Janmanch Haryana News

Janmanch Haryana News Media & News agency
(1)

https://youtu.be/y4rmS8vZ7js?si=OApIbqy8E-ek7H6N
20/04/2024

https://youtu.be/y4rmS8vZ7js?si=OApIbqy8E-ek7H6N

शाहाबाद:-सड़क किनारे खेतों में उतर बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली DIVINE PUBLIC स्कूल बस।

20/04/2024

शाहाबाद:-सड़क किनारे खेतों में उतर बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली DIVINE PUBLIC स्कूल बस।
बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही डिवाइन पब्लिक स्कूल की बस गांव बीबीपुर से खेड़ा के रास्ते में अचानक सड़क से नीचे खेतों में उतर कर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई।
सौभाग्यवश जिस समय बस ट्रांसफार्मर से टकराई, उस समय बिजली नहीं थी। इस वजह से बड़ा हादसा होते होते टल गया।

20/04/2024

बाल बाल बची जाने

शाहाबाद मारकंडा के गांव रतनगढ़ जीटी रोड पर शिव डीलक्स ढाबा के सामने एक मिनी बस के पलटने गई जिसमें छोटे-छोटे भी बच्चे थे लेकिन सौभाग्य से किसी को ज्यादा चोट नहीं आई सभी सवारियां सुरक्षित है

एक बार फिर टला बड़ा हादसा ,DIVINE PUBLIC SCHOOL शाहाबाद (मां) की बस टकराई बिजली ट्रांसफार्मर से....बाल बाल बचे बच्चे।
20/04/2024

एक बार फिर टला बड़ा हादसा ,DIVINE PUBLIC SCHOOL शाहाबाद (मां) की बस टकराई बिजली ट्रांसफार्मर से....
बाल बाल बचे बच्चे।



20/04/2024

चौधरी अर्जून सिंह चौटाला व जिला महिला अध्यक्ष मैडम तनुजा चुनाव प्रचार के दौरान कुरुक्षेत्र के गांधीनगर में बाहरी मौहल्ला कीर्ति नगर व अन्य जगहों पर जन सभाओं को किया संबोधित जहां उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिला

कौन बनेगा प्रधानमंत्री? कमेंट मे बताओं
19/04/2024

कौन बनेगा प्रधानमंत्री? कमेंट मे बताओं

19/04/2024

जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा-जजपा पार्टी की तरफ से कुरूक्षेत्र में लोकल उम्मीदवार को उतारा जाएगा मैदान में,दिग्विजय सिंह चौटाला ने डॉक्टर सुशील गुप्ता, नवीन जिंदल और अभय सिंह चौटाला पर किया कटाक्ष

18/04/2024

शाहाबाद हुड़्डा सेक्टर की कोठी नंबर 69 में दो युवकों ने दिया लूट की बड़ी घटना को अंजाम
नशीला पदार्थ सुंघा कर किया नौकरानी को बेहोश

18/04/2024
वोट के लिए लोकसभा प्रत्याशियों की जी तोड़ मेहनत आपको क्या लगता हैं किसकी मेहनत रंग लाएगी,कमेंट मे बताएँ
18/04/2024

वोट के लिए लोकसभा प्रत्याशियों की
जी तोड़ मेहनत आपको क्या लगता हैं किसकी मेहनत रंग लाएगी,कमेंट मे बताएँ

17/04/2024

श्री मद देवी भगवती बाला सुंदरी मंदिर में चल रहे मेंले के उपलक्ष में निकली गई झलकियों की लाइव तस्वीरें

