The Voice Of KULLU

The Voice Of KULLU HIMACHAL
सत्यमेव जयते !🇮🇳
https://www.youtube.com/

वहीं अस्पताल के साथ कुछ हिस्सा के पास ड्रेसिंग होनी है अभी तक नहीं हुई है ग्रामीणों का कहना है कि ड्रेसिंग होने से हॉस्प...
17/04/2024

वहीं अस्पताल के साथ कुछ हिस्सा के पास ड्रेसिंग होनी है अभी तक नहीं हुई है ग्रामीणों का कहना है कि ड्रेसिंग होने से हॉस्पिटल के अंदर पानी नहीं जा सकेगा जल्द ही एसडीएमसी ग्रामीण मिलेंगे ग्रामीण गोपाल चुन्नीलाल ज्ञान सिंह प्रमिला देवी धूनी चंद कहना है कि जल्द इस काम को किया जाएआज भाई और का जल्दी इस विषय पर स्ट
एसडीएम बंजार

17/04/2024

तीर्थन घाटी में दिले राम शबाब मेमोरियल कप 2024 सीजन-1 का सफल समापन।

शेरे सिराज के नाम से मशहूर पूर्व विधायक की याद में करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता।

बंजार विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद, विजेताओं को बांटे इनाम।

पुरष वर्ग के फाइनल मुकाबले में द गेम चेंजर तीर्थन और महिला वर्ग में शेष नाग इलेवन शिल्ली की टीमें रही विजेता।

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में बंजार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे शेरे सराज के नाम से मशहूर, प्रकृति के सजग प्रहरी एवं लेखक स्वर्गीय दिले राम शबाब की याद में यहां के स्थानीय युवाओं एवं संस्थाओ द्वारा नागनी खेल मैदान में 15 मार्च से दिले राम शबाब मेमोरियल कप 2024 सीजन-1 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया हुआ था। पंचायत स्तरीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन तथा स्पोर्टस टूरिज्म एंड कल्चरल इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन नागणी के संयुक्त तत्वाधान से किया गया।

करीब एक माह तक चली इस मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विधिवत रूप से समापन हो गया है। प्रतियोगिता में पुरष वर्ग से 60 और महिला वर्ग से 12 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बंजार विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे है। इस अवसर पर जिभी घाटी पर्यटन विकास संघ के मुख्य सचिव ललित कुमार, जिभी घाटी पर्यटन विकास संघ के उपाध्यक्ष हंस राज, पेंशनर संघ खण्ड बंजार के अध्यक्ष जंगवीर मियां, पर्यटन कारोबारी एवं समाजसेवी खेम भारती, महेन्द्र विष्ट और इन्दिरा देवी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों व आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी तथा स्थानीय युवाओं और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की है। इन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों के साथ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी बांटे।

इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें महिला क्रिकेट प्रेमियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना दमखम आजमाया। इस दौरान कई कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बाद आज इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच लक्ष्मी नारायण वैली कलवारी और द गेम चेंजर तीर्थन के बीच में खेला गया। जिसमें द गेम चेंजर तीर्थन टीम विजेता और लक्ष्मी नारायण वैली कलवारी उप विजेता रही। वहीं महिला वर्ग में शेष नाग इलेवन शिल्ली की टीम विजेता और
चैहनी वॉरियर की टीम उप विजेता बनी। महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता में लक्ष्मी नारायण दाड़ी की टीम प्रथम और महिला मण्डल नागनी की टीम दुसरे स्थान पर रही।

इस मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में सुरज मन को मैन ऑफ द मैच, रिंकु को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन, देव राज को बेस्ट कीपर, बॉनी यश को बेस्ट गेंदबाज, चेतन ठाकुर, ओम प्रकाश को बेस्ट अंपायर, तरुण को बेस्ट फोटोग्राफी, सप्पू और चरण ठाकुर को बेस्ट कमेंटेटर, कमला देवी को बेस्ट कोऑपरेशन के लिए स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।

