HR-97 Breaking News

HR-97 Breaking News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HR-97 Breaking News, Media/News Company, Near Geeta Theater, Ladwa.

16/01/2025
भारत में सबसे पहली मारुति कार खरीदने वाले सरदार हरपाल सिंह भारत में सबसे पहली मारुति कार सरदार हरपाल सिंह ने 47500 की क़...
16/01/2025

भारत में सबसे पहली मारुति कार खरीदने वाले सरदार हरपाल सिंह

भारत में सबसे पहली मारुति कार सरदार हरपाल सिंह ने 47500 की क़ीमत में दिल्ली में ख़रीदी थी।

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 14 दिसंबर 1983 को मारुति 800 की पहली गाड़ी की चाबी नई दिल्ली के हरपाल सिंह को दी थी। ये इतिहास में पहली बार था जब कोई प्रधानमंत्री खुद किसी गाड़ी की चाबी ग्राहक को अपने हाथों से दे रहा हो।

लाडवा प्रेस नोट 16.1.25   हरियाणा के लिए नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय की मांग तेज, "हरियाणा बनाओ अभियान" ने प्रस्ताव ...
16/01/2025

लाडवा प्रेस नोट 16.1.25 हरियाणा के लिए नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय की मांग तेज, "हरियाणा बनाओ अभियान" ने प्रस्ताव पारित किए

हरियाणा बनाओ अभियान के केंद्रीय निकाय की बैठक में आज हरियाणा के लिए अलग उच्च न्यायालय और नई राजधानी के निर्माण की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाया गया। बैठक में 18 जिला बार एसोसिएशनों और ग्राम पंचायतों के 500 प्रस्तावों के साथ मुख्यमंत्री हरियाणा को अभ्यावेदन देने का निर्णय लिया गया।

हरियाणा बनाओ अभियान:
2021 में शुरू हुआ हरियाणा बनाओ अभियान एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जो राज्य में त्वरित न्याय और न्याय वितरण प्रणाली में सुधार के लिए सक्रिय है। अभियान ने इस मुद्दे को लेकर संसद सदस्यों से भी मुलाकात की है।

रणधीर सिंह बधरान, अभियान के संयोजक, ने कहा, "हरियाणा की नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय राज्य के समग्र सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।" उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के 45 लाख से अधिक वादकारी त्वरित और सस्ता न्याय पाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।

अधिवक्ताओं और प्रतिभागियों का जोर:
बैठक में शामिल अन्य वक्ताओं, जैसे यसपाल सिंह राणा (सह संयोजक), रवि कांत सैन (उपाध्यक्ष), भारत भूषण, यादविंदर श्योराण, अशोक सारोवन, सतीश सांगवान एडवोकेट बलिंदर सिंह खुखानी मुनीश तिवाणा सुल्तान सिंह. अमित बधरान. गुर्दव सिंह चौगावां और विक्रम निठौरी ; इंद्री की बैठक में शामिल हुए .बैठक में हरियाणा के भीतर नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय की आवश्यकता पर बल दिया।

रवि कांत सैन ने कहा, "राजधानी और अलग हाईकोर्ट बनने से लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे और हरियाणा के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।"
यसपाल सिंह राणा ने कहा, "अधिवक्ताओं और वादकारियों की बेहतरी के लिए अलग बार काउंसिल और कल्याणकारी योजनाएं तभी प्रभावी हो सकती हैं, जब राज्य के भीतर अलग उच्च न्यायालय और राजधानी हो।"

अभियान जारी रहेगा:
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक हरियाणा को नई राजधानी और अलग उच्च न्यायालय नहीं मिल जाता, अभियान जारी रहेगा। रणधीर सिंह बधरान ने प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं और नागरिकों से इस आंदोलन को समर्थन देने का आह्वान किया।

निष्कर्ष:
हरियाणा बनाओ अभियान ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि अलग उच्च न्यायालय और राजधानी का निर्माण राज्य के विकास के लिए अपरिहार्य है। यह आंदोलन अब राज्य के हर वर्ग का समर्थन जुटाने के लिए हरियाणा भर में जनमत तैयार करेगा। . from रणधीर सिंह बधरान, संयोजक,हरियाणा बनाओ अभियान

16/01/2025

लाडवा के इंद्री चौक के आसपास एक कार की चाबी और छोटा रिमोट गिर गए है अगर किसी को मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें 8222891900

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर ह.मलाफिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर ने चा.कू से ह.मला कर द...
16/01/2025

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर ह.मला

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर ने चा.कू से ह.मला कर दिया, जिससे वह घा.यल हो गए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना आज तड़के सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब सैफ के घर में एक चोर घुस आया था।

