Himachal Hunar

Himachal Hunar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Himachal Hunar, Media/News Company, Mandi.

"क्या आप जानते हैं? 🧠पहली बार हिमाचलियों के शरीर की बनावट पर वैज्ञानिक रिसर्च शुरू हो गई है!"हिमाचल प्रदेश के नेरचौक मेड...
17/10/2025

"क्या आप जानते हैं? 🧠
पहली बार हिमाचलियों के शरीर की बनावट पर वैज्ञानिक रिसर्च शुरू हो गई है!"

हिमाचल प्रदेश के नेरचौक मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने एक अनोखा अध्ययन शुरू किया है —
यहां पर 40 हृदयों पर शोध किया जा रहा है ❤️
और इस रिसर्च में दो चीज़ों पर खास ध्यान दिया जा रहा है —
पहली, हृदय की बड़ी नस यानी कोरोनरी साइनस,
और दूसरी, पेट की तिल्ली यानी स्प्लीन 🧬

यह पहली बार है जब हिमाचलियों के शरीर की जैविक संरचना का इतना गहराई से अध्ययन हो रहा है।
इससे न सिर्फ नई चिकित्सकीय जानकारी मिलेगी,
बल्कि आने वाले समय में स्थानीय लोगों के लिए और भी सुरक्षित और सटीक इलाज का रास्ता खुलेगा।

यह रिसर्च हिमाचल में मेडिकल साइंस का नया अध्याय लिख रही है।
कमेंट में बताइए — क्या आप मानते हैं कि हर क्षेत्र की अपनी अलग मेडिकल पहचान होती है?

📍** **

⚡ “हिमाचल होगा अब 100% चार्ज्ड! 🔋”“हिमाचल प्रदेश अब इलेक्ट्रिक क्रांति की ओर बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है!एचआरटीसी ने पूरे ...
16/10/2025

⚡ “हिमाचल होगा अब 100% चार्ज्ड! 🔋”
“हिमाचल प्रदेश अब इलेक्ट्रिक क्रांति की ओर बड़ा कदम बढ़ाने जा रहा है!
एचआरटीसी ने पूरे राज्य में 80 नए ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है।
पहले जहां सिर्फ 53 स्टेशन बनने थे, अब संशोधित डीपीआर नाबार्ड को भेज दी गई है —
जिसके बाद पूरे प्रदेश के शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पहुंच आसान हो जाएगी।
यानी आने वाले वक्त में हिमाचल न सिर्फ हरा-भरा, बल्कि 100% चार्ज्ड स्टेट बनने की राह पर है!” ⚡

हिमाचल की सरकार ने उठाया बड़ा कदम ⚖️ अब बिजली परियोजनाओं पर लगेगा खास टैक्स — जानिए क्या है स्पेशल असेस्मेंट की पूरी कहा...
15/10/2025

हिमाचल की सरकार ने उठाया बड़ा कदम ⚖️ अब बिजली परियोजनाओं पर लगेगा खास टैक्स — जानिए क्या है स्पेशल असेस्मेंट की पूरी कहानी 🔍

हिमाचल सरकार ने लैंड रेवेन्यू यानी भू राजस्व की कलेक्शन के लिए बिजली परियोजनाओं से शुरुआत करने का फैसला किया है। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिमला और कांगड़ा सेटलमेंट डिवीजन के बंदोबस्त अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि बिजली परियोजनाओं से स्पेशल असेस्मेंट की शुरुआत की जाए। राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में कुल 1018 करोड़ रुपए लैंड रेवेन्यू के माध्यम से एकत्र करने का फैसला किया है। इसके लिए पहले ऑर्डिनेंस लाया गया था और उसके बाद विधानसभा में विधेयक पारित किया गया, जिसे गवर्नर ने मंजूरी दे दी। अब इस नए कानून की धारा 52 के तहत लैंड रेवेन्यू की वसूली के लिए स्पेशल असेस्मेंट शुरू होगी। इसके लिए लैंड रेवेन्यू एक्ट 1954 में पहली बार बदलाव किया गया है।
राज्य सरकार इस प्रावधान के जरिए ऐसी हर जमीन पर स्पेशल असेस्मेंट से लैंड रेवेन्यू लगा सकती है, जिसका इस्तेमाल गैर कृषि उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। स्पेशल असेस्मेंट के जरिए ऐसी परियोजनाओं की वर्तमान लागत पता की जाएगी। इस लागत का अधिकतम चार फीसदी तक लैंड रेवेन्यू हो सकता है। यह दर अभी राज्य सरकार ने तय करनी है। इस बीच राजस्व विभाग ने स्पेशल असेस्मेंट की शुरुआत हाइड्रो पावर प्रोजेक्टों से करने का निर्णय लिया है।

हिमाचल में लगेंगे 14 नए उद्योग, 14 का होगा विस्तार, छह हजार लोगों को रोजगार; सरकार ने दी मंजूरीहिमाचल सरकार ने 14 नए और ...
14/10/2025

