Aam Aawaz

Aam Aawaz उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है II

17/11/2024

अंजना हत्याकांड: सुंदरनगर पुलिस पर भरोसा नहीं,87% लोगो का कहना केस की CBI जाँच हो ।

17/11/2024
12/11/2024

आज रात 8 बजे बेटी अंजना के लिए मुहिम
शिमला से लेकर दिल्ली तक पता लगना चाहिए सब सहयोग करे

12/11/2024

12/11/2024

#अपील :- आज रात 12/11/24 को सांय ठीक 08:00 PM बजे समस्त सराज के सभी फेसबुक फ्रेंड अपनी-अपनी फेसबुक आई डी से ....वाला स्टेट्स शेयर करेंगे, ध्यान रहें केवल . ही लिख कर शेयर करना हैँ!!फेसबुक पर इतना शेयर करना हैँ कि फेसबुक पर सिर्फ यही नजर आये उतना शेयर करना हैँ अपनी id से ,बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा हिमाचल जाग l 🙏🙏

11/11/2024

अंजना हत्याकांड: इस केस की CBI जांच हो, 17 दिन के लंबे अंतराल में कई कहानियां गढ दी होगी अपराधियों और उनको शरण देने वालों ने

11/11/2024

अंजना हत्याकांड:सभी सराज के लोगो से विनती है सब एकजुट रहे केस को धीमा न पड़ने दें,जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते,सोशल मिडिया में मुद्दे को हाईलाइटेड रखें

Sundernagar पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं ?तीन हफ्तों तक अपराधियों को आख़िर क्यों बचाते रहे ? क्या क़...
10/11/2024

Sundernagar पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं ?
तीन हफ्तों तक अपराधियों को आख़िर क्यों बचाते रहे ?
क्या क़ातिलो को सबूत मिटाने के लिए इतना समय दिया गया?
क्या FIR करने के लिए भी जनता को सड़को पे उतरना पड़ेगा ?
क्या मंत्री ,विधायकों के दबाब से पूरा केस बदल देंगे ?
अगर नहीं तो इतनी लीपापोती क्यों ?
FIR तो घटना के दिन ही होनी चाहिए थी ।
SP/DSP इतने दबाब में क्यों?
क्या सरकार को इस तरह के अधिकारिओ को निष्कासित नहीं करना चाहिए?
अब सबाल उठता है कि आगे भी ऐसी लीपापोती होगी,या अंजना को न्याय मिलेगा,निष्पक्ष जाँच होगी?

इस केस में अभी भी साक्ष्य मिटाने , गुनाह की सूचना छुपाने की धाराएं लगनी बाकी है ,जो जांच होने पर जोड़ी जा सकती हैं l


Divya Himachal TVCMO HimachalPunjab Kesari / HimachalHimachal DastakMandi PoliceSukhvinder Singh SukhuNews18 HimachalJairam ThakurLive Times Tv

10/11/2024

अंजना हत्याकांड:आख़िर तीन हफ्तों बाद FIR दर्ज 🖍️🖍️
भारतीय न्याय संहिता, 2023 - धारा 103: हत्या के लिए सजा

(1) जो कोई हत्या करेगा उसे मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी और वह जुर्माने से भी दंडनीय होगा।

(2) जब पांच या अधिक व्यक्तियों का समूह मिलकर मूलवंश , जाति या समुदाय , लिंग , जन्म स्थान , भाषा , व्यक्तिगत विश्वास या किसी अन्य समरूप आधार पर हत्या करता है तो ऐसे समूह के प्रत्येक सदस्य को मृत्यु दण्ड या आजीवन कारावास से दण्डित किया जाएगा और वह जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।

संक्षिप्त विवरण

बीएनएस धारा 103: हत्या के लिए सजा

यह खंड हत्या करने के लिए दंड की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। किसी व्यक्ति द्वारा हत्या करने पर प्राथमिक दंड मृत्युदंड या आजीवन कारावास है, साथ ही जुर्माना भी है। इसके अतिरिक्त, यदि पाँच या अधिक लोगों का समूह सामूहिक रूप से नस्ल , जाति या लिंग जैसे विशिष्ट भेदभावपूर्ण आधारों पर हत्या करता है , तो समूह के प्रत्येक सदस्य को समान दंड का सामना करना पड़ता है: मृत्युदंड या आजीवन कारावास, और जुर्माना।



अभी तो न्याय का पहला क़दम है,लड़ाई आंदोलन जारी रहेंगे,तब तक जब तक दरिंदे सलाखों के पीछे नहीं होते .

10/11/2024

Kangana Ranaut तुम अंजना हत्याकांड में चुप क्यों हो,जहाँ तुम्हें बोलना चाहिए वहाँ तुम चुप हो और जहाँ बोलना नी चाहिए वहाँ तुम बोल देती हो?

