Ladwa Now

Ladwa Now News and media company रिपोर्टरः रक्षित बंसल लाडवा
लाडवा नाओ
(1)

17/04/2024

जय श्री राम

17/03/2024
05/01/2023

भाजपा नेता राहुल सैनी खेड़ी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत खेड़ी गांव के ही इस इस युवा को नौकरी मिलने पर देखिए क्या बोला ये युवा

01/01/2023

लाडवा की धार्मिक संस्था जय ज्वाला मां सेवा मंडल द्वारा प्रधान अंकित गर्ग की अगुवाई में आज नव वर्ष 2023 के उपलक्ष में लगाया जा रहा है विशाल भंडारा।

लाडवा विधानसभा के युवक अपनी अपनी समस्याएं लेकर मिले। उनकी समस्याओं को सुना और उनको आश्वस्त किया कि जल्द हल करवाने के लिए...
31/12/2022

लाडवा विधानसभा के युवक अपनी अपनी समस्याएं लेकर मिले। उनकी समस्याओं को सुना और उनको आश्वस्त किया कि जल्द हल करवाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

29/12/2022

ब्रेकिंग न्यूज
3 जनवरी को होगा लाडवा नगरपालिका उपप्रधान का चुनाव। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी।

लाडवा की धार्मिक संस्था जय ज्वाला जी सेवा मंडल की एक बैठक लाडवा के ज्वाला जी मंदिर में की गई जिसमें अंकित गर्ग को प्रधान...
28/12/2022

लाडवा की धार्मिक संस्था जय ज्वाला जी सेवा मंडल की एक बैठक लाडवा के ज्वाला जी मंदिर में की गई जिसमें अंकित गर्ग को प्रधान वह रोहित सिंगला को महासचिव बनाया गया।

🙏 धन गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादो की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे लाडवा का Saigrace International Sch...
26/12/2022

🙏 धन गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादो की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे लाडवा का Saigrace International School आज सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन करने जा रही है जिसने आज सभी सादर आमंत्रित है।
🙏Your Presence Will Be Highly Solicited 🙏

तुलसी एक पौधा नहीं अपितु तुलसी मैया के समान है  -  सुरमख सिंह     आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरा में तुलसी पूजन के अवस...
24/12/2022

तुलसी एक पौधा नहीं अपितु तुलसी मैया के समान है - सुरमख सिंह
आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेहरा में तुलसी पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो गाँव के नवनिर्वाचित सरपंच श्री सुरमख सिंह जी ने बच्चों को तुलसी पूजन ओर तुलसी के महत्व के बारे मे बताया . सरपंच जी ने बताया सभी पौधों में श्रेष्ठ तुलसी को मैया का दर्जा दिया गया है किसी भी प्रकार के रोग से बचाने में तुलसी सक्षम है ओर उन्होंने बताया जिस घर के आँगन में तुलसी लगी होती है ओर उसका रख रखाव किया जाता है उस घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर सकती तुलसी पूजन से बच्चों को ज्ञान की प्राप्ति होती है वही मौक़े पर उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष विधालय के प्रधानआचार्य बाल कृष्ण जी ने बताया कि तुलसी को मकान को पूर्व दिशा में स्थान देना चाहिए ओर रविवार को ना तो तुलसी को छूना चाहिए ना तुलसी को जल देना चाहिए वही कार्यक्रम के प्रकल्प संयोजक शिव गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ओर बताया किस प्रकार कोरोना जैसी महामारी के वक़्त तुलसी का काडा लोगों को मौत के मुँह से निकाल कर लाया था इस लिए तुलसी सदैव ही माँ की भाँति मानव जीवन की रक्षा करती है कार्यक्रम में रगबीर जी , प्रदीप बांगड , राजेंद्र बांगड , संजीव कुमार ,सुरेंद्र कुमार , सुमित कुमार , रजनी बाला , दिलीप कुमार सहित गाँव के अन्य लोग भी उपस्थित थे

रोजगार के विषय पर युवाओं से रूबरू होते हुए। मेरे द्वारा चलाई जा रही मुहिम के हर रोजगार मेले में पहुंचते हैं। दर्जनों युव...
22/12/2022

रोजगार के विषय पर युवाओं से रूबरू होते हुए। मेरे द्वारा चलाई जा रही मुहिम के हर रोजगार मेले में पहुंचते हैं। दर्जनों युवा ।
#रोजगार #बेरोजगार

21/12/2022

दो प्रतिद्वंदियों को भारी वोटो से हराकर नीरज गोयल बने लाडवा की श्री युवा अग्रवाल सभा के प्रधान। एक जनवरी से सँभालेंगे कार्यभार।🥳🥳

