HR-97 Breaking News

HR-97 Breaking News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HR-97 Breaking News, Media/News Company, Near Geeta Theater, Ladwa.
(6)

जय श्रीरामजय श्री मेहंदीपुर बालाजी सरकार की🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
17/11/2024

जय श्रीराम
जय श्री मेहंदीपुर बालाजी सरकार की
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के ‘Grand Commander of the Order of the Niger’ से सम्मानित किया गया है।  महारानी ...
17/11/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के ‘Grand Commander of the Order of the Niger’ से सम्मानित किया गया है।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद केवल नरेंद्र मोदी ही विदेशी गणमान्य हैं जिन्हें नाइजीरिया का ये प्रतिष्ठित सम्मान मिला है।ये सभी देशवासियों के लिए बड़े गौरव का पल है।

Goswami Naresh Ladwa











17/11/2024

गाँव झांसा से धुराला तक रोड

की हालत बहुत ख़राब है!
धुंध का मौसम है जिम्मेवार अधिकारी जरूर इस विषय का संझान ले

17/11/2024

*हरियाणा में नहीं बनेंगे नए उपमंडल व जिले: जनवरी से शुरू होगी जनगणना, विधानसभा के पहले सत्र में उठी आवाज*

*हरियाणा में नए उपमंडलों (सब डिवीजन) और जिलों की आशा रखने वालों के लिए थोड़ी सी निराशा भरी खबर है। अब नए उपमंडल और जिले नहीं बन सकेंगे, नए साल में दो जनवरी से जनगणना की शुरुआत होने जा रही है। अब गांवों से लेकर उपमंडल, सब तहसील, तहसील जिला किसी की सीमा में कोई भी परिवर्तन नहीं हो सकेगा। इसके लिए नए साल में टीमों को मैदान में उतारने की तैयारी है। इसके लिए जनगणना विभाग की ओर से सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। हरियाणा में निदेशक जनगणना ने भी तैयारी कर ली है*

*विधानसभा के पहले ही सत्र में उठी आवाज*

*हरियाणा विधानसभा में पहले सत्र के दौरान नए उपमंडल बनाने के साथ ही नए जिलों की मांग भी लगातार की जा रही है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले भी यह मांग कई जिलों से जोरदार तरीके से उठाई जा रही थी.प्रहलाद। जहां हांसी के विधायक भ्याना हांसी को जिला बनाने की मांग के साथ में खड़े हैं, वहीं उन्होंने इस बारे में पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर व वर्तमान सीएम से भी चर्चा की। कई कस्बों को उपमंडल बनाए जाने की मांग लगातार उन इलाकों के लोग करने में लगे है। कुल मिलाकर जनगणना अभियान की शुरुआत जनवरी से शुरु होने के कारण अब सारा कुछ फ्रिज होने जा रहा है।*

*परिसीमन को लेकर भी चल रही तैयारी*

*विभिन्न राज्यों में परिसीमन को लेकर भी तैयारी चल रही है। यह भी तय है कि राज्य के अंदर अगले विधानसभा औऱ लोकसभा चुनावों से पहले परिसीमन किया जाएगा। परिसीमन के बाद राज्य के अंदर दस लोकसभा की सीटें बढ़कर 14 तक जा सकती हैं। वहीं राज्य में 90 विधानसभा की सीटें हैं, इन सीटों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। विस की सीटें 122 से लेकर 126 तक जा सकती हैं*

*नई विधानसभा का भवन इसलिए भी जरूरी*

*हरियाणा चंडीगढ़ में जमीन का इंतजाम भी इसलिए करने में जुटा है, ताकि सदस्यों की संख्या बढ़ जाने के कारण बैठने के लिए भी जगह चाहिए, जो वर्तमान हरियाणा की विस में नहीं हैं। इस तरह से नए स्थान पर नया भवन तैयार करने में भी वक्त लगेगा और विधायकों की संख्या 90 से बढ़कर 122 और 126 तक चली जाएगी, जिसके कारण नए भवन में ही इनकी व्यवस्था हो सकेगी।*

*सियासी दलों की नजरें अभी से टिकी*

*सियासी दलों में सत्ताधारी भाजपा परिसीमन और जनगणना दोनों पर नजरें टिकाए हुए है। सियासी दलों ने सूबे के गांवों, कस्बों और शहरों पर रिसर्च की शुरुआत कर दी है। खासतौर पर भाजपा द्वारा जहां जहां पर भाजपा को सफलता नहीं मिल रही और सीटें हाथ से निकल गई, वहां पर अभी से जमीनी कामकाज की शुरुआत कर दी है। पिछले चुनावों का ब्योरा भाजपा की टीम निकालने में जुटी हुई है। यहां पर याद रहे कि अब से पहले परिसीमन का काम वर्ष 2007-2008 में हुआ था। उस दौरान सत्ता में पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। उस दौरान भी हिसार, सिरसा, अहिरवाल बेल्ट के साथ उत्तरी हरियाणा के कई जिलों और सीटों में बड़े बदलाव हुए थे*

*आरक्षित सीटों में भी बदलाव की संभावनाएं*

*प्रदेश में लोकसभा की अंबाला और सिरसा सीटें फिलहाल रिजर्व हैं, आने वाले वक्त में इन सीटों में बदलाव हो सकता है। अर्थात दोनों सीटों को सामान्य कर दूसरी अन्य दो सीटों को रिजर्व किया जा सकता है। इसी तरह से राज्य में विधानसभा की जो सीटें फिलहाल एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, उन सीटों के स्थान पर नई सीटों को आरक्षित करने की संभावनाएं हैं*

धन्यवाद |

17/11/2024

लाड़वा के इंद्री रॉड की स्वामी डेयरी के पास कार की टक्कर से एक व्यक्ति की दुखद मौत

