HR-97 Breaking News

HR-97 Breaking News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HR-97 Breaking News, Media/News Company, Near Geeta Theater, Ladwa.
(1)

We are trying to show the ground reality to the people of of our haryana by our video and photo news
They should know everthing what are the news papers and the TV news channels are not showing
We are everyday on gound to know the problems of human

अंबाला के शहजादपुर में पति की मौत के 10 मिनट बाद पत्नी की भी हुई मौत  - दोनों की एक साथ जली चिता अंबाला। शहजादपुर कस्बे ...
27/12/2025

अंबाला के शहजादपुर में पति की मौत के 10 मिनट बाद पत्नी की भी हुई मौत - दोनों की एक साथ जली चिता

अंबाला। शहजादपुर कस्बे में शनिवार को एक मार्मिक घटना सामने आई, जहां 10 मिनट के अंतराल में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। पहले 75 वर्षीय वीरेंद्र नाथ जैन ने अंतिम सांस ली, पति की मौत से सदमे में उनकी 65 वर्षीय पत्नी आशा रानी ने भी दम तोड़ दिया।

परिजनों के अनुसार वीरेंद्र नाथ जैन कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में दिखाकर घर लाया गया था। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौके पर ही मौत हो गई। पति को निश्चल देख आशा रानी उनसे लिपटकर रोने लगीं और करीब 10 मिनट बाद वह भी बेहोश होकर गिर पड़ीं। बाद में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

वीरेंद्र नाथ जैन शहजादपुर में देसी क्लिनिक चलाते थे और लोग उन्हें सम्मान से डॉक्टर साहब कहते थे। उन्हें शुगर सहित अन्य बीमारियां थीं। दंपती के दो बच्चे हैं, बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा गुरुग्राम में एक कंपनी में मैनेजर है। शनिवार शाम तक दोनों के शव घर पर रखे गए। परिजनों ने बताया कि रविवार को पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ज़मीन से जुड़ा हुआ वो बन्दा है जो अपने व्यवहार और बोलचाल से उसको भी अपना बना लेता है जिस आदमी ने क...
27/12/2025

मुख्यमंत्री नायब सैनी ज़मीन से जुड़ा हुआ वो बन्दा है जो अपने व्यवहार और बोलचाल से उसको भी अपना बना लेता है जिस आदमी ने कभी भाजपा को वोट भी ना दी हो , 1991 से लेकर आज तक ख़ुद स्वर्गीय भजनलाल से लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच के जितने भी मुख्यमंत्री लाड़वा में आए देखे मैंने उनमें से मुख्यमंत्री नायब सैनी सबसे मिलनसार है

मुख्यमंत्री नायब सैनी के राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बेशक बिना पर्ची और बिना खर्ची की नोकरी के लिए याद किए जाएंगे लेकिन मनोहर लाल खट्टर पब्लिक मेन तो कतई नहीं थे - लेकिन उनके उलट मुख्यमंत्री नायब हमेशा जनता के बीच रहकर , लोगो से बड़े सहज भाव से हमेशा मुस्कुराते हुए चेहरे से मिलने वाले है

मुख्यमंत्री नायब सैनी लोगो की नजरों में अपने बोलचाल और व्यवहार में तो एक नंबर पे है लेकिन उनके कार्यकाल के पिछले ढेढ़ साल में हरियाणा और उनकी विधानसभा लाड़वा में अभी धरातल पे कोई काम हुआ दिखाई पड़ता नहीं है

अगर मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने इस कार्यकाल में विकास
करके दिखा गए तो कोई आसानी से उनको हरा नहीं पाएगा 2029 के विधानसभा चुनाव में

बड़ी दुखद खबर  - पानीपत के 22 साल के सुखविंदर की अमेरिका में ट्रक में जलकर हुई दुखद मौ.तहरियाणा के पानीपत के उरलाना गांव...
27/12/2025

बड़ी दुखद खबर - पानीपत के 22 साल के सुखविंदर की अमेरिका में ट्रक में जलकर हुई दुखद मौ.त

