JHAR Express

JHAR Express sachchi khabar

सिमडेगा जिला संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाषण की शुरुआत ...
21/09/2023

सिमडेगा जिला संकल्प यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाषण की शुरुआत महिलाओं को नमन कर किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अपराध चरम पर है, विकास नीचे जैसे बातों को जनता के समक्ष रखा। हेमंत सरकार को आदिवासी, दलित विरोधी बताते हुए श्री मरांडी ने भाजपा के नीति-सिद्धांतों से अवगत कराया।

30/06/2023

Jharkhand Exclusive

बहुत कुछ अंदर ही अंदर होता है, पर शायद हर बातें और कारनामे नजर नही आते है. पर यह भी सच है, जो होता है उसे जनता जानती है, पर लाचारी के कारण चुप रह जाती है, वो कहावत है ना हम आम लोग है. पवार के आगे विवस हो जाते है चुप रहने को. पर टेंशन नही लेने का सबकी बारी आएगी धीरे-धीरे, खरगोश नही-कछुआ बनके रहना है, देर से ही सही पर जीत जरूर होगी. आये जानते कुछ पढ़े-लिखे अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के कारनामें.

राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

श्री राजेश कुमार सिन्हा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी चतरा नगर परिषद पर और असंच्यात्मक प्रभाव से एक वेतन वृद्धि का दंड अधिरोपित किया है।

श्रीमती शैल प्रभा कुजुर तत्कालीन मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धनबाद नगर निगम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया है।

श्री अभय कुमार तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नौडीहा बाजार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया हैं.

30/03/2023
●सूचना●सिमडेगा जिला में संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय सिमडेगा के लिए खाद्य-अखाद्य सामग्री, हरी सब्जी, म...
10/03/2023

●सूचना●

सिमडेगा जिला में संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय सिमडेगा के लिए खाद्य-अखाद्य सामग्री, हरी सब्जी, मछली, चिकन, दूध, पनीर इत्यादि, पोशाक एवं अन्य वस्त्र तथा स्टेशनरी इत्यादि क्रय हेतु इच्छुक निविदादाताओं से निविदा आमंत्रित की जाती है.

 #उद्घाटन_का_न्योता_!सिमडेगा का बेहतरीन चप्पल और जुते का EXCLUSIVE SHOW ROOM ,  #कदम"सिमडेगा बीरू कॉम्प्लेक्स के सामने 1...
16/02/2023

#उद्घाटन_का_न्योता_!
सिमडेगा का बेहतरीन चप्पल और जुते का EXCLUSIVE SHOW ROOM , #कदम"सिमडेगा बीरू कॉम्प्लेक्स के सामने 17 फरवरी को 10 बजे से खुल जाएगा।
नये शो रुम मे उचित दाम में फुटवेयर्स मिलेंगे। कल 17 फरवरी 2023 को उद्घाटन है ! आईयेगा जरुर !!

विकास और पृथ्वी महतो को शुभकामनाएं!!

बिग संडे हेल्थ कैम्पजरूरतमंद लोग मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठाएं.सिमडेगा:- रेडक्लिफ लैब्स एवं मित्तल एक्सरे पैथोलॉजी सिमडेग...
11/02/2023

बिग संडे हेल्थ कैम्प

जरूरतमंद लोग मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठाएं.

सिमडेगा:- रेडक्लिफ लैब्स एवं मित्तल एक्सरे पैथोलॉजी सिमडेगा के द्वारा संयुक्त रूप से बिग संडे हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जंहा मुफ्त में शुगर या कोलेस्ट्रॉल दोनों में से कोई भी एक टेस्ट मुफ्त में किया जाएगा। इसके साथ हीं स्पेशल ऑफर्स में फुल बॉडी हेल्थ चेक मात्र 499 से शुरू, थाइरोइड जांच मात्र 149 में, एच. बी.ए.1 सी. जाँच मात्र 199 में, लिपिड प्रोफाईल जाँच मात्र 249 में, लिवर प्रोफ़ाइल जाँच मात्र 399 में, किडनी प्रोफ़ाइल जाँच मात्र 299 में एवं विटामिन डी की जाँच मात्र 499 रुपये में किया जाएगा।

मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन- मित्तल एक्सरे पैथोलॉजी झुलनसिंह सिमडेगा एवं बाजार समिति के समीप शॉप नंबर ओ डी 0 1 में होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क नंबर - 7004459340 है।

जरूरतमंद लोग मेगा हेल्थ कैंप का लाभ उठाएं।

कर्ज लेकर जुटाए थे 16 लाख, सरकार गिराने का नहीं था इरादा, ED से बोले नमन.Ranchi:- झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जु...
09/02/2023

कर्ज लेकर जुटाए थे 16 लाख, सरकार गिराने का नहीं था इरादा, ED से बोले नमन.

