Bharat news

Bharat news भारत न्यूज़ सबसे तेज हर खबर तक:
पेज लाइ?

25/08/2022

देश में गरीब कल्याण के तमाम दावों को झुठलाती तस्वीर जबलपुर से, राजेश 5 साल की बिटिया को बस स्टॉप पर छोड़ते हैं.दुधमुंहे बच्चे को हाथ में लेकर साइकिल रिक्शा चलाते हैं जिससे रोटी कै जुगाड़ हो सके! संघर्ष एक ही है वर्ग का मान लें..पूंजीवाद से ...

आज 01/11/2021 के मुख्य प्रातः कालीन आरती श्रृंगार दर्शन विश्व विख्यात शक्तिपीठ आदिशक्ति जगजननी मां श्री नैना देवी जी सभी...
31/10/2021

आज 01/11/2021 के मुख्य प्रातः कालीन आरती श्रृंगार दर्शन विश्व विख्यात शक्तिपीठ आदिशक्ति जगजननी मां श्री नैना देवी जी सभी भक्त दर्शन करके जय माता दी का जैकारा जरूर लगवाये !

!!!!! जय माता दी जी !!!!

पंजाब: लुधियाना के ताजपुर इलाके में एक धागा फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल विभाग की ​टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है...
31/10/2021

पंजाब: लुधियाना के ताजपुर इलाके में एक धागा फैक्ट्री में आग लग गई, दमकल विभाग की ​टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आज 152वीं जयंती है. गांधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था. अ...
02/10/2021

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आज 152वीं जयंती है. गांधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 में हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजाद कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया. अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक आज भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है....

देश में आज तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं फॉर्च्यून रिफाइंड की 1 लीटर का दाम 250 ₹ हो गया , जो एक साल पहले 100₹ था।किसान...
29/09/2021

देश में आज तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं फॉर्च्यून रिफाइंड की 1 लीटर का दाम 250 ₹ हो गया , जो एक साल पहले 100₹ था।
किसान बिल लागू होने दो... फिर कमाल देखना आटा - चावल भी 100₹ किलो खरीदोगे और सारी अंधभक्ति निकल जाएगी....

उद्योगपति मस्त !..... जनता त्रस्त

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को इम्फाल हवाईअड्डे पर पेट में सोने का पेस्ट रखकर ले जा रहे आदमी को हि...
29/09/2021

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को इम्फाल हवाईअड्डे पर पेट में सोने का पेस्ट रखकर ले जा रहे आदमी को हिरासत में लिया। उसने करीबन 900 ग्राम सोना का पेस्ट जिसकी कीमत लगभग 42 लाख से भी अधिक को अपने पेट के मलाशय में छिपाया था.     

27/09/2021

पंजाब: कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने 10 घंटे का भारत बंद बुलाया है. बंद का देश के कई राज्यों में असर देखा जा रहा है. भारत बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला है. देखिए तस्वीरें

24/09/2021

दिल्ली की रोहिणी अदालत आज दोपहर एक हिंसक बंदूक की लड़ाई का मैदान बन गई जब जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी नाम के एक खूंखार गैंगस्टर को सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया। अदालत परिसर के अंदर पहुंचने पर, गोगी को दो सशस्त्र हमलावरों ने गोली मार दी थी। ये हमलावर कथित तौर पर एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के थे और वकीलों के वेश में अदालत में दाखिल हुए थे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का निधन हुआ।
20/09/2021

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का निधन हुआ।

विश्वकर्मा पूजा  2021 में 17 सितंबर को है। सृष्टि के रचनाकार ब्रह्माजी के सहायक भगवान विश्वकर्मा की इस दिन पूजा की जाती ...
17/09/2021

विश्वकर्मा पूजा  2021 में 17 सितंबर को है। सृष्टि के रचनाकार ब्रह्माजी के सहायक भगवान विश्वकर्मा की इस दिन पूजा की जाती है। विश्वकर्मा को विश्व का पहला इंजीनियर भी कहा जाता है। विश्वकर्मा के जन्मदिन को हर साल उत्साह कामगर समूह और कारोबारियों के बीच खास तौर पर मनाया जाता है।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक भगवान विश्वकर्मा को पूरी दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर होजे का दर्जा हासिल हैं। इस मौके पर आप हिंदी के इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए बधाई संदेश भजे सकते हैं। 

