स्लग-लेखपाल ने राजस्व अभिलेखों में जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर उसकी जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित कर दिया। विपक्षी के किया नाम नहीं दिया गया है।
खाता ना बही जो लेखपाल कहे, वही सही। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए, रायबरेली के महाराजगंज तहसील क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। लेखपाल ने राजस्व अभिलेखों में जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर उसकी जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित कर दिया।
बुजुर्ग जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपने आपके जिंदा होने का सबूत दिया। जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश।
मामला महाराजगंज तहसील क्षेत्र के रामपुर सुदौली गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम का है, जिनकी आयु लगभग 65 वर्ष है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
मंदिर में पुजारी की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश
#raebarelinews #newsupdate #newsreporter #publicapp
#RaebareliPolice #UPPolice
#raebarelinews #Supermarket #NewsUpdate #news #Raebareli #accident #caraccident
#raebarelinews #NewsUpdate #news #supermarket #raebareli
#raebarelinews #NewsUpdate #news
#firebrigade
आज सुबह लगभग 9:00 बजे गुमवाँ निवासी पंकज शुक्ला उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार शुक्ला का संदीप परिस्थितियों में उन्हीं के घर में फांसी के फंदे में झूलता हुआ सव मिला सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया
शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर का सामान जलकर हुआ राख।
महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के जरैला मंजरे बघई अहलवार
गांव में अचानक आग लग गई किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। राम केवल पासी पुत्र सुखनंदन के घर पर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकट रूप धारण कर लिया और घर गृहस्ती के सामान सहित छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया वही जब तक ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाती तब तक आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल अमरजीत ने बताया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है घर गृहस्ती का सामान एवं छप्पर जलकर राख हुआ है आकलन किया जा रहा है आकलन की विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंप कर उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने ओबीसी आरक्षण को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती में ओबीसी आरक्षण व ओबीसी छात्र की फीस व स्कॉलरशिप को लेकर डीएम के माध्यम से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
नदी में कूदने का प्रयास करती युवती को बचाने वाले 02 पुलिसकर्मी पुरस्कृत -
दिनांक 26 मई 2023 को समय करीब 14.30 बजे थाना भदोखर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर पुल के पास एक 19 वर्षीय युवती किसी पारिवारिक बात से क्षुब्ध थी और नदी मे छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय थाना कोतवाली नगर पर तैनात आरक्षी अनुज शुक्ला व महिला हो0गा0 अलका द्विवेदी जो कि सम्मन तामीला हेतु क्षेत्र मे मामूर थे और शारदा नहर पुल से गुजर रहे थे । युवती की गतिविधि कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर उपरोक्त आरक्षी व महिला हो0गा0 द्वारा युवती को नदी मे छलांग लगाने रोक लिया गया तथा थाना कोतवाली नगर पर लाकर परिजनों की जानकारी कर सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है ।
आज दिनांक 29 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आरक्षी अनुज शुक्ला व महिला हो0गा0 अलका द्विवेदी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं इनके उज्जवल भविष्य की
फिर सुर्ख़ियों में छाया बहुचर्चित अपटा काण्ड, आरोपितों के बाहर आते ही मुख्य गवाह को मिली धमकी
ऊंचाहार,रायबरेली- बहुचर्चित अपटा हत्या काण्ड मामले में मुख्य गवाह समेत परिवारीजनों को धमकी मिलने के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा गया है। आरोपितों के जेल से बाहर आने के बाद धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने परिवार के साथ स्वयं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री समेत पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
विदित हो कि वर्ष 2017 में 26 जून को अपटा गांव में पांच लोगों को ईट पत्थरों से कुचलने के बाद काट कर जिंदा जला दिया गया था। जिसके बाद प्रतापगढ़ जनपद के देवारा निवासी मृतक रोहित शुक्ला के भाई देवेश शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने अप्टा गांव निवासी राजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप यादव, भुंदऊ यादव, राम बहाल यादव व दशरथ समेत नौ लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आ
बिना टेंडर ब्लाक परिसर स्थित कटवा दिया लाखों कीमत के हरे पेड़ अधिकारी बेखबर।
मामला ऊंचाहार ब्लाक परिसर का है जहां शीशम युकलिप्टुस के कीमती पेड़ खड़े हुए थे आंगनवाड़ी कार्यालय बनवाने का आदेश मिलते ही खंड विकास अधिकारी ने बिना अनुमति व टेंडर के ही परिसर में खड़े दर्जनों पेड़ों को कटवा कर जमींदोज कर दिया
जिसका वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया
ब्लॉक परिसर में शीतल छांव व शुद्ध वायु के लिए पीपल बरगद नींद शीशम समेत युकलिप्टुस पेड़ संरक्षित हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर प्रतिदिन ब्लॉक आते हैं और तपती धूप के बीच इन्हीं वृक्षों के नीचे बैठकर गर्मी से निजात पाते हैं। आरोप है कि इसी बीच रविवार को अवकाश होने के चलते। खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर के शीशम व युकलिप्टुस के दर्जनों कीमती पेड़
*प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 28.05.2023*
*अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 28 मई 2023 को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त अमर सिंह यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी देवनी का पुरवा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली को 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना शिवगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या-215/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अमर सिंह यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी देवनी का पुरवा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
*बरामदगी-*
01 अदद तमंचा व 01 अदद ज
*घर पर मिला बुजुर्ग महिला का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप*
डीह रायबरेली l डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझिलहा गाँव में रविवार की सुबह एक परिवार में कोहराम मच गया l मझिलहा गाँव निवासी बुजुर्ग महिला महादेई पत्नी रामखेलावन का घर पर शव मिला जिसके बाद मृत बुजुर्ग महिला की छोटी बेटी रामलली पत्नी सुखराम ने अपनी बड़ी बहन औसाना पत्नी रामकिशुन पर संपत्ति के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को घटना की सूचना दी l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है l