लाडवा अंबेडकर चौंक के नजदीक दिनदहाड़े दो महिलाओं ने स्कूटी से लॉक तोड़ निकाले 22 हजार रुपए। दोनों महिलाएं पैसे लेकर हुई फरार। वारदात सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद।
पूर्व प्रदेशध्यक्ष इनेलो, पूर्व विधायक और पिछले करीब 50 सालों से चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के सहयोगी रहे चौधरी शेर सिँह बडशामी ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इनेलो महासचिव व ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला अपने पिता को याद करते हुए हुए भावुक...बोले- हम उनके दिखाए रास्ते पर ही चलेंगे
लाडवा पुलिस द्वारा शहर के सभी चौकों पर सरप्राइज चेकिंग की जा रही है। जिन वाहन चालकों की नंबर प्लेट व कागजात पूरे नहीं है उनके चालान किये जा रहे हैं।
सराहनीय कार्य
स्टडी एम्पायर ने एक कदम शिक्षा की ओर प्रोत्साहन के तहत 438 बच्चों का इस वर्ष 2024 में खर्च उठाया था। अब 2025 में प्रोत्साहन-2 शुरू होगा। जिसमें 12वीं कक्षा के बच्चों का खर्च उठाया जाएगा और ट्यूशन फीस, आईलेट्स-पीटीई की फीस भी स्टडी अंपायर ही वहन करेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी लाडवा हलके के गांवों का दौरा कर लोगों का कर रही है धन्यवाद।
लाडवा गुरुद्वारा सिंह सभा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी को करवाने की घोषणा का हरियाणा सिख एकता दल ने पूरे जोर-शोर के साथ स्वागत किया और इसे प्रदेश के सिख समाज की एकजुट का परिणाम बताया।
लाडवा की हेल्पिंग हैंड्स संस्था के सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के बच्चों को सर्दी को देखते हुए जरसियाँ, जूते व जुराबे वितरित किये।
यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ी व दून पब्लिक स्कूल के छात्र सुखराज ढिल्लों ने 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर मारी बाजी। जीत की खुशी में शहर में निकाला गया रोड शो।
अयोध्या के श्री राम मंदिर के बाहर की लाइव तस्वीरें देखिए, राम लला के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आई नजर।