Indri24 news

Indri24 news इंडिया की आवाज

01/07/2024
HR-31P-1000 जीन्द VIP नम्बर वाली यह इनोवा कार कल से सुर्खियों में है। क्योकि हरिद्वार में यह कार भारी वर्षा के कारण प्रा...
01/07/2024

HR-31P-1000 जीन्द VIP नम्बर वाली यह इनोवा कार कल से सुर्खियों में है। क्योकि हरिद्वार में यह कार भारी वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदा में गंगा में बह गई थी। इस कार के साथ और भी कई कारे बह गई थी किंतु जीन्द की इस VIP नम्बर वाली कार ने कुछ ज्यादा से सुर्खिया बटोर ली है।

सबसे पहले तो आपको बता दे इस कार के मालिक जीन्द शहर के एक समाजसेवी आशु कथूरिया जी है। भगवान की कृपा से परिवार के सभी सदस्य सहकुशल एवं सुरक्षित है।

कार को गंगा जी में से निकाल लिया गया है।

शादी से इंकार किया तो पिता ने बेटी को बेल्ट से पीटापुलिस ने बेटी की शिकायत पर पिता पर किया केस दर्ज करनाल में कोचिंग टीच...
01/07/2024

शादी से इंकार किया तो पिता ने बेटी को बेल्ट से पीटा
पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पिता पर किया केस दर्ज

करनाल में कोचिंग टीचर युवती ने अपने पिता पर ही जबरन शादी कराने के नाम पर मारपीट करने का केस दर्ज करवा दिया। युवती का आरोप है कि उसके पिता उसकी जबरन शादी करवाना चाहते हैं। जब उसने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में घायल हुई युवती शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी। समाचार लिखे जाने तक आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि नहीं हुई।

01/07/2024

2 लड़कियों के आपस में शादी करने का मामला , Negative Comment's करने वालों को दोनों लड़कियों ने सामने आकर दिया करारा जवाब

01/07/2024

पूरी रात से हो रही लगातार बारिश के बाद कहा पर क्या है हालात... कॉमेंट में विडियो और फोटो भेजें।।

30/06/2024

*JDU Meeting : देश की मोदी सरकार में इस वक्त नीतीश कुमार किंगमेकर की भूमिका में हैं। ऐसे में मख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जेडीयू की हुई मीटिंग में विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल पैकेज की मांग की गई।*

30/06/2024

*हरियाणा सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सरकारी जमीन सभी तरह की सरकारी संस्थाओं की जमीन जैसे कि अरावली, जोहड़, शमशान घाट, गऊ चराद, वक्फ बोर्ड, मदरसा, कब्रिस्तान, स्कूल, रास्ते, नहर, डेरे की जमीन ( ग्राम पंचायत) आदि को खाली करवाने के आदेश दे दिए हैं।*
*जिस भी भाई ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, समय रहते खाली करके कहीं और शिफ्ट हो जाए।*
*बाद में जब सरकारी बुलडोजर से कार्यवाही होगी, तो सिर्फ दु:ख भरे आंसुओं के अलावा और कुछ भी नहीं होगा।*
*कोई भी आपकी मदद चाह कर भी नहीं कर पाएगा।*
*क्योंकि वह जमीन तो आपकी है ही नहीं।*
*फिर भी आपको लगता है कि वह जमीन आपकी है तो अपने गांव के एवम हल्का पटवारी से जाकर पता कर लें।*
*यदि आप का मकान सरकारी जमीन पर है तो ना सिर्फ आपका मकान तोड़ा जाएगा, बल्कि आपके खिलाफ फौजदारी मुकदमा, सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश जैसी बड़ी-बड़ी धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज होगा।*
जिसमें आपको वकील करने तक का भी अधिकार नहीं होगा।*
जन हित में जारी...

