हिमाचल अब तक

हिमाचल अब तक हिमाचल अब तक एक नई पहल.....
हिमाचल अब तक सदैव आपके साथ

रोजाना रजिस्टर में दर्ज हो प्रचार में किया गया खर्च: राकेश झाउम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर की पहली जांच में बोले व्यय पर्य...
21/05/2024

रोजाना रजिस्टर में दर्ज हो प्रचार में किया गया खर्च: राकेश झा
उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर की पहली जांच में बोले व्यय पर्यवेक्षक

21/05/2024

विक्रमादित्य सिंह के परिवार को बताया पावर हंगरी परिवार

12/05/2024

वाइरल खबर
हिमाचल में कई गांव खाली कराने की तैयारी: मुल्थान में बिगड़े हालात, टनल में कई जगह आई दरार; 50 परिवारों को किया शिफ्ट।

12/05/2024

पैसों से भरा पर्स लौटा कर कुशल कुमार सकलानी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल।

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे कुशल कुमार सकलानी।
यादविन्द्र कुमार सुंदर नगर।
दिव्यांगजनों की कानूनी सलाहकार एवं मुख्य समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी ने पैसों से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिशाल कायम की है। उनके द्वारा पर्स महेंद्र सिंह को लौट कर जहां समाज में एक मिशाल कायम की है। वही दूसरी ओर आज की युवा पीढ़ी के लिए कुशल कुमार सकलानी प्रेरणा के स्रोत बनाकर उभरे हैं। बताया कि महादेव मंदिर के पास उन्हें पर्स मिला। जिसमें दस्तावेज और नगदी से भरा पड़ा था। उन्होंने दस्तावेज खंगालकर पड़ताल की और पर्स के असल मालिक महेंद्र सिंह निवासी महादेव को पर्स लौटाया। महेंद्र सिंह अपना पर्स पाकर जहां एक ओर काफी खुश हुए तो वहीं दूसरी ओर समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहे हैं। बताया कि वह महादेव में सब्जी लाने गए थे तो मंदिर के इर्द-गिर्द उनका पर्स गिर गया जो कि समाजसेवी कुशल कुमार सकलानी की मिला और उन्होंने जैसे-तैसे मेरा पता लगाकर मुझे दस्तावेज और पैसों से भरा पर्स लौटाया। जिसके लिए उन्होंने कहा है कि वह कुशल कुमार सकलानी के ताउम्र ऋणी रहेंगे।
Himachal Ab Tak Bhknews Baat Himanchal Ki BHK news baat Himachal ki हिमाचल अब तक नाचन Ajay Surya

पंचायत अगर काम करती है तो बहुत ही सुन्दर काम होते है कार्य ऐसे हो कि देखने वाले की रूह भी खुश हो जाये।भले कम हो पर अच्छा...
03/05/2024

पंचायत अगर काम करती है तो बहुत ही सुन्दर काम होते है
कार्य ऐसे हो कि देखने वाले की रूह भी खुश हो जाये।भले कम हो पर अच्छा हो।
रूप सिंह ठाकुर उप प्रधान GP कलहनी विकास खंड सराज जंजैहली......... बहुत ही सुन्दर रास्ता बनाया गया है इस पंचायत के ओर्धन, उपप्रधान, वार्ड पंच व जनता इस कार्य के लिए बधाई की पात्र है.....

देव श्री सुनानी नाग जी गाँव थाच GP कलहनी ने अपनी आवास कोठी में किया विधिवत प्रवेश ।। जय देव सुनानी जी
03/05/2024

देव श्री सुनानी नाग जी गाँव थाच GP कलहनी ने अपनी आवास कोठी में किया विधिवत प्रवेश ।। जय देव सुनानी जी

रामपुर बुशहर
03/05/2024

रामपुर बुशहर

नाचन विधानसभा क्षेत्र में 79 देवीदढ़ बूथ ग्रीन बूथ में स्थापित किया जाएगा- एसडीएम गोहरनरेंद्र सूर्यवंशी,गोहर - आगामी  लो...
03/05/2024

नाचन विधानसभा क्षेत्र में 79 देवीदढ़ बूथ ग्रीन बूथ में स्थापित किया जाएगा- एसडीएम गोहर