परिवार वालो ने सड़क पर लगाया जाम

17/11/2024
दिल्ली के सराय कालेखाँ चौंक का नाम बदलकर किया गया  बिरसा मुंडा चौंक
17/11/2024

दिल्ली के सराय कालेखाँ चौंक का नाम बदलकर किया गया बिरसा मुंडा चौंक

17/11/2024

*मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना*

आप सभी से अनुरोध है कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या उनके माता या पिता किसी एक कि मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है और बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को 4000/= प्रतिमाह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मिलेगा । ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाये ।
फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराये
इस पुण्य कार्य मे भागी बने!
*सभी लोगो से अनुरोध है कि यह फार्म कम से कम 10 -10 लोगो को भेजिये, सबको जानकारी देकर किसी बच्चे को लाभ दिलाया जा सके*

*Documents -*

1. बच्चा एवं मां का Joint खाता
2. राशन कार्ड
3. आधार कार्ड (मां एवं बच्चा का)
4. स्कूल Id Card/ Principal से लिखा कर
5. Fathers Death Certificate
6. Income Certificate (72000/75000)
नोट - CWC Office में फॉर्म मिलता है और वहीं जमा भी होता है field worker भी साथ में ले जाकर जमा करते हैं मां और बच्चे को साथ में जाना जरूरी है
*इसकी सूचना विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को दे दिया जाए ताकि संबंधित छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके*

40-50 लाख लगाकर डोंकी के रास्ते इस टाइम अमरीका ना आओ , ट्रम्प के जीतने के बाद ग्वाटेमाला , होंडूरस और मेक्सिको में पूरी ...
17/11/2024

40-50 लाख लगाकर डोंकी के रास्ते इस टाइम अमरीका ना आओ , ट्रम्प के जीतने के बाद ग्वाटेमाला , होंडूरस और मेक्सिको में पूरी सख्ती हो चुकी है , कई लड़को के गोली लग गई है क्योंकि पुलिस के रोकने पर नहीं रोकी डोंकरों ने गाड़ियाँ

जो लोग बॉर्डर टाप के पहुँच भी गए उनको डिटेंशन सेंटर भेज रहें है
वही बयान करवाकर डिपोर्ट
एजेंट तो सिर्फ़ बॉर्डर क्रॉस करवा के ले जाएगा 40 लाख
कैम्पो में पता नी कितने दिन नरक काटोगे और डिपोर्ट भी होएँगे
इसीलिए
इतना फ़िलहाल रिस्क ना लो जान का भी और इतने पैसों का भी
की वापिस घर आने के लायक भी ना रहो

सुंदर दूज के शुभ अवसर पर माँ गंगा स्नान के लिए लाड़वा के प्राचीन हनुमान मंदिर सें श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार के लिए ह...
17/11/2024

सुंदर दूज के शुभ अवसर पर माँ गंगा स्नान के लिए लाड़वा के प्राचीन हनुमान मंदिर सें श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार के लिए हुआ रवाना

पंजाब के होशियारपुर में जूतियां बनाने वाले द्वारका भारती जिनकी लिखी किताबे इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती ह...
16/11/2024

पंजाब के होशियारपुर में जूतियां बनाने वाले द्वारका भारती जिनकी लिखी किताबे इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती है

पंजाब के होशियारपुर के टांडा रोड के साथ लगते मुहल्ला सुभाष नगर के द्वारका भारती जिनकी उम्र इस समय 75 साल है जो 12वें पास हैं।
घर चलाने के लिए द्वारका भारती मोची का काम करते हैं यानी जूतियाँ बनाते हैं लेकिन अपने सुकून के लिए साहित्य रचते हैं। भले ही वे 12 वीं पास हैं, पर साहित्य की समझ के कारण उन्हें वर्दीवालों को लेक्चर देने में बुलाया जाता है। कई भाषाओं में साहित्यकार इनकी पुस्तकों का अनुवाद कर चुके हैं। इनकी स्वयं की लिखी कविता एकलव्य इग्नू में एमए के बच्चे पढ़ते हैं, वहीं पंजाब विश्वविद्यालय में 2 होस्टल इनके उपन्यास मोची पर रिसर्च कर रहे हैं। वे कहते हैं कि जो व्यवसाय आपका भरण पोषण करे, वह इतना अधम हो ही नहीं सकता, जिसे करने में आपको शर्मिंदगी महसूस होगी।

ऐसे कर्मयोगी को हमारा नमन है।

16/11/2024

10 साल के भाजपा के राज की बड़ी बात
लाड़वा में सरेआम बिंडे और तलवारे लेकर गुंडागर्दी करने वाले खत्म ही हो गए हैं

जो गुंडागर्दी करने वाले बचें हैं उनको अब मुख्यमंत्री नायब सैनी निपटा देंगे

16/11/2024

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली गलती से बोले की

हमारा प्रयास है कि देश में गरीब बढ़ें, ऐसा हमारी सरकार का प्रयास है

16/11/2024

यमुनानगर में इंस्पेक्टर की पत्नी ही निकली इंस्पेक्टर की माँ की कातिल

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के घर डकैती और मां की हत्या पर पुलिस का बड़ा खुलासा

इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की पत्नी ने हीं उतार दिया था अपनी सास को मौत के घाट

75 लख रुपए की नगदी और 30 तोले सोना की लूटपाट और मां की हत्या की FIR की गई थी दर्ज

11 नवंबर की दोपहर को हुई थी वारदात

इंस्पेक्टर की पत्नी का था किसी लड़के के साथ अफेयर

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कि मामले की जांच शुरू

Address

Near Geeta Theater
Ladwa
136132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HR-97 Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HR-97 Breaking News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ladwa

Show All