30/06/2024

मे शहर में आए दिन आवारा पशुओं के कारण लोग हो रहे है हादसे के शिकार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल एक की हालत गंभीर,

30/06/2024

राजनीतिक पार्टियां इन्द्री से बाहरी को न दें टिकट
अपना हल्का-अपनी चौधरी कमेटी की मुहिम ने पकड़ी रफ्तार
इन्द्री(ब्यूरो):गांव नन्दी में आज अपना हल्का-अपनी चौधर कमेटी की पंचायत हुई,जिसमें पहुंचे लोगों ने बाहरी व्यक्ति को इन्द्री से टिकट देने पर बाहरी उम्मीदवार का करने की एकजुटता रखने का निर्णय लेने पर बल दिया। आज की पंचायत में हल्के की जनता के स्वाभीमान और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को इन्द्री की जनता की भावना से अवगत कराने का निर्णय लिया। पंचायत में यह भी फैसला किया गया कि अपना हल्का अपनी चौधरी कमेटी में शामिल सदस्य अपनी अपनी पार्टियों के प्रमुखों को मिलकर यह बताएंगे कि यदि इस बार किसी भी दल ने बाहरी व्यक्ति को इन्द्री से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा तो इन्द्री हल्के की जनता बाहरी को हराकर भेजेगी। इस पंचायत से पूर्व अपना हल्का-अपनी चौधर कमेटी ने गांव खेड़ा, पटहेड़ा, राजेपुर, बुढऩपुर,भोजी, नथौड़ी और उमरपुर में मीटिंगें कर लोगों को इस मुहिम का उदेष्य समझाकर मुहिस के साथ जुडऩे का आहवान किया। जगह-जगह लोगों ने अपना हल्का अपनी चौधर मुहिम की प्रशंसा कर इसके साथ जुडक़र काम करने का भरोसा दिलाया।
पंचायत में नम्बरदार मेहर सिंह निर्मल, कांग्रेस के नेता रत्तनसिंह, धनपत मौर, आप पार्टी के नेता पूर्णसिंह काम्बोज, प्रदीप काम्बोज, डॉक्टर संजय कुमार, कांग्रेस के इन्द्री हल्का के पूर्व प्रधान कर्मसिंह खानपुर, जसबीर सिंह राजेपुर, रोशनदीन, जोगिन्द्र नन्दी ने कहा कि अब इन्द्री हल्के की जनता जाग चुकी है। हल्के की जनता अपने स्वाभिमान के लिए अपने हकों की लड़ाई लडऩे के लिए लाम्बद्ध हो रही है। अब जनता इन्द्री हल्के से बाहर के व्यक्ति को टिकट देने वाले राजनीतिक दलों एवं नेताओं का विरोध करेगी। इन्द्री हल्के की जनता की मांग है कि सभी राजनैतिक दल इन्द्री हल्के के व्यक्ति को ही टिकट दें। यदि टिकट देने के मामले में अब भी इन्द्री की जनता की उपेक्षा कर बाहरी को टिकट दिया गया तो हल्के के लोग बाहरी को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि अपना हल्का अपनी चौधर की मुहिम न तो किसी के पक्ष में है तथा न ही किसी के खिलाफ है। इस मुहिम से केवल उन लोगों को दर्द हो रहा है जो बाहर से आकर इन्द्री हल्के में चुनाव लडऩा चाह रहे हंै। इन्द्री हल्के की जनता का सम्मान व हक चाहने वाले दिल से इस मुहिम के समर्थन में है। इस मुहिम के जोर पकडऩे से बाहर से आकर इन्द्री हल्के से चुनाव लडऩे वालें घबरा गए हैं। इन्द्री हल्के की जनता ने बाहर के लोगों को बहुत बर्दास्त कर लिया। अब बाहरी को सहन नहीं करेंगे। बाहरी का विरोध करने के लिए जनता के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। हस्ताक्षर करने वाला व्यक्ति शपथ लेकर हस्ताक्षर करेगा कि यदि बाहरी आदमी को इन्द्री से टिकट दिया तो वह उसके विरोध में खड़ा होकर आंदोलन छेडऩे को तैयार है।
वक्ताओं ने कहा कि यदि बाहरी नेता इतने ही काम करने, योग्य व जनता का भला करने वाले है तो उन्हें उनके हल्के में ही टिकट दें। उनके हल्के की जनता को भी बढिय़ा नेताओं की जरूरत है। हल्के के हितों के लिए अब जनता इन्द्री हल्के से बाहरी को टिकट देने वालों को एकजुटता से हराने के लिए यदि आजाद उम्मीदवार भी खड़ा करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर हर घर, चौंक चारोहे, चौपाल और रिश्तेदारी में जाकर अपना हल्का अपनी चौधर की मुहिम का प्रचार कर एक व्यक्ति अपने साथ 10-10 लोगों को जोडक़र इस मुहिम को तेज करने की अपील की गई।
इस मौके पर नंदी के पूर्व सरपंच जोगिन्द्र सिंह, नम्बरदार रामपाल, रोशनदीन, रणधीर सिंह, सुनील कुमार, राजकुमार गुर्जर, राजकुमार आदि ने भी अपने विचार रखें।

