Raebareli Express

Raebareli Express RAEBARELI NEWS UPDATE

03/02/2024
03/02/2024
03/02/2024
बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दोसा फिर चोर अवैध शस्त्र _कारतूस के साथ गिरफ्तारफर्स्ट एडिटर ।नसीराबाद रायबरेलीथाना क्...
08/09/2023

बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दोसा फिर चोर अवैध शस्त्र _कारतूस के साथ गिरफ्तार

फर्स्ट एडिटर ।नसीराबाद रायबरेली

थाना क्षेत्र के यूको बैंक की छत को काटने का प्रयास करने वाले दोस्त शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बदमाशों ने दो तीन दिन पहले ही यूको बैंक की छत काटने का प्रयास किया था। घटना थाने से चंद कदम दूरी का है यहां दो दिन पहले बहन मैनेजर को छत में कुछ आसमान नशा दिखा तो वह उसे देखने के लिए छत पर चढ़े यहां उन्होंने छत काटने का प्रयास कान निशान देखा तो उनके वह उड़ गए मंजन पुलिस को मामले की सूचना देकर बैंक में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी उधर सोचना पाकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की तो। मनोज कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज, अरविंद कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम बीकापुर थाना डीह को एक अवैध तमंचा वह दो अवैध जिंदा कारतूस 12 बर अभियुक्त मनोज के कब्जे से सब्बल (घटना में प्रयुक्त अभियुक्त अरविंद के कब्जे से) के साथ थाना क्षेत्र के रहीमगंज में रोड से करीब 100 मीटर की दूरी पर डीहवा की तरफ जाने वाली मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

28/08/2023

प्रयागराज: एसडीएम ज्योति मौर्य मामले से जुड़ी बड़ी खबर। आलोक मौर्य ने भ्रष्टाचार मामले की शिकायत वापस ली। जांच कमेटी के सामने पेश होकर लिखित शिकायत को भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ दर्ज केस को आलोक मौर्य ने वापस लिया।

28/08/2023

फिलारिया उन्मूलन के लिए मोपअप राउंड आज से शुरू हो रहा है। छूटे हुए लोगों को दो सितंबर तक फिलारिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी।

रायबरेली, 28 अगस्त 2023

फिलारिया उन्मूलन के लिए चलाए गए 'सर्वजन दवा सेवन (आईडीए)' अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर फिलारिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। इस अभियान का सोमवार को समापन हो गया है, लेकिन जो परिवार किन्हीं कारणों से छूट गए हैं और जिन्होंने अभी तक दवा खाने से इंकार किया है, उन्हें मंगलवार से शुरू हो रहे मोपअप राउंड के तहत दवा खिलाने का काम किया जाएगा। यह मोपअप राउंड दो सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने दी। सीएमओ ने बताया कि फिलारिया एक लाइलाज बीमारी है। इसका कोई उपचार नहीं है, इससे बचाव ही उपचार है। इसलिए हर किसी को साल में एक बार फिलारिया से बचाव की दवा जरूर खानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दवा खाने से छूट गया है, तो 29 अगस्त से दो सितंबर के मध्य चलाए जा रहे मोपअप राउंड में वह व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने दवा खा सकता है। फिलारिया बीमारी किसी को भी हो सकती है। इसलिए भ्रम न पालें और दवा का सेवन जरूर करें।

[इनसेट ---]
दवा के दुष्प्रभाव से न घबराएं ---
नोडल अधिकारी डॉ. श्री कृष्ण ने बताया कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फिलारिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है।
[इनसेट ---]

28/08/2023

स्लग-लेखपाल ने राजस्व अभिलेखों में जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर उसकी जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित कर दिया। विपक्षी के किया नाम नहीं दिया गया है।

खाता ना बही जो लेखपाल कहे, वही सही। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए, रायबरेली के महाराजगंज तहसील क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। लेखपाल ने राजस्व अभिलेखों में जिंदा आदमी को मृतक दिखाकर उसकी जमीन को दूसरे के नाम पर स्थानांतरित कर दिया।

बुजुर्ग जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपने आपके जिंदा होने का सबूत दिया। जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश।

