Raebareli Updates

Raebareli Updates Only News

03/07/2023

सफाई कर्मी पति के दम पर बनी अफसर, फिर उसी को दिया धोखा, जानिए पूरी कहानी...

#

31/05/2023

Top News

1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव के बारे में एक ऐसा दावा किया, जिसके बाद लोग उनका मजाक बना रहे है राहुल गांधी ने अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में दिए एक भाषण में गुरु नानक देव की यात्राओं का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि वो थाईलैंड गए थे,राहुल गांधी के भाषण का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा. बीजेपी के नेता और दूसरे सोशल मीडिया यूज़र उनकी जानकारी पर सवाल उठाने लगे.

2. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ( AI) से इंसानी वजूद को ख़तरा हो सकता है.' कई विशेषज्ञों ने इसे लेकर आगाह किया है. ऐसी चेतावनी देने वालों में ओपनएआई और गूगल डीपमाइंड के प्रमुख शामिल हैं, इसे लेकर जारी बयान 'सेंटर फ़ॉर एआई सेफ़्टी' के वेबपेज़ पर छपा है. कई विशेषज्ञों ने इस बयान के साथ अपनी सहमति जाहिर की है विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है, "समाज को प्रभावित कर सकने वाले दूसरे ख़तरों, मसलन महामारी और परमाणु युद्ध के साथ साथ एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) की वजह से वजूद पर मौजूद ख़तरे को कम करना वैश्विक प्राथमिकता होनी चाहिए, हालाकि एक दूसरा तबका कहा रहा है की इस बात को बहुत बढ़ा चढ़कर बताया जा रहा है

3. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर पूजा करने के अधिकार की मांग करते हुए वाराणसी कोर्ट में दायर पांच हिंदू महिला उपासकों के मुकदमे की विचारणीयता को चुनौती देने वाली मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी इसका मतलब है की ज्ञानवापी पर नहीं लागू होगा वर्शिप एक्ट।

4. वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर जो डाटा दिया गया है, उसके मुताबिक, चौथी तिमाही में जीडीपी की रफ्तार पिछली तिमाही की तुलना में तेज रही है. जनवरी-मार्च 2023 में भारत की यह 6.1 फीसदी दर्ज की गई है.

5. दिल्ली में हुई साक्षी की हत्या के बाद आज प्रतापगढ़ शहर में निकाला गया जस्टिस मार्च,इलाके के तमाम प्रबुद्ध वर्ग, विद्यार्थी परिषद औऱ व्यापारिक लोग रहे मौजूद,साक्षी के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की उठाई गई मांग

6. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहल प्रचंड भारत की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर नेपाल के पीएम का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया।

7. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 1988 बैच के IPS विजय कुमार को DG विजिलेंस, DG CBCID के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश CM दिए है, जनवरी 2024 तक रहेगा कार्यकाल, आज ही उन्होने अपना पदभार संभाला

8. IPL2023 के फाइनल मैच का अंत काफी रोमांचक तरीके से हुआ. ने 5वीं बार IPL का खिताब अपने नाम किया. ट्रॉफी को जीतने के बाद CSK की टीम 30 मई को Chennai में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंची. यहां पर उन्होंने ट्रॉफी की विशेष पूजा अर्चना की

9. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारिता के क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी, इसके साथ केंद्र सरकार ने आज इलेक्ट्रॉनिक्स मरम्मत सेवा आउटसोर्सिंग से संबंधित पायलट परियोजना की शुरुआत की। इससे देश को सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित विश्‍व का सबसे महत्‍वपूर्ण सहायता केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इससे लाखों रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

10. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के द्वारा लगाए गए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों में एक लड़की इसको नाबालिक बताए गया था उसके चाचा ने मीडिया में आकर कहा है कि लड़की वाली है और एक साजिश के तहत उसका इस्तेमाल किया गया है सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की जांच में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं 15 दिन के अंदर दिल्ली पुलिस इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर देगी.

28/05/2023

के Inauguration के बाद Old Sansad Bhavan का क्या होगा...?

ऐतिहासिक क्षण!'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भ...
28/05/2023

ऐतिहासिक क्षण!

'नए भारत' की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है।

सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!


05/02/2023
28/01/2023

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ़ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन...