30/06/2024

आखिर पूर्व पार्षद पर किसने और क्यों लगाया काम के बदले 20000₹ लेने का आरोप ?

30/06/2024

हारा हुआ मैच जीतकर भारत बना विश्व चैंपियन ,,, सभी भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

तुमने कैच नहीं मानो वर्ल्ड कप ही पकड़ा था।          कितनी प्यारी जोड़ी है लाईक तो बनता है ।।🎉🎉🎊🎊💫💫     Suryakumar Yadav ...
30/06/2024

तुमने कैच नहीं मानो वर्ल्ड कप ही पकड़ा था।
कितनी प्यारी जोड़ी है लाईक तो बनता है ।।

🎉🎉🎊🎊💫💫





Suryakumar Yadav ❤️

30/06/2024

हरिद्वार से लाइव तस्वीर आप देख सकते हैं

29/06/2024

एक ऑफिस स्टाफ की आवश्यकता काम करने के लिए एजेंसी को डिलीवर के लिए 2लड़के की जरूरत है रादौर में सम्पर्क करें
जरूरतमंद ही संपर्क करें
8950198106

मोहित हांडा होंगे करनाल के नए SP , हरियाणा में IPS व HPS के हुए ट्रांसफर ।
27/06/2024

मोहित हांडा होंगे करनाल के नए SP , हरियाणा में IPS व HPS के हुए ट्रांसफर ।

 #जरूरी_जानकारी..टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के लिए एक खुश खबरी। सेमीफाइनल के दिन 27 जून को वेस्ट...
27/06/2024

#जरूरी_जानकारी..
टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के लिए एक खुश खबरी। सेमीफाइनल के दिन 27 जून को वेस्ट इंडीज के गुयाना में मौसम विभाग केअनुसार तेज बारिश होने का अनुमान है, जिसके चलते मैच रद्द होने की पूरी संभावना है। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह एक खुश खबरी होगी क्यूंकि सेमीफाइनल मैच रद्द होने पर भारत फाइनल में पहुंचेगा और इंग्लैंड बाहर हो जाएगी। दरअसल, भारत ने सुपर 8 के मुकाबलों में तीन में से तीन मैच जीतते हुए 6 अंकों के साथ ग्रुप में टॉप किया है, जबकि इंग्लैंड टीम तीन में से दो मैच जीतते हुए 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रही। इसी वजह से अगर बारिश की वजह से सेमी फाइनल रद्द हुआ तो भारत को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता के प्रयास हुए सफल, हिसार में बनेगा नया बस स्टैंड व सामान्य अस्पतालदोनों परियोजनाओं के लिए स...
25/06/2024