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा 2021 शुभकामनाएं।

अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता।
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता।
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही।
कोई विश्वमही जानत नही।।
विश्वकर्मा पूजा 2021 शुभकामनाएं।

विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार।
करते हैं सदा सब पर उपकार।
इनकी महिमा है सबसे न्यारी।
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी।।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021

ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक बधाई।

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021

विश्‍व रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

30/08/2021

#जन्माष्टमी के अवसर पर कानपुर के जेके मंदिर में देखा गया लाइट एंड म्यूजिक शो.....

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण अष्टमी पर हुआ था. अष्टमी की तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता ह...
30/08/2021

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण अष्टमी पर हुआ था. अष्टमी की तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर आप सभी को भारत न्यूज की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं...






       

29/08/2021

हरियाणा : के करनाल मैं किसान पिटाई , बुरी हालात....

28/08/2021

मैं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट हूँ सीधा सर फोड़ देना। करनाल में किसानों पर लाठी चार्ज का आदेश।

26/08/2021

#मध्यप्रदेश: में बेटे को कोचिंग छोड़ने जा रही महिला से कट्टे की नोंक पर लूट, CCTV कैमरे में कैद हुईं वारदात...

16/08/2021

अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबान की वापसी हो गई है, ऐसे में वहां चारों तरफ अफरा-तफरी का आलम है. लोग किसी भी हालत में अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. इस बीच अफगानिस्तान के एक एयरपोर्ट पर कुछ परेशान करने वाली तस्वीरें भी देखने को मिली...

15/08/2021

#पंजाब: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा है।

जानिए लुधियाना पंजाब में कल कहां कहां पर होगा वैक्सीनेशन:
15/08/2021

जानिए लुधियाना पंजाब में कल कहां कहां पर होगा वैक्सीनेशन:

14/08/2021

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले एक और ऐलान किया गया है. अक्षय ने एक और प्रोजेक्ट के लिए बेल बॉटम के निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है।

अक्षय फिर से बेल बॉटम प्रोड्यूसर्स के साथ काम करेंगे

अक्षय ने बेल बॉटम का प्रमोशन शुरू कर दिया है। अभिनेता द कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे। बेल बॉटम का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है। अब, अक्षय और निर्माता वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए फिर से टीम बनाई है।

लुधियाना  जिले में सेहत विभाग को कोवैक्सीन की दस हजार डोज और मिल गई हैं। इससे शनिवार को जिले में 50 से अधिक जगहों पर वैक...
13/08/2021

लुधियाना  जिले में सेहत विभाग को कोवैक्सीन की दस हजार डोज और मिल गई हैं। इससे शनिवार को जिले में 50 से अधिक जगहों पर वैक्सीनेशन होगी और योग्य व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर ढाई बजे तक होगी।

डा.अंबेदकर भवन जालंधर बाइपास, दिव्या ज्याेति जागृति संस्थान शिवपुरी, करोल बाग कालोनी जस्सियां रोड, गुरु रविदास गुरुद्वारा अमननगर, रविदास मंदिर बस्ती जोधेवाल, वीर हकीकत स्कूल, जंजघर गली नंबर 17 जनकपुरी, हरगोबिंद साहब सिंह सभा गुरुद्वारा, केदारनाथ धर्मशाला, गुरुद्वारा साद संगत जी हैबोवल कलां, यूसीएचसी सीएस कांपलेक्स, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, संदीप शुक्ला सेवा केंद्र गुरमेल नगर, अर्बन सेंटर डीएमसी, शिमलापुरी, यूपीएचसी मुरादपुरा, यूपीएचसी माडल टाउन, यूपीएचसी सनेत में वैक्सीन लगेगी। 

