतवाली थाना के एएसआई दिनेश चंद ने बाइक चोर सुनील जाट, निवास
पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम अफीम सप्लाई करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
श्री महावीर जी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की सप्लाई करने जा रहे एक आरोपी को 2 किलो 200 ग्राम अवैध गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है।श्री महावीर जी थाना अधिकारी कैलाश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वह श्री महावीर जी थाना पुलिस के साथ रेंडायल रोड पुलिया के पास नाकाबंदी कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति नाकाबंदी को देखकर भागने लगा। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम सत्य प्रकाश धाकड़ निवासी चौ
रिपोर्ट अंशु गुप्ता हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर सेवा मे फागुन मेले मे पहली बार बाबा श्याम सात दिवसीय सतरंगी फागुन मेले का आयोजन फागोत्सव मे राज बैंड द्वारा बाबा श्याम के मीठी-मीठी भजनों की दी शानदार प्रस्तुतियां
हिंडौन सिटी ब्राह्मण समाज की ओर से होली मिलन समारोह
रिपोर्ट अंशु गुप्ता मतदान जागरूकता के लिए निकाली रैली
हिंडौन सिटी आज गुरुवार को शहर के चौपड़ सर्किल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के द्वारा लोकसभा चुनाव स्वीप मतदान कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली सामुदायिक पुलिस अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुरारीलाल शाक्यवार के नेतृत्व में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट्स एवं स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के स्वीप कार्यक्रम प्रभारीव्याख्याता कृष्ण बिहारी पाठक ने बताया कि रैली चौपड़ सर्किल से होकर बाजार एवं काॅलोनी में निकाली गई जिसमें मतदान जागरूकता संबंधित स्लोगन एवं नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागर
हिंडौन सिटी श्री श्याम चरण सेवक के तत्वाधान में फागुन मेले खाटू श्याम के पंचम पदयात्रा रवाना
*बोलों जय सियाराम*, *चलो अयोध्या धाम*
श्री रामलला दर्शन सेवा समिति की ओर से
हिण्डौन से अयोध्या के लिए द्वित्तीय बस यात्रा--
◆ *दिनांक 6अप्रैल, शनिवार*
◆ *7 अप्रैल रविवार प्रयागराज स्नान व इलाहाबाद दर्शन*
◆ *8अप्रैल को अयोध्या संपूर्ण दर्शन व शाम को वापसी*
● बस महाराजा सूरजमल स्टेडियम, बयाना रोड से *शाम 3 बजे* प्रस्थान करेगी
यात्री का किराया- 2700 रुपए,
भोजन, विश्राम व नाश्ता की व्यवस्था समिति द्वारा निशुल्क रहेगी।
सीट बुक कराने के लिए भुगतान फोन पे, नगद राशि देकर सीट संख्या पाए।
सम्पर्क करें-- विष्णु उपाध्याय-9460619244, अंशु गुप्ता, पत्रकार- 90792 49800, 9079831344, रमन- 9887452562
🚩जय श्री राम! जय श्री राम! जय श्री राम!🚩
हिंडौन सिटी श्री श्याम सखा परिवार के तत्तावाधान मे श्री श्याम अरदास संकीर्तन रिपोर्ट अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी महाशिवरात्रि पर पाताली हनुमान मंदिर पर भक्तों ने की चार पहर की पूजा शुरू गुजे बम बम भोले के जयकारे रिपोर्ट अंशु गुप्ता
हिंडौन सिटी श्री श्याम मंदिर सेवधाम श्याम मंदिर मे विजया एकादशी पर कीजिए शयन आरती के लाइव दर्शन रिपोर्ट अंशु गुप्ता