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता के प्रयास हुए सफल, हिसार में बनेगा नया बस स्टैंड व सामान्य अस्पताल
दोनों परियोजनाओं के लिए स्काडा जलघर के पास 52 एकड़ जगह चिन्हित, अगले 2 माह के अंदर रखेंगे आधारशिला : कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता
हिसार, 24 जून।
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार जिले के नागरिकों की नया बस स्टैंड तथा महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल भवन बनवाने की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। अगले दो माह के अंदर दोनों विकास परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी, जिसके लिए तमाम कागजी कार्यवाही तेजी से पूरी की जा रही है।
डॉ कमल गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नया बस अड्डा तथा महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल के भवन निर्माण के लिए शहर में स्काडा जल घर के पास 52 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। दोनों विकास परियोजनाओं का प्रस्ताव तेजी से तैयार करवाया जा रहा है ताकि आगामी दो माह के अंदर दोनों विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा सके। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल तथा बस अड्डे की इमारत जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी वही इन्हें वास्तुकला के हिसाब से तैयार करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया बस अड्डा 30 एकड़ तथा महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल 22 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इन दोनों विकास परियोजनाओं के लिए जो जगह चिन्हित की गई है, वह नागरिकों के लिए हर लिहाज से उचित रहेगी। नया बस अड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बनने से बसों को शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके परिणामस्वरुप यात्रियों का सफर सुगम एवं सुरक्षित बनेगा वहीं उनके समय की भी बचत होगी।
विद्यार्थियों को भी मिलेगा फायदा :
बस स्टैंड के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसके निकट गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थान स्थित है। इनमें राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल भी शामिल है। डॉ गुप्ता ने कहा कि इन शिक्षण संस्थानों में जिला व राज्य भर से विद्यार्थी अध्ययन करने के लिए आते हैं उनको इस बस स्टैंड से काफी फायदा मिलेगा। इसी प्रकार से नए महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल का भी आमजन को फायदा मिलेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल के बनने से मरीज को सहूलियत मिलेगी।
सिरसा-दिल्ली-भिवानी जाने वाले यात्रियों का बचेगा समय
डॉ. गुप्ता ने कहा कि सिरसा-दिल्ली-भिवानी व अन्य कई शहरों में जाने वाले यात्रियों को अब जाम की स्थिति से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से निकटता के कारण यात्रियों के समय की बचत होगी क्योंकि बस अब सीधी अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगी। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहां कि महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल के निर्माण के लिए 22 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। बस स्टैंड तथा नागरिक अस्पताल दोनों विकास परियोजनाओं की बिल्डिंग साथ-साथ बनेगी। इसका फायदा भी नागरिकों को मिलेगा, जो मरीज इलाज के लिए दूर दराज से आएंगे वे बस स्टैंड पर उतरते ही बिना ऑटो के पैसे खर्च किए सीधे अस्पताल में पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों विकास परियोजनाओं की बिल्डिंगों के विश्व स्तरीय डिजाइन तैयार करवाएं गए हैं। दोनों विकास परियोजनाओं के लिए जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

विदेश गए साथियों के सहयोग से गांव नगला रोडान के युवाओं ने लगाई कोल्ड ड्रिंक की छबील
24/06/2024

विदेश गए साथियों के सहयोग से गांव नगला रोडान के युवाओं ने लगाई कोल्ड ड्रिंक की छबील

24/06/2024

दुखद समाचार
लाडवा के वार्ड नंबर 10 का युवक राहुल शर्मा जोपरिवार के साथ पिछले दिनों श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर गया था वहीं उनकी अचानक हुई मौत हो गई।

26 जून को बदलेगा मौसम, 28 को मानसून की दस्तककरनाल(ब्यूरो):मौसम विभाग ने 26 जून की रात से फिर मौसम बदलने और बारिश होने की...
22/06/2024

26 जून को बदलेगा मौसम, 28 को मानसून की दस्तक
करनाल(ब्यूरो):मौसम विभाग ने 26 जून की रात से फिर मौसम बदलने और बारिश होने की आंशका जाहिर की है। मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को मानसून के दस्तक देने की संभावना है।

पूर्व विधायक एवम भाजपा नेता पवन सैनी को अगर लाडवा विधानसभा क्षेत्र से अगामी चुनाव में अगर टिकट मिलती है तो क्या रहेगा  ।...
22/06/2024

पूर्व विधायक एवम भाजपा नेता पवन सैनी को अगर लाडवा विधानसभा क्षेत्र से अगामी चुनाव में अगर टिकट मिलती है तो क्या रहेगा ।कमेंट करें

21/06/2024

उज्ज्वला सकीम चालू हो गई है जिसको फॉर्म भरना है कल ऑफिस आ जाए,
जिस लेडीज के नाम भरना है उसको साथ लेकर आये!

21/06/2024

24 जून से अंबाला शहर गैलेक्सी मॉल में शिफ्ट हो जाएगा पासपोर्ट ऑफिस

Address

Kurukshetra
Ladwa

Telephone

+919467340673

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indri24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indri24 news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ladwa

Show All