घटना के दौरान, घर के नौकरों की नींद खुली और शोर मचाया, जिससे सैफ भी जाग गए। उन्होंने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर ने खुद को बचाने के लिए चा.कू से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ घायल हो गए, जिसके बाद घर के अन्य सदस्यों और नौकरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

16/01/2025

हरियाणा के करनाल जिला के कस्बे इंद्री में जम्मू कश्मीर जैसे हालात पत्थर बाजों का आतंक पुलिस प्रशासन से भी नहीं डर रहे दबाकर चले ईंट,पत्थर,बेल्ट,बिंडे

16/01/2025

जिला मजिस्ट्रेट, कुरूक्षेत्र के आदेशानुसार घने कोहरे और ठंड के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल दो दिन यानी 16 और 17 जनवरी, 2025 को बंद रहेंगे।

अत: सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे उपरोक्त आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

जिला शिक्षा अधिकारी,

कुरूक्षेत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली गैंगरेप केस में रेप पीड़िता के साथ होटल में मौजूद रही सहेली के खुलासे, कहा- मोहनलाल ब़डौ...
15/01/2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली गैंगरेप केस में रेप पीड़िता के साथ होटल में मौजूद रही सहेली के खुलासे, कहा- मोहनलाल ब़डौली से कभी नहीं मिली, रॉकी मित्तल से हुई थी मुलाकात

HR 97 ब्रेकिंग न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से कमल सैनी   को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
15/01/2025

HR 97 ब्रेकिंग न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से कमल सैनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जय श्रीरामजय श्री मेहंदीपुर बालाजी सरकार की🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
14/01/2025

जय श्रीराम
जय श्री मेहंदीपुर बालाजी सरकार की
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा में संन्यासिन हर्षा रिछारियाअपनी सुंदरता से सभी न्यूज़ चैनलों और अख़बारों में हर्षा के चर्चे...
14/01/2025

प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा में संन्यासिन हर्षा रिछारिया

अपनी सुंदरता से सभी न्यूज़ चैनलों और अख़बारों में हर्षा के चर्चे



महाकुंभ 2025 में एक साध्‍वी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचीं जिन साध्वी की सुंदरता के चर्चे हैं उनका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली हैं और मौजूदा समय में वो उत्तराखंड में रहती है. सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं. हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी जो 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से क्रिएट किया गया था. इंटर्नेट पर हर्षा के एक से एक फोटो हैं.
हर्षा के साध्वी बनने को लेकर जानकारी मिलती है कि आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की वो शिष्य हैं और उनका साध्वी बने केवल 2 साल ही हुए हैं. हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगा है जैसे वो एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर के तौर पर काफी फेमस हैं. हर्षा के इंस्टा अकाउंट पर एंकर हर्षा रिछारिया लिखा हुआ है. हर्षा साध्वी बनने से पहले एक मॉडल रह चुकी है. इसके अलावा एक सेलिब्रिटी एंकर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.
हर्षा रिछारिया साध्‍वी बनने के पीछे की वजह बताती है कि 'सुकून' की वजह से उन्होंने तय किया कि साध्वी बना जाए. हर्षा बताती हैं कि वह 30 साल की हैं. पहले वो मेकअप आर्टिस्ट एवं योगा प्रशिक्षक के रूप में भी काम कर चुकी हैं


7 गुजराती महिलाओं के द्वारा 1959 में मात्र 80 रुपये की लागत से घरेलू उद्योग के रूप में शुरू किया गया लिज्जत पापड़ आज 202...
14/01/2025

7 गुजराती महिलाओं के द्वारा 1959 में मात्र 80 रुपये की लागत से घरेलू उद्योग के रूप में शुरू किया गया लिज्जत पापड़ आज 2025 में 1800 करोड़ का व्यापार बन गया है

लिज्जत पापड़ इस बात का उदारहण है कि महिलाओं को कम आंकने वाले जुरूर देखें की महिलाए कुछ भी कर सकती है

मुंबई शहर से भी बड़ा है सऊदी अरब का किंग फहद एयरपोर्ट
14/01/2025

मुंबई शहर से भी बड़ा है सऊदी अरब का किंग फहद एयरपोर्ट

14/01/2025

सितंबर से लेकर जनवरी तक शेयर मार्केट में निवेशकों के 61 लाख करोड़ डूब गए
फ़र्ज़ी तेजी दिखाकर शेयरों में झोल कर गए बड़े खिलाड़ी
मिडल क्लास हमेशा की तरह फिर ठगा गया

14/01/2025

यमुनानगर जिले के बिलासपुर का नाम बदल कर होगा व्यासपुर

Address

Near Geeta Theater
Ladwa
136132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR-97 Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR-97 Breaking News:

Videos

Share