इसके अलावा, सिविल अस्पताल जगराओं, सिविल अस्पताल खन्ना, एगलो संस्कृति कालेज फार वूमेन अमलोह रोड खन्ना, सिविल अस्पताह रायकोट, पीएचसी हंबड़ा, एचडब्ल्यूसी तलवाड़ा, एचडब्ल्यूसी लोधीवाल, एचडब्ल्यूसी गिदरविंडी, सीएचसी सिधवाबेट, एचडब्ल्यूसी मुंडिया, एचडब्ल्यूसी  शेरपुर खुर्द, एचडब्ल्यूसी  कुलार, एचडब्ल्यूसी भिखी, जीपीएस शेरियां लोहरिया, जीपीएस पंजगरइया, जीपीएस हेरियां, जीपीएस शेरपुर बेट, जीपीएस सिकंदपुर, जीपीएस भटिटयां, एचडब्ल्यूसी किलारायपुर, सयान खुर्द, एचडब्ल्यूसी रूड़का, सीएचसी डेहलो, सीएचसी कूमकलां, सीएचसी पक्खोवाल, बाल भारती स्कूल मुंडिया कलां, मेहदूदा, नीलो खुर्द, राजेवाल, रामगढ़, भदला व राहो में वैक्सीनेशन होगी। 

लुधियाना : सेहत विभाग की ओर से  जिले में 100 से अधिक जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। सभी सेंटरों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली ...
12/08/2021

लुधियाना : सेहत विभाग की ओर से जिले में 100 से अधिक जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। सभी सेंटरों पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन सुबह 9 से दोपहर ढाई बजे तक होगी। सेहत विभाग के अनुसार शहर में 28 जगहों पर वैक्सीनेशन होगी जबकि अन्य सभी सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

रविदास धर्मशाला गली नंबर चार शिवपुरी, यूपीएचसी शिवपुरी, एल्डिको जालंधर बाइपास, डेरा सत्संग धर कैलाश नगर, यूसीएचसी सुभाष नगर, निष्काम पब्लिक स्कूल ईडब्ल्यूएस कालोनी, प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर जमालपुर, सिविल अस्पताल लुधियाना, गणेश मंदिर गणेश नगर, श्री विष्णु धर्मशाला कश्मीर नगर, गुरुद्वारा साद संगत हैबोवाल कलां, सीनियर सिटीजन होम किचलू नगर, डिस्पेंसरी जगत नगर, यूपीएचसी भगवान नगर, यूपीएचसी ढोलेवाल, टीआर गुप्ता स्कूल राम नगर ग्यासपुरा, इएसआई अस्पताल माडल टाउन, पीएयू कैंपस, अर्बन सेंटर डीएमसी शिमलापुरी, यूपीएचसी जनता नगर, गुरूद्वारा सिंह सभा न्यू शाम नगर पक्खोवाल रोड, सनातन धर्म मंदिर न्यू माडल टाउन, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, यूसीएचसी जसवददी, यूपीएचसी सुनेत में वैक्सीनेशन लगेगी।

जगराओं में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज में वैक्सीन लगेगी। खन्ना में सिविल अस्पताल, लेडी अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी, गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समराला में सिविल अस्पताल, गवर्नमेंट स्कूल ब्वायज, गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा चंडीगढ़ रोड व कोर्ट कांपलेक्स, रायकोट में शिवाला मंदिर व बगीची मंदिर, सिधवाबेट में सीएचसी सिधवाबेट, एचडब्ल्यूसी बस्सियां बेट, गुरूद्वारा साहिब बंगसियापुरा, एचडब्ल्यूसी सिधवा कलां, एचडब्ल्यूसी लेलन मेघ सिंह, एचडब्ल्यूसी तलवाड़, पीएचसी तलवंडी कलहां, एचडब्ल्यूसी भैणी अररिया,पंचायत घर ढटट, गांव सफीपुर, मलौद में सीएचसी मलौद, पीएचसी सिहाड़, एचडब्ल्यूसी भिखी, एचडब्ल्यूसी टिब्बरवाल, माछीवाड़ा में गवर्नमेंट स्कूल सहजोमाजरा, गवर्नमेंट स्कूल तोडरपुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल हैडोवेट, गवर्नमेंट स्कूल जस्सोवाल, गवर्नमेंट स्कूल पूणिया, एचडब्ल्यूसी रूड़काा, एचडब्ल्यूसी किलारायपुर, एचडब्ल्यूसी जस्सड़, एचडब्ल्यूसी जसपाल बांगर में वैक्सीन लगेगी। 


