Janmanch Haryana News

Janmanch Haryana News MEDIA

24/06/2023

शाहाबाद जाट भवन में पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
#पृथ्वीसिंह

21/12/2022

नायब तहसीलदार के खिलाफ गैर जमानती मामला दर्ज
पुलिस कार्रवाई पर सवाल एक महीना बीतने पर भी नहीं हुई नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा नायब तहसीलदार की जल्द गिरफ्तारी
कुरुक्षेत्र,नायब तहसीलदार थानेसर अभिमन्यु के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज मामले को लेकर शिकायतकर्ता भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भावना श्री ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मामले के बारे जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत मैं मामले के बारे जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा 24 नंबर को दी गई शिकायत पर उनके व अन्य साथियों से अपमानजक व्यवहार करने, रिश्वत मांगने, उन्हें जान से मारने की धमकी देने व उनके साथ मौके पर मौजूद भाजपा से जुड़ी महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले नायब तहसीलदार अभिमन्यु के खिलाफ
एफ.आई.आर. नम्बर 595 के तहत भादस की धारा 354 ए, 506 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है

12/12/2022
18/07/2022

शाहबाद के गांव दामली में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए राशन डिपो को किया सील शाहबाद के गांव दाम.....

18/07/2022

शाहबाद के गांव दामली में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए राशन डिपो को किया सील शाहबाद के गांव दामली में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए राशन डिपो को सील कर दिया। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को ग्रामवासियों ने शिकायत देकर मांग की थी कि डिपो धारक उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं करता व महीने के लास्ट दिनों में ही राशन का वितरण करता है। और सही प्रकार से राशन नहीं देता है। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज विभाग की टीम गांव में पहुंची और मौके का जायजा किया वही ग्राम वासियों से भी बातचीत की गई। जिसके बाद अधिकारी ने मौके पर डिपो धारक को फोन किया। लेकिन डिपो धारक मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके कारण राशन की भौतिक जांच नहीं हो पाई। जिसको लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने डिपो को सील कर दिया और डिपू धारक को नोटिस दिया कि इस डिपो को अधिकारियों की देखरेख में ही खोल कर राशन की भौतिक जांच करवाई जाए।

बाइट: खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह

18/07/2022

शाहाबाद के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ शाहबाद के कई संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की। छापेमा.....

18/07/2022

शाहाबाद के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ शाहबाद के कई संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को नशीला पदार्थ बरामद बरामद हुआ है। जिन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी । कि उक्त दुकानदार अपनी दुकान पर नशीला पदार्थ बेचने का भी काम करता है। जिस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। वही आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त दुकानदार पर रेड की जिसे नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बरामद हुआ है। नशीला पदार्थ चुरापोस्त रखने के आरोप में पुलिस की टीम ने दो व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है जांच जारी है।

16/07/2022

विधायक रामकरण काला ने शाहबाद मारकंडा शहर में पौधारोपण किया । रामकरण काला ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण जरूर करना चाहिए। ताकि ऑक्सीजन स्वच्छ मिल सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने जीवन में या किसी भी अवसर पर पौधारोपण जरूर करें। विधायक रामकरण काला ने कहा कि बच्चे, नौजवान, महिला व बुजुर्ग सहित सभी को पौधारोपण जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ की उम्र हजारों वर्ष की होती है। और वह स्वच्छ व ताजा ऑक्सीजन प्रदान करता है। जिससे मानव सांसे लेता है। और अपना जीवन चलाता है।

16/07/2022

विधायक रामकरण काला ने शाहबाद मारकंडा शहर में पौधारोपण किया । रामकरण काला ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण जरूर करना चा.....

सूरज भान कटारिया पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सदस्य:डा:अम्बेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधि...
16/07/2022

सूरज भान कटारिया पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सदस्य:डा:अम्बेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार जनमंच हरियाणा सप्ताहिक अखबार

16/07/2022

मुस्तरका ज़मीन व देह शामलात जमीन क़ो सरकार अपने क़ब्ज़े में करना चाहतीं हैं उसे बचाने क़े लिए भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चडूनी ज़ी साहा अनाज मंडी में क़िसानो को जागरूक क़िया। साथ में भाकियू प्रदेश सलाहकार रमेश राणा सैहला,ज़िलाप्रधान मलकित सिंह,युवा ज़िलाप्रधान गुलाब पूनिया अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद रहें हैं।अग़र किसी क़ो भी ग़लत फ़हमी हों गाँव सैहला और गाँव करधान में प्रशासन ख़ाली करवाने के लिए आ चुका हैं।पता कर लें हम तों लड़ेंगे और जीतेंगे

15/07/2022

शाहबाद नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आर्य कन्या महाविद्यालय में ...

