Meri Soniya Song By LeelaDhar Chauhan
जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में कांप रही है गौ माता,
आपकी आवाज़ Live24
जंजैहली ,15 February 2019.
लीलाधर चौहान।।
हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली के साथ लगते ही सुप्रसिद्ध मेला ग्राउंड कुथाह में गौमाता ठंड से बेहाल नजर आई।
आजकल वैसे की बर्फ का मौसम है इस मौसम में गौ माता के लिए घास पानी की व्यवस्था तक भी नहीं है।
इस बारे मेरे स्थानीय गांव के लोगों से पूछा तो बताया कि दर्जनों की संख्या में गौमाता यहां इकट्ठे होती है।
साथियों इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सरकार के ध्यान में यह मामला जल्द से जल्द पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के थाटीबीड मेले में दलित युवक की पिटाई मामले में सड़क पर उतरा दलित शोषण मुक्ति मंच!!
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को डीसी के माध्यम से सौंपा मांग पत्र!!
आपकी आवाज़ Live24--
लीलाधर चौहान (मंडी)
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बंजार घाटी के थाटीबीड मेले में एससी युवक की पिटाई मामले में पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिला मुख्यालय कुल्लू में प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर दलित समाज के विभिन्न संगठनों के सैंकड़ों पदाधिकारियों ने दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले एकजुट होकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शनी मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली । इस दौरान मंच के समस्त पदाधिकारियों में रोष की ज्वाला देखने को मिली आैर उन देव कामदारों को गिरफ्तार करने की मांग की जिन्होंने मेले के दौरान युवक को एससी का बताकर भीड़ को मारने के लिए उकसाया था।
इस दौरान दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक राम चंद, कोली समाज के अध्यक्ष अमरचंद शलाठ,अनुसूचित कल्याण संघ के अध्यक्ष दिले राम, अबेदकर विचारधारा मंच के अध्यक्ष राम लाल कुल्लवी, किसान मजदूर नेता नारायण चौहान, माक्र्सवादी कयुनिष्ट पार्टी के जिला महासचिव होतम सौंखला, वामसेफ संगठन के भवानी प्रसाद, दलित शोषण मुक्त मंच जिला कमेटी के सदस्य अर्जुन,दुनी चंद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थाटीबीड में हुई जातीय भेदभाव की यह घटना अत्यंत निंदनीय है कि समाज में आज भी ऐसे लोग रहते हैं जो आदमी से घृणा करते व जातीय भेदभाव करते हैं।
मंच के समस्त पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार में वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस घटना में जो भी दोषी अभी कानून के शिकंजे से बाहर है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाए तथा एससी एसटी एक्ट को सही ढंग व सख्त रूप से लागू करें ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं पेश न आए।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान डीसी कुल्लू के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक 11 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा है।
पहाड़ी संस्कृति और हिमाचली कल्चर का अपना ही खूबसूरत अंदाज है जिसे संजोए रखना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य बनता है आइए इस कड़ी में एक झलक देखते हैं..