Mera Shahabad

Mera Shahabad SHAHABAD is a city and a municipal board in Hardoi district in the Indian State of Uttar Pradesh

30/08/2023
अत्यन्त दुःखद घटना पाली कस्बा से खीरा बेचकर बापस आ रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली पाली पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में...
27/08/2022

अत्यन्त दुःखद घटना
पाली कस्बा से खीरा बेचकर बापस आ रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली पाली पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में जा गिरी ट्रॉली पर 2 दर्जन से अधिक लोग सवार बताए जा रहे है

तहसील दिवस में बुजुर्ग फरियादी हाथ जोड़कर बोला "साहब मैं जिंदा हूँ"यह बात सुनकर अधिकारियों के उड़े होश शाहाबाद तहसील में...
17/07/2022

तहसील दिवस में बुजुर्ग फरियादी हाथ जोड़कर बोला "साहब मैं जिंदा हूँ"

यह बात सुनकर अधिकारियों के उड़े होश

शाहाबाद तहसील में लेखपाल की लापरवाही ने एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया बुजुर्ग फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंचा और अधिकारियों से बोला कि साहब मैं जिंदा हूं यह बात सुनकर अधिकारियों के उड़े होश। शाहाबाद तहसील के ग्राम गोरिया निवासी महाराज सिंह पुत्र गुरबचन सिंह आज तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे और अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर बोले कि साहब मैं जिंदा हूं महाराज सिंह पुत्र गुरुबख्श सिह ने बताया है कि लेखपाल के द्वारा उनको मृतक दिखाकर विरासत से नाम गायब कर दिया गया।महाराज सिंह ने बताया है कि वह इससे पहले भी अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। जब आज वह तहसील दिवस में बैठे अधिकारियों के सामने पहुंचा और हाथ जोड़कर बोला कि साहब मैं जिंदा हूं यह बात सुनकर उप जिला अधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव,तहसीलदार नरेन्द कुमार व तहसील दिवस में बैठे हुए समस्त अधिकारियों के होश उड़ गए। जिसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई की बात कही है।

02/07/2022

कोतवाली शाहाबाद (जनपद हरदोई) फिल्मी गाने पर वीडियो बनाने बाली महिला सिपाही सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया,
कोतवाली शाहाबाद के सामने ही बनाया गया था वीडियो,
S.P. राजेश द्विवेदी ने अनुशासनहीनता बरतने पर की कार्यवाही,
पुलिसकर्मियों के निलबंन से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।

मोहल्ला खेड़ा बीबीजई में 11,000 की लाइन की चपेट में आने से 4 बन्दरों की दर्दनाक मौत स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली वि...
01/06/2022

मोहल्ला खेड़ा बीबीजई में 11,000 की लाइन की चपेट में आने से 4 बन्दरों की दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आये दिन हादसे हो रहें हैं लेकिन बिजली विभाग कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है, लोगों ने बताया है मोहल्ले के अंदर से 11000 की लाइन निकाली गई है , जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं , 4 बन्दरों की मौत होने से बजरंग दल के कार्यकर्तायों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष है ।

बसंत गुप्ता "मानव" समाजसेवी /अधिवक्ता ने कहा है कि शाहाबाद में जब जब होंगी समस्याएं आम जनता की,तब तब होगे समाधान के प्रय...
26/05/2022

बसंत गुप्ता "मानव" समाजसेवी /अधिवक्ता ने कहा है कि शाहाबाद में जब जब होंगी समस्याएं आम जनता की,तब तब होगे समाधान के प्रयास हमारे।
शाहाबाद में नगर पालिका परिषद शाहाबाद के द्वारा चलाए जा रहे गैर विधिक अतिक्रमण अभियान के वावत शाहाबाद के व्यापारियों व जनता के साथ मिलकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी शाहाबाद सौरभ दुबे को दिया ,जिसके वावत उपजिलाधिकारी शाहाबाद ने आम जनमानस को यह भरोसा दिलाया,शाहाबाद के किसी व्यापारी व जनमानस के साथ अन्याय नहीं होगा ।