विधायक सुरेन्द्र शौरी ने स्वर्गीय दिले राम शबाब की यादों को संजोए रखने के लिए करवाई जा रही इस मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन हेतु यहां के युवाओं द्वारा की गई पहल और प्रयासों की सराहना की है। इन्होंने कहा कि स्वर्गीय दिले राम शबाब जिला कुल्लू की समूची सराज घाटी की शान थे। आज तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और पर्यटन उन्हीं की देन है। इन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार की क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। इन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलों को खेल भावना से खेलने का भी आह्वान किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा आयोजकों के लिए पच्चीस हजार रुपए और लक्ष्मी महिला मण्डल दाड़ी को भी पच्चीस हजार रुपए देने की भी घोषणा की है।

इस मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक गोविन्द सोनू ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय दिले राम शबाब की याद में स्थानीय युवाओं और संस्थाओं द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत इसी वर्ष की गई है। इन्होंने बताया कि इनकी यादों को संजोए रखने के लिए भविष्य में भी हर वर्ष इस मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता रहेगा। इन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी साथियों का आभार प्रकट किया है।

गौरतलब है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र से उच्च शिक्षित नेता, प्रकृति चिंतक, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय दिले राम शबाब 1967 से लेकर 1977 तक लगातार दो बार विधायक रह चुके है, जो शेरे सराज के नाम से मशहूर है। इनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही आज तीर्थन घाटी में पर्यटन कारोबार फल फूल रहा है। यदि दिले राम शबाब न होते तो शायद आज तीर्थन नदी पर कई हाइडल प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाते। इस घाटी को प्रोजेक्ट से बचाने के लिए इन्होंने सरकार से लेकर अदालत तक बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है। आज तीर्थन घाटी में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी उनकी ही दूरदर्शी सोच का नतीजा है। दिले राम शबाब लेखन में भी गहरी रुचि रखते थे जिनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। वर्ष 2018 में वह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके स्वर्ग सिधार गए।
स्थानीय युवाओं द्वारा इनकी यादों को संजोए रखने के लिए हर वर्ष दिले राम शबाब मेमोरियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

जय आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी भेखली🦁
16/04/2024

जय आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी भेखली🦁

16/04/2024

बनाऊगी गांव के देवता कशु नारायण अपने हार्यन लोगो के साथ 10 किलोमीटर ऊपर गंदेऊली जाकर जोगनी माता से मिलन हुआ। जिससे देश व प्रदेश के लोगो की सुख शान्ति के लिए माता जोगनी से मिले। वही कारदार मोहन लाल ठाकुर ,गुर संजय सिंह ,भंडारी किशोरी लाल ,पालसरा उतम चंंद , मनी राम , दुनी चंद ,सुरू धामी ,सोहन लाल, गियानु ,मोहर सिंह ,गुरधेन , हिरा चंद व पुरे हार्यन लोगो के साथ गंदेऊली में माता के मिलन के बाद बनाऊगी गांव मे वापिस पहुचे।

14/04/2024

शैंशर कोठी के अराध्य देवता मनु ऋषि का जन्मदिन इस बार बजहारा गांव मे बड़े धूम धाम से मनाया गयाजिसमे जिला कुल्लू व हिमाचल प्रदेश के कई क्ष्रदालु मनु ऋषि के दर्शन करने पहुचते है। बजाहरा गांव से मनु ऋषि धारा देऊरा ,मनाहरा ,बजाहरा ,तल्याहरा, खाईण,तुंग ,मनु ऋषि मंदिर धारादेऊरा और उसके बाद पटहारा इत्यादि गांवो के बाद बाहुगा मेला शुरु होगा। वही कारदार प्रेम सिंह ठाकुर ,गुर संगत राम और भंडारी सुंदर सिंह ,पालसरा आलम चंद ठाकुर ,पुजारी हिरा लाल शर्मा ,धामी पुर्ण चंद,धामी जोग राज,गंठीदार मोहन लाल इत्यादि ने जानकारी दी।

आज बंजार के कलाकेंद्र में बंजार भाजपा  अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंडी संसदीय क्ष...
14/04/2024

आज बंजार के कलाकेंद्र में बंजार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत जी व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शीर्ष नेतृत्व द्वारा मंडी लोकसभा सीट से एक सशक्त उम्मीदवार दिया गया है। विपरीत मौसम में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह इस सीट पर भाजपा की जीत आश्वस्त करता है।

बालीचौकी में भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के मौके पर सराज भाजपा मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित किया।
14/04/2024

बालीचौकी में भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के मौके पर सराज भाजपा मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित किया।