Ranchi:- झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में ईडी ने बुधवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की। इस दौरान कोंगाड़ी ने भी अपने साथी विधायकों इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के बयान का समर्थन किया।

आदिवासी दिवस पर साड़ी और ट्रैक सूट बांटना था.

उन्होंने बताया कि आदिवासी दिवस पर उन्हें साड़ी व ट्रैक सूट बांटना था। इसी वजह से उन्होंने 16 लाख रुपए जुटाए थे। इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था। इससे जुड़े कागजात भी वह ईडी को पेश कर सकते हैं। इधर ईडी अब इस मामले में बंगाल पुलिस के अफसरों को समन कर सकती है। बंगाल पुलिस को जांच में क्या तथ्य मिले, इसकी पड़ताल भी ईडी कर रही है।

सरकार गिराने की साजिश पर एक ही जैसा जवाब.

ईडी की पूछताछ में सरकार गिराने की साजिश में आरोपी रहे विधायकों ने एक ही बात बतायी है। सबने साथ में कोलकाला जाने, अलग-अलग स्रोतों से पैसे जुटाने व इससे आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के लिए सामान की खरीद की बात कही है।

30 जुलाई 2022 को हिरासत में लिए गये थे विधायक.

गौरतलब है कि इससे पहले ईडी जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप से भी पूछताछ कर चुकी है। उन दोनों ने भी सरकार गिराने की साजिश के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इरफान अंसारी ने कहा था कि 48 लाख रुपये में से 16 लाख उनके थे। राजेश कच्छप ने कहा था कि उन्होंने वह पैसे माइनिंग से कमाए थे वहीं नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कर्ज लेने की बात कही। तीनों विधायकों को 30 जुलाई 2022 को हावड़ा में 48 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया गया था। इधर, 31 जुलाई 2022 को उनके ही साथी विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया था कि झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के एवज में उन्हें 10 करोड़ रुपये और मंत्रीपद का ऑफर दिया गया था। बता दें कि इस केस में तीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट से स्थायी जमानत मिल चुकी है।

थ्रू-हिंदुस्तान (India)

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का प्रयास...
09/02/2023

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का प्रयास...

विनाशकारी भूकंप की वजह से पांच से छह मीटर खिसक गया तुर्किये, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा.तुर्किये-सीरिया में आया भयावह...
09/02/2023

विनाशकारी भूकंप की वजह से पांच से छह मीटर खिसक गया तुर्किये, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा.

तुर्किये-सीरिया में आया भयावह भूकंप अब तक 15 हजार लोगों क जान ले चुका है। 50 हजार लोग घायल हैं। हजारों इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं और इसके नीचे पता नहीं कितने लोग भी दबे हुए हैं। इस बीच इटली के भूकंप वैज्ञानिक ने तुर्किये के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। भूकंप विज्ञानी डॉ. कार्लो डोग्लियोनी ने कहा है कि इस भूकंप के बाद तुर्किये पांच से छह मीटर तक खिसक गया होगा। उन्होंने बताया कि सीरिया की तुलना में तुर्की की टेक्टोनिक प्लेट्स 5 से 6 मीटर तक खिसक सकती है। असल में तुर्की कई मेन फॉल्टलाइन पर स्थित है। यह एनाटोलियन प्लेट, अरेबियन प्लेट और यूरेशियाई प्लेट से जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि यहां भूकंप आने का खतरा सबसे अधिक रहता है। वहां के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एनाटोलियन प्लेट और अरैबियन प्लेटके बीच की 225 किलोमीटर की फॉल्टलाइन टूट गई है।
उपग्रह तस्वीरों से साफ होगी स्थिति
भूकंप वैज्ञानिक ने कहा, सीरिया की तुलना में तुर्की की टेक्टोनिक प्लेट्स 5 से 6 मीटर तक खिसक सकती है। हालांकि, यह सब प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित है। असल तस्वीर उपग्रह तस्वीरें सामने आने के बाद साफ होगी। प्रोफेसर डोग्लियोनी ने बताया कि भूकंप के बाद कटाव वाले क्षेत्र में 190 किलोमीटर लंबा और 25 किमी चौड़ा क्षेत्र शामिल था, यह क्षेत्र जमीन को हिला रहा था और भूकंप का एक क्रम बना रहा था। उन्होंने आगे कहा, दो फ्लैप एक दूसरे के सापेक्ष चले गए। दूसरे शब्दों में, यह ऐसा है जैसे तुर्किये दक्षिण पश्चिम की ओर अरब प्लेट के सापेक्ष चला गया। उन्होंने कहा, हम अत्यधिक भूकंपीय क्षेत्र के बारे में बात कर रहे हैं, जो भूमध्यसागरीय क्षेत्र के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से एक है।

