Meri Soniya Song By LeelaDhar Chauhan
भगवान बुध जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आओ इस संकट की घड़ी में हम सभी एक दीपक जलाकर विश्व शांति की कामना करें।
जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में कांप रही है गौ माता,
आपकी आवाज़ Live24
जंजैहली ,15 February 2019.
लीलाधर चौहान।।
हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली के साथ लगते ही सुप्रसिद्ध मेला ग्राउंड कुथाह में गौमाता ठंड से बेहाल नजर आई।
आजकल वैसे की बर्फ का मौसम है इस मौसम में गौ माता के लिए घास पानी की व्यवस्था तक भी नहीं है।
इस बारे मेरे स्थानीय गांव के लोगों से पूछा तो बताया कि दर्जनों की संख्या में गौमाता यहां इकट्ठे होती है।
साथियों इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सरकार के ध्यान में यह मामला जल्द से जल्द पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के थाटीबीड मेले में दलित युवक की पिटाई मामले में सड़क पर उतरा दलित शोषण मुक्ति मंच!!
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को डीसी के माध्यम से सौंपा मांग पत्र!!
आपकी आवाज़ Live24--
लीलाधर चौहान (मंडी)
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बंजार घाटी के थाटीबीड मेले में एससी युवक की पिटाई मामले में पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिला मुख्यालय कुल्लू में प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर दलित समाज के विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों पदाधिकारियों ने दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले एकजुट होकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शनी मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली । इस दौरान मंच के समस्त पदाधिकारियों में रोष की ज्वाला देखने को मिली आैर उन देव कामदारों को गिरफ्तार करने की मांग की जिन्होंने मेले के दौरान युवक को एससी का बताकर भीड़ को मारने
कुल्लू में दलित युवकों की पिटाई मामले में रोष रैली ..
आपकी आवाज़ Live24
लीलाधर चौहान( मंडी )
आज रोष रैली निकाली गई जिसमें अनुसूचित जाति के समस्त संगठनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
आपको बता दें कि करीब 13 दिन पहले बंजार के करथाच फागली मेला में दलित युवको की देव कारदारों ने पिटाई की थी जिस पर अभी तक तीन आरोपी गिरफ्तार कर दिए गए हैं मगर अभी भी कुछ दोषी गिरफ्तारी से बाहर है।
जानिए बिलासपुर जिला में दलित प्रधान ने क्यों दिया इस्तीफा ।।।।
आपकी आवाज़ Live24!!
जंजैहली( मंडी)
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की ग्रांम पंचायत जेजवी कि दलित प्रधान रीना कुमारी ने दिया इस्तीफा जानिए क्यों।।।।।।
इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इस तरह की शोषित घटनाएं भविष्य में दोबारा ना हो, इसकी आवाज हिमाचल प्रदेश के कोने कोने तक और भारत के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक भी पहुंचे।
पहाड़ी संस्कृति और हिमाचली कल्चर का अपना ही खूबसूरत अंदाज है जिसे संजोए रखना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य बनता है आइए इस कड़ी में एक झलक देखते हैं..
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जयराम ठाकुर जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।