10/08/2021

#जयमहाकाल 🙏  🙏    🌺🙏  🙏  🕉                    #        🙏  🇮🇳।

10/08/2021

झारखंड की तस्वीर है, 12वीं में फेल हुई छात्राओं को लाठी से पीटा जा रहा है, JAC के खिलाफ आंदोलन कर रही थीं छात्राएं कलेक्टर से मिलने पहुंची थीं ...

   ਹਮਰੀ ਕਰੋ ਹਾਥ ਦੈ ਰੱਛਾ॥ਪੂਰਨ ਹੋਇ ਚਿੱਤ ਕੀ ਇੱਛਾ॥ਤਵ ਚਰਨਨ ਮਨ ਰਹੈ ਹਮਾਰਾ॥ਅਪਨਾ ਜਾਨ ਕਰੋ ਪ੍ਰਤਿਪਾਰਾ॥humri karo haath dai rachchhaa...
10/08/2021


 ਹਮਰੀ ਕਰੋ ਹਾਥ ਦੈ ਰੱਛਾ॥
ਪੂਰਨ ਹੋਇ ਚਿੱਤ ਕੀ ਇੱਛਾ॥
ਤਵ ਚਰਨਨ ਮਨ ਰਹੈ ਹਮਾਰਾ॥
ਅਪਨਾ ਜਾਨ ਕਰੋ ਪ੍ਰਤਿਪਾਰਾ॥

humri karo haath dai rachchhaa.
pooran hoye chitt ki ichchhaa.
tav charnan man rahae humara.
apna jaan karo pratipara.

पंजाब में किसानों ने किया नई पार्टी का ऐलान... जिसका नाम होगा भारतीय आर्थिक पार्टी गुरनाम सिंह चढूनी होंगे सीएम पद के उम...
09/08/2021

पंजाब में किसानों ने किया नई पार्टी का ऐलान... जिसका नाम होगा भारतीय आर्थिक पार्टी गुरनाम सिंह चढूनी होंगे सीएम पद के उम्मीदवार....

लुधियाना पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में हलचल लगातार तेज हो रही है। सरकार से नाराज किसानों, उद्यमियों, व्यापारियों एवं श्रमिकों ने एक नए राजनीतिक दल 'भारतीय आर्थिक पार्टी' का गठन किया है। सोमवार को स्थानीय रिजार्ट में अखिल भारतीय व्यापार दिवस पर आयोजित समारोह में विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के बीच बातचीत हुई और पार्टी के गठन का एलान किया गया। बहादुरके टेक्सटाइल्स एंड निटिवयर मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के तरुण बावा जैन को पार्टी का राष्ट्रीय संस्थापक प्रधान नियुक्त किया गया। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

09/08/2021

🙏 ਸਰਬੰ ਸਾਚਾ ਏਕੁ ਹੈ ਦੂਜਾ ਨਾਹੀ ਕੋਇ ॥ਤਾ ਕੀ ਸੇਵਾ ਸੋ ਕਰੇ ਜਾ ਕਉ ਨਦਰਿ ਕਰੇ ॥੩॥

ਵਿਆਖਿਆ 👇
ਸਦਾ ਕਾਇਮ ਰਹਿਣ ਵਾਲਾ ਪਰਮਾਤਮਾ ਹੀ ਸਭ ਥਾਈਂ ਮੌਜੂਦ ਹੈ, ਉਸ ਤੋਂ ਬਿਨਾ ਹੋਰ ਕੋਈ ਨਹੀਂ ।ਜਿਸ ਜੀਵ ਉਤੇ ਉਹ ਮੇਹਰ ਦੀ ਨਿਗਾਹ ਕਰਦਾ ਹੈ, ਉਹ ਉਸ ਦਾ ਸਿਮਰਨ ਕਰਦਾ ਹੈ ।

Address

Raebareli

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat news:

Videos

Share



You may also like