शाहाबाद मारकंडा से कुरुक्षेत्र जन आक्रोश रैली के लिए रवाना हुआ प्रेम हिंगाखेड़ी का काफिला
धुराला के मानवता भलाई केंद्र में ,बाबा राम रहीम के आने पर ढोल की थाप पर खूब नाचे डेरा श्रदालु ,अपने-अपने अंदाज में खुशी मनाई
कुरुक्षेत्र में 21 तारीख को होने वाली कांग्रेस रैली में कांग्रेसी नेता प्रेम हिंगाखेड़ी ने जनता को दिया न्यौता, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रेम हिंगाखेड़ी
कुरुक्षेत्र
लाडवा के संगोर गांव में बनाया जाता है खट्टा मीठा स्वादिष्ट व शुद्ध आचार 9817124972
नर नारायण सेवा समिति करेगी बिना बाप की गरीब बेटी की शादी में सहयोग, संस्थापक मनीष भाटिया
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री.नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “तीर्थ/मंदिर क्षेत्र शेष स्वच्छता अभियान” के तहत शिव मंदिर सेक्टर-7,कुरुक्षेत्र में प्रोफेसर कैलाशो सैनी पूर्व सांसद, लोकसभा,कुरुक्षेत्र ने खुद अपनू हाथों से साफ़ सफाई की
कुरुक्षेत्र में 21 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस नेता मोहनलाल भांवरा ने दिया जनता को न्योता
शाहाबाद के गांव जंधेड़ी के डेरे के पास चली 3 गोलियां,गाड़ी में फरार हुए सभी बदमाश,मौके से मिला एक बिना सिम का फोन
शाहबाद के गांव जंधेड़ी के डेरे के पास दिनदहाड़े गोलियां चलाई गई। वहीं गोलियां चलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। गोलियां चलाने वाले सभी बदमाश एक गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही शुरू की। घटना स्थल से एक मोबाइल फोन भी मौके से बरामद हुआ जिसमें सिम नहीं है। मौके पर पहुंचे शाहबाद थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि उनको सूचना मिली थी और वह तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। और सभी से पूछताछ की जा रही है।एक महिला ने बताया कि एक साइड से एक फायर हुआ और दूसरी साइड से दो फायर हुए थे। और उसके बाद वह सभी बदमाश एक ही गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के गांव में
गांव चढुनी जाटान के रहने वाले रोशन लाल व गुरमीत सिंह के लड़के ने मरी हुई कू्तियां को जमीन में दबाया, उन्होंने बताया कि यह प्रेरणा डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी से मिली है
कुरुक्षेत्र की महिला जिला अध्यक्ष इनलो नेत्री तनुजा के घर से सिरसा मैं होने जा रही बी सी सेल की महारैली के लिए जनता व कार्य कर्ताओं का एक बड़ा जमावड़ा रवाना हुआ
जन सहयोग संस्था कुरुक्षेत्र ने लोहड़ी के पर्व पर की मस्ती की पाठशाला की शुरुआत
कुरुक्षेत्र, 13 जनवरी (, , ,) शहर की सुप्रशिद्ध संस्था जन सहयोग ने कुरुक्षेत्र नागरिक हस्पताल के नजदीक जोगी बस्ती में लोहड़ी के पर्व पर ऐसे बच्चों के लिए एक पाठशाला की शुरुआत कि है जो बच्चे स्कूल नही जाते। संस्थापक मास्टर जितेंद्र ने बताया कि इस पाठशाला का मुख्य उद्देश्य ये है कि यहाँ पर रह रहे सभी बच्चों को शिक्षा दी जा सकें। इस मौके पर बस्ती से सभी परिवारों ने इस पर्व पर हिस्सा लिया व संस्था के साथ मिलकर इस आयोजन का आनदं लिया। संस्था सदस्य मिथुन समाना ने बताया कि इस पाठशाला में पहले दिन लगभग 20 से 25 बच्चों ने हिस्सा लिया व सभी बच्चों को किताबें व जरूरत का समान दिया गया। संस्था अध्यक्ष श्रवणकुमार ने बताया कि शिक्षा से ही बच्चो व देश का भविष्य उज्ज्वल होगा इसलिए ही इस पाठशाला की शुरुआत ज़न सह
जन सहयोग कुरुक्षेत्र संस्था के सार्थक प्रयासों से अमावस्या के शुभ अवसर पर भाई रोहित शर्मा निवासी अमीन के विशेष सहयोग से अमीन भट्ठे पर जीवन बसर कर रहे मजदूरों के लिए लंगर लगाया।
बढ़ रहा नशा अफसोस जनक है रणदीप सुरजेवाला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा
सड़क हादसे में दादा की मौत,पोती घायल
शाहाबाद के गांव धंतौड़ी के पास एक कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दादा की मौत हो गई।और पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद एक युवक व पुलिस कर्मी ने बताया कि कार की टक्कर लगने से एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उनके साथ एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। जिनको उपचार के लिए शाहाबाद के अस्पताल में लाया गया है। उन्होंने कहा कि कार चालक मौके से फरार हो गया है और कार मौके पर खड़ी है।