शाहाबाद क्षेत्र में घंटाघर स्थित तीन दुकानों पर खाद विभाग का छापा पड़ा , जिसमें कई प्रोडक्ट का सैंपल लिया गया
18/05/2022

शाहाबाद क्षेत्र में घंटाघर स्थित तीन दुकानों पर खाद विभाग का छापा पड़ा , जिसमें कई प्रोडक्ट का सैंपल लिया गया

शाहाबाद नवीन गल्ला मंडी के पास वैगनआर कार और बलेनो कार की हुई टक्कर दो लोग घायल , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भ...
10/05/2022

शाहाबाद नवीन गल्ला मंडी के पास वैगनआर कार और बलेनो कार की हुई टक्कर दो लोग घायल , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

कोतवाली शाहाबाद थाना क्षेत्र में मिला नवजात बच्चे का शव कोतवाली शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर विक्कू गांव के खे...
06/05/2022

कोतवाली शाहाबाद थाना क्षेत्र में मिला नवजात बच्चे का शव

कोतवाली शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर विक्कू गांव के खेत में नवजात बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है

28/04/2022

बेहतरी की राह पर कुछ इस तरह चले हैं,
कि वक़्त से कई साल पीछे खड़े हैं।

शासन मस्त जनता त्रस्त
28/04/2022

शासन मस्त
जनता त्रस्त

11/04/2022

शाहाबाद के नवीन गल्ला मंडी के पास लिफ्ट के बहाने युवक ने बाइक सवार अधेड़ की काटी जेब , 34000 रुपये किये पार, दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत ,आए दिन हो रही घटनाएं

गेहूं की खड़ी फसलों में आग लग जाने से 200 से अधिक किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।बुधवार को तहसील क्षेत्र क...
08/04/2022

गेहूं की खड़ी फसलों में आग लग जाने से 200 से अधिक किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

बुधवार को तहसील क्षेत्र के कई गांव अज्ञात कारणों से लगी आग से प्रभावित नजर आए। सबसे अधिक नुकसान नरसियामऊ गांव से जुड़े लगभग 200 किसानों को झेलना पड़ा। वहां लगभग 460 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल अज्ञात कारणों से लगी आग से झुलस कर जमींदोज हो गई। इसी तरह की दूसरी घटना जसमई खिरौना में हुई जहां लगभग 15 किसानों को उनकी 30 बीघा भूमि पर खड़े गेहूं के जल जाने का दंश झेलना पड़ा। तीसरी घटना चंदूपुर खैराई में घटी जहां जगदीश कमलेश और सरोजनी तीन किसानों का लगभग 24 कुंटल खड़ा गेहूं जलकर खाक हो जाने का सरकारी आंकलन किया गया है।

उधर गुरुवार को परगना पंडरवा के राभा गांव के डालचंद्र के घर में लगी आग से उनका तमाम घरेलू सामान और घर में रखी सरसों आग की भेंट चढ़ गई। छप्पर में बंधी भैंस और उसकी पड़िया भी झुलस कर ज़ख्मी हो गई। एसडीएम ने बताया जिन किसानों का फसली नुकसान हुआ है उनको मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाएंगे।

अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जानमोहल्ला गिलजई निवासी तारिक पुत्र सफी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के...
06/04/2022

अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान

मोहल्ला गिलजई निवासी तारिक पुत्र सफी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के अंदर कुंडे से लटक कर अपनी जान दे दी। मोहम्मद सफी के चार लड़कों में तारिक तीसरे नंबर का था। तारिक का अपना अच्छा खासा शटरिंग व लिंटर डालने अपना अलग व्यवसाय था अभी कुछ वर्ष पहले ही तारिक का विवाह हुआ था। तारिक अपने व्यवसाय के प्रति काफी संवेदनशील था। उसके पड़ोसियो ने बताया कि आज दोपहर के करीब तारिक ने अपने घर के अंदर ही फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है। तारिक अपने पीछे 2 साल का लड़का और पत्नी छोड़ गया।