नरेंद्र सूर्यवंशी,गोहर - आगामी लोकसभा चुनावों मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर हर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक ग्रीन बूथ बनाने के निर्देश पर और निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी के के आदेश पर जिला मंडी के हर विधानसभा क्षेत्र में ग्रीन पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे इसी आधार पर नाचन विधानसभा क्षेत्र के देवीदढ़ में ग्रीन पोलिंग बूथ बनाने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में पोलिंग बूथ 79 देवीदढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम गोहर ने कहा की ग्रीन बूथ बनाने का उद्देश्य मतदान के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित करने के संदेश से ग्रीन बूथ स्थापित किया जा रहा है ग्रीन बूथ में किसी भी प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा ग्रीन बूथ को स्थापित करने के लिए सभी प्राकृतिक वस्तु का प्रयोग किया जाएगा जो हमारे प्रकृति में व हमारे आसपास पाई जाती हैं। बूथ को सजाने में प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल के साथ-साथ यहां पैदा होने वाली सब्जियों, फल को भी बूथ में स्थापित किया जाएगा ताकि यहां की संस्कृति ,रीति रिवाज को मतदान के माध्यम से देश दुनिया तक पहुंचाया जा सके।
चुनाव के दिन ग्रीन बूथ में मतदाताओं का स्वागत ढोल नगाड़े से किया जाएगा मतदान में आने वाली महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ मतदान करने आएंगी व उनके स्वागत में प्राकृतिक ग्रुप से नियमित स्वागत गेट लगाया जाएगा ताकि मतदाताओं में प्रकृति को संजोए रखने को और बेहतर बनाने का संदेश मतदाताओं में जाए ।
बैठक में सेक्टर ऑफिसर तेज सिंह,एसएमएस गोहर राजेश कश्यप ,उद्यान विकास अधिकारी रितु शर्मा ,स्थानीय ग्राम पंचायत उपप्रधान ओम प्रकाश , बीएलओ खेम राज व अन्य गणमान्य में उपस्थित रहे।

मंडी जिले के आराध्य देवता देव कमरुनाग जी....हिमाचल अब तक
03/05/2024

मंडी जिले के आराध्य देवता देव कमरुनाग जी....
हिमाचल अब तक

03/05/2024

पत्रकार फ़स गया....... सवाल से ही 😂😂😂

ये फोटो सोशल मीडिआ पर बहुत वाइरल हो रही है सचानी गाँव में  तारा देवी को मिला  औषधीय गुणों से भरपूर गुच्छियों का किल्टा ।...
03/05/2024

ये फोटो सोशल मीडिआ पर बहुत वाइरल हो रही है
सचानी गाँव में तारा देवी को मिला औषधीय गुणों से भरपूर गुच्छियों का किल्टा ।
हिमाचल अब तक
Himachal Ab Tak

23/04/2024
23/04/2024
23/04/2024

उत्तर प्रदेश के जालौन में रामपुरा थाना प्रभारी की जिद ने एक सिपाही के हंसते खेलते पूरे परिवार को उजाड़ दिया. सिपाही को थानाध्यक्ष द्वारा छुट्टी न देने के कारण वह अपनी गर्भवती पत्नी को समय से अस्पताल नहीं ले जा सका, जिस कारण उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को हुई हड़कंप मच गया. आनन फानन में अधिकारियों को सिपाही को छुट्टी देनी पड़ी, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सिपाही विकास निर्मल की पत्नी गर्भवती थी और प्रेगनेंसी का अंतिम माह चल रहा था, जिस कारण सिपाही विकास ने थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया, मगर थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने सिपाही द्वारा मांगे गए अवकाश को स्वीकृत नहीं किया, जिस कारण सिपाही अपनी गर्भवती पत्नी के पास नहीं जा सका और न ही उसे अच्छे अस्पताल ले जा सका. जिस कारण उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई.

23/04/2024
....... ✍️✍️✍️ Tripta Bhatia.......
10/03/2024

....... ✍️✍️✍️ Tripta Bhatia.......

04/02/2024

सोशल मिडिया पर वाइरल वीडियो...शिमले पड़े पुलसिए रे घस्से हो ओ ओ ओ .. 😄😄😄
साभार : सोशल मिडिया

31/01/2024

मंडी जिले के कमरू व ज्यूणी घाटी के देवीदहड़ में बर्फ के दौरान का सुन्दर नज़ारा............. खबर व विज्ञापन चलाने के लिए सम्पर्क करें 098828 79577

सराज कांग्रेस के नेता चेतराम ठाकुर की बेटी के विवाह समारोह में  सराज विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.......
31/01/2024

सराज कांग्रेस के नेता चेतराम ठाकुर की बेटी के विवाह समारोह में सराज विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.......

जय माँ शिकारी देवी जी... मंडी जंजैहली हिमाचल प्रदेश...
31/01/2024

जय माँ शिकारी देवी जी... मंडी जंजैहली हिमाचल प्रदेश...

मेरी मौन सी सुबहें और उदास सी शामें हैं जिनमें ख्यालों  की महफ़िल अक्सर सजी रहती है। मैंने कई बार शोर की तरफ पीठ करके मौन...
26/01/2024

मेरी मौन सी सुबहें और उदास सी शामें हैं जिनमें ख्यालों की महफ़िल अक्सर सजी रहती है। मैंने कई बार शोर की तरफ पीठ करके मौन का आनंद भी लिया है।