17/04/2024

विश्व हीमोफिलिया दिवस पर फ्री मेडिकल कैंप में 127 मरीजों की जाँच व परामर्श दिया
---------------------------------------
डी आर जैन न्यूरोकेयर एंड मल्टीसपेसिलिटी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र के द्वारा विश्व हीमोफिलिया दिवस पर गुरुद्वारा श्री अचिंतगढ़ साहिब दसवीं पातशाही,गांव लुखी में निशुल्क सामान्य चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया। जिसमे डॉ हिमांशु जैन ने कहा कि इस दिन का महत्व हीमोफिलिया और रक्त संबंधी विकारों वाले लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए है। दुनिया भर में भारी संख्या में लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। यह बीमारी रक्त में थ्राम्बोप्लास्टिन नामक पदार्थ की कमी से होती है। थ्राम्बोप्लास्टिक में खून को तुरंत थक्का में बदल देने की क्षमता होती है। खून में इसके न होने से खून का बहना बंद नहीं होता है। जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। गंभीर रोगियों में मांसपेशियों, जोड़ों और शरीर के अन्य हिस्सों में रक्तस्राव हो सकता है। यह एक विरासत में मिली बीमारी है, जो बच्चे को उसके माता-पिता से मिलती है। इसलिए जल्दी पता लगने से रोगी को बीमारी के बारे में सावधान रहने और सावधानी बरतने में मदद मिल सकती है।
जिन लोगों को गंभीर हीमोफिलिया है, उनके लिए सिर पर एक साधारण टक्कर मात्र से भी मस्तिष्क में रक्तस्राव का कारण बन सकती है। हालांकि, ऐसा शायद ही कभी होता है, लेकिन यह सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है, जिससे बचना चाहिए। इसके संकेतों और लक्षणों में दर्दनाक और लंबे समय तक सिरदर्द, बार-बार उल्टी आना, नींद आना या सुस्ती, दोहरी दृष्टि, अचानक कमजोरी और दौरे जैसी दिक्कतें शामिल हैं। हीमोफिलिया लगभग हमेशा एक अनुवांशिक विकार होता है।
बाबा अमरीक सिंह पटियाला वाले व मुख्य ग्रंथी बाबा चमकार सिंह ने डॉ हिमांशु जैन ब्रेन व स्पाइन न्यूरो सर्जन, डॉ रूचि जैन एम.बी.बी.एस.,एम.एस.
( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ), डॉ गुरवीर कौर एम.बी.बी.एस., एम.डी.मेडिसिन
डॉ संजय शर्मा बी.ए.एम.एस. एवं एक्सपरटाइज मेडिकल कैंपस , डॉ शालू बी.ए.एम.एस. का स्वागत व अभिनन्द किया।
इस अवसर पर जत्थेदार बाबा गुरमुख सिंह, सेवादार गुर्जन्ट सिंह, बाबा अर्जुन सिंह, बूटा सिंह इत्यादि मौजूद रहे। कैंप में 127 मरीजों का निशुल्क चैक अप, परामर्श, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेवल,हीमोग्लोबिन, पल्स रेट व ब्लड प्रेशर इत्यादि चैक किये गए। सभी रोगियों को फ्री में दवाइयां भी बाँटी गई। शिविर में किरण चौहान,ऋषभ देशवाल,वंश सैनी,रुपिका,रजनी,प्रवीण,कुलदीप ने सराहनीय योगदान दिया।

ये है कुर्सी की लड़ाई, एक कुर्सी के लिए हमारे देश के नेताओं को क्या क्या करना पड़ता हैं । जो काम कभी नही किया वो भी करना प...
17/04/2024

ये है कुर्सी की लड़ाई, एक कुर्सी के लिए हमारे देश के नेताओं को क्या क्या करना पड़ता हैं । जो काम कभी नही किया वो भी करना पड़ता हैं। देखिये

वाह रे सत्ता की कुर्सी की लिए लड़ाई, कुर्सी के लिए गेहूं कटाई
न जाने ओर क्या क्या कराएगी ये कुर्सी

16/04/2024

756 दिनों से शाहबाद शुगर मिल के बाहर एक्स ग्रेशिया पॉलिसी के तहत नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे परिवार,मिला मात्र आश्वासन

*Big Breaking*- लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की- जेजेपी ने पहली लिस्ट में पांच मजबूत प्...
16/04/2024

*Big Breaking*
- लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की
- जेजेपी ने पहली लिस्ट में पांच मजबूत प्रत्याशियों की घोषणा की
- सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक लड़ेंगे चुनाव
- हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला होंगी प्रत्याशी
- जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को उतारा चुनावी मैदान में
- गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया होंगे उम्मीदवार
- फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा लड़ेंगे चुनाव