मामला महाराजगंज तहसील क्षेत्र के रामपुर सुदौली गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम का है, जिनकी आयु लगभग 65 वर्ष है।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

09/07/2023

मंदिर में पुजारी की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश

19/06/2023
लोकेशन - रायबरेली उत्तर प्रदेशक्रासर - अवैध पिस्टल का प्रदर्शन कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरलरायबरेली जि...
17/06/2023

लोकेशन - रायबरेली उत्तर प्रदेश

क्रासर - अवैध पिस्टल का प्रदर्शन कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रायबरेली जिले में सोशल मीडिया पर युवाओं का अवैध असलहे के साथ प्रदर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में आज एक और लड़कें की अवैध पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई युवक की पहचान महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी मयंक मौर्या के रूप में हुई वहीं सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की

क्रासर -2

लेकिन यहां पर सबसे बड़ा सवाल पुलिस के आला अधिकारियों पर उठता है जो लोग पूरी तरह से अपराध को रोकने का दावा करते हैं ऐसे बड़े-बड़े दावों की पोल खुलकर इन वायरल वीडियो के जरिए सामने आती है आखिर इन अवैध असलहों का कारोबार होता कहां से है और कैसे इन युवा पीढ़ियों के हाथों में जहां कलम और किताब में होनी चाहिए उनके हाथों में आज असलहे देखने को मिलते हैं आख़िर जिम्मेदार कौन
जिले का प्रशासन या हमारी सरकार

नोट वायरल फोटो

01/06/2023

आज सुबह लगभग 9:00 बजे गुमवाँ निवासी पंकज शुक्ला उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार शुक्ला का संदीप परिस्थितियों में उन्हीं के घर में फांसी के फंदे में झूलता हुआ सव मिला सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया

01/06/2023

शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर का सामान जलकर हुआ राख।
महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के जरैला मंजरे बघई अहलवार
गांव में अचानक आग लग गई किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। राम केवल पासी पुत्र सुखनंदन के घर पर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकट रूप धारण कर लिया और घर गृहस्ती के सामान सहित छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया वही जब तक ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाती तब तक आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल अमरजीत ने बताया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है घर गृहस्ती का सामान एवं छप्पर जलकर राख हुआ है आकलन किया जा रहा है आकलन की विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंप कर उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा।

31/05/2023

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने ओबीसी आरक्षण को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती में ओबीसी आरक्षण व ओबीसी छात्र की फीस व स्कॉलरशिप को लेकर डीएम के माध्यम से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नदी में कूदने का प्रयास करती युवती को बचाने वाले 02 पुलिसकर्मी पुरस्कृत -दिनांक 26 मई 2023 को समय करीब 14.30 बजे थाना भद...
29/05/2023

नदी में कूदने का प्रयास करती युवती को बचाने वाले 02 पुलिसकर्मी पुरस्कृत -
दिनांक 26 मई 2023 को समय करीब 14.30 बजे थाना भदोखर क्षेत्रान्तर्गत शारदा नहर पुल के पास एक 19 वर्षीय युवती किसी पारिवारिक बात से क्षुब्ध थी और नदी मे छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय थाना कोतवाली नगर पर तैनात आरक्षी अनुज शुक्ला व महिला हो0गा0 अलका द्विवेदी जो कि सम्मन तामीला हेतु क्षेत्र मे मामूर थे और शारदा नहर पुल से गुजर रहे थे । युवती की गतिविधि कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर उपरोक्त आरक्षी व महिला हो0गा0 द्वारा युवती को नदी मे छलांग लगाने रोक लिया गया तथा थाना कोतवाली नगर पर लाकर परिजनों की जानकारी कर सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है ।
आज दिनांक 29 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आरक्षी अनुज शुक्ला व महिला हो0गा0 अलका द्विवेदी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।

29/05/2023

फिर सुर्ख़ियों में छाया बहुचर्चित अपटा काण्ड, आरोपितों के बाहर आते ही मुख्य गवाह को मिली धमकी