हिमाचल में लगेंगे 14 नए उद्योग, 14 का होगा विस्तार, छह हजार लोगों को रोजगार; सरकार ने दी मंजूरी
हिमाचल सरकार ने 14 नए और इतने ही मौजूदा उद्योगों के विस्तार को मंजूरी दी है। इन उद्योगों के धरातल पर उतरने से हिमाचल प्रदेश में 1734.65 करोड़ का निवेश होगा और छह हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो की बैठक में हिमाचल में 14 नए उद्योग लगाने को मंजूरी दी गई। वहीं, 14 मौजूदा उद्योगों के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है।
पांच महीने के भीतर इन उद्योगों को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने जल्द ही उद्योगों को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में उद्योगपति निवेश करने के लिए तैयार हैं। राज्य सरकार की ओर से उद्योगपतियों के लिए एक छत के नीचे सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हरित उद्योगों जैसे आईटी, आईटीईएस और पर्यटन उद्योगों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाने चाहिए

हिमाचल: शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण आज, सोनिया और प्रियंका भी रहेंगी मौजूद; समर्थक भी जुटेंगे रिज मैदान ...
13/10/2025

हिमाचल: शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण आज, सोनिया और प्रियंका भी रहेंगी मौजूद; समर्थक भी जुटेंगे
रिज मैदान पर लगाई गई आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी। सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में वीरभद्र समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल और सचिन पायलट भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित पूरी कैबिनेट कार्यक्रम में शामिल होगी









⚡ हिमाचल पथ परिवहन निगम में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें जुड़ने जा रही हैं!दिसंबर से बसें आएंगी, लंबे रूट और 200 किमी रेंज के ...
11/10/2025

⚡ हिमाचल पथ परिवहन निगम में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें जुड़ने जा रही हैं!
दिसंबर से बसें आएंगी, लंबे रूट और 200 किमी रेंज के साथ। 🚍♻️
पुरानी बसें हटेंगी और बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे।
सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की ओर एक बड़ा कदम! 🌱
#हिमाचलप्रदेश #इलेक्ट्रिकबस #ग्रीनएनर्जी #सस्टेनेबलट्रांसपोर्ट #परिवहनसमाचार #नईबस #बसयात्रा #इकोफ्रेंडली #हिमाचलबस #ट्रांसपोर्टअपडेट #हिमाचलखबर

निवेश: हिमाचल में बनेंगे अब राइफल और गाड़ियों के कलपुर्जे, नए फार्मा उद्योग भी होंगे स्थापित उद्योगपतियों ने नालागढ़, बद...
10/10/2025

निवेश: हिमाचल में बनेंगे अब राइफल और गाड़ियों के कलपुर्जे, नए फार्मा उद्योग भी होंगे स्थापित
उद्योगपतियों ने नालागढ़, बद्दी, सिरमौर, कांगड़ा में राइफल, गाड़ियों के पुर्जे, स्पोर्ट्स शूज और फार्मा उद्योग स्थापित करने की हामी भरी है।
हिमाचल प्रदेश में नामी उद्योगपति निवेश करने को तैयार हैं। इन उद्योगपतियों ने नालागढ़, बद्दी, सिरमौर, कांगड़ा में राइफल, गाड़ियों के पुर्जे, स्पोर्ट्स शूज और फार्मा उद्योग स्थापित करने की हामी भरी है। मोरपैन लैबोरेटरी और विंगस कंपनी ने फार्मा उद्योग जबकि डैजेट एंगल (आर) ने राइफल के पुर्जे का उद्योग लगाने को आवेदन किया है। इन बड़े औद्योगिक प्रस्तावों के धरातल पर उतरने पर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन उद्योगों में हिमाचल के 1500 से 2000 युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 13 अक्तूबर को होने जा रही सिंगल विंडो की बैठक में इन प्रस्ताव को मंजूरी के लिए लाया जा रहा है। इस बैठक में 38 नए उद्योगों और कई को विस्तार दिए जाने के प्रस्ताव लाए जाएंगे। उद्योग विभाग ने निवेशकों को सभी आवश्यक मंजूरियां एक ही छत के नीचे तय समय में उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। ऐसे में उद्योगपति हिमाचल में निवेश करने को तैयार हो रहे हैं। हाल ही में विभाग की ओर से हैदराबाद में इन्वेस्टर मीट में उद्योगपतियों से बातचीत हुई थी। इसमें ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क में फार्मा उद्योग स्थापित करने का आग्रह किया गया था। इस प्रोजेक्ट में 150 कंपनियां निवेश की इच्छुक हैं।

हिमाचल: गांवों में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 800 ई रिक्शा खरीदेगी सरकार, बनाई जाएगी कंपोस्ट खाद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा...
09/10/2025

