महुदा मोड़ के कांड्रा पंचायत सचिवालय में आज ऊर्जा दिवस के अवसर पर कैंप लगाया गया बिजली बिल सुधार को लेकर
बाघमारा के सभी शराब दुकानों में मनमानी पैसा वसूली की जाती है देखिए तस्वीरें
पुलिस ने महुदा मोड़ से चोरी के ट्रक को बंगाल से बरामद किया
धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित सुभाष चौक पर रविवार की दोपहर अचानक बम विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर पांच महिला सहित सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बम एक बाइक की डिक्की में रखा था। जो अचानक जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
महुदा के तेलमोचो ब्रिज के समीप शाम 6 बजे धनबाद बोकारो के मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने बिजली के खंभा जा कर टकराया और ट्रैक्टर के ड्राइवर बंधु महतो ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से बिजली के खंभे से जा टकराया और आपको बता दें कि प्रत्येक दिन कोयले की कारोबार इसी ट्रैक्टर से कतरास तक की जाती है। मौके पर ग्रामीण लोगों ने उसे उठाकर हस्पताल ले गया पुलिस की सूचना मिलने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची।
ड्राइवर: - प्रत्येक दिन अक्सर देखा जाए तो ट्रैक्टर ड्राइवर से लेकर , बड़े वाहनों तक शराब पीकर गाड़ी चलाना अति आवश्यक हो गया है और प्रशासन का कोई डर ड्राइवरों में नहीं दिख रहा है बेफिक्र होकर गाड़ी चला रहा है प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट 1374 लगभग सड़क हादसे होते हैं जिनमें 400 लोगों की जान चली जाती है.
निरसा मजदूरों के विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को ई सी एल मुगमा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में भारतीय कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया जहां मजदूर नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया साथ ही प्रबंधन को धरना के माध्यम से चेताने का काम किया की जल्द ही मजदूरों की मांगे नही मानी जाती तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य होंगे
बाघमारा के कांड्रा पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचे बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार, मुखिया रिंकू देवी की पति धनेश्वर महतो और पंचायत समिति सुभाष महतो, वार्ड सदस्य संजय हाड़ी, बलराम महतो ये सभी कार्यकर्ता मौजूद थे
बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार के द्वारा आज कांड्रा पंचायत के एक दर्जन से भी अधिक पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया आवास का लाभुको से भी बात किए और कहा है कि जो भी लाभुक आवास योजना का अधूरा रखा है उसे जल्द ही पूरा करें नही तो उस पर करवाई किया जाएगा और सभी लाभुकों का 15 दिनों की समय दिया है।
बाघमारा: जरूरतमंद लोगों के बीच 500 कम्बल का वितरण विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी #newst21
बाघमारा के BCCLएरिया 05 क्षेत्र के बासदेवपुर बस्ती से महज100 मीटर की दूरी पर में चल रही आउटसोर्सिंग के समीप बंद मुहाने खुलने से भारी मात्रा में गैस रिसाव और आग की लपटे निकलने से बस्ती के लोगो मे दहशत का माहौल है। रविवार की देर रात बीसीसीएल के बंद ओसीपी अचानक तेज आवाज के साथ खुल गई ओर भारी मात्रा में गैस रिसाव और आग की लपटें निकलने लगी जिससे आउट सोसिंग से 100 मीटर की दायरे में रह करीब सैकड़ो घर के लोग रात जागकर बिताए
धनबाद के मधुबन थाना अंतर्गत खरखरी ओपी क्षेत्र के पडुआभिट्ठा में सनकी पति द्वारा प्रेम संबंध में बाधक बन रही पत्नी की बीते दिनों हत्या मामले में हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नही होने पर मृतक के परिजनों ने सोमवार को मधुबन थाना प्रभारी से मिलकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने खरखरी ओपी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है, जबकि सभी अपराधी खुलेआम घूम रहे है और पुलिस मौन है। अगर जल्द कारवाई नही हुई तो थाना घेराव कर आंदोलन को बाध्य होंगे।
अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो, करेंगें आंदोलन: मृतिका की माँ सोनी देवी।
बताते चले मृतिका की माँ सोनी देवी ने बताया कि पति की मौत हो जाने के बाद जैसे तैसे पुत्री खुशबू कुमारी का विवाह पडुआभिट्ठा निवासी बाल