रायबरेली- अज्ञात कारणों से दो घरोंऔर खेत में लगी आग
घर के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ खाक
ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर पाया काबू
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बाला गांव की है घटना
*एंकर* रायबरेली सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री वॉल बनवा रहे प्रधाना ध्यापक के साथ दबंगों ने गाली गलौज किया व जान से मार ने की कोशिश की प्रधाना ध्यापक व सहायक ने विद्यालय में घुसकर अपनी जान बचाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया प्रधाना ध्यापक ने पुलिस को चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिया मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेमोरा महेश खेड़ा गांव के कंपोजिट विद्यालय का है प्रधान ध्यापक निवासी संतलाल पुत्र गुरुदेव निवासी गांधी चौराहा लालगंज ने बताया कि समय करीब 11:30 बजे कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे तभी गांव के ही तीन महिलाएं वह एक पुरुष उनको गंदी-गंदी गाली देने लगे मना करने पर कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
रायबरेली:आत्महत्या का युवक ने किया प्रयास
धारदार हथियार से युवक ने पेट व गला काटने का किया प्रयास
युवक गम्भीर रुप से घायल
कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा युवक
मिल एरिया थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की घटना
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धुता सूबेदार के पुरवा में भंडारा खाकर आ रहा युवक को दबंगों ने मारी गोली गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुरी के पास गद्दार नामक युवक चाकू से हुआ हमला
एंकर.. रायबरेली में दरोगा का घूस मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ है। दरोगा अवैध लकड़ी कटान के मामले में विवेचक है और आरोपी से धाराएं हल्की करने के नाम पर दस हज़ार रुपये मांग रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को लाइन हाज़िर करते हुए विभागीय जाँच के आदेश दिये है। मामला नसीराबाद थाने का है। यहाँ तैनात दरोगा जागेश्वर त्रिपाठी अवैध लकड़ी कटान को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में विवेचक है। दरोगा, आरोपी लकड़ी ठेकेदार को बुलाकर मुकदमे में सौदेबाज़ी कर रहा था। ठेकेदार से विवेचक कहता दिखाई दे रहा है कि दस हज़ार दोगे तो धाराएं हल्की होंगी और नहीं दोगे तो चोरी की एक धारा और बढ़ जायेगी। इसी बीच किसी ने पूरी बातचीत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने दरोगा को लाइन हाज़िर करते हुए पूरे मामले की विभागीय जाँच
रायबरेली- होटल में खाना खाने को लेकर दबंगो ने दिखाई दबंगई।
-- आधा दर्जन दबंगों ने होटल मैनेजर को पीटा।
-- स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
-- पुलिस ने मौके से चार युवकों को लिया हिरासत में।
-- लालगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रताप पैलेस की घटना।
रायबरेली - तिलक समारोह में डांस करते हुए सरेनी मलके गांव के ग्राम प्रधान का वीडियो वायरल
आल्हा सम्राट दुर्गेश कुमार त्रिवेदी
वीडियो part 2#viral