01/04/2022

उ.प्रा.विद्यालय नरहाई में तैनात प्रधानाचार्या मीना मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। दीप्ति दीक्षित, अंजना तिवारी, अशोक सिंह, विश्वजीत, सहदेव, वीरेश आदि ने माल्यार्पण के साथ रामचरित मानस भेंटकर उनका सम्मान किया। संकुल प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था के अनुसार एक न एक दिन सभी को रिटायर होना है। उनके दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना की।

30/03/2022

शहीद बाबा की मजार मे मिला महिला का खून से लथपथ शव,धारदार कुल्हाड़ी से की गई महिला की हत्या

मासूम सा बालक अपनी माता देखता हुआ

शाहाबाद/हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना गांव पुरव मे शहीद बाबा की मजार पर महिला का खून से लथपथ मिला शव घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना में शहीद बाबा की मजार पर प्रीति पत्नी राम निवास ग्राम कन्जई का निवासी है मृतक की मां ने बताया है। कल ही लखनऊ मेरी पुत्री प्रीति को लेकर मेरा दामन 5 माह के बाद अपने घर लेकर आया था उसके साथ 3 वर्ष का मेरा नती आंसू भी साथ में आया था। मंजर के मौलाना जब सुबह मजार पर पहुंचे साफ सफाई करने के लिए जब देखा मजार के अंदर, महिला का शव खून से छत विषाक्त पाया गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो मझिला थाना सुचना दी गई सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा वहीं एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी एवम अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार
व शाहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र व पाली निरीक्षक व मझिला प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल अपने फोर्स बल के साथ पहुंचे एवम् फॉरेंसिक टीम क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कियाऔर बताया गया है कि यह महिला अपने पति के साथ बीती रात मजार पर आई थी महिला के शव के पास से एक धारदार कुल्हाड़ी भी पाई गई है मृतक महिला का पति भी फरार है आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति द्वारा हत्या की गई है पुलिस सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल कर रही है इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

28/03/2022

महिला की सिर काट कर हत्या

महिला का सिर धड़ से अलग

महिला का शव, मजार में मिला

मझिला थाना क्षेत्र के मुरादपुर की घटना

मौके पर sho मझिला पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद

माननीय रजनी तिवारी जी को राज्यमन्त्री पद की बहुत बहुत बधाई शाहाबाद की समस्त जनता को ढेरों शुभकामनाएं
25/03/2022

माननीय रजनी तिवारी जी को राज्यमन्त्री पद की बहुत बहुत बधाई

शाहाबाद की समस्त जनता को ढेरों शुभकामनाएं

विजयी : रजनी तिवारी (भाजपा)
11/03/2022

विजयी : रजनी तिवारी (भाजपा)

मतदान ... हक़ ही नहीं , कर्तव्य भी 🙏
23/12/2021

मतदान ... हक़ ही नहीं , कर्तव्य भी 🙏

16/09/2021

#हरदोई : प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में दी गई सड़े केले-आलू की सब्ज़ी

प्रधान पति ने किया विरोध तो टीचर जी ने अपशब्दों का किया प्रयोग, स्कूल से जाने को बोला

__________________________________________
राजधानी लखनऊ के सीमावर्ती ब्लॉक भरावन की ग्राम पंचायत मझिगवां के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील में सड़े केले और आलू की सब्ज़ी खिलाने का मामला सामने आया है। मौके पर अचानक पहुंचे प्रधान पति ने विरोध किया तो शिक्षिका ने उन्हें अपशब्द कहे और स्कूल से निकल जाने की घुड़की दी।

दरअसल, प्रधान रामदेवी के पति राजेश यादव वॉटर हार्वेस्टिंग और दिव्यांग बच्चों के शौचालय निर्माण के सिलसिले में विद्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी नज़र रसोइयों द्वारा भोजन बनाने की ओर गई। राजेश ने देखा कि रसोइया केले की एक पुरानी गहर से फलियां तोड़ रही थीं। इसके बाद राजेश रसोईघर में पहुंचे तो भगौने में केले की सड़ी फलियां और सड़े आलू भीग रहे थे। प्रधान पति ने इसके लिए आपत्ति जताई तो शिक्षिका रीता यादव ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए राजेश को विद्यालय से बाहर निकलने की घुड़की दी।