पहले से थी चेतावनी

तुर्किये दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक है। देश का आखिरी 7.8-तीव्रता का झटका 1939 में आया था, जब पूर्वी एर्जिंकन प्रांत में 33,000 लोग मारे गए थे। 1999 में डुज के तुर्किये क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे। विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है, जो 16 मिलियन लोगों के मेगालोपोलिस में जर्जर घरों से भरा हुआ है।

90 प्रतिशत लोगों को पहले तीन दिन में बचाया गया वहीं, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में आपदाओं और स्वास्थ्य के प्रोफेसर इलान केल्मन ने कहा कि भूकंप से बचे 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले तीन दिनों के भीतर बचा लिया गया है। उन्होंने कहा, आम तौर पर, भूकंप लोगों को नहीं मारते हैं, बुनियादी ढांचे के ढहने से लोग मारे जाते हैं।

15 हजार से ज्यादा मौतें

तुर्किये और सीरिया में भूकंप के कहर से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। व्यापक तबाही के बीच मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है। करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बड़ी तादात में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।

Deoghar: कृषि उपज एवं पशुधन विपणन बिल को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद पूरे झारखण्ड के व्यापारी उद्वेलित हो आन्दोलन का...
09/02/2023

Deoghar: कृषि उपज एवं पशुधन विपणन बिल को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद पूरे झारखण्ड के व्यापारी उद्वेलित हो आन्दोलन का रुख अपना लिया है. संप चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि आज 8 फरवरी को सभी जिलों की तरह देवघर में भी खाद्यान्न व्यापार और उत्पादन बन्द रहे. उधर रांची में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर के अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय व्यापारियों का सम्मेलन कर बिल के विरोध की रणनीति बनाई गई. देवघर में खुदरा दुकानदार संघ के सचिव संजय बर्णवाल, संजय रूंगटा, पवन बर्णवाल, अनिल केशरी, थोक खाद्य विक्रेता पंकज भालोटिया, अर्जुन अग्रवाल, बाजार समिति के व्यापारी, राइस मिल एसोसिएशन के सदस्य बन्दी को सफल करने में लगे थे. दूसरी ओर संप चैम्बर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक की अगुवाई में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाजला, देवघर चैम्बर के अध्यक्ष रवि केशरी, राजकिशोर चौधरी, प्रदीप खेतान, गणेश भालोटिया, राजेश टिबड़ेवाल, राजेश जैन और पशुआहार व्यवसायी अशोक जैन रांची में राज्यस्तरीय सम्मेलन में देवघर को प्रतिनिधित्व कर रहे थे. चैम्बर अध्यक्ष मल्लिक ने बताया कि राज्यस्तरीय बैठक में फेडरेशन के अधिकारियों, पूर्व अध्यक्षों तथा सभी जिलों और रांची के चैम्बर और व्यापारियों की बैठक के बाद निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए झारखण्ड सरकार को विधेयक वापस लेने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया. एक सप्ताह के अन्दर बिल वापस नहीं लेने की दशा में 15 फरवरी से पूरे राज्य में आवक-जावक और उत्पादन अनिश्चितकालीन बन्द रखने की घोषणा की गई. इसके अंतर्गत सम्पूर्ण खाद्य आहार, पशुआहार, फल, सब्जी आदि के व्यापार राज्य में ठप हो जाएंगे. इस बीच कृषि मंत्री बादल का सभी जिलों में विरोध, पुतला दहन, घेराव आदि करने का आह्वान किया गया.

