Public news Jharkhand

Public news Jharkhand झारखंडी न्यूज़

21/05/2021

झारखण्ड - का ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म जहाँ आप हर खबर के साथ पढ़ और देख सकते हैं .

https://www.facebook.com/104594448445651/posts/105210125050750/?app=fbl
25/04/2021

https://www.facebook.com/104594448445651/posts/105210125050750/?app=fbl

#झारखंडीन्यूज़‌
दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लॉकडाउन और एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। दिल्ली सरकार ने बताया कि अब 3 मई तक राजधानी में लॉकडाउन लगा रहेगा। बीते दिनों जो 1 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था उसकी अवधि कल शाम पांच बजे खत्म हो जायेगी। सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया।

दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू

दिल्ली कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। यहां रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को भी दिल्ली में 24 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 357 लोगों की मौत हो गयी। दिल्ली के हॉस्पिटल में बेड और ऑक्सीजन की कमी है। इसकी वजह से संक्रमित मरीजों के इलाज में मुश्किलें आ रही है। यही वजह है कि यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया गया।

राजधानी में बढ़ाया गया लॉकडाउन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमने जो लॉकडाउन लगाया था उसकी अवधि कल शाम पांच बजे खत्म हो जायेगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन ही एकमात्र निर्णायक हथियार है। पिछले साल लॉकडाउन में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई थी। लगभग 36 फीसदी की गिरावट आयी थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में थोड़ा सुधार दिखा है।

https://www.facebook.com/104594448445651/posts/104950815076681/?app=fbl
25/04/2021

https://www.facebook.com/104594448445651/posts/104950815076681/?app=fbl

#झारखंडीन्यूज़‌
JHARKHAND CORONA UPDATE झारखंड में 24 घंटे में 110 मौतें राज्य में 5152 नए पॉजिटिव मामले रांची से 1609 कोरोना संक्रमित मिले

23/04/2021
झारखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लगाया जाएगा
23/04/2021

झारखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लगाया जाएगा

 #झारखंडीन्यूज़‌  झारखंड को मिलेगी रेमडेसिवीर की 10 हजार डोज, हॉस्पिटल में बढ़ेंगे ऑक्सीजन बेडटीम, रांची:रेमडेसिविर इंजे...
22/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
झारखंड को मिलेगी रेमडेसिवीर की 10 हजार डोज, हॉस्पिटल में बढ़ेंगे ऑक्सीजन बेड

टीम, रांची:

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे झारखंड को 26 अप्रैल को रेमडेसिविर के 10 हजार डोज मिल जाएंगे। एक लाख डोज के लिए भी टेंडर निकाला गया है। टेंडर 26 अप्रैल को खुलेगा।

22/04/2021

Ranchi : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन आज रांची पुलिस सड़कों पर उतरी। इस दौरान करीब 300 पुलिस के जवान, 30 पीसीआर और 50 बाइक पर सवार जवान शामिल थे। लॉ एंड ऑर्डर सुनिश्चित करने और कोरोना महामारी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए निकले इस रोड शो को डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा लीड कर रहे थे।

 #झारखंडीन्यूज़‌  *झारखंड में आज से 30 अप्रैल तक बैंकिंग कार्य बस 10 बजे से 2 तक होंगे। मतलब 2 बजे लंच के बाद कस्टमर्स क...
22/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
*झारखंड में आज से 30 अप्रैल तक बैंकिंग कार्य बस 10 बजे से 2 तक होंगे। मतलब 2 बजे लंच के बाद कस्टमर्स के लिए बंद।* 30 अप्रैल के बाद अगला निर्णय होगा।
इसीलिए डोलते हुए पौने चार बजे पासबुक अपडेट कराने मत पहुँच जाइयेगा।

 #झारखंडीन्यूज़‌  रॉची // रॉची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने आवासीय कार्यलय में देर रात शहर के सभी थानेदार और डीएसपी ...
22/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
रॉची // रॉची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने आवासीय कार्यलय में देर रात शहर के सभी थानेदार और डीएसपी को दी ब्रिफिंग , लॉक डाउन के मद्दे नज़र शहर भर में 97 चेकपॉइंट बनाये गए है अलग से बाइक दस्ता भी रहेंगे तैनात ,

रांची कोविड -19 संक्रमणकाल में रांची जिला के निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड की क्या स्थिति है , इसकी जानकारी आपको एक क...
21/04/2021

रांची कोविड -19 संक्रमणकाल में रांची जिला के निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड की क्या स्थिति है , इसकी जानकारी आपको एक क्लिक में मिल जाएगी । जिला प्रशासन द्वारा कोविड -19 लाइव डैशबोर्ड की लॉन्चिंग की गई । Click on : www.pratirakshak.co.in Please Share this information

 #झारखंडीन्यूज़‌  मुख्यमंत्री आवास में CM हेमन्त सोरेन अधिकारियों के साथ कर रहे हैं उच्च स्तरीय बैठक । जल्द ले सकते हैं ...
20/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
मुख्यमंत्री आवास में CM हेमन्त सोरेन अधिकारियों के साथ कर रहे हैं उच्च स्तरीय बैठक । जल्द ले सकते हैं कोई बड़ा निर्णय ।

 #झारखंडीन्यूज़‌  टीम, रांची: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आईएससीई बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड न...
20/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
टीम, रांची:

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आईएससीई बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षायें रद्द कर दी है। हालांकि इसे वैकल्पिक रखा गया है। इसका मतलब है कि जो छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो 12वीं बोर्ड के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जो छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते उनका परिणाम मूल्यांकन पद्दति के आधार पर किया जाएगा।

राँची विधायक श्री सी.पी. सिंह जी ने ओक्सिजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए विधायक कोष की राशि से 20 लाख रुपए की अनुशंसा की...
19/04/2021

राँची विधायक श्री सी.पी. सिंह जी ने ओक्सिजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए विधायक कोष की राशि से 20 लाख रुपए की अनुशंसा की है । उन्होनें राँची जिला प्रशासन से इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने की माँग की ।

 #झारखंडीन्यूज़‌  *दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक पूर्ण लॉकडाउन - CM केजरीवाल ने किया ऐलान*
19/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
*दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक पूर्ण लॉकडाउन - CM केजरीवाल ने किया ऐलान*

रिम्स में ओपीडी सेवा अगले आदेश तक बंद, सिर्फ इमरजेंसी सर्विस रहेगा चालू. टीम, रांची:कोरोना के बढ़ते संक्रमण देख रिम्स प्र...
19/04/2021

रिम्स में ओपीडी सेवा अगले आदेश तक बंद, सिर्फ इमरजेंसी सर्विस रहेगा चालू. टीम, रांची:

कोरोना के बढ़ते संक्रमण देख रिम्स प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि सोमवार से रिम्स ओपीडी सेवा बंद रहेगी और केवल इमरजेंसी में मरीजों का इलाज हो पाएगा। रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने पत्र के जरिये आदेश जारी किया है। ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है। इस वजह से संक्रमण बढ़ने के आसार अधिक होते हैं।संक्रमण रोकने के लिये हुई व्यवस्था
फिलहाल रिम्स में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है और उसके स्थान पर इमरजेंसी मरीजों के लिए सेंट्रल इमरजेंसी में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। जो डॉक्टर ओपीडी कार्य में थे वैसे चिकित्सकों और कर्मियों को फिलहाल कोविड के उपचार में रखा जाएगा ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की कमी ना हो।
घर से ही मरीज ले सकेंगे परामर्श
रिम्स प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी है कि मरीजों को चिकित्सा परामर्श लेने के लिए ओपीडी सेवा का संचालन बेहतर ढंग से किया जाएगा ताकि बिना अस्पताल आए ही मरीज चिकित्सा परामर्श ले सकें

टीम , रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया । इसमें 10 ...
19/04/2021

