Acn News

Acn News दैनिक समाचार पत्र एवम वेब पोर्टल

22/05/2023

किसान सम्मान निधि का कैम्प कब कहां लगेगा अविनाश से जानिए #किसान_सम्मान_निधि

20/05/2023

गरीब छात्र निशुल्क उच्च शिक्षा के लिए जल्द जमा करे दस्तावेज

19/05/2023

पूरा वीडियो देखकर आप भी बोलेंगे की प्रधान हो तो ऐसा
#एडवरटाइज

10/05/2023

अमेठी-सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और बीजेपी नेता दीपक सिंह के बीच हुई मारपीट.

गौरीगंज कोतवाली के अंदर दोनों के बीच जमकर चलें लात घूंसे वीडियो वायरल.

03/05/2023

धरने पर बैठे पहलवानों से बदसलूकी।।ac news।। Amar chetna।।

03/05/2023

➡️स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी ।

➡️प्रतापगढ़ निवासी युवक ने की ठगी। पूर्व में कांग्रेस से लड़ चुका है जिला पंचायत चुनाव।

➡️ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से हैं करीबी रिश्ते बताता है युवक।

➡️ एक बड़े ब्राह्मण संगठन का रह चुका है कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष। वर्तमान में भी उसी संगठन से प्रतापगढ़ का है पदाधिकारी ।

➡️ संगठन और भाजपा में है करीबी रिस्ता। जिस संगठन का कार्यकर्ता है ठग युवक।

खुलासा जल्द

02/05/2023
02/05/2023

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को लगाई फटकार कहा मनीष कश्यप पर NSA क्यों??

Ac News
01/05/2023

Ac News

01/05/2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी...

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया...

01/05/2023

लखनऊ:
पूर्व विधायक स्वर्गीय रामपाल त्रिवेदी के प्रपौत्र सपा नेता मोहनीश त्रिवेदी, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉक्टर केके सचान, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव और उनके पुत्र सपा नेता सचिन यादव भी हुए भाजपा में शामिल...

01/05/2023

New Delhi...
तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि ईसाई मिशनरियों के धर्म प्रचार करने में कुछ भी ग़ैर-क़ानूनी नहीं है.
सरकार ने अदालत में इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि भारत का संविधान लोगों को शांतिपूर्ण तरीक़े से अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने और अपना धर्म बदलने का अधिकार देता है.

01/05/2023

लखनऊ...

आज लखनऊ मेट्रो से प्रचार करेंगे अखिलेश यादव.

श्रृंगार नगर मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ स्टेशन तक यात्रा.

आज 5 बजे अखिलेश यादव मेट्रो में सवार होंगे.

निकाय चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे अखिलेश यादव.

गोमती रिवर फ्रंट के पास प्रेसवार्ता करेंगे अखिलेश यादव.

लोगों को सपा के विकास कार्यों के बारे में बताएंगे अखिलेश...

01/05/2023

प्रयागराज: बमबाज गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी बड़ी खबर।

पुलिस की जांच में अब तक का बड़ा खुलासा हुआ है।

गोवा के गैंगस्टर अनवर शेख के पनाह में है गुड्डू मुस्लिम।

मेरठ से गोवा फरारी काटने पहुँचा था बमबाज गुड्डू मुस्लिम।

शूटआउट के बाद वह लखनऊ के एक बिल्डर के संपर्क में था।

बिल्डर की मदद से अचानक गोवा जाने का प्लान उसने बनाया था।

गोवा के गैंगस्टर अनवर शेख उर्फ टाइगर उसकी मदद कर रहा है।

STF की एक टीम गुड्डू मुस्लिम को गोवा में तलाश कर रही है: सूत्र

01/05/2023

लखनऊ

हवाला के जरिये हो रहा नकली दवा कारोबार ।

जांच के दौरान एसटीएफ व एफएसडीए को मिले सुबूत, दवा कारोबार में हो रही करोड़ों की टैक्स चोरी ।

प्रदेश में नकली दवा का कारोबार हवाला के जरिये चल रहा है।

ऐसे में हर माह करोड़ों की टैक्स चोरी भी हो रही है।

यह खुलासा पकड़े गए लोगों से पूछताछ में दौरान हुआ है।

ऐसे में मामले की पड़ताल में लगी एसटीएफ और एफएसडीए की टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

प्रदेश में हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड से तैयार होने वाली नकली दवाओं का जाल फैला है।

01/05/2023

नगर निकाय चुनाव में 2 मई की शाम छह बजे 37 जिलों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन जिलों में पहले चरण का मतदान चार मई को होगा। यहां 48 घंटे पहले प्रचार बंद करना होगा

मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक है।

01/05/2023

लखनऊ

प्रॉपर्टी डीलरों ने बेच दी 26 बीघा सरकारी जमीन ।

नगर निगम ने छह घंटे कार्रवाई कर करीब 70 करोड़ रुपये की जमीन से हटाए अवैध कब्जे ।

चौंकाने वाली बात यह भी... किसने बेची, किसको बेची, निगम को यह सब पता ही नहीं ।

प्रॉपर्टी डीलरों ने नगर निगम विस्तारित क्षेत्र में आने वाले सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के अमौसी गांव में 26 बीघा सरकारी जमीन बेच डाली।

इस जमीन की बाजार कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

नगर निगम ने रविवार को बुलडोजर चलाकर यहां किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

करीब छह घंटे चली कार्रवाई के दौरान कोई विरोध करने नहीं आया।

चौंकाने वाली बात है कि नगर निगम यह नहीं पता कर सका कि उसकी जमीन को किसने और किसको बेचा

01/05/2023

लखनऊ...

CM आवास के पास आत्मदाह करने वाले युवक की मौत.

युवक ने BJP विधायक पर उत्पीड़न का लगाया था आरोप.

पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल में कराया था भर्ती.

उन्नाव के रहने वाले आनंद मिश्रा की इलाज के दौरान मौत.

BJP विधायक बंबा लाल दिवाकर पर उत्पीड़न का आरोप.

हजरतगंज थाना क्षेत्र के सीएम आवास का मामला...

01/05/2023

नई दिल्ली-

केन्द्रीय सरकार ने 4 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है। इन ऐप्स में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, ब्रायर, बीचैट, नंदबॉक्स, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, कॉनियन, आईएमओ, जांगी, थ्रेमा है।

01/05/2023

लखनऊ / उन्नाव

सोनिक कस्बे में एक नाबालिग लड़की का मुहल्ले के ही विशाल नमक युवक ने अपहरण कर लिया, पुलिस के सवाल जवाब और लोक लाज के कारण पिता ने आत्महत्या कर ली !

अब लगभग 19 दिन बाद अपहरण की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज की गई है !

01/05/2023

वाराणसी...

कोतवाली के डीएवी डिग्री कालेज के पास पुराने क्रिकेट खिलाड़ी और कोच रामलाल यादव को गोली मारी गई।
प्रसिद्ध क्रिकेट कोच रामलाल यादव (दादा) को प्रातः काल 5.30 बजे दो अज्ञात ने डीएवी डिग्री कॉलेज के मैदान पर मारी गोली।
इलाज के लिए सिंह मेडिकल में करवाया गया भर्ती।

01/05/2023

मुंबई...
महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का स्थापना दिवस आज !

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने महाराष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया...

01/05/2023

New Delhi...

दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया।

पीड़ित व्यक्ति चेतन ने बताया, 'मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके। फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया। लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया। रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था।'

01/05/2023

BREAKINGNEWS :

कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती,

कमर्शियल गैस सिलेंडर 171 रुपये 50 पैसे सस्ता हुआ !

लेकिन कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल - डीजल या घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई राहत नहीं !

01/05/2023

Sedition Law:
सुप्रीम कोर्ट राजद्रोह कानून की वैधता के खिलाफ याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई...

01/05/2023

लखनऊ...

वसूली का लक्ष्य पूरा न हुआ तो नपेंगे अभियंता.

विद्युत वितरण निगमों में कराया जा रहा MOU.

राजस्व वसूली बढ़ाने की पावर कॉर्पोरेशन की रणनीति.

पावर कॉर्पोरेशन ने राजस्व वसूली के लिए बनाई नई रणनीति.

इसके तहत विद्युत अभियंताओं की जवाबदेही बढ़ा दी गई.

निगमों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर कराया जा रहा है.

लक्ष्य पूरा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी...

01/05/2023

लखनऊ...

सरकारी विभागों में दौड़ रहे निजी अनुबंधित वाहन.

दौड़ रहे निजी अनुबंधित वाहनों की अब होगी जांच.

सरकारी विभागों में अनुबंध पर निजी वाहन चल रहे.

विशेष निगरानी रखने के निर्देश आरटीओ को दिए गए.

रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई होगी...

01/05/2023

दुबई...

58 साल बाद एशियाई बैडमिंटन का खिताब.

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास.

इस जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया को हराया...

01/05/2023

लखनऊ...

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम.

मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर में जनसभा.

सुबह 11 बजे रामलीला मैदान मुरादाबाद में जनसभा.

दोपहर 1.25 बजे GIC प्रतापगढ में होगी जनसभा.

दोपहर 2.35 बजे बीआरपी कॉलेज जौनपुर में जनसभा.

4 बजे मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में जनसभा...

Address

Unchahar
Raebareli
229401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Acn News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Acn News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Raebareli

Show All