16/04/2024

*कुरुक्षेत्र के सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणपति मन्दिर में महाआरती का आयोजन, किया गया जिसमें इनेलो महिला जिलाध्यक्ष तनुजा ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणपति मंदिर में बीती शाम भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें इनेलो महिला विंग जिला अध्यक्ष तनुजा ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की। उनके साथ इनेलो नेता धर्मवीर कश्यप एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मां भगवती जी की भव्य आरती की। विघ्नहर्ता गणपति ट्रस्ट के प्रधान चंचल द्वारा इनेलो महिला जिला अध्यक्ष तनुजा को गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई।
मुख्य यजमान पहुंची इनेलो महिला जिलाध्यक्ष तनुजा ने कहा कि आज उन्हें कुरुक्षेत्र मे सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणपति मन्दिर में आने और महाआरती में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर इनेलो नेता धर्मवीर कश्यप के अलावा. भक्तों की भारी भीड़ ने महा आरती में भाग लिया।

15/04/2024

गांव अजरानी कलां के बाद अजराना में पहुंचे इनैलो पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अभय चौटाला गांव के पूर्व सरपंच संदीप अजवाना व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मेहनत से गांव में बहुत बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई और अभय सिंह चौटाला के विचारों को सुना । इनेलो पार्टी के प्रति गांव अजराना के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला ।प्रोग्राम की सफलता के लिए पूर्व सरपंच संदीप अजराना ने गांव वासियों व कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद किया

15/04/2024

शाहाबाद मारकंडा के गांव आजरानी कलां में इनेलो नेता तूर खान के नेतृत्व में लोगों ने इनैलो पार्टी के कुरूक्षेत्र लोक प्रत्याशी चौधरी अभय चौटाला का जोरदार स्वागत किया ,देखते ही देखते लोगों का बड़ा जमावड़ा अजरानी कला में इकट्ठा हो गया जिला महिला अध्यक्ष तनुजा व गांव और आसपास के गांवों की महिलाओं ने अभय सिंह चौटाला को मूर्ति देकर सम्मानित किया

15/04/2024

( सीमन कुमार) लोकसभा प्रत्याशी के रूप में पहली बार नवीन जिंदल पहुंचे शाहाबाद मारकंडा में, उन्होंने कहा कि मैं किसी पर कटाक्ष नहीं करना चाहता अपने काम में विश्वास रखता हूं

15/04/2024

कुरुक्षेत्र: मैं वोट काटने नहीं इनकी रांद् काटने आया हूं,अभय चौटाला ने कहा आग अगर सुशील गुप्ता बाजार मे निकल जाये तो लोग कहेंगे मुनीम पैसे लेने आया है।

14/04/2024

शाहाबाद मारकंडा के गांव धनतौड़ी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें सेवकों ने दिन में लंगर लगाया और रात को भजन कीर्तन किया गया व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मदिन की खुशी में केक भी काटा गया व सत्संग में आई संगत को बांटा गया

14/04/2024

*भारतीय संविधान के निर्माता व देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी* की जयंती पर हल्का शाहाबाद मारकंडा के गांव चम्मू कलां में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए *पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शाहबाद मारकंडा एवं मौजूदा पार्षद मोहनलाल भांँवरा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता ,सरपंच भूपिंदर सिंह नंबरदार, सरपंच अमीर सिंह औलख, कैप्टन निर्मल सिंह,साहब सिंह संधू , इकबाल सिंह ,साध सिंह, सुरजीत सिंह,दयाला राम पूर्व उप सरपंच, कर्म सिंह सैनी,बोहड़ी सिंह,
बलजीत सिंह व गुरप्रीत सिंह मौजूद थे मोहनलाल बांवरा ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के वंचित, पीड़ित, शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन अथक संघर्ष किया और उनके उत्थान के लिये कार्य किया।

14/04/2024

(सिमन कुमार) इनेलो पार्टी सुप्रीमो व लोकसभा कुरुक्षेत्र प्रत्याशी चौधरी अभय सिंह चौटाला ने किया लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,भारी मात्रा में पहुंचा जनसमूह।

14/04/2024

शाहाबाद:गांव कलसानी में INDIA गठबंधन के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी सुशील गुप्ता

Address

Shahabad Markanda
Shahabad

Telephone

+919729630096

Website

http://janmanchharyana.blogspot.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janmanch Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janmanch Haryana News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Shahabad

Show All

You may also like