Ladwa Samachar

Ladwa Samachar सीधी बात आप तक
(1)

24/11/2024
उत्तरप्रदेश के बरेली में GPS लोकेशन पर भरोसे ने 3 लोगों कि ले ली जान…कार सवार लोग GPS लगाकर सफ़र कर रहे थे, कोहरे में का...
24/11/2024

उत्तरप्रदेश के बरेली में GPS लोकेशन पर भरोसे ने 3 लोगों कि ले ली जान…
कार सवार लोग GPS लगाकर सफ़र कर रहे थे, कोहरे में कार सवार GPS को फॉलो करते हुए चल रहे थे,
GPS ने एक निर्माणाधीन पुल का रास्ता सुझाया, जिस ओर कार सवार निकल पड़े और आगे जाकर कार नदी में गिर गई..

जिसमें 3 लोगों की दर्द'नाक मौ'त हो गई ।

24/11/2024

सायं की आरती Live
श्री खाटु धाम लाडवा

24/11/2024

Big update :हरियाणा विधानसभा की बनीं 13 कमेटियां, भूपेंद्र हुड्डा को किसी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया।

हमारे देश मे महान लोगो की कमी नही ओला का भोला भंडारी ही कर डाला ।😂😂😂
23/11/2024

हमारे देश मे महान लोगो की कमी नही ओला का भोला भंडारी ही कर डाला ।😂😂😂

22/11/2024

टक्कर के बाद ट्रक ने कार को हाईवे पर 1 किमी तक घसीटा, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

22/11/2024

रेड रोड लाडवा से भारी वाहन की सुबह 9 से रात 8 बजे तक एंट्री बन्द ।
नगर पालिका लाडवा

22/11/2024

*ऑस्ट्रेलिया ने पेश किया एतिहासिक बिल, बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया*

22/11/2024

*🌾🌺 सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
Ladwa Samachar
*22- नवंबर - शुक्रवार*

👇🏻
*=============================*

*1* लोकतंत्र हमारे DNA में, मानवता सर्वप्रथम; पीएम मोदी का गुयाना की संसद से संदेश

*2* गुयाना के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, गुयाना के लोग भारत के शुभचिंतक हैं। उन्होंने कहा, 'आप भारत में हो रही प्रगति को करीब से देख रहे होंगे... केवल 10 वर्षों में, भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

*3* हम मंगल और चंद्रमा तक पहुंच गए हैं, जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे: पीएम मोदी

*4* 2002 से ही मोदी की विश्वसनीयता खत्म करने की कोशिश में राहुल-सोनिया; अडानी केस में BJP

*5* प्रधानमंत्री जी की देखरेख में अडानी भ्रष्टाचार करने के बाद भी सेफ' प्रियंका गांधी का बीजेपी पर अटैक

*6* चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी के बीच बजट में मध्यमवर्ग को मिल सकती है राहत, वेतनभोगियों का बोझ करने पर विचार कर रही सरकार

*7* करीमगंज होगा श्रीभूमि; असम सरकार ने बदला जिले का नाम, रविन्द्रनाथ टैगौर से है संबंध

*8* जानकारी मिली है कि बढ़ा हुआ वोट हमारा है; देवेंद्र फडणवीस ने बता दी नतीजों से पहले खुशी की वजह

*9* केन्या ने अडाणी के साथ बिजली-एयरपोर्ट डील रद्द की, अमेरिका में रिश्वत के आरोप के बाद फैसला लिया, ₹21,422 करोड़ की डील थी

*10* "पुतिन की अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी, कहा- जिन देशों ने यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए वो खुद को सुरक्षित न समझें

*11* दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी; कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

*12* BGT में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, टॉस कुछ देर में होगा, यहां कभी नहीं हारे कंगारू, नीतीश रेड्‌डी-हार्षित राणा डेब्यू करेंगे; कोहली ने कैप दी
*=============================*

