Baton Baton Mein Ladwa

Baton Baton Mein Ladwa News personality
baton baton mein
a monthly national hindi news paper
web portal

12/07/2023
01/03/2022

मकसद मानवता भलाई #कार्यकर्ता सांसद के रूप में देखना चाहते है

28/02/2022

Live पूर्व सांसद कलाशो सैनी ऑन आजादी का अमृत महोउत्सव

Sugarcane price increase in haryana
12/09/2021

Sugarcane price increase in haryana

कुरुक्षेत्र ( बातों बातों में / हरियाणा डेस्क ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री वह लाडवा के पूर्व विधायक डॉक....

11/08/2021

कुरुक्षेत्र( बातों बातों में /हरियाणा डेस्क )लाडवा विधानसभा में सोमवार को शहीदों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा ...

08/08/2021

लाडवा ( बातों बातों में )  भाजपा के प्रदेश महामंत्री लाडवा की पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी कहां कि सोमवार को लाडवा व....

27/06/2021

प्रेस क्लब लाडवा की बैठक में नई कार्यकारिणी गठन पर मंथन किया गया #पांच मीडिया कर्मी क्लब में हुए शामिल

ओमान में नवीन जिंदल से प्रेरणा पाकर प्रतीक गर्ग ने फाइजर की पहली डोज ली   #वैक्सीन
12/06/2021

ओमान में नवीन जिंदल से प्रेरणा पाकर प्रतीक गर्ग ने फाइजर की पहली डोज ली


#वैक्सीन

10/06/2021

बातों बातों में (लाडवा )

07/06/2021

पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश महामंत्री
डॉ पवन सैनी #वैक्सीन और पर्यावरण के लिए सन्देश



28/05/2021

युवा काग्रेस घर घर बांट रही कोरोना बचाव किट:हरप्रीत चीमा

ड़ाबर इंडिया लिमिटेड़ ने कोरोना के प्रति जागरुक करने के उदेश्य से किया कैम्प का आयोजनबाबैन (सोहन/ बातों बातों में ) कोरो...
24/05/2021

ड़ाबर इंडिया लिमिटेड़ ने कोरोना के प्रति जागरुक करने के उदेश्य से किया कैम्प का आयोजन

बाबैन (सोहन/ बातों बातों में ) कोरोना महामारी के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए ड़ाबर इंडिया लिमिटेड़ द्वारा नई अनाज मंड़ी बाबैन मे संजय संघौर के कार्यालय पर कोरोना विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ जजपा के हल्का लाड़वा के प्रधान जोगध्यान लाड़वा ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता डाबर इन्डिया लिमिटेड के स्टेट हैड़ राजन माटा ने की। इस अवसर पर कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों की सेवा में जुटे अनेक समाजसेवियों व प्रैस कर्मियों को डाबर इन्डिया लिमिटेड की और से डाबर इम्यूनिटी किट भेंट कर उन्हें सममानित भी किया गया। इस अवसर पर हल्का प्रधान जोगाध्यान लाडवा ने कहा कि कोरोना एक वैश्चिक महामारी बन चुकी है जिससे बचने के लिए प्रत्येक इंसान के लिए सोशल डिस्टैंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर रखना ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र ईलाज व अचूक उपाय है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों की लापरवाही के कारण यह महामारी गांवों में ज्यादा पांव पसार गई तो इसे रोकना भी बड़ा ही मुश्किल हो जाएगा उन्होंने लोगों से कहाकि वे इस महामारी को हलके में कदापि ना ले ताकि वे सुरक्षित रहे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालना करे और मजबूरीवश ही घर से बाहर निकले।
इस कैम्प मे डाबर इन्डिया लिमिटेड के स्टेट हैड़ राजन माटा ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु खान-पान पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने डाबर का तुलसी ड्राप्स, हल्दी ड्राप्स के महत्व बताए और बुखार आने पर डाबर का त्रिभुवन रस, डाबर महासुदर्शन घनवटी, गिलोय घनवटी या आयुष काडा का प्रयोग के महत्व बताए। इस अवसर पर डाबर इन्डिया लिमिटेड के डि़टेलिग मैनेजर अभिषेक गर्ग ने आयुष काडा व गिलोय वटी के कोरोना महामारी से बचाव के फायदों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्द्र प्रकाश सैनी, जजपा नेता संजय संघौर व अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।

