Himachal khabar

Himachal khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Himachal khabar, Media/News Company, vill ganesh chowk, Mandi.

27/10/2024

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के समीप गाड़ी और बाइक में जोरदार टक्कर होने का समाचार मिला है। बता दें कि यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ जब हिमाचल नंबर गाड़ी संजौली की और बाइक संजौली से लकड़ बाजार की ओर जा रही थी। इसी दोनों संजौली कॉलेज के समीप पहुंचने पर आपस में टकरा गए। इसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया और 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्रांत पुत्र देसराज गांव गवार, डाकखाना बागी, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लिया है। पोर्स्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।

02/10/2024

माँ फ़रिश्ता होती है उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता लेकिन कलियुग में एक माँ ने इस रिश्ते को कुमाता बनकर शर्मसार किया है देवभूमि हिमाचल के बिलासपुर ज़िला से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है यहाँ बरमाना में एक नवजात बच्चे को एक कुमाता ने मिट्टी के ढेर पर फेंक दिया और ख़ुद वहाँ से फ़रार हो गई
जानकारी के मुताबिक़ बरमाणा के तहत भटेड में एक दिन का नवजात बच्चा मिला है सूखद बात ये है कि ये बच्चा पूरी तरीक़े से सुरक्षित है
बीती शाम गुग्गा भटेड़ मेले के दौरान वहाँ एक महिला और पुरुष को मेला ग्राउंड के पास ही एक बच्चे की रोने की आवाज़ सुनाई दी ऐसे में उन्होंने पास जाकर देखा तो वहाँ नवजात बच्चा मिट्टी के ढेर पर बिना कपड़ों के पड़ा हुआ था उन्होंने बच्चे को पहले अपने गोद में उठाया और फिर रो रहे बच्चे को चुप कराया उसके बाद दोनों ने आसपास बच्चे के माता पिता को ढूँढने की कोशिश की लेकिन नवजात के पैरेंट्स के बारे में कोई पता नहीं चल पाया उसके बाद नवजात बच्चे को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल ले ज़ाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को पहले देखा और उसे पूरी तरीक़े से सुरक्षित बताया,बच्चा महज़ 1 दिन का ही लग रहा है आप ख़ुद स्क्रीन पर देखिए ..
ये बच्चा अन्य बच्चों की ही तरह बहुत प्यारा है .. सच में वो माँ नहीं कुमाता ही होगी जिसने अपने जिगर के टुकड़े को इस तरह मिट्टी के ढेर में फेंक दिया ?
माँ ही नहीं वो बाप भी बाप नहीं होगा जिसने अपनी संतान को इस तरह मिट्टी के ढेर में फेंक दिया है
-जिस तरह नन्हे मासूम को बिना कपड़े के मिट्टी के ढेर में फेंका हुआ था सच में ऐसे लोगों को भगवान कभी भी माफ़ नहीं कर सकता,अगर ग़लत तरीक़े यानी अय्याशी से भी किसी से बच्चा पैदा हो गया था तो इस छोटे नवजात का क्या क़सूर जो इसे इस तरह फेंक दिया जाये ? पैदाइश को छुपाने के लिए इस तरह का कदम उठाना कितना तर्कसंगत है?
इंसानियत सच में मर चुकी है ? ऐसे लोग और माता पिता तो जेल के सलाखों के पीछे होने चाहिए ? जिनके अंदर थोड़ी भी इंसानियत नहीं बची है .. ऐसे लोगों पर तो कठोर कार्रवाई होनी चाहिए
ये तो भगवान की कृपा है कि बच्चा सही सलामत मिला है वरना इस नन्हें मासूम को जिस तरीक़े से खुले में फेंका गया था इसको कोई भी जानकर अपना शिकार बना सकता था.. फ़िलहाल बच्चा सुरक्षित है और इसको ज़िला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले कर दिय

बन्जार में स्कूल बस गिरी। 5 बच्चे घायल। आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब 10.15 बजे घियागी में म...
23/02/2024

बन्जार में स्कूल बस गिरी। 5 बच्चे घायल।
आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब 10.15 बजे घियागी में मिनेर्वा स्कूल बस नंबर एचपी 29b 4108 के दुर्घटना का होने की सूचना है। जिसमें 6 /7 बच्चों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें उपचार हेतु बंजार अस्पताल लाया जा रहा है।

12/02/2024

अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए 13 फरवरी से 22 मार्च तक होंगे आवेदन

मंडी : भर्ती निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने बताया कि मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों के युवा 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क अग्निवीर स्टोरकीपर , अग्निवीर ट्रेडमैन और अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करके आवदेन करना होगा। भर्ती निदेशक ने बताया कि उम्मीदवारों के सुविधा के लिए वेबसाइट में विडियो लिंक है, जिसमें उम्मीदवार पंजीकरण कैसे करे और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हो की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।

