शाहाबाद से नरसियामऊ मोटरसाईकिल से अपने घर जा तीन लोग रास्ते में शाहाबाद पाली रोड पर सफीपुर के पास सांड से टकराये दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल,,,
ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली से कार टकराई दो लोगों की मौत चार गंभीर रूप से घायल सीसीटीवी का फुटेज आया सामने,, कार में बैठे सभी लोग शाहाबाद के मोहल्ला सुलेमानी और महमंद के बताए गए हैं
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एसडीएम शाहाबाद ने किया निरीक्षण,,,
शाहाबाद हरदोई,, शाहाबाद तहसील में बाढ़ के खतरे को देखते हुए एसडीम दीक्षा जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का नायब तहसीलदार के साथ मिलकर निरीक्षण किया बाढ़ की स्थित हालांकि पहले जैसी नहीं है लेकिन गांव में पानी के घुसने की आशंका है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र उमरिया कैथानी कहारकोला सिंगलापुर, क्षेत्र में जाकर वहां का निरीक्षण किया और नया तहसीलदार को हर चीज का सही से निरीक्षण करके और कोई भी कमी हो उसका पूरा करने का आदेश दिया वहीं पर ग्रामीण लोगों ने बताया की एक तो बरसात के पानी से हम लोग परेशान हैं वहीं पर अब बाढ़ का पानी हम लोगों को जीने नहीं दे रहा है प्रभावित क्षेत्रों में एसडीएम शाहाबाद दीक्षा जोशी के साथ नया तहसीलदार सिंचाई विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण लोग मौजूद रहे
#DMHardoi #cmyogiadityanathji
#हरदोई-बाइक सवार टप्पेबाजों ने महिला से की लाखों की टप्पेबाजी,
टप्पेबाज महिला से सोने की चैन कुण्डल पैण्डल ऊँगली का झल्ला लेकर हुए फुर्र,
ज़ेवर साफ करने का झांसा देकर महिला से बाईक सवार युवकों ने की टप्पेबाजी,
शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला पठकाना का मामला,
शाहाबाद के बस स्टैंड के पास आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में रात्रि के 1:00 बजे चूहों ने बजाया इमरजेंसी सायरन पुलिस महकमें में मचा हड़कम,, कैशियर से बैंक खुलवाकर पूरी बैंक में की चेकिंग कुछ न मिलने पर पुलिस ने ली राहत सांस
टेड़वा गांव में शौच कर रही महिलाओं के साथ दो युवकों ने की अभद्र टिप्पणी गांव के लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ा मारपीट कर किया पुलिस के हवाले मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,,,,,,
दोनों युवक शाहजहांपुर के मोहल्ला बाबूजई के निवासी बताए जा रहे हैं
विरोध अपनी जगह और सामाजिक व मानवता के धर्म का पालन करते हुए छोटे भाई न्यूज़ 18 के व्यूरो चीफ पत्रकार आशीष मिश्रा जी द्वारा जाम में फसी एम्बुलेंस को रास्ता देते हुए,,,,,
आज हरदोई के मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा मेडिकल कॉलेज गेट पर लगाए गए सुरक्षा कर्मियों की दबंगई के चलते एक हरदोई के पत्रकार के साथ अभद्रता की गई इसके विरोध में सभी पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था प्रशासन व पुलिस की मध्यस्थता के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया इसी दौरान एक बेहतर दृश्य भी दिखा जिसको लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया,,,.
मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत की टीम में SDM को दिया ज्ञापन,,,,,
शाहाबाद हरदोई बुधबार को मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के जिला अध्यक्ष तौसीफ खां एवम उनकी टीम ने उपजिलाधिकारी दीक्षा जोशी से मुलाकात कर उनको ट्रॉफी भेट की और नगर में बढ़ते बंदरों के आतंक को लेकर और उनको पकड़वाने हेतु एक शिकायत की जिसमे उपजिलाधिकारी मैडम ने जल्द ही बंदर पकड़वाने का आश्वासन दिया, जिसमे मानवाधिकार के जिला सचिव शहीक सिद्दीकी, तहसील महासचिव जुनैद खान शीबू, नगर उपाध्यक्ष सुलतान खान, एडवोकेट इबरत, एवम वार्डवासी फरीद खान, शादान खान, अनिल शर्मा, अतुल शर्मा, नीरज कुमार, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।