23/05/2021

कोरोना ने फूलो को भी मुरझा दिया
.com

राजा अजीत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट   # ऑक्सीजन घरों तक पहुचाने में जुटा बाबैन (सोहन/ बातों बातों में ) कोरोना महामारी को लेक...
17/05/2021

राजा अजीत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट
# ऑक्सीजन घरों तक पहुचाने में जुटा

बाबैन (सोहन/ बातों बातों में ) कोरोना महामारी को लेकर आज आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और कई गंभीर मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। समाजसेवी संस्था स्वतंत्रता सेनानी राजा अजीत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट लाडवा ऐसे जरुरतमंद गंभीर रोगियों के घर घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का बीड़ा उठाए हुए है जिससे ऐसे रोगियों में उत्साह का संचार हो रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने आज गांव कसीथल में तारा देवी को ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया जिससे तारा देवी के परिजनों ने राहत की सांस ली। ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने आज कसीथल में पत्रकारों को बताया कि जब प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं से मदद के लिए अनुरोध किया तो ट्रस्ट ने सरकारी पोर्टल पर सहायता के लिए स्वयं को रजिस्टर्ड कर दिया। स्वतंत्रता सेनानी राजा अजीत सिंह मेमोरियल ट्रस्ट लाडवा द्वारा प्रशासन को 10 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर उपलब्ध करवाए ताकि उन्हें जरूरतमंद रोगियों के लिए उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि उनकी ट्रस्ट जिला रेडक्रास समिति के माध्यम से जरूरतमंद रोगियों के घरों तक ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर को पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में जिला रेडक्रास समिति के सचिव रणदीप सिंह श्योकंद, सहायक सचिव रमेश चौधरी, उनका पूरा स्टाफ व कई रेडक्रास वॉलिंटियर्स भी पूरी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने बतायाकि यदि किसी गंभीर रोगी अथवा घर पर आइसोलेटेड रोगी जिसे ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है वह सरकारी पोर्टल पर ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस समिति के अधिकारियों द्वारा जांच के पश्चात ऑक्सीजन सिलेंडर उनके घर तक ट्रस्ट अथवा रेड क्रॉस की गाड़ी के द्वारा पहुंचाया जा रहा है जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। उन्होंने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल करवाने का शुल्क मात्र 300 व जीएसटी जमा करवाना होता है और सिलेंडर मरीज तक पहुंचा दिया जाता है। ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पिछले वर्ष भी लोकडाउन-1 में भी ट्रस्ट द्वारा अनेकों सेवा के कार्य किए गए थे। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस समिति के माध्यम से सैकड़ों घरों में पका भोजन व कच्चा राशन पहुंचाया गया व रक्तदान के प्रति लोगों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि कोई भी मरीज रक्त से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी 56 बार तथा ट्रस्ट के प्रधान गुलशन कुमार ग्रोवर 38 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने लोगों से भी इस आपदा काल में लोगों के सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया।

बाबैन मंडी में जगह-जगह पड़े गले-सड़े प्याज #चारो तरफ दुर्गन्ध फैल रहीबाबैन (सोहन/बातों बातों में ) बाबैन अनाज मंडी में स...
09/05/2021