15/07/2022

शाहबाद नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आर्य कन्या महाविद्यालय में रखा गया।जिसमे शाहाबाद नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन व 19 पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। एसडीएम कपिल शर्मा ने सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में विधायक रामकरण काला ने मुख्य रूप से मौजूद रहे। नवनिर्वाचित चेयरमैन गुलशन क्वात्रा व 19 पार्षदों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि शहर के हर व्यक्ति व महिला को समान विकास का हिस्सेदार बनवाने का काम किया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रधान गुलशन क्वात्रा ने कहा कि जब से चुनाव परिणाम आए हैं तब से लेकर आज तक वह सभी वार्डों में जा चुके हैं और सभी वार्डों की समस्या भी बखूबी जानते हैं। अब उनको हल करने का प्रयास लगातार किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइट व गंदगी की समस्याओं को 24 घंटे के अंदर अंदर खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में लगे पोलो पर उन्होंने अपने नंबर चस्पा दिए हैं जिससे जनता उन्हें सीधा व्हाट्सएप पर अपनी समस्या भेज सकेंगे।

विधायक रामकरण काला ने कहा कि चेयरमैन गुलशन क्वात्रा व सभी पार्षदों को भरपूर मान सम्मान किया जाएगा। वहीं सभी वार्डों में समान रूप से विकास के कार्य किए जाएंगे। जिस प्रकार से पिछले 2 वर्षों से शाहबाद मारकंडा के विकास में मे लगा हूं अब चेयरमैन गुलशन क्वात्रा व सभी वार्ड पार्षद केके साथ मिलकर विकास के कार्य किए जायंगे।

14/07/2022

शाहाबाद में खेती का काम करते हुए दुर्घटनाओं का शिकार हुए पीड़ित परिवारों के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान खेतिहर म.....

14/07/2022

शाहाबाद: खेती का काम करते हुए दुर्घटनाओं का शिकार हुए पीड़ित परिवारों के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान खेतिहर मजदूर सुरक्षा योजना के चैक वितरित किए गए। हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड द्वारा पांच लोगों को करीब साढ़े 17 लाख रूपये के मुआवजे के चैक वितरित किए गए, शाहाबाद में खेती का काम करते हुए दुर्घटनाओं का शिकार हुए पीड़ित परिवारों के परिजनों को मुख्यमंत्री किसान खेतिहर मजदूर सुरक्षा योजना के चैक वितरित किए गए। हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड द्वारा पांच लोगों को करीब साढ़े 17 लाख रूपये के मुआवजे के चैक वितरित किए गए, यह चैक शुगर फेडरेशन के चेयरमैन व शाहबाद के विधायक राम करण काला तथा शाहबाद एस.डी. एम कपिल शर्मा द्वारा यह चैक वितरित किये। इस मौके पर शाहबाद मार्किट कमेटी सचिव भी मौजूद रहे। विधायक राम करण काला ने कहा कि समय पर मुआवजा राशि मिलना पीड़ित परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत होती है।

जनमंच हरियाणा अखबार मे खबरें व विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें।97296-3009696717-94391
13/07/2022

जनमंच हरियाणा अखबार मे खबरें व विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें।
97296-30096
96717-94391

कुरुक्षेत्र शहर में घूम रहे गोवंश को सड़क से हटाने को लेकर एसडीएम थानेसर से योगेश शर्मा ने की मुलाकात ।2 करोड रुपए सिक्य...
12/07/2022

कुरुक्षेत्र शहर में घूम रहे गोवंश को सड़क से हटाने को लेकर एसडीएम थानेसर से योगेश शर्मा ने की मुलाकात ।
2 करोड रुपए सिक्योरिटी जपत और ₹5 लाख जुर्माना कंपनी के ऊपर लगाया गया ।

कुरुक्षेत्र,( प्रदीप कुमार)जेजेपी थानेसर पूर्व प्रत्याशी एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा ने कुरुक्षेत्र शहर में घूम रहे गोवंश को लेकर एसडीएम थानेसर नरेंद्र मलिक के साथ मुलाकात कर शहर के विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। थानेसर पूर्व प्रत्याशी एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा ने बताया कि एसडीम थानेसर के सामने शहर में घूम रहे गोवंश को नियंत्रण करने को लेकर चर्चा की गई। योगेश शर्मा ने बताया कि सड़क पर घूम रहे गोवंश ओं के कारण आए दिन बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं जिसमें लोगों और गोवंश को भी चोट लगती है। उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए वे आसपास की गौशाला में संपर्क करना भी शुरू कर दिया है उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ दिनों में शहर की सड़कों से सभी गांव वासियों को आसपास की गौशाला में पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यूनीपोल मामले में प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए 2 करोड रुपए सिक्योरिटी जपत और ₹5 लाख जुर्माना कंपनी के ऊपर लगाया

हरियाणा में 10 Hcs अफसरों का हुआ तबादला !
12/07/2022

हरियाणा में 10 Hcs अफसरों का हुआ तबादला !

12/07/2022
11/07/2022

गांव कठवा में बीते दिनों आई बारिश से फसल हुई बर्बाद,सड़कों पर अभी भी खड़ा पानी,अधिक पानी आने से नजदीकी गांव से टूट ज.....

Address

Vill. Jainpur, Po. Kalyana, Teh. Shahabad
Shahabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janmanch Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janmanch Haryana News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Shahabad

Show All

You may also like