Jharkhand News Update

Jharkhand News Update सरल ,सुलभ ,तेज और देश दुनिया से आपके मोह

22/10/2022

Group Link 👇

Ranchi NewsRoom ग्रुप का लिंक अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा लोकल ग्रुप में शेयर कर दीजिए। ताकि वे लोग भी आपके साथ राँची व झारखंड के न्यूज़ का लाभ ले सकें।

https://chat.whatsapp.com/BeXWwTVLuRJ5yGRQNdDUZ9

16/10/2022
16/10/2022

T20 World Cup के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया

16/10/2022

अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है| पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी मिला है| वैशाली ने खुदकुशी क्यों की इसकी फिलहाल तफ्तीश जारी है| वैशाली टीवी धारावाहिक 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बिग बास' जैसे कई धारावाहिक में काम कर चुकी है ।


15/10/2022

त्यौहारी सीजन में अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। ऐसे में अब एक लीटर दूध की कीमत 63 रुपए हो गई है, जो पहले 61 रुपए में मिलता था, दिल्ली में अमूल का दूध अब 63 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से मिलेगा।

15/10/2022

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. शनिवार को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर भारत ने जीत हासिल की. इससे पहले, भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे इंडियन टीम ने दो विकेट खोकर 8.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

14/10/2022

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह को रिप्लेस करेंगे. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी गई है.

14/10/2022

रांची के मेन रोड स्थित #स्टेट लाइब्रेरी राज्य का सबसे बड़ा लाइब्रेरी है। यहां हर दिन एक हजार से अधिक छात्र पढ़ने आते हैं। इसी लाइब्रेरी में पढ़कर सैकड़ो छात्रों ने नौकरी हासिल की है। लेकिन पिछले 6 महीने से यहां पीने का पानी पीला आ रहा है। कई छात्र यही पानी पीकर बीमार हो चुके हैं। एक दिन #शिक्षा मंत्री तामझाम के साथ मुआयना करने गए और आश्वासन दिया कि पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस आश्वासन के भी दो महीने बीत गए। जिस अखबार में मंत्री का बयान छपा था वह भी बदरंग हो गया लेकिन पानी का रंग नहीं बदला।
अब सोचिए इतनी छोटी सी मांग के लिए छात्रों को आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्हें अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बोला जा रहा है पानी का मामला फाइल में है। क्या जबतक कागजी कार्यवाही नहीं हो जाती तबतक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकती? आखिर सिस्टम में बैठे लोग करते क्या हैं? क्या वे नहीं चाहते कि युवा पढ़े? वे नहीं चाहते कि वे पढ़कर नौकरी के लिए लायक बनें?

13/10/2022

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। दरअसल, ज्यादा बारिश से परेशान होकर एक किसान पुलिस थाने पहुंच गया और प्रार्थना पत्र देकर इंद्रदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। फसल बर्बाद होने से आहत किसान ने इंद्रदेव पर अत्यधिक बर्षा कर फसलों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि इंद्र देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कोई प्रावधान नहीं है. हालांकि शिकायत करने वाले किसान को राजस्व विभाग के पास भेजा गया है।

13/10/2022

#रांची : नामकुम थाना क्षेत्र के बरगवां स्थित एयरटेल के वेयरहाउस में भीषण आग लगने से गोदाम में रखे 50 करोड़ से अधिक का सामान जलकर राख होने की खबर।

12/10/2022

ममता के चंगुल मैं फिर फंसी ज्योति, ब्राउन शुगर के साथ मॉडल सहित पांच गिरफ्तार.

रांची// सुखदेव नगर थाना पुलिस ने कोतवाली डीएसपी और थाना प्रभारी सुखदेव नगर प्रभारी ममता कुमार ने कारवाई करते हुए ब्राउन शुगर सौदागरों के गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल है। बताया जा रहा है कि महिला पूर्व में मॉडल थी,फिर नशे का कारोबार करने लगी..

12/10/2022

12/10/2022

Jharkhand में अब जिन लोगों की मौत सांप के डसने, हाथी द्वारा मारे जाने, पानी में डूबने या अन्य आपदा से होती है, तो सरकार ऐसे लोगों के परिजनों को ₹4 लाख देगी। पहले अलग-अलग राशि देने का प्रावधान था, उसे एक समान किया गया।


12/10/2022

#रांची : पिठोरिया थाना अंतर्गत परिवार मेडिकल पर ड्रग विभाग का छापेमारी चल रही है, कई बोरी नशीली दवाओं की बरामदगी की सूचना।

12/10/2022

रांची : ओवरब्रिज के नीचे नाला में (राजेन्द्र चौक के पास) एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है।


12/10/2022

#हजारीबाग : बड़कागांव में अडानी कोल खनन कंपनी के लिए बुलायी गयी ग्रामसभा के खिलाफ ग्रामीणों ने किया मौन प्रदर्शन।


12/10/2022

#रांची : पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
कोतवाली थाना क्षेत्र के भुइया टोली के पास एक युवक की हत्या कर दी गई है. अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूचकर युवक की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान राजेश शाह के रुप में हुई है. जो बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने घटना का जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

12/10/2022

#राँची। के जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श गर्म हो रहा है ! रखते ही पिघल जा रहा घी….