टीम , रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने सभी तरह की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया । इसमें 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के अलावा झारखंड लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा भी शामिल है । झारखंड लोक सेवा आयोग ने पीटी की परीक्षा स्थगित कर दी है । आयोग आज इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है । बताया जा रहा है कि यदि हालात में सुधार हुआ तो सिविल सेवा की पीटी परीक्षा जून महीने में ली जा सकती है । मुख्य परीक्षा की तिथि भी बदल सकती है । चार परीक्षायें एक साथ लेगा आयोग बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7 वीं , 8 वीं , 9 वीं और 10 वीं सिविल सेवा परीक्षा एक साथ लेने का फैसला किया था । इसकी पीटी परीक्षा के लिए 2 मई की तारीख तय की गयी थी । इस परीक्षा के जरिए राज्य के 252 असैनिक पदों पर अधिकारियों का चयन किया जाना है । तकरीबन पांच लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था । स्क्रूटनी के बाद 3 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के काबिल पाया गया । आयोग द्वारा परीक्षा की सारी तैयारियों कर ली गयी थी । परीक्षा के लिए सभी 24 जिलों में केंद्र आयोग ने राज्य के सभी 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं । सभी केंद्रो में कोविड

 #झारखंडीन्यूज़‌  अपना शहर  और गांव का न्यूज़ हमें व्हाट्सएप करें हमारे चैनल  facebook id , page, whatsapp grou...
19/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
अपना शहर और गांव का न्यूज़ हमें व्हाट्सएप करें हमारे चैनल facebook id , page, whatsapp group, website, Youtube channal पर भी चलाई जाएगी

Note:- वही न्यूज़ भेजें जिसका गवाह आप हैं

 #झारखंडीन्यूज़‌  मास्क चेकिंग ;  # बगैर  # मास्क के यात्रा पड़ेगी  # महंगी देना पड़ेगा  # जुर्माना धनबाद । कोरोना के फै...
18/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
मास्क चेकिंग ; # बगैर # मास्क के यात्रा पड़ेगी # महंगी देना पड़ेगा # जुर्माना धनबाद । कोरोना के फैलाव को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बढ़ा दी है । स्पेशल ड्राइव के तहत रोजाना चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में रविवार को ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के समीप मास्क चेकिंग लगाया गया । अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार कर रहे थे । दो पहिया व चार पहिया वाहनों में सफर के मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया गया । उन सभी को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया । एक युवक जिसके पास मास्क रहते हुए भी उसे फाइन चुकाना पड़ा । दरअसल युवक ने मास्क पॉकेट में रखा था । चेकिंग पॉइंट पर आकर मास्क पहनने की कोशिश की । ऐसे और भी कई लोग भी देखे गए जो यात्रा के दौरान भी मास्क पहनने के बजाय उसे पॉकेट में रख कर चल रहे थे । पुलिस ने उन सभी पर जुर्माना लगाया । डीएसपी ने बताया कोरोना फैलाव को देखते हुए मास्क का उपयोग सभी के लिए अनिवार्य है । कुछ लोग अब भी बेपरवाह है । उन्हें जागरूक किया जा रहा है । जिले भर में रोजाना मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । गठित टीमें अलग अलग रूट में अभियान चला रही है ।

18/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
रांची । हरमू रोड में सेल्फ लॉकडाउन का दृश्य । Video Credit

 #झारखंडीन्यूज़‌  झारखंड सरकार का बड़ा फैसला बिना अनुमति गायब हुए डॉक्टर तो रद्द होगा लाइसेंस
18/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला बिना अनुमति गायब हुए डॉक्टर तो रद्द होगा लाइसेंस

 #झारखंडीन्यूज़‌  शास्त्री मार्किट के सभी दुकानदारों में कल से 25/04 तक बंद रखने का निर्णय लिया ।
18/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
शास्त्री मार्किट के सभी दुकानदारों में कल से 25/04 तक बंद रखने का निर्णय लिया ।

18/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
JMM ने मुख्यमंत्री से सम्पूर्ण लॉक डाउन करने की मांग की

 #झारखंडीन्यूज़‌  CM हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय के पांच अफसर - कर्मी कोरोना पॉजिटिव
17/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
CM हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय के पांच अफसर - कर्मी कोरोना पॉजिटिव

 #झारखंडीन्यूज़‌  झारखंड में एक SP और तीन DSP सहित 127 पुलिसकर्मी कोरोना से हुए संक्रमित
17/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
झारखंड में एक SP और तीन DSP सहित 127 पुलिसकर्मी कोरोना से हुए संक्रमित