19/12/2022
शोक प्रस्ताव                  आप को सूचित किया जाता है कि लाडवा नगर विश्व हिन्दू परिषद् के नगर अध्यक्ष श्री मान ज्ञान चं...
17/12/2022

शोक प्रस्ताव आप को सूचित किया जाता है कि लाडवा नगर विश्व हिन्दू परिषद् के नगर अध्यक्ष श्री मान ज्ञान चंद शास्त्री जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती सुनीता देवी जी का स्वर्गवास हो गया है जिन की रस्म क्रिया 18/12/2022 को दिन रविवार स्थान बाबा बंसी वाला वृद्ध आश्रम में 2 बजे से 3 बजे में है

लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में 30 नवंबर 2022 को इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के उद्घाटन दिवस के उपलक्ष में लगेगा रक्त...
26/11/2022

लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में 30 नवंबर 2022 को इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के उद्घाटन दिवस के उपलक्ष में लगेगा रक्तदान शिविर एवं होगा एक भंडारे और यज्ञ का आयोजन। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रवि चौहान ने बताया कि 30 नवंबर को कॉलेज में एक रक्तदान शिविर लगने जा रहा है जिसमें चौधरी रंजीत चौटाला मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।

19/11/2022

श्री खाटू श्याम जी का विशाल महोत्सव आज 19 नवंबर शाम 6 बजे से लाडवा (कुरुक्षेत्र ) अनाज मंडी के बड़े शेड के नीचे श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें श्री खाटू श्याम जी के भजनो का गुणगान फतेहाबाद की प्रसिद्ध गायिका मोना मैहता और कोलकाता के राज पारीख़ द्वारा किया जाएगा !
सभी श्याम प्रेमी आज शाम 6 बजे लाडवा अनाज मंडी के बड़े शेड के नीचे आकर श्री खाटू श्याम जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर धर्म लाभ जरूर कमाए

बिरसा मुण्डा का नारा था - हमारा देश, हमारा राज।लाडवा - आज दिनांक 15.11.2022 को भारत सरकार के ओदशानुसार आजादी के अमृत महो...
15/11/2022

बिरसा मुण्डा का नारा था - हमारा देश, हमारा राज।

लाडवा - आज दिनांक 15.11.2022 को भारत सरकार के ओदशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इन्दिरा गाँधी नेशनल काॅलेज, लाडवा में इतिहास और राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। यह जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ. रवीश कुमार चैहान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा को नमन करते हुए कहा कि वे एक पराक्रमी थे, आदिवासी व अन्य जाति के लोग उन्हें एकलव्य के समान मानते थे। देष को आजाद करवाने के लिए बिरसा मुण्डा ने अपना पूरा सहयोग दिया। अंग्रेजो ने बिरसा मुण्डा की बढ़ती ख्याति को देखते हुए उन्हें कारागार में डाल दिया।
इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. मोहन लाल और राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. सुदेश कुमार ने अपने वक्तव्य में बिरसा मुण्डा के आजादी के प्रति दिए गए योगदानों को विस्तार से बताया। इन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा ने देष की आजादी के लिए कम आयु में अपना बलिदान देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इनका बलिदान आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
इस अवसर पर 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कोमल, बी.ए. तृतीय वर्ष, पायल तथा सन्नी बी.ए. प्रथम वर्ष ने भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए और इस महान सेनानी को श्रद्धाँजलि अर्पित की।
काॅलेज प्रबंधकसमिति के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने से छात्र एवं छात्रों को देष का गौरवशाली इतिहास जानने में सहायता मिलती है।

11/11/2022

लाडवा की शिवाला रामकुंडी पर OVC(Offshore Vistas Consultancy) ग्रुप लाडवा ने लगाया विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ल्ड एजुकेशन फेयर। जिसमे अलग अलग देशों के रिप्रेस्टेटिव ने सभी बच्चों को विदेश जाकर पढ़ने के लिए अवगत कराया और विदेश जाकर कैसे पढ़ा जाए उसकी बारे में जानकारी दी।

विदेशों में पढ़ाई कर अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक बच्चों के लिए सुनहरा अवसरOVC ग्रुप लाडवा में 11 नवंबर को विदेशों में पढ़ा...
10/11/2022

विदेशों में पढ़ाई कर अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक बच्चों के लिए सुनहरा अवसर