कुछ शामें बेहद उदास शामें होती हैं ये कई बार कई अरसों का दुःख एक साथ समेटे होती हैं और हम जैसे किसी ईश्वर की तरह अपनी ज़िंदगी का निरीक्षण कर रहे होते हैं ऊंचाई से मुझे उदास शामें पसंद हैं एक मौन के साथ घुटनों में सर दिए मैं आसमां तांक लूं मेरे सिर पर ढेरों परिंदों के काफ़िले गुजर रहें हैं । कुछ पहचाने हुए से कुछ ना जाने हुए से सब अपने घर की तरफ लौट रहें हैं और मैं एक प्रश्नचिन्ह लगा देख रही हूं ढलता सूरज उदासियां इतनी नीरव क्यों होती हैं क्यों ये लबों पर खामोशी समेटे रहती हैं क्यों नहीं चीखतीं ये क्यों सिमट जाती हैं जेहन में और बनने लगती हैं कोई नासूर जख्म ज़िन्दगी कभी कभी इतनी उदास क्यों हो जाती है। लोग एक भीड़ की तरह आते हैं ज़िन्दगी में कुछ हाथ मिलाते हैं कुछ गले मिलते हैं हर किसी के निशां रह जाते हैं। पर सबको जाना है एक दिन क्यों मेरे निशां नहीं उभरते किसीके ज़ेहन पर क्यों मैं किन्ही ज़िन्दगियों का आखिरी लफ्ज़ नहीं हूं।
एकदम से कैसे ज़िन्दगी एक व्यस्तता बुन लेती है हमारे चारों तरफ ,हमें खाली नहीं होने देती हम लाख एकांत तलाशें पर ये वक़्त नहीं देती। लोग एक मजमें की तरह साथ चलते हैं एक हुजूम जैसे बाहें फैला हमारी ही ओर तंकता है और हम इस भीड़ के आगोश में सबसे अग्रिम पंक्ति चुनते हैं। ये भीड़ जो मजमें में चल रही थी वो यकायक गायब हो जाती है हमारी हथेलियों से छूट जाते हैं वो हाथ जिन्होंने मुट्ठियों को भींच हमें समझाईं थीं हमारी ताकतें और अंत मे इन सब का आखिरी सिरा होता है एकांत बस एकांत से परे कुछ भी नहीं है ये शाश्वत सत्य है। आपके अंतिम क्षणों में बस एक आप और एकांत ही बचता है । आप उम्रभर लोग जोड़िये और ये एकांत दूर से आपको देखकर मुस्करायेगा आपकी नादानी पर क्योंकि इसे खबर है ये रिश्ता जन्म जन्मांतर का है साथ क्षणिक और एकांत शाश्वत सत्य मुझे प्रेम है इससे।

Tripta Bhatia की कलम से...... ✍️✍️✍️

गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस......
25/01/2024

गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस......

उपमडलाधिकारी नागरिक  थुनाग ललित पोस्वाल जी के  अथक प्रयासो  से पंजाब  के  मोगा से आवारा पशुओ के  लिए  चारे  की एक  गाडी ...
22/01/2024

उपमडलाधिकारी नागरिक थुनाग ललित पोस्वाल जी के अथक प्रयासो से पंजाब के मोगा से आवारा पशुओ के लिए चारे की एक गाडी उपमडल थुनाग पहूँची क्यूंकी सर्दी का मौसम होने के कारण आवारा पशु निचले इलाको की ओर आये है जिस कारण आवारा पशु लोगो के खेतो मे फसलो को नुक्सान पहूँचाते है इस गंभीर समस्या को देखते हुये एस .ड़ी .एम .साहब ज़ी ने गौ सेवा के लिये यह नेक कदम उठाया है इस नेक कार्य के लिए एस .डी .एम . साहब का कोटि कोटि धन्याबाद।

This boy has come to Chail Chowk in Mandi Rohanda bus today on 22-1-2024, who cannot speak. If anyone recognizes him, pl...
22/01/2024

This boy has come to Chail Chowk in Mandi Rohanda bus today on 22-1-2024, who cannot speak. If anyone recognizes him, please inform the police station Gohar 01907-250228 [93172-21022]

गेस्ट टीचर भर्ती के फैसले को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
20/01/2024

गेस्ट टीचर भर्ती के फैसले को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

भूरनी नाला कांढा सड़क मार्ग जो पिछले काफ़ी दिनों में वाइरल हुआ था हमने भी वाइरल किया था और आज ज़ब इस की जाँच पड़ताल की तो यह...
15/01/2024

भूरनी नाला कांढा सड़क मार्ग जो पिछले काफ़ी दिनों में वाइरल हुआ था हमने भी वाइरल किया था और आज ज़ब इस की जाँच पड़ताल की तो यहां पर एक सुन्दर डंगा का निर्माण किया गया है...... एक शेयर इसे भी करें.....

बेचड़ का बाग में पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त hp71 A 1913 ।गाड़ी लाना पालर कुलदीप शर्मा के नाम से बताई जा रही हैं।
03/01/2024

बेचड़ का बाग में पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त hp71 A 1913 ।गाड़ी लाना पालर कुलदीप शर्मा के नाम से बताई जा रही हैं।

02/01/2024

IPS सतवंत अटवाल को DGP का अतिरिक्त कार्यभार

ब्रेकिंग न्यूजहिमाचल प्रदेश के चंबा भरमौर चौक के पास कार और टेंपो के बीच हूई जोरदार टक्कर
02/01/2024

ब्रेकिंग न्यूज

हिमाचल प्रदेश के चंबा भरमौर चौक के पास कार और टेंपो के बीच हूई जोरदार टक्कर

Address

Mandi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हिमाचल अब तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हिमाचल अब तक:

Videos

Share


Other Mandi media companies

Show All