अंजना हत्याकांड : सुंदरनगर पुलिस FIR दर्ज क्यों नहीं कर रही है ? आख़िर DSP,SP भी किसके दबाब में हैं जरा सोचिए ? इसके पीछ...
09/11/2024

अंजना हत्याकांड : सुंदरनगर पुलिस FIR दर्ज क्यों नहीं कर रही है ? आख़िर DSP,SP भी किसके दबाब में हैं जरा सोचिए ? इसके पीछे किसका हाथ है ❓
बात करते है उस कॉलेज की जहाँ ये घटना क्रम घटित हुआ AROMA Nursing कॉलेज आपको बता दे ये कॉलेज गाँव खिलड़ा नामक जगह सुंदरनगर से 5-7 KM की दूरी पर अभी कुछ साल पहले ही खुला है,और जहाँ ये खुला है वो कॉलेज की बिल्डिंग Dreamz College वालो की है यानी उसी कॉलेज कैंपस में ये दोनों कॉलेज चलते हैं,अब Dreamz कॉलेज के एमडी नरेश चौहान है जिनको हाल में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नाचन से टिकट दिया था लेकिन BJP के विनोद कुमार से हार गए l और दूसरी तरफ़ Aroma Nursing कॉलेज का हॉस्टल 10-12 KM दूर महादेव वाली साइड में है ,जहाँ ये घटना हुई और हॉस्टल का संबंध सुंदरनगर विधायक राकेश जम्बाल से है ।
🖍️अब सबाल उठता है क्या दोनों पार्टियां कॉलेज बदनाम,या मान्यता रद्ध ना हो इसलिए इस घटना को खूब दबाया जा रहा है ❓
🖍️अगर नहीं तो पुलिस निष्पक्ष जाँच क्यों नहीं कर रही है ❓
🖍️SP,DSP किसके दबाब में है ❓
🖍️आख़िर तीन हफ्तों बाद भी FIR क्यों नहीं कर रहे ❓
🖍आखिर कब तक कातिलों को छुपाया जाएगा ❓️
क़ातिल किसी भी पार्टी के हो उन्हें फांसी होनी चाहिए 🖍
कोई बात नहीं जनता है न्याय लेकर रहेगी चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े ✊🏻✊🏻

Sukhvinder Singh Sukhu CMO Himachal Mandi Police Mukesh Agnihotri Vikramaditya Singh Jairam Thakur Kangana Ranaut Himachal Dastak Divya Himachal TV Aaj Tak ABP News Live Times Tv Punjab Kesari / Himachal News18 Himachal PMO India

अंजना को न्याय दिलाना होगा, तब तक हम रुकेंगे नहीं l  Kangana Ranaut. Jairam Thakur  Mandi Police CMO Himachal. Sukhvinde...
08/11/2024

अंजना को न्याय दिलाना होगा, तब तक हम रुकेंगे नहीं l


Kangana Ranaut. Jairam Thakur Mandi Police CMO Himachal. Sukhvinder Singh Sukhu Mukesh Agnihotri. Vikramaditya Singh. Divya Himachal TV. Punjab Kesari / Himachal. Himachal Dastak. Live Times Tv. Aaj Tak

कल 8 तारीख को DC ऑफिस मंडी के बाहर रोष प्रदर्शन करना है क्योंकि बेटी अंजना ठाकुर के साथ जो घटना क्रम हुआ है भविष्य में क...
07/11/2024

कल 8 तारीख को DC ऑफिस मंडी के बाहर रोष प्रदर्शन करना है क्योंकि बेटी अंजना ठाकुर के साथ जो घटना क्रम हुआ है भविष्य में किसी की भी बेटियों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इस लिए रोष प्रदर्शन जरूरी है इस प्रदर्शन में अच्छी खासी भीड़ होनी चाहिए। इस जन आक्रोश को सफल बनाने के लिए आप सब कल 11 बजे तक भारी मात्रा में मंडी पहुँचने की कृपा करे। अभी नही तो कभी नहीं। आज सराज की एक बेटी के साथ ऐसा हुआ कल किसी दूसरी बेटी बेटी के साथ ऐसी घटना नही होनी चाहिए। इसलिए संघटित होना जरूरी है। कातिलों को पकड़ा जाना बहुत जरूरी हैं, जो भी क़ातिल है उसे फांसी हो l
fansKangna RanautCMO HimachalDivya Himachal TVLive Times TvMandi PoliceSukhvinder Singh SukhuMukesh AgnihotriVikramaditya SinghAaj TakJairam ThakurABP NewsNarender ModiAmit ShahHimachal DastakPunjab Kesari / Himachal

27/10/2024

सराज के गुराण, बालीचौकी से संबन्ध रखने वाली बीएससी नर्सिंग की छात्रा अंजना ठाकुर की मृत्यु वाली खबर दुःखद एवं अत्यंत पीड़ादायक है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Address

Mandi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aam Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aam Aawaz:

Share