 #झारखंडीन्यूज़‌झारखंड पुलिस ने अपने सभी प्रशिक्षण को किया रद्द आईजी प्रशिक्षण ने जारी किया आदेश
17/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
झारखंड पुलिस ने अपने सभी प्रशिक्षण को किया रद्द आईजी प्रशिक्षण ने जारी किया आदेश

झारखंड में आज कोरोना से 56 लोगों की मौत , सबसे अधिक रांची में 16 मौतें राज्य में 3843 नए मरीज मिले , सबसे अधिक रांची में...
17/04/2021

झारखंड में आज कोरोना से 56 लोगों की मौत , सबसे अधिक रांची में 16 मौतें राज्य में 3843 नए मरीज मिले , सबसे अधिक रांची में 1372 कोरोना मरीज मिले

17/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
देखिए रांची में कोरोना की एंट्री ,16/04/21

आज मुंबई और सूरत से हजारों लोग रांची पहुंचे , व्यवस्था देखिए कैसे बिना जांच के बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेशन से बाहर निकल रहे

 #झारखंडीन्यूज़‌   नई दिल्ली : सीबीआई ( CBI ) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में न...
16/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
नई दिल्ली : सीबीआई ( CBI ) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में निधन हो गया . रंजीत सिन्हा ने तड़के करीब साढ़े 4 बजे आखिरी सांस ली उन्होंने कई प्रशासनिक पदों पर रहकर देश की सेवा की .

16/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
कोरोना से लड़ाई में राज्य को केंद्र का सहयोग नहीं मिलने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने क्या कहा

 #झारखंडीन्यूज़‌    https://youtu.be/dC8SDDk0IFM
16/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
https://youtu.be/dC8SDDk0IFM

राँची सांसद संजय सेठ की पहल राँची के ऐसे कोरोना संक्रमित जिनका कोई मददगार नहीं , चाहे बुजुर्ग हों , कामकाजी महिला - प....

 #झारखंडीन्यूज़‌.    : यूपी में हर रविवार रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
16/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌.
: यूपी में हर रविवार रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

 #झारखंडीन्यूज़‌माह - ए - रमजान का पहला जुमा आज : सड़को पर नहीं अदा की जाएगी जुमे की नमाज , मस्जिदों में भी 50 प्रतिशत न...
16/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌
माह - ए - रमजान का पहला जुमा आज : सड़को पर नहीं अदा की जाएगी जुमे की नमाज , मस्जिदों में भी 50 प्रतिशत नमाजियों को ही आने की इजाजत , रांची में इमामों ने की अपील- घरों में रहकर ही करें अल्लाह की इबादत : चांद दिखने के साथ ही बुधवार से रमजान मुबारक का आगाज हो गया . इस्लाम में रमजान की बड़ी अहमियत है और ये इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है . इस बार माह - ए रमजान में चार जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी . वहीं , चांद दिखने पर 13 मई को ईद मनाई जा सकती है . इधर , रांची में इमामों ने कहा है कि सरकार ने मस्जिद की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत नमाजियों को ही मस्जिद आने की अनुमति दी है . एकरा मस्जिद के इमाम ओबैदुल्लाह कासमी समेत कई आलिमों ने कहा है कि जुमे की नमाज सड़क पर अदा नहीं करें . इससे ना सिर्फ सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन होगा , बल्कि आम लोगों को भी परेशानी होगी . इसीलिए सड़क पर नमाज अदा करने से पूरी तरह से परहेज करें . लोग अपने अपने घरों में ही रहकर जुमे की नमाज अदा करें .

 #झारखंडीन्यूज़‌  #आज से शुरू हो रहा है चार दिवसीय चैती छठ महापर्व .. आप सभी को चैती छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं . ...
16/04/2021

#झारखंडीन्यूज़‌ #
आज से शुरू हो रहा है चार दिवसीय चैती छठ महापर्व .. आप सभी को चैती छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं . जय छठी मैया चैती छठ 2021 : 16 अप्रैल - नहाय - खाय 17 अप्रैल - खरना 18 अप्रैल - संध्या अर्घ्य 19 अप्रैल - उषा अर्घ्य Chhath 2021

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public news Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like