बाबैन मंडी में जगह-जगह पड़े गले-सड़े प्याज #चारो तरफ दुर्गन्ध फैल रही

बाबैन (सोहन/बातों बातों में ) बाबैन अनाज मंडी में सरकार द्वारा मंडी की सफाई का ठेका एक प्राईवेट एजैंसी को दिए जाने के बावजूद भी मंडी की सफाई ना होने से बाबैन मंडी गंदगी का अड्डा बनी हुई है। बाबैन मंडी में आजकल प्याज की आवाक जोरों पर है और मंडी में जगह-जगह पड़े गले-सड़े प्याज की बदबू से मंडी में काम करने वाले लोगों को प्याज बदबू के कारण भारी दिक्कत पैदा हो रही है। गंदगी के कारण मंडी में मक्खी व मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। बाबैन मंडी के व्यापाङ्क्षरयों, किसानोंं एंव मंडी में काम कर रहे मजदूरों ने मार्कीट कमेटी के अधिकारियों से मंडी की सफाई करवानें की मांग की है ताकि मंडी में काम करने में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। मंडी के प्रधान लाभ ङ्क्षसह अंटाल के अलावा मंडी के व्यापारी लाभ ङ्क्षसह ढांडा, अजय शर्मा, लछमन सैनी, मुनीम अंकुर सैनी, गोल्डी बाबैन, पल्लेदार मांगे राम, दलीप, जयङ्क्षसह, जयपाल, सत्ता, बबली, रमेश सहित अनेक लोगों का कहना है कि सरकार ने मंडी की सफाई के लिए प्राईवेट एजैंसी को ठेका दिया हुआ है। उन्होंने कहाकि जिस प्राईवेट एजैंसी को मंडी की सफाई का ठेका दिया गया है उसका कोई भी कर्मचारी मंडी में सफाई करने के लिए नहीं आता है जिसके कारण बाबैन अनाज मंडी गंदगी का अड्डा बनती जा रही है। उन्होंने कहाकि मंडी की सफाई समय पर ना होने के कारण मंडी में पिछले दिनों में दो बार हुई वर्षा के कारण मंडी में पड़े खराब प्याज से बदबू फैल रही है। वर्षा के समय में तो गंदगीं के कारण मंडी से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने मार्कीट कमेटी के अधिकारियों से मांग करते हुए कहाकि मंडी की तुरंत सफाई करवाई जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।
क्या कहते है मार्कीट कमेटी के मंडी सुपरवाईजर
इस बारे में जब मार्कीट कमेटी के मंडी सुपरवाईजर बलकार ङ्क्षसह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहाकि सफाई करवाने वाली एजैंसी को मंडी की तुरंत सफाई करने के निर्देश देने के अलावा नोटिस भी दिए गए है। मंडी में प्याज का सीजन होने के कारण खराब प्याज मंडी में पड़ा रहता है जिसमें बदबू हो जाती है। उन्होंने कहाकि मंडी में जल्दी ही सफाई करवा दी जाएगी ताकि मंडी में आने वाले किसी भी व्यक्ति को मंडी में कोई परेशानी ना हो।

युवा कांग्रेस: संघोर व गुढी में मॉस्क व सैनेटाईजर वितरित किएबाबैन (सोहन/बातों बातों में ) कांग्रेस नेता कवरंदीप सैनी ने ...
28/04/2021

युवा कांग्रेस: संघोर व गुढी में मॉस्क व सैनेटाईजर वितरित किए

बाबैन (सोहन/बातों बातों में ) कांग्रेस नेता कवरंदीप सैनी ने कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के आह्वान पर लाडवा हलके के गांव संघोंर व गुडी में मॉस्क व सैनेटाईजर वितरित किए। इस अवसर पर कंवरदीप ने लोगों को अधिक से अधिक कोरोना का टीका लगवाने की भी अपील की ताकि वे कोरोना महामारी सुरक्षित रहे। उन्होंने लोगों से कहाकि वे हर समय अपने मुहं पर मॉस्क लगाने के अलावा आपस में प्रर्याप्त दुरी भी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा कुमारी शैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरियाणा में बढ़ रहे करोना केसों के प्रति चिंता जतायी है। उन्होंने कहाकि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी कारण हुई लोगों की मौते चिंता का विषय है और सरकार को ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए ठोस कदम उठानें चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को युद्ध स्तर पर टीकाकारण अभियान और तेज कर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठानें चाहिए। उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी की रोकथाम में लोगों की सहायता के लिए कुमारी शैलजा ने पार्टी कार्यकत्र्ता की जिला व राज्य स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है जो करोना से ग्रस्त मरीज़ों की हर संभव मदद का प्रयास करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच जैसमेर सिंह, रणवीर सिंह, राजबीर सैनी, कमलेश, जरनैल, कृष्ण कुमार व अन्य साथी मौजूद थे।