21/11/2024

हरियाणा के पानीपत का "बाबरपुर" गांव

अब "गुरु नानकपुर" गांव के नाम से जाना जाएगा।

21/11/2024

*🔥सिरसा को मुख्यमंत्री नायब सैनी की सौगात*

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन।

सिरसा के लोगों को बधाई - मुख्यमंत्री

सिरसा की पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला- मुख्यमंत्री

मेरा सौभाग्य है कि मुझे भूमि पूजन करने का मौका मिला - मुख्यमंत्री

संत सर संत साईंनाथ को नमन करता हूं- मुख्यमंत्री

बाबा सर साईं नाथ जी एक महान संत थे - मुख्यमंत्री

लोगों को होगा इस मेडिकल कॉलेज से लाभ- मुख्यमंत्री

इस मेडिकल कॉलेज में 100 मेडिकल सीटें होगी - मुख्यमंत्री

22 एकड़ में बन रहा है मेडिकल कॉलेज - मुख्यमंत्री

भाजपा ने प्रदेश के लोगों के लिए काम किया - मुख्यमंत्री

मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर जाएगा- मुख्यमंत्री

यह मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा - मुख्यमंत्री

हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं - मुख्यमंत्री

1200 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज - मुख्यमंत्री

हम अपने संकल्प को पूरा करेंगे- मुख्यमंत्री

पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है - मुख्यमंत्री

हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं - मुख्यमंत्री

प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है - मुख्यमंत्री

हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा होगी - मुख्यमंत्री

10 साल में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया - मुख्यमंत्री

पहले हरियाणा में काम धीमा था- मुख्यमंत्री

डबल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से होंगे - मुख्यमंत्री

मेडिकल कॉलेज भिवानी का काम लगभग पूरा हो चुका है -मुख्यमंत्री

डबल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार को बढ़ाया है - मुख्यमंत्री

हम हरियाणा का विकास और तेजी से करेंगे - मुख्यमंत्री

सिरसा के बच्चों को मेडिकल एजुकेशन की सुविधा मिलेगी- मुख्यमंत्री

संत बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भवन 2 साल में बन जाएगा- मुख्यमंत्री

हर इंफ्रास्ट्रक्चर को सुगम बनाया जा रहा है - मुख्यमंत्री

कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है - मुख्यमंत्री

व्यक्ति स्वस्थ होगा तो विकास भी होगा - मुख्यमंत्री

फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी में नर्सिंग कॉलेज खोले - मुख्यमंत्री

हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सेवा मिले - मुख्यमंत्री

अब हर गरीब परिवार को मेडिकल सेवाएं मिल रही हैं - मुख्यमंत्री

₹500000 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना दी जा रही है - मुख्यमंत्री

हमने चिरायु योजना का शुभारंभ किया - मुख्यमंत्री

चिरायु योजना से 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देंगे - मुख्यमंत्री

गरीब व्यक्ति भी सिर ऊंचा करके इलाज कर सकेगा - मुख्यमंत्री

हमने बुजुर्गों के लिए इलाज मुफ्त किया - मुख्यमंत्री

बुजुर्गों के इलाज की चिंता पीएम को है - मुख्यमंत्री

अब गरीबों को इलाज की टेंशन नहीं होती- मुख्यमंत्री

एक करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बन चुके हैं - मुख्यमंत्री

हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल रही है - मुख्यमंत्री

हमने निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है - मुख्यमंत्री

आज समय रहते बीमारी का इलाज हो रहा है - मुख्यमंत्री

हम लोगों को स्वास्थ्य लाइफस्टाइल का पालन करना सीख रहे हैं- मुख्यमंत्री

पीएम मोदी ने योग का विस्तार किया - मुख्यमंत्री

हरियाणा में भी योग को बढ़ावा दिया जा रहा है - मुख्यमंत्री

अपने बच्चों को नशे से दूर रखें- मुख्यमंत्री

किसान भाई पेस्टिसाइड का उपयोग कम करें - मुख्यमंत्री

पेस्टिसाइड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है - मुख्यमंत्री

हमें प्राकृतिक खेती का रास्ता अपनाना चाहिए - मुख्यमंत्री

21/11/2024

आज की आरती व प्रभु दर्शन

20/11/2024

लाडवा के सरकारी हॉस्पिटल का एक vedio आया सामने फ्री हो कर क्रिकेट खेलते नज़र आए कर्मचारी ।

गांव अजीजपुर के  कुशाल ने गोरखपुर में हुई नैशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता  कांस्य पदक ।
20/11/2024

गांव अजीजपुर के कुशाल ने गोरखपुर में हुई नैशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक ।