हरियाणा के पानीपत के उरलाना गांव के 22 साल के सुखविंदर सिंह की अमेरिका में ट्रक में जलकर मौत हो गई. सुखविन्द्र सिंह 2022 में डोंकी के रास्ते लाखों रुपये खर्च करके अमेरिका गया था
जानकारी के सुखविंदर सिंह का ट्रक साइड में खड़ा था - सुखविंदर के खडे ट्रक में एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसके ट्रक में आग लग गई और ट्रक चालक सुखविंदर 95% जल गया और उसकी मौत

#टोट्रेंडिंग #टोफोल्लोवेर्स

27/12/2025
पढ़िए पश्चिमी उतर प्रदेश के उस विनय त्यागी की कर्म कुंडली जिस पर परसों हरिद्वार में एक पुलिस वैन में हुआ था हमला उत्तर प...
27/12/2025

पढ़िए पश्चिमी उतर प्रदेश के उस विनय त्यागी की कर्म कुंडली जिस पर परसों हरिद्वार में एक पुलिस वैन में हुआ था हमला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लाक क्षेत्र गांव खाईखेड़ी निवासी गैंगस्टर विनय त्यागी उर्फ टिंकू पर यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 57 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी का मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और देहरादून में प्रॉपर्टी के विवादित मामलों में दखल रहा। सियासत के मैदान में उतरने ख्वाहिश रही। पत्नी को दो बार पुरकाजी ब्लॉक से प्रमुख भी बनवा दिया। सहारनपुर की देवबंद सीट से खुद भी विधानसभा का चुनाव लड़ा।

जानलेवा हमले में घायल हुए टिंकू के पिता मेरठ में नौकरी करते थे। वहीं पर विनय त्यागी की पढ़ाई भी हुई। अपराध की राह पकड़ी तो साल 1996 में खाईखेड़ी में प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद के बाद संदीप उर्फ टोनी और उसके बहनोई गाजियाबाद के पिलखुआ निवासी प्रदीप की हत्या में नाम आया।
जिले में छपार, पुरकाजी, नई मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। अक्तूबर माह में देहरादून पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

चोरी के इस मामले में चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून के नेहरु कॉलोनी थाने में डॉ. प्रमोद त्यागी ने अपनी गाड़ी से गहने, रुपये और अन्य सामान चोरी होने का मुकदमा इसी साल 14 सितंबर को दर्ज कराया था। पुलिस ने 13 अक्तूबर को टिंकू और खाईखेड़ी निवासी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को पकड़ लिया।

उस प्रतिष्ठित व्यक्ति को जमानत मिल चुकी है। जबकि विनय त्यागी अन्य मामलों में भी आरोप है, जिस कारण वह रुड़की जेल में बंद था। 30 अक्तूबर को विनय की जमानत अर्जी देहरादून में खारिज कर दी गई थी।

झूठा मुकदमा दर्ज कराने में 10 मार्च को सुनवाई

छपार थाने में विनय त्यागी पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की साजिश का मुकदमा भी सात साल पहले दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की गई थी। कोर्ट ने वादी को नोटिस जारी कर दिया था, जिसकी सुनवाई 10 मार्च को होगी।

हाथ में बंदूक लिए बदमाशों को भागते हुए देखते रहे पुलिसकर्मी
रुड़की कारागार से एसीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर बुधवार दोपहर बदमाशों ने मेरठ के लक्सर फ्लाईओवर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं हैं।

वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाए गए। विनय त्यागी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रुड़की कारागार में बंद मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की धोखाधड़ी के एक मामले में बुधवार को लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी थी। कारागार से चालक सहित छह पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में उसे पेशी पर ला रहे थे।

फ्लाईओवर के मध्य जाम के कारण वाहन को रोकना पड़ा। इस जगह पर पहले से घात लगाकर मौजूद दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस के वाहन पर गोलियां बरसा दीं। वाहन में मौजूद विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं। वह वाहन में गिर गया। अफरा तफरी में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई।

27/12/2025

चंडीगढ़ में पढ़ने वाली अपनी बहन/ बेटियों पे थोड़ी नजर भी रखो - जीरकपुर में आज 2 होटलों और एक स्पा पे पुलिस के छापे में 11 लड़कियां पकड़ी गई , इनमे से 6 हरियाणा-पंजाब की वो लड़कियां है जो दूसरे शहरों से पढ़ने चंडीगढ़ आकर हॉस्टलों में रह रही है