Giridih: गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बुधवार को कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. शहर के थोक से लेकर ...
09/02/2023

Giridih: गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बुधवार को कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. शहर के थोक से लेकर खुदरा कारोबारियों की दुकानें बंद रही. वहीं दोपहर बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक जैन मंदिर में हुई, जहां कई कारोबारी जुटे हुए थे. फेडरेशन चैंबर के प्रर्देश उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव निर्मल झुनझूनवाला, श्याम सुंदर सिघांनिया समेत कई खाद्यान्न कारोबारी इस दौरान बैठक में शामिल हुए. और विधयेक को कारोबारियों के खिलाफ बताते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों ने इसे कारोबारियों के लिए अनुचित ठहराते हुए वापस ले लिया. लेकिन राज्य की हेमंत सरकार इसे वापस नहीं लेना चाहती. बैठक में राज्य सरकार के विधयेक की आलोचना हुआ. और आंदोलन जारी रखने पर भी सहमति बनी.

09/02/2023

Palamu: झारखंड सरकार द्वारा पारित झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन (संवर्धन और विपणन) विधेयक-2022 के विरोध में बुधवार को पलामू जिले में 800 गल्ला, किराना एवं आलू-प्याज की दुकान बंद रहे. इससे करीब 20 करोड़ रूपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. बात पूरे राज्य कि की जाए तो झारखंड में एक लाख 59 हजार दुकानें बंद रही. इससे अरबो का टर्न ओवर प्रभावित हुआ.

फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर पलामू जिला व्यवसायी संघ के द्वारा सभी खाद्यान्न एवं किराना की दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया गया था. बंद को सफल बनाने के लिए संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल, संरक्षक प्रमोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष गणेश गोस्वामी, महासचिव कृष्ण कुमार सरार्फ, सचिव नागेन्द्र कुमार एवं महेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दानवीर प्रसाद ने पैदल बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर बंद को सफल बनाया.

#पलामू

कृषि बाजार शुल्क के विरोध में रांची समेत पूरे राज्य की खाद्य दुकानें रही बंद.चतरा:- झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपण...
09/02/2023

कृषि बाजार शुल्क के विरोध में रांची समेत पूरे राज्य की खाद्य दुकानें रही बंद.

चतरा:- झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन( संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक 2023 के विरोध में चतरा के खाद्यान्न व्यवसायी एव आलू प्याज विक्रेता संघ ने बुधवार को अपनी अपनी दुकानें बंद रखा. यह बंदी चतरा चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज एशोशियेशन के आह्वान पर आयोजित था. बताते चलें कि इस कानून के तहत खाद्यान्नों में 2% एवं तत्काल खराब होने वाले सामानों पर एक परसेंट टैक्स लगाया जा रहा है. इस कानून का कई सालों के विरोध के उपरांत पूर्व की सरकार ने इस कानून को तत्काल प्रभाव से रद्द किया था, परंतु इस कानून को पुनः लागू करते हुए इसका दायरा भी बढ़ाया गया. इसके दायरे में खाद्यान्नों के साथ-साथ अंडा मुर्गे की दुकान एवं आलू प्याज फल पर टैक्स लगाकर इंस्पेक्टर राज की वापसी की जा रही है. सरकार ने 5 क्विंटल अनाज रखने वाले को भी लाइसेंस लेने का प्रावधान किया है. व्यवसायों ने कहा कि छोटे-छोटे मध्यम दुकानदार दुकानदारी करेंगे की स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करेंगे . उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ने के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों का व्यापार बढ़ेगा और झारखंड में व्यापार घटेगा. जिस से झारखंड को राजस्व के नुकसान होगा सरकार को यह बात समझना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड को छोड़कर इससे सटे अन्य राज्य में कृषि कानून लागू नहीं है. जिसके चलते फुटकर व्यापारी कहीं ना कहीं से प्रभावित होंगे एवं उनकी रोजी रोजगार पर असर पड़ेगा. बंद को सफल बनाने के लिए चतरा के चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र जैन उपाध्यक्ष विनोद केसरी सचिव संजय अग्रवाल उर्फ सन्नु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव मित्तल सह सचिव ताराचंद सोनी मीडिया प्रभारी सुनील कश्यप तथा खद्धान व्यावसायिक संघ के नगर अध्यक्ष विपिन जायसवाल सचिव विद्यासागर आर्य संरक्षक प्रमोद तांबे संजीव मित्तल बिगन तिबदेवाल पवन गुप्ता कन्हैया अग्रवाल संतोष केसरी बुलबुल केसरी सुनील प्रसाद विक्की केसरी चेंबर के कार्यसमिति सदस्य आनंद तांबे राजीव जैन सत्यपाल चावला ,अमित गुप्ता महेंद्र आर्य शिव केसरी राजू शाह राजेश आर्य धनेश्वर भगत मो सानो मो तौहीद मो तौफीक मो इकबाल राजेश रस्तोगी मोहम्मद गफ्फार लोगों ने भरपूर सहयोग दिया.

समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा- रिहा हुए अपराधियों पर रखें पैनी नजर.कोडरमा एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को अपरा...
09/02/2023

समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा- रिहा हुए अपराधियों पर रखें पैनी नजर.

कोडरमा एसपी कुमार गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध पर अंकुश लगाना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखना रहा. समीक्षा बैठक में एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रखें. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थाना क्षेत्रों में छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाये. कभी-कभी छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले लेती हैं. एसपी ने पूर्व माह में प्रतिवेदित एवं लंबित कांडों की समीक्षा की. वहीं सभी इलाकों में सघन गश्ती चलाने का निर्देश दिया गया. शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में रिहा हुए अपराधियों पर पैनी नजर रखने का दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया. इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ी आयु सीमा, अब इस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदनCivil Services Exam: सिविल सेवा परीक...
09/02/2023

सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ी आयु सीमा, अब इस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगे सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिये ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर क्रमश: 35 और 40 वर्ष कर दी गई है. उम्मीदवारों को यह लाभ संबंधित परीक्षाओं के लिए एपीपीएससी द्वारा किए गए विज्ञापनों के संदर्भ में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से दिया जाएगा.

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कई बार उम्र सीमा बीत जाने के कारण अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते थे, ऐसे में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिये ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर क्रमश: 35 और 40 वर्ष कर दी गई है. उम्मीदवारों को यह लाभ संबंधित परीक्षाओं के लिए एपीपीएससी द्वारा किए गए विज्ञापनों के संदर्भ में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिये ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर क्रमश: 35 और 40 करने को मंजूरी दे दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी की शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है. बता दें कि खांडू ने पिछले साल 22 नवंबर को घोषणा की थी कि एपीपीएससी परीक्षाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा तीन साल के लिए बढ़ा दी जाएगी.

अभी 32 साल तक के अभ्यर्थी करते थे आवेदन

कैबिनेट ने अरुणाचल सिविल सेवा और सिविल पदों (सीधी भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा) नियमावली के नियम तीन में संशोधन को मंजूरी दी. इसके अनुसार, राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा सामान्य श्रेणी के लिए 35 वर्ष और प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष होगी. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा उन सभी उम्मीदवारों पर भी लागू होगी, जिन्होंने सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, लेकिन परीक्षा अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा 2022 के दौरान प्रशासनिक कारणों से या तो रद्द कर दी गई या टाल दी गई. राज्य सरकार में सिविल सेवा और सिविल पदों पर सीधी भर्ती की वर्तमान आयु सीमा 32 वर्ष है और प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है. (भाषा के इनपुट के साथ)

रांची जिला बल में तैनात 71 सिपाही बने एएसआई.Ranchi: रांची जिला बल में तैनात 71 सिपाही को प्रमोट कर एएसआई बनाया गया है. क...
09/02/2023

रांची जिला बल में तैनात 71 सिपाही बने एएसआई.

Ranchi: रांची जिला बल में तैनात 71 सिपाही को प्रमोट कर एएसआई बनाया गया है. केंद्रीय पर्षद की बैठक में प्रमोशन को लेकर निर्णय के बाद सिपाही को एएसआई की कोटि में नियमित प्रोन्नति दी गई है. रांची जिला बल में तैनात प्रोन्नति के लिए योग्य पाए गए सिपाही को प्रमोशन के साथ रांची में ही पोस्टिंग कर दी गई है. प्रोन्नति पाने वाले कर्मी को यथाशीघ्र योगदान कर सुचित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया है.