14/04/2024

हिमाचल प्रदेश में दो युवा चेहरों को लोकसभा टिकट देने पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल कल्लू महेश शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा से लोक निर्माण मंत्री विक्रम आदित्य सिंह और शिमला लोकसभा से विनोद सुल्तानपुरी को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में भारी जोश है आपदा दौर में विक्रम आदित्य सिंह ने मंडी पार्लियामेंट में जिस कार्य प्रणाली से अपना कार्य किया रोड़ो को खुलवाया कम समय में पूलों का निर्माण करवाया व आम जनता से हमेशा उनका संपर्क बना रहा वही शिमला लोकसभा से युवा चेहरा विनोद सुल्तानपुरी को प्रत्याशी बनाने से शिमला लोकसभा में भी कार्यकर्ताओं में भरी जोश है महेश शर्मा ने कहा की लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और उपचुनाव की 6 सीटों को जीतकर जनता भाजपा को सबक सिखाएगी उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने पूरे देश में अपना नाम बनाया व हिमाचल प्रदेश की जनता माननीय सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के साथ है जिस तरह बिना मोदी सरकार की मदद के आपदा में मुख्यमंत्री जी ने जो कार्य किया वह काबिले तारीफ है और अपनी गारंटीयों को भी पूरा किया।

शैंशर कोठी के अराध्य देवता मनु ऋषि का जन्मदिन इस बार बजहारा गांव मे बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।जिसमे जिला कुल्लू व हिमा...
13/04/2024

शैंशर कोठी के अराध्य देवता मनु ऋषि का जन्मदिन इस बार बजहारा गांव मे बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।जिसमे जिला कुल्लू व हिमाचल प्रदेश के कई क्ष्रदालु मनु ऋषि के दर्शन करने पहुचते है। बजाहरा गांव से मनु ऋषि धारा देऊरा ,मनाहरा ,बजाहरा ,तल्याहरा, खाईण,तुंग ,मनु ऋषि मंदिर धारादेऊरा और उसके बाद पटहारा इत्यादि गांवो के बाद बाहुगा मेला शुरु होगा। वही कारदार प्रेम सिंह ठाकुर ,गुर संगत राम और भंडारी सुंदर सिंह ,पालसरा आलम चंद ठाकुर ,पुजारी हिरा लाल शर्मा ,धामी पुर्ण चंद,धामी जोग राज,गंठीदार मोहन लाल इत्यादि ने जानकारी दी।

13/04/2024

शैंशर कोठी का अच्छा नजारा ।

जिला कुल्लू की हलाण 2 पंचायत के अंतर्गत बाड़ी गांव में खुदाई के दौरान मिली देवता की मूर्ति ।। ग्रामीणों के अनुसार करीब 2...
12/04/2024

जिला कुल्लू की हलाण 2 पंचायत के अंतर्गत बाड़ी गांव में खुदाई के दौरान मिली देवता की मूर्ति ।। ग्रामीणों के अनुसार करीब 25 से 30 फीट की खुदाई के बाद मूर्ति मिली है । जिसका स्वरूप सिमसा गांव के आराध्य देवता कार्तिक स्वामी से मिलता है ।
जय देव कार्तिक स्वामी ।।
जय देव नाग धुम्बल ।।

12/04/2024

बनाऊगी गांव के देवता कशु नारायण 2 महीने पहले शैंशर कोठी के तुंग गांव मे आए थे । पहुंच गएकशु नारायण अपने गुर के गले मे धारी वाला पट़टू पहन कर कल सुबह तुंग गांव से बनाउगी के लिए रवाना होगे। जिसकी जानकारी पालसरा आलम चंद ने दी। उन्होने कहा की 2 महीने बनाउगी के लोग देवता के दर्शन नही करते और न ही इस गांव मे आते ।कल शाम 4 बजे बनाउगी गांव के हार्यन लोग देवता के मुख्य मोहरे के लिए 200 मीटर गांव से निचे स्वागत करने आते है। उसके बाद मोहरे को गांव मे पहुंचा कर देवते के रथ मे लगाया जाता है। अगले दिन देवते की जन्म तिथि पर हजारो लोग पहुचते है।