20/01/2024

मंडी जंजैहली सड़क में सलाहर के पास मुर्गे वाली जीप और बाइक में टक्कर दोनों बाइक सवार घायल

आप सभी गोहर चैलचौक बग्गी वासी को सूचित किया जाता है हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC मण्डी द्वारा नया रुट चलाया जा रहा है    🙏...
18/01/2024

आप सभी गोहर चैलचौक बग्गी वासी को सूचित किया जाता है हिमाचल पथ परिवहन निगम HRTC मण्डी द्वारा नया रुट चलाया जा रहा है
🙏 जिनकी समय सारणी सुबह 🙏

गोहर से सुबह= 8:00 A:M
चैलचौक सुबह =8:20 A:M
बग्गी से सुबह =8:45 A:M
नैर चौक =9:00 A:M
मण्डी =9:30 A:M

🙏वापसी की समय सारणी🙏

शाम को मण्डी से = 6:00p:m
नैर चौक = 6:30p:m
चैलचौक = 7:10p:m
गोहर = 7:30p:m

शादी हो या छुट्टी हो संडे कोई भी त्यौहार हो

05/01/2024

*मंडी के विंद्रावनी के पास ब्यास में डूबे दोनो के शव बरामद*
मंडी के विंद्रावनी के पास ब्यास में डूबे दूसरे चालक का शव भी बरामद हो गया है। आज सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान यह शव मिला। शव को जोनल अस्पताल मंडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। चालक की पहचान गंगा सिंह निवासी करसोग के रूप में हुई है। इससे पहले पंजाब के चालक अमनदीप का शव 3 जनवरी को मिला था। जाहिर हैदो वाहनों के चालक पहली जनवरी को आपस मे लड़ते हुए ब्यास नदी में जा गिरे थे। अब दोनों के शव बरामद हो गए हैं।

05/01/2024

हिमाचल प्रदेश में बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए डाक विभाग ने 'समृद्ध सुकन्या समृद्ध समाज' अभियान चलाया है. ये अभियान 1 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाया जाएगा. इसके तहत बेटियों का नजदीकी डाकघर में योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है. जिस पर अब 8.20% ब्याज दर मिलेगी।

03/01/2024
02/01/2024

*करसोग में गहराया डीजल का संकट, HRTC के 15 रूटों पर नहीं चली बसें*
हिमाचल में चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल से करसोग में डीजल का संकट पैदा हो गया है। जिस कारण एचआरटीसी ने 15 लोकल रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। आने वाले दिनों में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो और एचआरटीसी के कई और रूट भी बंद हो सकते हैं। वहीं करसोग डिपो में अभी 3 दिन का ही डीजल शेष बचा है। इस बीच अगर ट्रक चालक हड़ताल को वापस नहीं लेते हैं तो मजबूरन लंबे रूटों पर भी बस सेवा ठप्प हो सकती है। यही नहीं, हड़ताल का असर उपमंडल में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सप्लाई पर भी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं, ऐसे में आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं।
*इन रूटों पर बस सेवा बंद*
डीजल के संकट को देखते हुए करसोग डिपो के तहत करीब 15 रूट बंद किए गए हैं। इसमें करसोग से रामपुर, करसोग से टकरोल(2), करसोग से मेहंडी, करसोग से कटोल (2), करसोग से माहुंनाग, करसोग से सोमाकोठी, करसोग से शंकरदेहरा (2), करसोग से शाहोट, चुराग नागड़ा कोटड़ा, चुराग प्रानन, चुराग रोहाड़ा रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है जिससे इन रूटों के तहत आने वाले क्षेत्रों की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल संकट को देखते हुए परिवहन निगम अभी कई लोकल रूटों को बंद करने पर विचार कर रहा है ताकि एचआरटीसी की लंबे रूट प्रभावित न हों। करसोग में कुल 60 रूटों पर लोग एचआरटीसी की बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश कुमार का कहना है कि तीन दिन का डीजल शेष बचा है, ऐसे में 15 लोकल रूटों पर बस सेवा बंद की गई है। अभी अगर डीजल की सप्लाई नहीं आती है तो कई और रूटों को भी बंद करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लंबे रूटों पर अभी बस सेवा बंद नहीं की गई है।

01/01/2024

*Himachal Pradesh High court decision...*
शिमला। *संपत्ति बचाने के लिए जानलेवा तरीकों का सहारा लेना जघन्य अपराध है।* ऐसी छूट देना कानून के राज का अंत करने के बराबर होगा। यह जानबूझ कर किया गया ऐसा कृत्य है, जिससे किसी निर्दोष की जान जा सकती है।