02/02/2023

राशन/पीडीएस संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए आपूर्ति विभाग हजारीबाग ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर - 9065846568

उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैन्सी सहाय ने की हेल्पलाइन नंबर (9065846568) की आधिकारिक घोषणा।

SIMDEGA- आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए संगठन की मजबूती एवं विस्तार के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड द्वारा वरीय...
02/02/2023

SIMDEGA- आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए संगठन की मजबूती एवं विस्तार के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा, झारखंड द्वारा वरीय पदाधिकारियों का प्रत्येक जिला एवं बूथों पर विधानसभा प्रवास कार्यक्रम आयोजन हो रहा है।
इसी निमित्त भाजयुमो प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सह विधानसभा प्रवास कार्यक्रम प्रभारी अमन यादव का आगमन सिमडेगा जिला में हुआ। भारतीय जनता युवा मोर्चा, सिमडेगा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। इस दौरान अमन यादव ने प्रत्येक कार्यकर्ताओं से जिले एवं ग्राम में चल रही केंद्र एवं राज्य की प्रत्येक योजनाओं की वर्तमान स्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के प्रत्येक वर्ग को ठगने का कार्य किया है। आज झारखंड की स्थिति बहुत ही भयावह हो चुकी है। जनता इस सरकार की लाचार नीतियों एवं दयनीय कानून व्यवस्था की मार झेल रहा है। नियोजन एवं स्थानीय नीतियों के नाम पर युवाओं की भावनाओं के साथ सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा है। अपने चुनावी मंच से झारखंड की जनता को अनेक झूठे सपने दिखाने वाली इस सरकार ने लोगों को नौकरी के नाम पर मुर्गी पालो, अंडा बेचो का सलाह देने का कार्य किया। आवास योजना के तहत लोगों को शौचालय युक्त तीन कमरे का मकान देने वाली यह सरकार आज खुद ही खनन पट्टा लिए हुए है। इस सरकार ने करोना काल में लोगों के इलाज न करके, मुफ्त कफन बांटने का कार्य किया है। इस सरकार में इतनी कमियां है कि समय कम पड़ जाएंगे लेकिन कमियां खत्म नहीं होगी। ऐसी सरकार कभी भी झारखंड राज्य का भला नहीं कर सकती; अगर कर सकती है, तो सिर्फ जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़।

सिमडेगा भाजयुमो अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों की हिम्मत चरम सीमा पर है। दयनीय कानून व्यवस्था राज्य में अराजकता को बढ़ावा दे रही है। आज नक्सलवाद झारखंड को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। मां - बहनों के संवेदनाओं का हनन हो रहा है। लेकिन यह सरकार सिर्फ दिखावे के नाम पर जोहार यात्रा निकालने का कार्य कर रही है।

भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंकित कुमार ने कहा कि आज हेमंत सरकार विकास हीनता की पराकाष्ठा हो चुकी है। इस सरकार को जनता की नहीं वरण अपने सुख-सुविधाओं की चिंता है। खजाना खाली है बोल-बोल कर यह सरकार अभी तक केवल अपने लिए लग्जरी गाड़ियां ही एकत्र कर पाई है। बाकी क्षेत्रों में विकास के नाम पर निल बटे सन्नाटा के मोहर लगें हुए हैं। संबोधन के दौरान उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शिता सोच की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित, शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारी एकजुटता और सही मतदान प्रवृत्ति ही इस सरकार के ताबूत कि कील बनेगी‌।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष करण सिंह, भाजयुमो मंत्री ओमकार केसरी, सचिन कुमार केसरी, मनीष केसरी, धनंजय बैठा, नारायण पुरी, नीतीश केसरी, राजकुमार गोप, रितिक इंदवार, छोटू गोप, सुरेंद्र ग्वाला, दीपक मांझी, मनीष तूरी, दिनेश कुमार साहू, पवन कुमार केसरी एवं संतोष साहू उपस्थित हुए।

वरिष्ट पत्रकार दिवंगत अमीर अहमद हाशमी की पुण्य तिथि पर जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी पत्रकार बंधुओं ने दिवंगत आत्मा की शां...
02/02/2023

वरिष्ट पत्रकार दिवंगत अमीर अहमद हाशमी की पुण्य तिथि पर जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी पत्रकार बंधुओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखा, वहीं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सूचना भवन सभाकक्ष में शांति सभा का आयोजन हुआ। संवाददाता दीपक रिंकू ने कहा दिवंगत भैया ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जन समुदाय की समस्याओं को हर संभव निराकरण करने की दिशा में अपनी अहम भूमिका निभाई।

शांति सभा मे जिला प्रशासन के पदाधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ, संवाददातागण उपस्थित थें।

राज्यपाल ने 1932 के खतियान आधारित विधेयक को लौटाया.
30/01/2023

राज्यपाल ने 1932 के खतियान आधारित विधेयक को लौटाया.