20/01/2023

किताबों को खंगालने से हमें यह पता चला कि ‘बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय‘ (BHU) के संस्थापक पंडित मदनमोहन मालवीय जी नें 14 फ़रवरी 1931 को Lord Irwin के सामने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की फांसी रोकने के लिए Mercy Petition दायर की थी ताकि उन्हें फांसी न दी जाये और कुछ सजा भी कम की जाएl Lord Irwin ने तब मालवीय जी से कहा कि आप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष है इसलिए आपको इस Petition के साथ नेहरु, गाँधी और कांग्रेस के कम से कम 20 अन्य सदस्यों के पत्र भी लाने होंगेl

जब मालवीय जी ने भगत सिंह की फांसी रुकवाने के बारे में नेहरु और गाँधी से बात की तो उन्होंने इस बात पर चुप्पी साध ली और अपनी सहमति नहीं दीl इसके अतिरिक्त गाँधी और नेहरु की असहमति के कारण ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी अपनी सहमति नहीं दीl Retire होने के बाद Lord Irwin ने स्वयं London में कहा था कि "यदि नेहरु और गाँधी एक बार भी भगत सिंह की फांसी रुकवाने की अपील करते तो हम निश्चित ही उनकी फांसी रद्द कर देते, लेकिन पता नहीं क्यों मुझे ऐसा महसूस हुआ कि गाँधी और नेहरु को इस बात की हमसे भी ज्यादा जल्दी थी कि भगत सिंह को फांसी दी जाए.

Prof. Kapil Kumar की किताब के अनुसार ”गाँधी और Lord Irwin के बीच जब समझौता हुआ उस समय इरविन इतना आश्चर्य में था कि गाँधी और नेहरु में से किसी ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को छोड़ने के बारे में चर्चा तक नहीं कीl”
Lord Irwin ने अपने दोस्तों से कहा कि ‘हम यह मानकर चल रहे थे कि गाँधी और नेहरु भगत सिंह की रिहाई के लिए अड़ जायेंगे और हम उनकी यह बात मान लेंगेl भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी लगाने की इतनी जल्दी तो अंग्रेजों को भी नही थी जितनी कि गाँधी और नेहरु को थी क्योंकि भगत सिंह तेजी से भारत के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे थे जो कि गाँधी और नेहरु को बिलकुल रास नहीं आ रहा था l

यही कारण था कि वो चाहते थे कि जल्द से जल्द भगत सिंह को फांसी दे दी जाये, यह बात स्वयं इरविन ने कही हैl इसके अतिरिक्त लाहौर जेल के जेलर ने स्वयं गाँधी को पत्र लिखकर पूछा था कि ‘इन लड़कों को फांसी देने से देश का माहौल तो नहीं बिगड़ेगा?‘ तब गाँधी ने उस पत्र का लिखित जवाब दिया था कि ‘आप अपना काम करें कुछ नहीं होगा l

18/01/2023

बॉयलर ट्यूब में रिसाव के चलते एनटीपीसी की दो नंबर इकाई बंद, बिजली उत्पादन प्रभावित

छह इकाईयों की बदौलत 1550 मेगावाट बिजली का होता है उत्पादन

मरम्मत के बाद बहाल किया जाएगा विद्युत उत्पादन

बॉयलर ट्यूब में रिसाव होने पर कर्मचारियों ने तत्काल इसकी जानकारी परियोजना प्रबंधन को दी। काफी देर तक प्रयास किया गया इसके बाद भी जब रिसाव बंद नहीं हुआ तो मरम्मत के लिए बॉयलर ट्यूब को बंद कर दिया गया।

एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में छह इकाइयों की बदौलत 1550 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। जिसमें इकाई नंबर एक से पांच तक 210, 210 तो वहीं छठीं इकाई पांच सौ मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई है। सोमवार की भोर में 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली इकाई नंबर के बॉयलर ट्यूब में रिसाव होने लगा। जिसके बाद तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना परियोजना प्रबंधन को दी।

काफी प्रयासों के बावजूद भी रिसाव ना बंद होने के बाद प्रबंधन ने इसे मरम्मत के लिए बंद करा दिया गया। बॉयलर का तापमान घटने के बाद इसके मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस तरह से एनटीपीसी परियोजना में इस समय 1240 मेगा वाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि बॉयलर में तकनीकी खामी के चलते मरम्मत के लिए बंद किया गया है। जिसकी मरम्मत कराकर जल्द ही विद्युत उत्पादन का कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

16/01/2023

गैस व एंटीबायोटिक दवा का नमूना फेल, निर्माता कंपनी को नोटिस...

Address

Raebareli

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raebareli Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies