Kullu manali update

Kullu manali update हमारा मकसद आप सभी को कुल्लू मनाली और हिमाचल की अपडेट आप तक पहुंचाना
https://kullumanaliupdate.com/
(2)

13/10/2024

कुल्लू दशहरा 2024

13/10/2024

कुल्लू दशहरा 2024

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले की तैयारियों की समीक्षा की।मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने वर्चुअल ...
08/10/2024

मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले की तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से बेठक में लिया भाग।
कुल्लू मनाली अपडेट,
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को 13-19 अक्तूूबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी तैयारियां निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कुल्लू प्रशासन को दशहरा मेले में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल कुल्लू दशहरे का मुख्य आकर्षण होंगे और आयोजन में लगभग 20 अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब तक रूस, श्रीलंका, अमेरिका, इंडोनेशिया और म्यांमार के सांस्कृतिक दलों ने इस आयोजन में भाग लेने की पुष्टि की है।

इसके अलावा असम, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा राज्य के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगेे। प्रदेश के सांस्कृतिक दलों को भी मेले में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में कई विदेशी राजदूतों के शामिल होने की भी उम्मीद है जिससे इस आयोजन की विश्व पटल पर छवि उभरेगी। उन्होंने कहा कि 14 अक्तूूबर को सांस्कृतिक परेड का आयोजन किया जाएगा और 19 अक्तूूबर को कुल्लू कार्निवल होगा जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां शामिल होंगी। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कबड्डी, वॉलीबाल और अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके दृष्टिगत 300 गृहरक्षक और 870 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया जबकि मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव एम. सुधा देवी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी, निदेशक पर्यटन मानसी सहाय ठाकुर, निदेशक भाषा एवं संस्कृति डॉ. पंकज ललित, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एनपी सिंह और अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

25/09/2024
24/09/2024

कुल्लू मनाली अपडेट
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव-2024 के दौरान लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजन
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर, 2024 तक किया जा रहा है । दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा उत्सव के दौरान दिन के समय लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में जिला कुल्लू के लोक नृत्य दलों की लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता प्रतिदिन 10 00 बजे से आरंभ होगी ।
सुनीला ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोक नृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित किये गये हैं जिनके अनुसार लोक नृत्य दलों में कलाकारों की संख्या 22 से अधिक नहीं होगी, जिसमें दल
के गायक /वादक/ नर्तक सम्मिलित होंगे । लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 10-ं12 मिनट होगी । प्रतियोगिता में पारम्परिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा सम्बन्धित
दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा। विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोक नृत्य/गायक दल/वादक दल प्रतियोगिता
में भाग नहीं ले सकेगा । लोकनृत्य दलों द्वारा परम्परागत वाद्यों का प्रयोग ही किया जाएगा तथा
नर्तकों/गायकों/वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए।
निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा ।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले दलों को
दशहरा समिति कुल्लू द्वारा ईनाम राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । इस प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के भाग लेने के इच्छुक लोकनृत्य दलों से निवेदन है कि दिनांक 8 अक्तूबर, 2024 से पहले जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, देव सदन भवन, -ढालपुर, कुल्लू में अपना पंजीकरण करवाएं । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष न0 01902-ं222406 पर सम्पर्क करें ।

कुल्लू मनाली अपडेटमंगलवार  को जून 2024 तिमाही की कुल्लू जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक उपायुक्त  कुल्लू  ...
24/09/2024