ऊंचाहार,रायबरेली- बहुचर्चित अपटा हत्या काण्ड मामले में मुख्य गवाह समेत परिवारीजनों को धमकी मिलने के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा गया है। आरोपितों के जेल से बाहर आने के बाद धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने परिवार के साथ स्वयं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री समेत पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
विदित हो कि वर्ष 2017 में 26 जून को अपटा गांव में पांच लोगों को ईट पत्थरों से कुचलने के बाद काट कर जिंदा जला दिया गया था। जिसके बाद प्रतापगढ़ जनपद के देवारा निवासी मृतक रोहित शुक्ला के भाई देवेश शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने अप्टा गांव निवासी राजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप यादव, भुंदऊ यादव, राम बहाल यादव व दशरथ समेत नौ लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के छह वर्ष बाद कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप यादव, राम अभिलाख, भुंदऊ यादव, रामबहाल यादव, दशरथ, राजेंद्र यादव कोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। इसी आरोप में अपटा गांव निवासी राजा यादव और कोतवाली क्षेत्र के लबेदवा गांव निवासी शिवकुमार अभी भी जेल में निरुद्ध हैं। छिपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव निवासी कृष्ण कुमार तिवारी उक्त मुकदमे के मुख्य गवाह है। जिन्होंने सोमवार को कोतवाली समेत मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, मुख्य सचिव लखनऊ, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री के माध्यम से प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आरोपितों के जेल से बाहर आने के बाद से ही उन पर गवाही बदलने को लेकर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। यदि समय रहते हैं प्रशासन ना। चेता तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

29/05/2023

बिना टेंडर ब्लाक परिसर स्थित कटवा दिया लाखों कीमत के हरे पेड़ अधिकारी बेखबर।
मामला ऊंचाहार ब्लाक परिसर का है जहां शीशम युकलिप्टुस के कीमती पेड़ खड़े हुए थे आंगनवाड़ी कार्यालय बनवाने का आदेश मिलते ही खंड विकास अधिकारी ने बिना अनुमति व टेंडर के ही परिसर में खड़े दर्जनों पेड़ों को कटवा कर जमींदोज कर दिया
जिसका वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया
ब्लॉक परिसर में शीतल छांव व शुद्ध वायु के लिए पीपल बरगद नींद शीशम समेत युकलिप्टुस पेड़ संरक्षित हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर प्रतिदिन ब्लॉक आते हैं और तपती धूप के बीच इन्हीं वृक्षों के नीचे बैठकर गर्मी से निजात पाते हैं। आरोप है कि इसी बीच रविवार को अवकाश होने के चलते। खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक परिसर के शीशम व युकलिप्टुस के दर्जनों कीमती पेड़ लकड़ी ठेकेदार के हाथों बेच डाले जिसका ना तो शासन से अनुमति ली गई।और ना ही टेंडर ही पास कराया गया काटते पेड़ों को देख किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया इसके बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए इस बाबत खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि ब्लाक परिसर में आंगनवाड़ी कार्यालय बनाए जाने को लेकर पेड़ों की कटान कराई गई हैं।

रायबरेली ब्यूरोबच्चों के टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक ढंग एवं समुचित प्रयास से स्वास्थ्य विभाग के अभियान की जानकारी दें...
29/05/2023

रायबरेली ब्यूरो

बच्चों के टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक ढंग एवं समुचित प्रयास से स्वास्थ्य विभाग के अभियान की जानकारी दें स्वास्थ्यकर्मी: डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि अब अभिभावक अपने बच्चों के प्रति पहले से बहुत ज्यादा जागरूक हो गयें हैं, वे अब अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी यदि उन्हें बच्चों के टीकाकरण के बारे में वैज्ञानिक ढंग एवं समुचित प्रयास से स्वास्थ्य विभाग के अभियान आदि के सम्बन्ध में जानकारी दें तो वे स्वयं आगे बढ़कर बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि वे विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति स्वयं संवेदनशील होकर, इस प्रकार कार्य करें जैसे कि वे अपने बच्चों के लिए कार्य करते हैं।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर श्रीमती आंकिता जैन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में वॉल पेंटिंग कराएं और आवश्यकतानुसार स्लोगन आदि भी लिखें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर लालगज के एमओआईसी को चेतावी जारी करे तथा शिवगढ़ एवं हरचन्दपुर के एमओआईसी को विरूद्ध आयुष्मान कार्ड के कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए चलाये जा रहें कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठिजनों से भी सहयोग लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य न किये जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का कार्य शत प्रतिशत लागू करना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि कायाकल्प स्कीम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को वर्ष 2022-23 में भी कायाकल्प अवार्ड एवं इको फ्रेंडली श्रेणी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 कायाकल्प का एक्सटर्नल असेसमेंट पूर्ण हो चुका है जिसके आधार पर दो जनपद स्तरीय चिकित्सालय एवं 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एम्बुलेंस 108 सेवा के अन्तर्गत माह अप्रैल 2023 में 10024 लोगों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार माह अप्रैल 2023 में 10068 लोगों को 102 एम्बुलेंस सेवा के अन्तर्गत एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार माह अप्रैल 2023 में 159 लोगों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई।