12/04/2024
11/04/2024

Tipri Fagli 2024 Parvati Valley

09/04/2024

आर्ट ऑफलिविंग संस्था द्वारा भजन कीर्तन किया गया नवरात्र के पहले दिन
कोर्डिनेटर सुंदर ठाकुर,
सोनम डोलमा , अंशुल पराशर , कृष्णदेव , बलदेव सरिता ठाकुर, ठाकुर, हरमिंदर कपूर, सुशांत शर्मा मीडिया प्रभारी , व सभी सदस्य समिल्लित रहे ।
देहुरी सेंज

आज दिनांक 7/4/2024 को SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया। स्वीट टीम आज उपमंडल दंडाधिकारी श्री पंकज शर्मा के...
08/04/2024

आज दिनांक 7/4/2024 को SVEEP Team 24-Banjar पेखड़ी पंचायत का दौरा किया। स्वीट टीम आज उपमंडल दंडाधिकारी श्री पंकज शर्मा के निर्देशानुसार पेखरी पंचायत के दूरस्थ पोलिंग बूथ शलिंगा पहुंची। इस दुर्गम पोलिंग बूथ के लिया रास्ता बहुत ही खतरनाक है । लेकिन स्वीप टीम ने इस खतरे की परवाह न करते हुए अपना सफर जारी रखा और लगभग डेढ़ घंटे बाद गुशेनी से अपने गंतव्य पर पहुंचे।वहां पहुंचकर लगभग 30-35 महिलाओं, बजुर्गों और युवाओं से आने वाले चुनाव के बारे में उन्हें जागरूक कराया । लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका बहुत ही महत्पूर्ण होती है। प्रत्येक मतदाता को अपने बोट की कीमत और शक्ति का ज्ञान होना चहिए। यदि मतदाता शिक्षित और जागरूक होंगे तो लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। यहां की BLO श्रीमती शारदा देवी भी हमारी टीम के साथ मौजूद रहीं।SDM महोदय के अनुसार इस बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा ताकि यहां के सारे बुजुर्ग युवा महिलाएं सभी बढ़-चढ़कर आने वाले लोकसभा चुनाव में एक उत्सव की तरह आनंद और खुशी के साथ मतदान कर सके । यहां लोगों ने बड़े ध्यान और रुचि के साथ हमारी बाते सुनीं। यहां की जनता ने बादा किया की 1जून को सभी मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। हमारी टीम ने नए मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में भी जानकारी दी। बापसी करते हुए कांढीधार पंचायत के गहिधार पुलिंग बूथ में यूबाओं से मुलाकात हुई। ये युवा यहां क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं ।इन युबाओं से हमने मतदान में बही हौसला और जोश का प्रदर्शन करने का आग्रह किया जो वे खेलो में दिखाते हैं।इस प्रकार हमारी यह यात्रा बहुत ही चुनौती पूर्ण और उत्साहवर्धक रही।

07/04/2024

तीर्थन घाटी के दूर दराज गांव ठारी में दो रिहायशी मकानों में लगी आग।

काष्ठकुनी शैली में बने दोनों मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त, जान माल का कोई नुकसान नहीं।

ना सड़क, न पानी, यहां लोगों को होती है बेहद परेशानी।

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत नोहंडा के ठारी गांव में दो आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गए हैं। आगजनी की इस घटना में हरी सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर और शेर सिंह के परिवार प्रभावित हुए हैं।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रभावित परिवारों ने इस घटना की सुचना स्थानीय ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग, शासन प्रशासन और मीडिया को पहुंचा दी गई है।

यह क्षेत्र सड़क मार्ग से बहुत ही दूरदराज मे स्थित है, यहां तक कोई भी अग्नि शमन वाहन की सुविधा नहीं पहुंच सकती है। फिर भी स्थानीय लोग इस आगजानी को नियंत्रित करने की कोशिश करी, लेकिन कुछ ही घंटों में सब बरबाद गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगजानी की घटना का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है कि कैसे आग लगी है। दूर दराज क्षेत्र होने की वजह से इस घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली। आसपास मौजुद लोगो ने आगजनी को नियंत्रित करने की काफी कोशिश करी लेकिन तब तक सब राख हो चुका था।

लोगों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि मौके पर नुकसान का जायजा लिया जाकर प्रभावित परिवारों को उचित राहत राशि सहित हर सम्भव सहायता मिलनी चाहिए।