आग का तांडव :आठ एकड भूस के कूप जल कर राखबाबैन (सोहन/ बातों बातों में ) गांव गुढ़ी में आज दोपहर रेशमी देवी के खेतों में आ...
28/04/2021

आग का तांडव :आठ एकड भूस के कूप जल कर राख

बाबैन (सोहन/ बातों बातों में ) गांव गुढ़ी में आज दोपहर रेशमी देवी के खेतों में आग लग गई। आग लगने से खेत में बंधें 8 एकड़ गेहूं के भूस के कूप जलकर स्वाहा हो गये। फायर बिग्रेड़ की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। गुढ़ी निवासी रेशमी देवी ने बताया की वह बहुत ही गरीब परिवार से विधवा औरत है। उसे सूचना मिली कि उसके खेतों के खड़े गेहूं के फानों में आग लग गई है। जब तक वह खेत में पहुंची तब तक उसके खेतों में खड़े आठ एकड़ गेहूं के भूस के कूप जल कर राख हो चुके थे। उसने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लाडवा से फायर बिग्रेड़ की गाड़ी को बुलाना पड़ा जिन्होंने बड़ी मुश्किल से आ्र पर काबू पाया। रेशमी देवी ने बताया कि आग कैसे लगी है उसे इस बारे भी तक कुछ भी पता नहीं है। रेशमी देवी ने कहाकि आग ने उसका काफी नुकसान कर दिया है और उसके पास अब अपने पशुओं के लिए सुखा चारा भी नहीं बचा है। रेशमी देवी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उसे नुकसान का मुआवजा दिया जाए ताकि आग के कारण हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

Covid:मंदिरों की सफाई कर उन्हें सैनिटाईज किया जा रहा है : शुभमबाबैन ( सोहन / बातों बातों में ) हिन्दू नववर्ष, नवरात्रों ...
13/04/2021

Covid:मंदिरों की सफाई कर उन्हें सैनिटाईज किया जा रहा है : शुभम

बाबैन ( सोहन / बातों बातों में ) हिन्दू नववर्ष, नवरात्रों एंव रामनवमी के पर्व पर मंदिरों में बढनें वाली भीड़ को देखते हुए बजरंग दल व विश्वहिन्दू परिषद के कारसेवकों द्वारा बाबैन क्षेत्र के मंदिरों की सफाई कर उन्हें सैनीटाईज किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल व विश्वहिन्दू परिषद के कारसेवकों द्वारा मंदिरों को अच्छी तरह से सैनीटाईज भी किया गया ताकि कोरोना महामारी को लेकर मंदिरों में आने वाले किसी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

बरजरंग दल खंड बाबैन के संयोजक शुभम ने बताया कि बाबैन क्षेत्र में स्थित सभी मंदिरों की सफाई करने के अलावा मंदिरों को सैनिटाईज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिन्दू नववर्ष, नवरात्रों एंव रामनवमी के पर्व को लेकर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ रही है। उन्होंने कहाकि कोराना महामारी फिर से तेजी से पांव पसार रही है ऐसे में मंदिरों में होने वाली भीड़ खतरें से खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदिरों की सफाई करने के लावा उन्हें सैनिटाईज किया जा रहा है ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो।

Address

Ladwa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baton Baton Mein Ladwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Ladwa

Show All