29/01/2023

1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति संबंधित विधेयक को राज्यपाल ने लौटाया, वैधानिकता पर उठाया सवाल.

राज्यपाल ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति से संबंधित विधेयक को राज्य सरकार को पुनर्विचार के लिये वापस लौटा दिया है। विधेयक लौटाते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य-सरकार विधेयक की वैधानिकता की गंभीरतापूर्वक समीक्षा करे कि यह संविधान के प्रविधानों एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप हो।

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया.भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 ट...
29/01/2023

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया.

भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. रविवार (29 जनवरी) को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया. भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई.

पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का स्थानांतरण किया👇
29/01/2023

पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी का स्थानांतरण किया👇

माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ओडिशा पहुंचे। बीजू पटनायक एयरपोर्ट, भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यम...
29/01/2023

माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ओडिशा पहुंचे। बीजू पटनायक एयरपोर्ट, भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ज द कलिंगा हॉकी स्टेडियम भुवनेश्वर में आयोजित 15वें हॉकी विश्व कप (पुरुष) फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। फाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा।

ओडिशा में रविवार को बड़ी घटना हुई है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को गोली मारी गई है। घटना झारसुगुड़ा जिले क...
29/01/2023

ओडिशा में रविवार को बड़ी घटना हुई है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को गोली मारी गई है। घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर इलाके में हुई। स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने वाले हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे। एक शख्स ने उन्हें गोली मारी और भाग निकला। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मंत्री के सीने में दो गोलियां लगी हैं, जिसके लगते उनकी हालत गंभीर है। वहीं पुलिस अभी तक पुष्टि नहीं कर पाई है कि हत्यारा एक पुलिस अधिकारी था या नहीं। घटना ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है।

कार से उतरते ही मारी गोली

बताया जा रहा है कि मंत्री को उस समय करीब से गोली मारी गई जब वह ब्रजराजनगर नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दो नए कार्यालय भवनों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले पास में पुलिस की वर्दी में खड़े शख्स ने उन्हें गोली मारनी शुरू कर दी।

सिमडेगा अपडेटजिला कमेटी आजसू पार्टी सिमडेगा के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3, सामुदायिक भवन के सामने कुब...
28/01/2023

सिमडेगा अपडेट

जिला कमेटी आजसू पार्टी सिमडेगा के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3, सामुदायिक भवन के सामने कुब्बी टोली मैदान में 29 जनवरी, दिन-रविवार, समय 11:00 बजे को आजसू पार्टी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन -सह- सदस्यता अभियान का कार्यक्रम आयोजित की गई है। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री धुपेंद्र पांडे के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आजसू पार्टी जिला कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में तमाम जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य एवं समर्थकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री धुपेंद्र पांडेय, जिला सचिव विकास बड़ाईक, जिला वरीय उपाध्यक्ष अनिल मेहर, जिला उपाध्यक्ष डैनिश बड़ा, जिला कोषाध्यक्ष विक्रांत कुमार व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थें।

27/01/2023

●पीएम मोदी ने किया बच्चों का मार्गदर्शन.

●केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा की छात्रा मेनका कुमारी ने भी परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम को किया होस्ट.

✍️तालकटोरा इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में बारी-बारी से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने कार्यक्रम को होस्ट किया, जंहा केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा की छात्रा मेनका कुमारी ने भी कार्यक्रम को होस्ट किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2023 में पूछे गए सवालों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा। पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। मेनका ने शुद्ध व स्पष्ट शब्दों से कार्यक्रम को होस्ट किया। मेनका ने अपनी प्रस्तुति से जिले का मान-सम्मान को बढ़ाया है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, जनप्रतिनिधि, आम-जन ने मेनका कुमारी की प्रस्तुति की सराहना की, साथ हीं मेनका को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JHAR Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JHAR Express:

Videos

Share