28/05/2023

*प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 28.05.2023*

*अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 28 मई 2023 को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त अमर सिंह यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी देवनी का पुरवा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली को 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना शिवगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या-215/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अमर सिंह यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी देवनी का पुरवा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली ।
*बरामदगी-*
01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री भारत सिंह तोमर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
2. मुख्य आरक्षी श्री सुनीत कुमार पाण्डेय थाना शिवगढ़ रायबरेली ।
3. आरक्षी श्री विवेक कुमार थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
*मीडिया सेल रायबरेली*

28/05/2023

शपथ ग्रहण

21/05/2023

रायबरेली डीह थाना क्षेत्र के पूरे कनपुरिया मजरे डेला गांव में दोपहर में लगी अज्ञात कारणों से आग से दो घर जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए बताते चलें कि पूरे कनपुरिया निवासी जगरानी पत्नी राम आसरे व कमलजीत पुत्र दुखी लाल के घर में आग लग जाने के कारण कमल जीत पुत्र दुखी लाल की तीन बकरियां जलकर राख हो गई है। आग का उग्र रूप देखकर गांव में चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और आग देखकर ग्रामीणों के समझ में नहीं आ रहा था कि आग पर कैसे काबू पाया जाए। गांव में चारों तरफ बलटिया ही बलटिया दिखाई दे रही थी। कुछ लोग आग को बढ़ते हुए अपने घरों का सामान घर से निकाल कर खेत की तरफ फेंका इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सलोन यूनिट फायर ब्रिगेड को दिया जहां पर सलोन यूनिट फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी गांव पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन गांव के चारों तरफ आग धधक रही थी। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। जहां पर सबसे ज्यादा नुकसान कमल जीत पुत्र दुखी लाल की बताई गई।आग कैसे लगी कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

Unveiled Mahatma Gandhi’s bust in Hiroshima. This bust in Hiroshima gives a very important message. The Gandhian ideals ...
20/05/2023

Unveiled Mahatma Gandhi’s bust in Hiroshima. This bust in Hiroshima gives a very important message. The Gandhian ideals of peace and harmony reverberate globally and give strength to millions: PM Narendra Modi

19/05/2023

breaking news

2000 की नोट अब नहीं छापेंगे
2000 की नोटों को 23 मई से 30सितंबर तक बैंको में जमा कराया जा सकता है
RBI के द्वारा लिया गया बड़ा फैसला 2000 के नोटों को वापस लेने का किया ऐलान
फिलहाल बाजार में 2000 के नोट पूरी तरह से वैध रहेंगे और चलाए जा सकेंगे
क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने लिया है यह फैसला
किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच में 2000 के नोट बदले जा सकते है और प्रीतिदिन 2000 की नोटों को बदलने की सीमा 20000 होगी

18/05/2023

रायबरेली
दिनांक 18मई 2023

पुलिस व एसओजी से बदमाशों में हुई मुठभेड़

पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जवाबी फायरिंग में दो बदमाशो के पैर में लगी गोली

टप्पे बाजी व चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे चारों बदमाश

बदमाशों के पास से अवैध शस्त्र, चाकू, जिंदा कारतूस ,व दो साइकिल पुलिस में की बरामद

शहर कोतवाली क्षेत्र के ठोकरी के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़।

Address

Rae Bareli
Raebareli
229001

Telephone

+917275750035

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raebareli Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Raebareli

Show All

You may also like