मामले को रद करने से किया इनकार
प्रदेश हाई कोर्ट ने ऐसे ही अपराध से जुड़े मामले को समझौते के आधार पर रद करने से इनकार कर दिया। प्रार्थियों ने फसल बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली की तार लगाई थी, जिससे करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। कोर्ट ने कहा कि जघन्य अपराध, जो समाज पर गंभीर प्रभाव डालते हैं, उन्हें समझौता कर रद नहीं किया जा सकता। दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर एफआइआर रद करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने यह व्यवस्था दी।

न्यायाधीश राकेश कैंथला ने मामले का निपटारा करते हुए कहा कि मामले में आरोपितों ने फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर बिजली की तार लगा दी थी। यह कृत्य स्वाभाविक रूप से खतरनाक था और बिजली के तार के संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति को खतरे में डाल सकता था। उनके कृत्य ने पहले ही एक हैप्पी सिंह नामक व्यक्ति की जान ले ली थी।

बिजली की तार लगाने का कार्य किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर समाज के लिए खतरा था। यह महज हैप्पी सिंह के परिवार और आरोपितों के बीच का विवाद नहीं है, बल्कि इसमें हमारा पूरा समाज भी शामिल है। अगर इस तरह लोगों को दूसरों की जान लेने में सक्षम सहारों की अनुमति दी जाती है, तो समाज का चिंतित होना स्वाभाविक है।
कोर्ट ने कहा कि यदि लोगों को खतरनाक तरीकों का उपयोग करके संपत्ति की रक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तो निश्चित ही यह कानून के शासन का अंत होगा। इस मामले में दोनों पक्षों को समझौता करने की अनुमति देने से लोग कानून को अपने हाथ में लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। कोर्ट ने कहा कि अपराध की गंभीरता और समाज पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर एफआइआर को रद नहीं किया जा सकता है।

कोर्ट का कहना था कि वर्तमान मामले में लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया ऐसा कार्य था कि जानलेवा बिजली के संभावित परिणाम की पूरी जानकारी होने के बावजूद इसे स्थापित किया गया था। याचिकाकर्ताओं ने कांगड़ा जिले के इंदौरा पुलिस थाना में दर्ज एफआइआर को रद करने और उसके परिणामस्वरूप होने वाली कार्यवाही को रद करने के लिए याचिका दायर की थी।

01/01/2024

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकानाएं दी

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को नववर्ष-2024 की शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि नववर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशी और उत्तम स्वास्थ्य लाएगा और हिमाचल प्रदेश विकास के सभी क्षेत्रों में प्रगति करेगा।
प्रदेशवासियों के नाम अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष-2024 उनके जीवन मंे खुशियां और समृद्धि लेकर आएगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आशा व्यक्त की है कि लोगों की सक्रिय भागीदारी और समर्पण से वर्ष-2024 में हिमाचल प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।

01/01/2024

मुख्यमंत्री ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मालरोड का भ्रमण किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों सहित शिमला के ऐतिहासिक माल रोड पर भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री ने रिज पर आयोजित विंटर कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनन्द लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे रही है और विंटर कार्निवल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने आमजन और पर्यटकों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश की मनमोहक वादियां, हरित वन क्षेत्र और स्वच्छ वातावरण पर्यटकों को स्वतः ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उन्होंने बरसात में आई आपदा के दौरान लोगों द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के सामूहिक प्रयासों से ही हिमाचल पर्यटकों का स्वागत करने के लिए एक बार फिर तैयार है।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रिमण्डलीय सहयोगियों को सम्मानित किया।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कैनिबेट मंत्री यादविन्द्र गोमा, विधायक हरीश जनारथा और केवल सिंह पठानिया भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित रहे।

शिमला में सड़क हादसाबट्ठाकुफर- ढली के बीच शिव मंदिर के पास पेश एक दर्दनाक हादसा पेश आया है यहाँ चौपाल के रहने वाले दो युव...
30/12/2023

शिमला में सड़क हादसा
बट्ठाकुफर- ढली के बीच शिव मंदिर के पास पेश एक दर्दनाक हादसा पेश आया है यहाँ चौपाल के रहने वाले दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है
स्थानीय पुलिस मौक़े पर पर रेसक़्यू कर रही है
मृतको की पहचान प्रियांशु और रितिक के रूप में हुई है जिनकी आयु 23 साल के आस पास बताई जा रही है

Address

Vill Ganesh Chowk
Mandi
175045

Telephone

+918091760004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share