*राँची/-* के एचइसी आवासीय परिसर स्थित ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथपुर मंदिर के गर्भगृह का फर्श अचानक गर्म होने लगा है।इतना गर्म हो जा रहा है कि जमीन पर घी रखते ही पिघल जा रहा है। यह देखकर मंदिर के पुजारी भी अचंभित हैं कि आखिर ऐसा हो कैसे रहा है। इसकी चर्चा पिछले दो-तीन दिनों से हो रही है।वहीं, खान विभाग के निदेशक ने जांच करने की बात कही है।मंदिर के पुजारी रामेश्वर पाढ़ी ने बताया कि वर्ष 2000 में भगवान जगन्नाथ के गर्भगृह का निर्माण नये सिरे से किया गया था। फर्श पर ग्रेनाइट लगाया गया था।पिछले दो-तीन दिनों से अचानक फर्श लगातार गर्म हो जा रहा है। दो दिन पूर्व जब उन्हें इसका आभास हुआ, तो उत्सुकतावश उन्होंने दिन में पांच से छह बार थोड़े-थोड़े अंतराल पर फर्श को स्पर्श कर देखा कि कहीं भ्रम तो नहीं हो रहा है। इसके बाद अन्य पुजारियों को भी इसकी जानकारी दी।जब सभी पुजारियों ने फर्श गर्म होने की बात स्वीकारी,तो इसकी जानकारी मंदिर कमेटी को दी गयी। कमेटी के सदस्यों ने भी गर्भगृह में जाकर गर्म हो रहे फर्श को देखा और इसकी जांच कराने की बात कही है।

11/10/2022

चुनाव आयोग ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे गुट को भी चुनाव चिह्न जारी कर दिया है. आयोग ने उन्हें दो तलवारें और ढाल वाला चिह्न जारी किया है. इससे पहले उद्धाव ठाकरे को टार्च और मशाल वाला चिह्न जारी किया गया है. वहीं उनकी पार्टी का नाम शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे रखा गया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे से चुनाव चिह्न के लिए तीन विकल्प मांगे थे. दिए गए विकल्पों के आधार पर शिंदे गुट को यह चिह्न जारी किया गया है. एकनाथ शिंदे गुट को सोमवार को बालासाहेबंची शिवसेना नाम दिया गया है।

11/10/2022

#रांची// उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

11/10/2022
11/10/2022

मुड़मा जतरा का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम...
..
.


11/10/2022

आज अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है, वे 80 साल के हो गए हैं।
कैसे देंगे उन्हें बधाई, कमेंट कर हमें बताएं।

11/10/2022

.


10/10/2022

गृहमंत्री अमित शाह 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने आपातकाल में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे.

10/10/2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ सपा नेता मुलायम सिंह यादव का आज दिल्ली में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे.


09/10/2022

Ind Vs SA 2nd ODI LIVE SCORE: रांची वनडे में टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत, श्रेयस-ईशान ने बल्ले से मचाई तबाही*

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम की जीत में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का अहम रोल रहा. श्रेयस ने जहां नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं ईशान किशान महज सात रन से शतक से चूक गए.

भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. दोनों ने 161 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 35 रनों की उपयोगी पारी खेली.

09/10/2022

#मांडर-ऐतिहासिक मुङमा जतरा का 11 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन करेंगे, 12 तारीख को समापन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन- धर्मगुरु बंधन तिग्गा.

09/10/2022

हाय रे हमर सोना झारखंड.. 😢

मौत के बाद भी बदहाल व्यवस्था के कारण मानवता को शर्मसार होना पड़ा।हत्या के बाद शव को अस्पताल लाने के लिए प्रशासन ने सिर्फ पोस्टमार्टम करा लेने का फरमान जारी कर दिया.बेटों और बेटी ने मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिक्शा से चार किमी ढोकर गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया।

09/10/2022

आप सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद।


09/10/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दी।

09/10/2022

सुधा डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपए प्रति किलो बढ़ाए। नई दर 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। कंपनी के अनुसार एक किलो के पैक पर 2 रुपया तो वहीं आधे किलो के पैक पर 1 रुपए बढ़ाए गए है।

09/10/2022

झारखंड में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध एवं गिरती कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता हुआ एक युवक ।

08/10/2022

एक परिवार को एक 2.1 किलो की बच्ची कचरे के डिब्बे में मिली थी। पुलिस और जिस परिवार को बच्ची मिली वे बच्ची को लेकर आए थे। बच्ची भीगी हुई थी, उसका तापमान बहुत कम था। हमने बच्ची को NICU में भर्ती किया है: डॉ. श्रद्धा जोशी, सलाहकार नियोनेटोलॉजी, फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज, दिल्ली

Address

Albert Ekka Chowk
Ranchi
834001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share