कुल्लू मनाली अपडेट
मंगलवार को जून 2024 तिमाही की कुल्लू जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में जिला बचत भवन कुल्लू के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक कि सह अध्यक्षता अजित कुमार पटनायक मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, मंडी, ने की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि वह समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सीमांत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता अभियान बढ़ाने का प्रयास करें तथा वित्तीय साक्षरता कैंप समय-समय पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लगाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की यदि कोई बड़ी बैठक होती है तो वे अपने बैंक कि स्कीम तथा इसका लाभ लेने की प्रक्रियाओं के बारे में जाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, तथा युवाओं के उद्यमिता विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं तथा ऋण स्कीम के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष के 2024-25 के पहले तिमाही जून 2024 के दौरान लक्ष्य हासिल करने पर बैंक को बधाई दी एवं भविष्य में बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया साथ ही साथ सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकों में अनर्जक आस्तियों पर चिंता व्यक्त की तथा वसूली में प्रशासन द्वारा सहयोग की बात की गयी।
अजित कुमार पटनायक, मण्डल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक मंडी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभा को संबोधित किया एवं सभी बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए जून तिमाही 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि जिले की 30.06.2024 को बैंकों में जमा राशि 10166.87 करोड़ एवं कुल ऋण 4484.69 करोड़ है। जिले की ऋण जमा अनुपात 44.11% है
अग्रणी जिला प्रबंधक, राजेंद्र कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही 30 जून 2024 के प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत व हुऐ बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली तिमाही 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक जिले में कुल. 83 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं जो वार्षिक लक्ष्य 2642.16 करोड़ रुपये का 31.58% है। जिस में कृषि क्षेत्र में 244.64 करोड़, (18.75%) उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र में 362.18 करोड़, (46.75%), आवास ऋण 1 करोड़ (16.25%) शिक्षा ऋण 0.57 करोड़ (10.14%) अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 4.31 करोड़ (20.05%) गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 211.54 करोड़ (45.39%) के ऋण वितरित किए गए। बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 31 ऋण आबेदन स्वीकृत किये गए हैं तथा 3.86 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है जिला में बैंकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना में अब तक प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कुल 5 और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत 165601 और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 27670 खाता धारक पंजीकृत किया गया।
बैठक में एलडीओ एसबीआई शिमला से बी.आर.आनंद, सरकारी विभागों के प्रमुख, सभी बैंकों के डीसीओ एवं अन्य सम्बंधित संस्थानो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आज दिनांक 2 सितम्बर 2024 को खराहल वैली छात्र संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष प्रेम चन्द, स...
02/09/2024

आज दिनांक 2 सितम्बर 2024 को खराहल वैली छात्र संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष प्रेम चन्द, सारांश ठाकुर, विरेन ठाकुर, आशीष, दिव्यांश ठाकुर व चेयरमैन रोनी ठाकुर, की सहमती से स्वराज राणा को प्रधान पद के लिए चुना गया। चेयरमैन नितेश ठाकुर, वाइस चेयरमैन पूनम ठाकुर और शुभम भंडारी को और उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर को चुना गया।
इसके अलावा सचिव अंशुल ठाकुर संयुक्त सचिव ऊषा ठाकुर, संस्कृति प्रमुख नंदनी महंत, वाइस कल्चर हैड शिवानी ठाकुर, संस्था निदेशक शैलजा राणा तथा कोषाध्यक्ष मानव शर्मा को नियुक्त किया गया। नवानेयुक्त अध्यक्ष स्वराज राणा ने खराहल वैली के छात्रों का उन्हें सर्वसहमति से अध्यक्ष नियुक्त करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह खराहल वैली छात्र संगठन में अध्यक्ष बने स्वराज राणा को कार्यकारिणी व अन्य छात्रों के साथ छात्रों के हितों के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन विद्यार्थियों की समस्याओ के समाधान के लिए कार्यरत रहेंगे।

कवि सम्मेलन में युवा कवियों ने भी बड़ी संख्या में लिया हिस्सा कुल्लू मनाली अपडेट, अटल सदन के सभागार में "The Rural Poets...
02/09/2024

कवि सम्मेलन में युवा कवियों ने भी बड़ी संख्या में लिया हिस्सा
कुल्लू मनाली अपडेट,
अटल सदन के सभागार में "The Rural Poets" (ग्रामीण कवि मंच) के सौजन्य से युवा कवि सम्मेलन एवं ओपन माइक क़ा आयोजन किया गया जिसमें 70 से अधिक संख्या रही,कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० उरसेम लता एवं सम्मानित अतिथि श्री सुखदयाल जी और सुश्री धनेश्वरी जी रहे । कार्यक्रम की शुरआत विधिवत दीप प्रज्जवलित करके की गई और लगभग 26 कवियों,गायकों, हास्य कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी The Rural Poets के संस्थापक अध्य्क्ष अनिल ठाकरे नें कहा कि संस्था क़ा उदेश्य नए ग्रामीण युवा कवियों और कलाकारों को मंच देना और उन्हें एक जिम्मेदार सक्षम और संजीदा मनुष्य बनाने की ऒर प्रेरित करना है,साथ ही समाज को नई दिशा देने वाले युवा खड़े करना भी लक्ष्य है इस दौरान,अनिल सोनाली,रवि,थरवीन,देव दत्त,जतिन निकिता,तानिया,श्वेतांजलि,प्रिया,तेजवन्ति,मनोज,रजनी,कमल किशोर कल्पना,विद्या,अनीता,इत्यादि मौजूद रहे।

27/08/2024

गुगा नवमी जन्माष्टमी मेला बाशिंग 2024

05/08/2024

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पतलीकुहल सब्जी मंडी के आढ़तियों से मुलाक़ात और चल रहे निर्माण कार्य के जानकारी ली

04/08/2024

कुल्लू ,
बिजली महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर लगाई रौनक

Address

Kullu
Kullu
175101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu manali update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu manali update:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kullu

Show All