तीर्थन घाटी के दूर दराज गांव ठारी में दो रिहायशी मकानों में लगी आग।
07/04/2024

तीर्थन घाटी के दूर दराज गांव ठारी में दो रिहायशी मकानों में लगी आग।

सैन्ज हास्पीटल में दान्त के नए डाक्टर की नयुक्ति होने पर रोगी कलयाण समिति के सदस्य हुल वशज महिन्दर सिह पालसरा ने सरकार व...
06/04/2024

सैन्ज हास्पीटल में दान्त के नए डाक्टर की नयुक्ति होने पर रोगी कलयाण समिति के सदस्य हुल वशज महिन्दर सिह पालसरा ने सरकार व विभाग का तह दिल से धन्यवाद करते है वही नए डाक्टर को हार्दिक शुभकमना दी

मुख्यमंत्री पद के अनुरूप नहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू की भाषा,  लगता है भारी दवाब में हैं सूबे के मुखिया – सुरेंद्र शौरी ,,...
05/04/2024

मुख्यमंत्री पद के अनुरूप नहीं सुखविंदर सिंह सुक्खू की भाषा, लगता है भारी दवाब में हैं सूबे के मुखिया – सुरेंद्र शौरी ,,,,,, कहा इतनी छोटी बात करने से मुख्यमंत्री ने गिराई अपने पद की साख, दिमाग और जुबान में समन्वय स्थापित करे मुख्यमंत्री ।,,,,,ऊना की एक जनसभा में मुख्यमंत्री सुक्खू द्धारा दिए बयान पर बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया अपने दिल और दिमाग को थोड़ा बड़ा करे। आगामी चुनावों में लगातार पिछड़ने से लगता है कि मुख्यमंत्री भारी दवाब में हैं जिस कारण वे अपने दिमाग और जुबान में समन्यव खो चुके हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा होती है और इस पद पर बैठे व्यक्ति को हमेशा इसके अनुरूप ही व्यवहार करना चाहिए। मुख्यमंत्री लगातार बिना सोचे समझे जो मन में आ रहा है बयान दिए जा रहे हैं और भूल गए हैं की वे किस पद बैठे हैं। उनके बयानों में व्यावहारिकता की कमी है और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।,,उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू की कार्यप्रणाली और व्यवहार के कारण ही चालीस विधायकों वाली कांग्रेस पार्टी आज चौंतीस पर पहुंच गई है और भारी किरकिरी पूरे देश में उनकी हुई है । इस प्रकरण से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की क्षमता पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न प्रदेश की जनता द्धारा लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की लगातार गिर रही साख की खीझ मुख्यमंत्री के बयानों से झलक रही है। भुट्टो को कूटो जैसे बयान शांतिपूर्ण प्रदेश की परंपराओं के साथ मेल नहीं खाते और अराजकता को बढ़ावा देने वाले हैं। पूर्व विधायकों पर पैसे लेकर सरकार को अस्थिर करने की बात दूर्भाग्यपूर्ण है और सभी विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ अदालत जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू अपने अहंकार को छोड़ कर अपने बयानों पर सार्वजानिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत एसडीएम बंजार पंकज शर्मा  ने  बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र लारजी, शलवार, तलाड़ा...
05/04/2024

लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र लारजी, शलवार, तलाड़ा, सेंज, शांघड़ इत्यादि का निरीक्षण किया और बूथ लेवल अधिकारियों व स्कूल के मुख्यअध्यापकों को निर्देश दिए कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उपरोक्त मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं को सही से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ।साथ ही साथ उन्होंने स्कूलों में मूलभूत सुविधाऐं जैसे की सफ़ाई , टॉयलेट्स , मिडडे मील , क्लासरूम आदि का भी निरक्षण किया और इस बात पर ज़ोर दिया की बच्चे देश का भविष्य हैं और अच्छी शिक्षा के साथ साथ यह हमारा कर्तव्य है कि हम बचों में अच्छे संस्कार भी डालें ।

बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ❤🌹👍
05/04/2024

बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें ❤🌹👍

04/04/2024

5.3 earthquake hits Chamba in Himachal Pradesh

4 अप्रैल को 9 बजकर 36 मिनट पर हुए भूकंप के हल्के झटके
04/04/2024

4 अप्रैल को 9 बजकर 36 मिनट पर हुए भूकंप के हल्के झटके

Address

Kullu
Kullu
175101

Telephone

+918894964143

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Voice Of KULLU posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Voice Of KULLU:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kullu

Show All