HP 35 KARAD WALE

HP 35 KARAD WALE Locality Name : Karad ( कराड़ )Tehsil Name : Anni, District : Kullu, State : Himachal PradeshLanguage

शिलाई  की बेटी रितु नेगी जी को भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
28/09/2023

शिलाई की बेटी रितु नेगी जी को भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन सर्वस्व देश को न्योछावर करने वाले अमर शहीद शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोट...
28/09/2023

देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन सर्वस्व देश को न्योछावर करने वाले अमर शहीद शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवम् विनम्र श्रद्धांजलि l शहीद–ए–आजम भगत सिंह जी सदैव इस देश के युवाओं में हमेशा क्रांति की लौ जलाते रहेंगे l

इंकलाब जिंदाबाद।

भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहा...
31/08/2023

भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाये। आप सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें और समृद्ध रहें, यही कामना करती हूँ।
#राखी

77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ 🇮🇳। आइए आज हम अपने राष्ट्र को महत्व देने के लिए कुछ समय निकालें और उन लोगों के बलिदा...
15/08/2023

77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ 🇮🇳। आइए आज हम अपने राष्ट्र को महत्व देने के लिए कुछ समय निकालें और उन लोगों के बलिदान को कभी न भूलें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। जय हिन्द।🙏🇮🇳
#स्वतंत्रतादिवस2023 #15अगस्त2023

आप सभी को  #हिन्दू_नववर्ष विक्रम संवत- 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नववर्ष सभी के जीवन में उत्साह, उमंग व नई ऊर्जा का ...
22/03/2023

आप सभी को #हिन्दू_नववर्ष विक्रम संवत- 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नववर्ष सभी के जीवन में उत्साह, उमंग व नई ऊर्जा का संचार करे। ंवतसर_2080

हिमालय की गोद में बसा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, ऋषि मुनियों की तपोभूमि "देवभूमि हिमाचल" के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सभी ...
25/01/2023

हिमालय की गोद में बसा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, ऋषि मुनियों की तपोभूमि "देवभूमि हिमाचल" के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🌻

  भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न   को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए देश हमेशा सर...
31/10/2022

भारत के लौह पुरुष, भारत रत्न को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए देश हमेशा सरदार पटेल को याद रखेगा। " भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल"

29/10/2022

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकलने के बाद अब हिमाचल चुनावों में कुल 413 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिमला जिले की सभी विधानसभा सीटों पर कुल 50 प्रत्याशियों में मुकाबला होने जा रहा है.

72वां जन्मदिन मुबारक हो, भारत के प्रधानमंत्री श्री@नरेंद्र मोदीजी। आपके नेतृत्व ने हमारे देश के विकास और विकास को नई ऊंच...
17/09/2022

72वां जन्मदिन मुबारक हो, भारत के प्रधानमंत्री श्री

@नरेंद्र मोदी

जी। आपके नेतृत्व ने हमारे देश के विकास और विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हम अपने जीवन में आपकी उपस्थिति को संजोते हैं और आशा करते हैं कि आपका विशेष दिन आपके लिए वह सब लेकर आए जो आपका दिल चाहता है!

सुप्रभात।🇮🇳वन्देमातरम।     स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर हमारे हृदय में स्वतंत्रता को सार्थकता देने का संकल्प जगे, भारत व...
15/08/2022

सुप्रभात।
🇮🇳वन्देमातरम।
स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर हमारे हृदय में स्वतंत्रता को सार्थकता देने का संकल्प जगे, भारत विश्वगुरू की गरिमा प्राप्त करे, उसमें अपना भी योगदान लगे, यही कामना है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवम हार्दिक बधाई।
जय हिंद🇮🇳

हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, वीरता और प्रतिबद्धता ने आज हमें स्वतंत्र राष्ट्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने की अनुमति दी है। स्वतंत्रता प्रदान नहीं की जाती है - यह अर्जित या खो जाती है। आइए हम एक मुक्त विश्व की ओर चलें। 2022

हमारा इरादा सकारात्मक होना चाहिए और यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने पास उपलब्ध सर्वोत्तम संसाधनों के साथ अपने लक्ष्यों को कै...
13/08/2022

हमारा इरादा सकारात्मक होना चाहिए
और यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने पास उपलब्ध सर्वोत्तम संसाधनों के साथ अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें।
#जयहिंद🇮🇳 हरघर तिरंगा अभियान िरंगा

हमारी भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। हम उनके और उनके परिवारों द्वारा दिखाए गए साहस के लिए हमेशा ऋणी...
26/07/2022

हमारी भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। हम उनके और उनके परिवारों द्वारा दिखाए गए साहस के लिए हमेशा ऋणी हैं। इस आइए याद करें और हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम करें जिन्होंने #कारगिल युद्ध में बहादुरी से लड़ाई लड़ी ।
° अपने देशवासियों के लिए, वे ढाल हैं। दुश्मनों के लिए, वे तलवार हैं - भारतीय सशस्त्र बल

A big salute to great freedom fighter  #नेताजी_सुभाष_चन्द्र_बोस jai hindआपको 'पराक्रम दिवस' की बधाई।इस अवसर पर साहस और व...
23/01/2022

A big salute to great freedom fighter #नेताजी_सुभाष_चन्द्र_बोस jai hind
आपको 'पराक्रम दिवस' की बधाई।इस अवसर पर साहस और वीरता के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करता हूं। उन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए काफी संघर्ष किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान हमें आज भी प्रेरणा देता है।

🌼नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ  🌻 नया वर्ष आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए. हर घर-आँगन में हर्षोल्लास रहे, आप...
01/01/2022

🌼नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌻

नया वर्ष आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए. हर घर-आँगन में हर्षोल्लास रहे, आप सदा स्वस्थ रहें !!

08/11/2021

Address

Ani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HP 35 KARAD WALE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share