हिमाचल: गांवों में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 800 ई रिक्शा खरीदेगी सरकार, बनाई जाएगी कंपोस्ट खाद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज्य के मैदानी क्षेत्रों की 800 ग्राम पंचायतों में घर-घर से कूड़ा एकत्र करने के लिए 800 ई-रिक्शा खरीदने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज्य के मैदानी क्षेत्रों की 800 ग्राम पंचायतों में घर-घर से कूड़ा एकत्र करने के लिए 800 ई-रिक्शा खरीदने का फैसला लिया है। इस महत्वाकांक्षी योजना को ग्रामीण विकास विभाग लागू कर रहा है। विभाग के लिए राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम ई-रिक्शा की खरीद प्रक्रिया पूरा कर रहा है। नए साल से मैदानी जिलों में यह डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सेवा शुरू की जाएगी। शुरुआत में हर पंचायत को एक ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जाएगा, इसके माध्यम से घरों और दुकानों से कचरा अलग-अलग (गीला-सूखा) एकत्र किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को संस्थागत रूप देना है। एकत्रित गीले कचरे को पंचायत स्तर पर बनाए जाने वाले कंपोस्टिंग यूनिट्स में डालकर जैविक खाद (कंपोस्ट) तैयार की जाएगी। इस खाद की बिक्री से पंचायतों को अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी मिलेगा। वहीं, सूखे कचरे को छांटकर रिसाइक्लिंग यूनिट्स को भेजा जाएगा। ऐसे में यह योजना न केवल स्वच्छता बढ़ाएगी, बल्कि पंचायतों की आमदनी का नया स्रोत भी बनेगी। ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ई-रिक्शा के उपयोग का निर्णय पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश में इस बार अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही उच्च पर्वतीय क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। लाहाैल-स्पीति, चंबा,...
08/10/2025

हिमाचल प्रदेश में इस बार अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही उच्च पर्वतीय क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। लाहाैल-स्पीति, चंबा, किन्नाैर के ऊंचे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। शिमला जिले के चांशल पीक पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। चंबा जिले में भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। पांगी उपमंडल में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। भरमौर, चुराह की ऊपरी चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। अक्तूबर में बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। अक्तूबर के पहले सप्ताह में दिसंबर जैसी ठंड महसूस हो रही। पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों के अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। अधिकांश स्टेशनों का अधिकतम तापमान सामान्य से 6-14 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

Himachal Weather: लाहाैल घाटी सहित उच्च पर्वतीय क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, शिमला में बारिश, तापमान गिराहिमाचल प्रदे...
06/10/2025

Himachal Weather: लाहाैल घाटी सहित उच्च पर्वतीय क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, शिमला में बारिश, तापमान गिरा
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर जारी है। बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला, दारचा- बारालाचा और कोकसर-लोसर सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं लाहौल घाटी में रात से बर्फबारी हो रही है। जबकि राजधानी शिमला सहित कुल्लू व अन्य भागों में बारिश का दौर जारी है। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल, दारचा, जिस्पा और सेवन सिस्टर पीक में भी ताजा बर्फबारी हुई है। बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रा समेत ऊंची चोटियां भी सफेद हो गईं हैं।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा। मानसून के विदा होने के बाद धूप का आनंद उठा रहे लोगों को अब फिर से बारिश झेलन...
03/10/2025

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा। मानसून के विदा होने के बाद धूप का आनंद उठा रहे लोगों को अब फिर से बारिश झेलनी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 5 से 7 अक्तूबर तक...
6 अक्तूबर को मौसम के सबसे ज्यादा कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। इस दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का अनुमान है, जिसको लेकर 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ऑरैंज और 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 7 अक्तूबर को भी बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा और मौसम विभाग ने इस दिन के लिए यैलो अलर्ट रखा है। लगातार 3 दिन की खराब मौसम की स्थिति से पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सर्द हो जाएगा।

Kullu Dussehra 2025: भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ आज शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा,आपदा के 24 दिन बाद वीरवार क...
02/10/2025

Kullu Dussehra 2025: भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ आज शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा,
आपदा के 24 दिन बाद वीरवार को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में देवताओं के महाकुंभ के रूप में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव शुरू होने जा रहा है। भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ शुरू होने वाले रहे इस उत्सव में करीब 300 से ज्यादा देवी-देवता शिरकत करेंगे। इनमें से बुधवार देर शाम तक 200 से अधिक देवी-देवता ढालपुर में अपने अस्थायी शिविरों में विराजमान हो चुके हैं। इस बार दशहरा उत्सव समिति ने 332 देवी-देवताओं को न्योता दिया है। भगवान रघुनाथ के सम्मान में दशहरा पर्व 365 वर्षों यानी 1660 ईसवी से मनाया जा रहा है। इसे देवताओं का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जहां स्थानीय परंपरा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

Address

Mandi
175024

Telephone

+919878817091

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Hunar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share