हरियाणा के फतेहाबाद की ब्राह्मणवाला गांव की पंचायत का एक अच्छा फैसला - गाँव के गाँव में शादी करने वाले लड़का-लड़की को छो...
27/12/2025

हरियाणा के फतेहाबाद की ब्राह्मणवाला गांव की पंचायत का एक अच्छा फैसला - गाँव के गाँव में शादी करने वाले लड़का-लड़की को छोड़ना होगा गाँव और इनकी मदद करने वाले भी होंगे गाँव से बाहर
पूरे गाँव के पुरुषों और महिलाओं ने एक साथ लिया फ़ैसला

27/12/2025

चुनाव आयोग द्वारा की गई SIR में यूपी में 3 करोड़ नाम वोटर लिस्ट से कट गए

लाड़वा विधानसभा के भाजपा के गुढ़ा मंडल की लाड़वा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक  - नव नियुक्त बीएलए -2 को सौंपी ...
27/12/2025

लाड़वा विधानसभा के भाजपा के गुढ़ा मंडल की लाड़वा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक - नव नियुक्त बीएलए -2 को सौंपी गई ज़िम्मेवारियाँ

लाड़वा विधान सभा के गुढ़ा मंडल की एक बैठक आज लाड़वा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई जिसमे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि
कैलाश सैनी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए नवनियुक्त सभी बीएलए - टू को नई जिम्मेवारी दीगई । इस अवसर पे मौजूद गुढ़ा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह दबखेड़ा , मंडल महामंत्री जगदीप सिंह सैनी और मंडल महामंत्री भाई विजय गाबा के साथ साथ बीएलए-2 यतेंद्र वर्मा ने भी बैठक को संबोधित किया

27/12/2025

देखिए अमेरिका के गाँव - सुविधाओं में इंडिया के बड़े शहरों से भी आगे

27/12/2025

पंचकूला SEC. 6 के एक घर में घुसा तेंदुआ

वाइल्ड लाइफ टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी...

देख लो हरियाणा की राम -राज वाली सरकार  - विधायकों को बड़े शहरों में 12 हज़ार रुपये तक के किराए के फाइव स्टार होटलो के कम...
27/12/2025

देख लो हरियाणा की राम -राज वाली सरकार - विधायकों को बड़े शहरों में 12 हज़ार रुपये तक के किराए के फाइव स्टार होटलो के कमरे के पैसे दे गी हरियाणा सरकार - ग़रीब आदमी की फैमिली आईडी में अगर कूलर भी आ गया तो बुढ़ापा पेंशन ,राशन कार्ड और सरकारी सुविधाए बंद कर देती है सरकार - लेकिन जिनके पास पहले ही कमी नहीं बस उन्ही पे मेहर बान , उनको दे रही है जो लूट के खा गए हरियाणा को

हरियाणा विधानसभा के मौजूदा 90 विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार ने विधायकों के सदस्यता भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. अब विधायकों को गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे मेट्रो शहरों में 12 हजार रुपए, जबकि अन्य शहरों में 9 हजार रुपए सदस्यता भत्ता मिलेगा. इससे पहले विधायकों को सदस्यता भत्ता के रूप में 5 हजार रुपए दिए जाते थे.

अधिसूचना जारी

इस संबंध में हरियाणा विधानसभा के सचिव राजीव प्रसाद की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण के निर्देश पर हरियाणा विधान सभा (सदस्य भत्ता) नियम-1976 में संशोधन किया गया है. इसके तहत हरियाणा विधानसभा (सदस्य भत्ता) संशोधन नियम-2025 लागू कर दिए गए हैं.

संशोधित नियमों के अनुसार सदस्यता भत्ता कॉलम में पहले दर्ज 5 हजार रुपए की राशि को हटाकर मेट्रो शहरों के लिए 12 हजार रुपए और अन्य शहरों के लिए 9 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. इससे विधायकों को अब पहले की तुलना में अधिक भत्ता मिलेगा.


Address

Near Geeta Theater
Ladwa
136132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR-97 Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR-97 Breaking News:

Share