प्रधान पति राजेश ने अंतर्ध्वनि डेस्क को बताया, केले की गहर 15 दिन पहले गिर गई थी, उसी का प्रयोग खाना बनाने में किया जा रहा था। भगौने को पलटवाने पर किलो भर से ज्यादा सड़े आलू निकले। उन्होंने सवाल किया, भला केले और आलू की सब्जी बनवाने का भी कोई तुक होता। कहा, बुखार और अन्य संक्रामक रोग इन दिनों बच्चों को गिरफ्त में ले रहे हैं। ऐसे में सड़े केले और आलू की सब्जी खाने से बच्चे बीमार हुए बिना कैसे रहेंगे। राजेश ने बताया स्कूल की व्यवस्था में सुधार होने तक वह वहां कोई काम करवाने नहीं जाएंगे।

Source : अंतर्ध्वनि एन इनर वॉइस

15/08/2021

पूरी घटना अभी ज्ञात नहीं है

क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आपका स्वागत है
10/08/2021

क्षेत्राधिकारी कार्यालय में आपका स्वागत है

26/07/2021

कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के बस स्टेण्ड पर दिनदहाड़े अंग्रेजी शराब की दुकान के पास युवक को मारी गोली

जिसके सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

पुलिस के द्वारा युवक को सी॰एच॰सी॰ शाहबाद पहुँचाया गया।जहाँ से हरदोई किया गया रिफ़र ।

हरदोई चिकित्सालय पहुँचने के बाद चिकित्सकों के द्वारा किया गया युवक को म्रतक घोषित ।

26 जुलाई  कारगिल विजय दिवस 🙏 जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी 🙏Source : हिन्दुस्तान
26/07/2021

26 जुलाई कारगिल विजय दिवस
🙏 जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी 🙏

Source : हिन्दुस्तान

16/05/2021

मास्क न लगाने पर एक व्यक्ति का 5000/- का चालान काट दिया

"Victorian Punishment rule for pickpockets" किस किस ने पढ़ा है

समस्याओं से घिरे शाहाबाद के कालीन भइय्या हिंदुस्तान 14 मई 2021
14/05/2021

समस्याओं से घिरे शाहाबाद के कालीन भइय्या
हिंदुस्तान 14 मई 2021

दो युवा पुलिस कर्मी  की सड़क हादसे में मौत की आशंका रूपापर से ला रहे चोरी का वरामद ट्रक गर्रा पुल की रैलिग तोड़ते हुए नदी ...
06/05/2021

दो युवा पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में मौत की आशंका
रूपापर से ला रहे चोरी का वरामद ट्रक गर्रा पुल की रैलिग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा गोताखोर ने अभी तक ट्रक के ड्राइवर की लाश को बाहर निकाला
बाकी दो पुलिस कर्मी की तलाश में गोताखोर की टीम नदी में तलाश करने में जुटी है

हिंदुस्तान 26 अप्रैल 2021
26/04/2021

हिंदुस्तान 26 अप्रैल 2021

हिंदुस्तान 3 अप्रैल 2021
03/04/2021

हिंदुस्तान 3 अप्रैल 2021

29/03/2021

28/3/2021 को शाम लगभग 7:30 PM पर ज़न्नत रेडीमेड शॉप निकट सिनेमा चौराहा पर होली की खरीददारी करने आये एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया
आप सभी इसे गौर से देखे यदि इस मोबाइल चोरी करने वाले को कोई जानता है तो कृपया कमेंट करके ज़रूर बताएं
वीडियो को अन्य लोगों तक पहुँचाने में सहयोग करें

होली की हार्दिक शुभकामनाएं
28/03/2021

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Address

Shahabad
241124

Telephone

+917071000622

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Shahabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Shahabad

Show All

You may also like