20/11/2024

हरियाणा में हवा बेहद खराब, इन 14 जिलों में लगी डीजल वाहनों पर रोक

इन जिलों में लगाई डीजल वाहन चलाने पर रोक

हरियाणा के डीजी ऑफिस की ओर से जानकारी में बताया गया कि वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होने और वायु प्रदूषण बढ़ने के चलते हरियाणा के 14 जिलों में डीजल वाहन चलाने पर रोक लगाई है, जिसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं।

20/11/2024

हरियाणा में नए परिसीमन में 13 लोकसभा क्षेत्र व 117 विधानसभा क्षेत्र बन रहे हैं और उन सभी के नाम लगभग तय हो चुके हैं,
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के तहत नौ विधानसभा क्षेत्र होंगे,
सभी लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों के नाम नाम निम्नलिखित हैं |

1, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र

अम्बाला कैंट, अम्बाला सिटी, नारायणगढ, मुलाना शाहजादपुर (अम्बाला)
पंचकूला, कालका (पंचकूला)
सढौरा, बिलासपुर (यमुनानगर)

2, कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र

शाहबाद, पिहोवा, थानेसर, कुरूक्षेत्र, लाडवा (कुरूक्षेत्र)
यमुनागर, जगाधरी, रादौर (यमुनानगर)
ईन्द्री (करनाल)

3, करनाल लोकसभा क्षेत्र

नीलोखेड़ी, करनाल, घरौंडा, असंध, तरावड़ी, निसिंग (करनाल)
पानीपत ग्रामीण, पानीपत सिटी, समालखा (पानीपत)

4, कैथल लोकसभा क्षेत्र

कैथल, गुहला, कलायत, पून्डरी, राजौंद, (कैथल)
नरवाना (जींद)
उकलाना, बरवाला (हिसार)
टोहाना (फतेहाबाद)

5, सिरसा लोकसभा क्षेत्र

सिरसा, कालांवाली, डबवाली, गोरीवाला, रानियां, ऐलनाबाद, नाथूसरी चोपटा (सिरसा)
फतेहाबाद, रतिया (फतेहाबाद)

6, हिसार लोकसभा क्षेत्र

भट्टू मंडी (फतेहाबाद)
आदमपुर, अग्रोहा, हिसार, हिसार ग्रामीण, नलवा, बालसमंद, हांसी, नारनौंद (हिसार)

7, जींद लोकसभा क्षेत्र

ऊचानां कलां, जींद, सफीदों, जुलाना, जींद ग्रामीण, कंडेला, (जींद)
इसराना, मडलाडा मंडी (पानीपत)
लाखनमाजरा (रोहतक)

8, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र

सोनीपत, गनौर, राई, खरखौदा, गोहाना, बरौदा, मुरथल, बढखालसा (सोनीपत)
गढीसांपला किलोई (रोहतक)

9, झज्जर लोकसभा क्षेत्र

रोहतक, कलानौर (रोहतक)
झज्जर, बेरी, बहादुरगढ, बादली,मछरौली (झज्जर)
गुरूग्राम, फरूखनगर (गुरुग्राम)

10, भिवानी लोकसभा क्षेत्र

महम, (रोहतक)
भिवानी, बवानीखेड़ा, सिवानी मंडी, तौशाम, लोहारू, (भिवानी)
दादरी, बाढड़ा (चरखी दादरी)
कनीना (महेन्द्रगढ़)

11, महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र

महेन्द्रगढ़, नारनौल, नागल चौधरी, अटेली (महेन्द्रगढ़)
कोसली, रेवाड़ी, बावल, धारूखेड़ा (रेवाड़ी)
पटौदी (गुरूग्राम)

12, मेवात लोकसभा क्षेत्र

तावड़ू, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना (मेवात)
पलवल,होडल, हथीन, मन्दकौड़ा (पलवल)
सोहना (गुरूग्राम)

13, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र

फरीदाबाद, फरीदाबाद NIT, बड़खल, बल्लभगढ़, पृथला, तिंगांव, फरीदाबाद ग्रामीण, मोहणा (फरीदाबाद)
बादशाहपुर (गुरूग्राम)

कुछ कर गुजरने का जनून हो तो उम्र भी मायने नही रखती ।
20/11/2024

कुछ कर गुजरने का जनून हो तो उम्र भी मायने नही रखती ।

Address


136132

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ladwa Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ladwa Samachar:

Videos

Share