OVC ग्रुप लाडवा में 11 नवंबर को विदेशों में पढ़ाई करने के इच्छुक बच्चों के लिए लगाने जा रहा है वर्ल्ड एजुकेशन फेयर जिसमें मौजूद रहने वाले सभी देशों की प्रमुख यूनिवर्सिटी और कॉलेज के प्रतिनिधियों से आमने -सामने बैठकर बच्चे और उनके अभिवावक वीजा लगने में आ रही परेशानियों और किस फील्ड में पढ़ाई करें बारे जानकारी लेकर अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकतें है !
अपनी सीट रिजर्व कराने के लिए 8570961000 पर सम्पर्क करें
Date :- 11th November (Friday)
Timing :- 10:00 AM to 4:00 PM
Venue :- Shivala Ramkundi,
LADWA(KURUKSHETRA )

OVC Group is organizing the World Education Fair in Ladwa for students, parents and school administrators for Face-to-Face interaction with International Universities and Colleges Delegates to discuss study visa queries with them and get solution on spot.
Be ready to fly to your dream country with OVC.

Register your seat now 8570961000

Date :- 11th November (Friday)
Timing :- 10:00 AM to 4:00 PM
Venue :- Shivala Ramkundi,
LADWA(KURUKSHETRA )

🙏🙏लाडवा के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सचिन गर्ग जी की तरफ से सभी लाडवा नगर वासियों को होई अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।🙏🙏
17/10/2022

🙏🙏लाडवा के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सचिन गर्ग जी की तरफ से सभी लाडवा नगर वासियों को होई अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।🙏🙏

06/10/2022

जल्द ही लाडवा में शुरू होगा डॉ विद्यारतन मल्टी सुपर–स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य: प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गर्ग

18/08/2022

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा नेता एवं जिला सचिव राहुल सैनी और उनके साथी लाडवा में तिरंगा यात्रा निकलते हुए।🙏🙏

08/08/2022

लाडवा की श्री शिवाला रामकुंडी में स्थापित बाबा खाटू श्याम के मंदिर मैं आज एकादशी के पर्व पर श्री खाटू श्याम मित्र मंडल लाडवा द्वारा आयोजित किया गया बाबा श्याम का मासिक कीर्तन।🙏🙏
🙏 जय श्री श्याम 🙏

अब नहीं काटने पड़ेंगे आपको लाडवा नगरपालिका के चक्कर। 👍🏻अब नहीं आएगी आपको कोई भ्रष्टाचार से संबंधित मुसीबत।👍🏻आप सभी से नि...
18/06/2022

अब नहीं काटने पड़ेंगे आपको लाडवा नगरपालिका के चक्कर। 👍🏻

अब नहीं आएगी आपको कोई भ्रष्टाचार से संबंधित मुसीबत।👍🏻

आप सभी से निवेदन है कि अगर आप अपने प्यारे शहर लाडवा को नशा जो आज अपनी चरण सीमा पर है और भ्रष्टाचार जो कि लाडवा के सरकारी कार्यालयों में और खासकर नगर पालिका में फैला हुआ है अगर इन दोनों समस्याओं को जड़ से खत्म करना चाहते हैं और लाडवा का चहुमुखी विकास करवाना चाहते हैं तो आने वाली 19 तारीख यानी कि कल अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर नगर पालिका प्रधान पद के भावी उम्मीदवार सुमित बंसल (शालू) को पांच(5)नंबर रोड रोलर के सामने वाला बटन दबाकर अवश्य जिताए। आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि पिछले 10 सालों में लाडवा में कितना भ्रष्टाचार हुआ नशा किसने फैलाया कोन नशा का कारोबार चलाता है। इस बार आप सभी के पास सुनहरा मौका है कि आप अपना वोट लाडवा नगर पालिका प्रधान पद को डालकर आप अपना प्रधान खुद चुन सकते हैं इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि ऐसा प्रधान चुनिए जो लाडवा के अंदर भ्रष्टाचार और नशा जो एक बहुत बड़े लेवल पर फैला हुआ है उसको रोक सके और ऐसा ही उम्मीदवार आपके बीच में है सुमित बंसल (शालू)। इसीलिए आप सुमित बंसल शालू को अपना कीमती वोट देकर भारी मतों से जिताए और इन समस्याओं का समाधान करें।🙏🙏


07/06/2022

लाडवा नपा प्रधानी पद के उम्मीदवार सुमित बंसल ने खोला चुनावी कार्यालय। हवन कर व रिबन काटकर किया शुभारंभ।

Address

Ladwa
136132

Telephone

+917082065793

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ladwa Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ladwa Now:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ladwa

Show All