NEWST 21 इंडिया

NEWST 21 इंडिया Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NEWST 21 इंडिया, Media/News Company, Ranchi.

22/01/2023

महुदा मोड़ के कांड्रा पंचायत सचिवालय में आज ऊर्जा दिवस के अवसर पर कैंप लगाया गया बिजली बिल सुधार को लेकर

21/01/2023
19/01/2023

बाघमारा के सभी शराब दुकानों में मनमानी पैसा वसूली की जाती है देखिए तस्वीरें

17/01/2023

पुलिस ने महुदा मोड़ से चोरी के ट्रक को बंगाल से बरामद किया

08/01/2023

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित सुभाष चौक पर रविवार की दोपहर अचानक बम विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आकर पांच महिला सहित सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बम एक बाइक की डिक्की में रखा था। जो अचानक जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

05/01/2023

महुदा के तेलमोचो ब्रिज के समीप शाम 6 बजे धनबाद बोकारो के मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने बिजली के खंभा जा कर टकराया और ट्रैक्टर के ड्राइवर बंधु महतो ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से बिजली के खंभे से जा टकराया और आपको बता दें कि प्रत्येक दिन कोयले की कारोबार इसी ट्रैक्टर से कतरास तक की जाती है। मौके पर ग्रामीण लोगों ने उसे उठाकर हस्पताल ले गया पुलिस की सूचना मिलने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची।

ड्राइवर: - प्रत्येक दिन अक्सर देखा जाए तो ट्रैक्टर ड्राइवर से लेकर , बड़े वाहनों तक शराब पीकर गाड़ी चलाना अति आवश्यक हो गया है और प्रशासन का कोई डर ड्राइवरों में नहीं दिख रहा है बेफिक्र होकर गाड़ी चला रहा है प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट 1374 लगभग सड़क हादसे होते हैं जिनमें 400 लोगों की जान चली जाती है.

27/12/2022

निरसा मजदूरों के विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को ई सी एल मुगमा एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में भारतीय कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया जहां मजदूर नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया साथ ही प्रबंधन को धरना के माध्यम से चेताने का काम किया की जल्द ही मजदूरों की मांगे नही मानी जाती तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य होंगे

26/12/2022

बाघमारा के कांड्रा पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचे बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार, मुखिया रिंकू देवी की पति धनेश्वर महतो और पंचायत समिति सुभाष महतो, वार्ड सदस्य संजय हाड़ी, बलराम महतो ये सभी कार्यकर्ता मौजूद थे

बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार के द्वारा आज कांड्रा पंचायत के एक दर्जन से भी अधिक पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया आवास का लाभुको से भी बात किए और कहा है कि जो भी लाभुक आवास योजना का अधूरा रखा है उसे जल्द ही पूरा करें नही तो उस पर करवाई किया जाएगा और सभी लाभुकों का 15 दिनों की समय दिया है।

21/12/2022

बाघमारा: जरूरतमंद लोगों के बीच 500 कम्बल का वितरण विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी

20/12/2022

बाघमारा के BCCLएरिया 05 क्षेत्र के बासदेवपुर बस्ती से महज100 मीटर की दूरी पर में चल रही आउटसोर्सिंग के समीप बंद मुहाने खुलने से भारी मात्रा में गैस रिसाव और आग की लपटे निकलने से बस्ती के लोगो मे दहशत का माहौल है। रविवार की देर रात बीसीसीएल के बंद ओसीपी अचानक तेज आवाज के साथ खुल गई ओर भारी मात्रा में गैस रिसाव और आग की लपटें निकलने लगी जिससे आउट सोसिंग से 100 मीटर की दायरे में रह करीब सैकड़ो घर के लोग रात जागकर बिताए

20/12/2022

धनबाद के मधुबन थाना अंतर्गत खरखरी ओपी क्षेत्र के पडुआभिट्ठा में सनकी पति द्वारा प्रेम संबंध में बाधक बन रही पत्नी की बीते दिनों हत्या मामले में हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नही होने पर मृतक के परिजनों ने सोमवार को मधुबन थाना प्रभारी से मिलकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने खरखरी ओपी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गई है, जबकि सभी अपराधी खुलेआम घूम रहे है और पुलिस मौन है। अगर जल्द कारवाई नही हुई तो थाना घेराव कर आंदोलन को बाध्य होंगे।

अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो, करेंगें आंदोलन: मृतिका की माँ सोनी देवी।
बताते चले मृतिका की माँ सोनी देवी ने बताया कि पति की मौत हो जाने के बाद जैसे तैसे पुत्री खुशबू कुमारी का विवाह पडुआभिट्ठा निवासी बालगोविंद चौहान के पुत्र पिंटू चौहान के साथ वर्ष 2019 में धूमधाम से की थी, विवाह के उपरांत हैसियत से बढ़कर दान दहेज भी दिए। पिछले छह महीने से पति पिंटू चौहान, ससुर बालगोविंद चौहान, सास, भैंसुर मंटू चौहान, ननद पूजा कुमारी और गोतनी पूनम देवी द्वारा दहेज की मांग करते हुए बेटी पर अत्याचार कर रहा था। इस दौरान बेटी को मालूम चला कि उसके पति का अवैध संबंध गांव के ही किसी महिला के साथ है। जब बेटी द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट किया जाता था। मृतक की माँ ने अवैध संबंध में बाधा और दहेज नहीं लाने की स्थिति में उक्त सभी आरोपियों ने बेटी को फांसी में लटकाकर मौत के घाट उतार दिया।
बाइट--सोनी देवी (मृतिका की माँ)

18/12/2022

रांची

17/12/2022

बाघमारा कोयला चोरी होते रहता है

17/12/2022

रात होते ही कोयला का काला धंधा शुरु होता है देखिए तस्वीरें

16/12/2022

11 सूत्री मांग को लेकर ब्लॉक-02 प्रबंधन से वार्ता।

16/12/2022

बाघमारा/धनबाद
27 सूत्री मांग को लेकर मजदूर यूनियन ने दिया एक दिवसीय धरना।

16/12/2022

NEWS breaking

Address

Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NEWST 21 इंडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share