Anni Nirmand update

Anni Nirmand update आनी और निरमंड़ क्षेत्र क़ी खबरों के लिए कृपया आनी निरमंड़ न्यूज़ अपडेट पेज को like और share करना ना भूलें

बटाला में आज सुप्रसिद्ध हिमाचली गायिका  नीरू चाँदनी अपने मधुर भजनों से मचाएंगी धमाल, सात बजे से स्थानीय कलाकर व ठीक 9 बज...
15/04/2024

बटाला में आज सुप्रसिद्ध हिमाचली गायिका नीरू चाँदनी अपने मधुर भजनों से मचाएंगी धमाल, सात बजे से स्थानीय कलाकर व ठीक 9 बजे स्टेज पर आएंगी और रात 12 बजे तक आप सभी भक्तों को झूमाएंगी नीरूचांदनी

आप सभी भक्तगण आएं और भक्तिसागर में डुबकी लगाएं........

गजधार (कंडूगाड़) क़े देवाशीष शर्मा  ने श्रीमदभागवत क़े महाआयोजन हेतु 2100 रूपये की सहयोग राशि दी है।ठाकुर मुरलीधर आपकी और आ...
14/04/2024

गजधार (कंडूगाड़) क़े देवाशीष शर्मा ने श्रीमदभागवत क़े महाआयोजन हेतु 2100 रूपये की सहयोग राशि दी है।
ठाकुर मुरलीधर आपकी और आपके परिवार की हर मनोकामना पूर्ण करें।

जय श्रीकृष्णा 🙏

14/04/2024

लोकनिर्माण विभाग व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रेसकॉन्फ्रेंस....

14/04/2024

बटाला में श्रीमदभागवतकथा क़े चौथे दिन क़े आज क़े कार्यक्रम में संतोष ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत मोहान, पवन ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत विनण, बंसीलाल प्रधान ग्राम पंचायत डिंगीधार, भीमसेन ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत पोखरी, रीना कटोच प्रधान ग्राम पंचायत विशलाधार व यशपाल उपप्रधान करशैईगाड़ बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहेंगे।

आप सभी आएं और प्रभु की असीम अनुकम्पा का सौभाग्य पाएं........

जय श्रीकृष्णा 🙏

13/04/2024

बटाला में श्रीमदभागवत कथा क़े उपलक्ष्य पर आज की भजनसंध्या रोजाना की तरह 7 बजे शुरू होगी और ठीक 9 बजे आज का मुख्य आकर्षण यानि चवासी बॉयज अपने भजनों से धमाल मचाएंगे.......

12/04/2024
श्रीमती लीला देवी गांव कराना, श्रीमती खोदामणि देवी गांव थबोली, श्रीमती आशा देवी गांव ठोगी, श्रीमती रविंदा देवी गांव शमेश...
12/04/2024

श्रीमती लीला देवी गांव कराना, श्रीमती खोदामणि देवी गांव थबोली, श्रीमती आशा देवी गांव ठोगी, श्रीमती रविंदा देवी गांव शमेशा, श्रीमती विता देवी गांव तुमन,श्रीमती सुशीला देवी गांव रोपा, श्रीमती केसरा भोल्टा गांव रत्नाडी (कोटखाई), श्रीमती मोनिका देवी एवम् श्रीमती प्रियंका शर्मा गांव गोहन, श्रीमती रविता शर्मा गांव तांदी, श्रीमती मंजना शर्मा गांव छतरी जोकि मरैहललू खानदान और ठाकुर मुरलीधर की जाईयां है । इन सब ने एक चांदी का छत्र और साथ ही 1100/- की नकद राशि भेंट की है। मंदिर कमेटी व 50 मुजारियत आपका इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद करती है।
ठाकुर मुरलीधर आपकी और आपके परिवार की हर मनोकामना पूर्ण करे।
जय श्रीकृष्णा

12/04/2024

विकास खंड आनी के ग्राम पंचायत कोटासेरी में एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
जिसमें वीर सिंह 48 बर्ष, हैप्पी 37 बर्ष गांव खनैरी, सुरेन्द्र 36 बर्ष, सोनू 35 बर्ष गांव विशल की मौके पर मृत्यु हुई हो गयी है।

11/04/2024
जरूरी सूचना :-राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर सुबह 8 बजे से 11 बजे और दोपहर बाद 1 बजे शाम 9 बजे तक लारजी-बंजार होकर जलोड़ी दर...
11/04/2024

जरूरी सूचना :-

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर सुबह 8 बजे से 11 बजे और दोपहर बाद 1 बजे शाम 9 बजे तक लारजी-बंजार होकर जलोड़ी दर्रे की ओर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन ( डंपर,टिपर,ट्रक आदि ) ।
केवल आपात सेवा में माल ढो रहे भारी वाहनों को है छूट.....

श्रीमती ज्योत्स्ना ठाकुर सुपुत्री श्री जीवन ठाकुर (जिला परिषद सदस्य) ने श्रीमदभागवत महापुराण हेतु 1,100की राशि दान की है...
11/04/2024

श्रीमती ज्योत्स्ना ठाकुर सुपुत्री श्री जीवन ठाकुर (जिला परिषद सदस्य) ने श्रीमदभागवत महापुराण हेतु 1,100की राशि दान की है।
ठाकुर मुरलीधर आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे
जय श्रीकृष्णा 🙏

11/04/2024

एक आवश्यक सूचना :-

श्रीमदभागवत कथा के महाआयोजन हेतु आज से एचआरटीसी की बस ने *आनी से रैईबाग़* तक अपनी सेवा शुरू कर दी है जिसकी टाइमिंग आनी बस अड्डे से सुबह 9:30 बजे रहेगी और यही बस भंडारे के बाद शाम को 5 बजे सवारियों को लेकर बापिस आनी जाएगी।

अड्डा प्रभारी आनी ने क्षेत्रवासियों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।

-अड्डा प्रभारी, आनी

10/04/2024

कुमारसैन में आज हुई भारी ओलावृष्टि

उपभोक्ता अब फिर से भर सकेंगे फोन पे,गुगल पे और पेटीएम से बिजली के बिल........
10/04/2024

उपभोक्ता अब फिर से भर सकेंगे फोन पे,गुगल पे और पेटीएम से बिजली के बिल........

बटाला में श्रीमदभागवत के महाआयोजन पर कल भाटनीबाई से जलयात्रा शुरू होगी,जिसके मद्देनजर ग्राम पंचायत कमाँद की प्रधान रीमाठ...
09/04/2024

बटाला में श्रीमदभागवत के महाआयोजन पर कल भाटनीबाई से जलयात्रा शुरू होगी,जिसके मद्देनजर ग्राम पंचायत कमाँद की प्रधान रीमाठाकुर जी के आह्वान पर महिलामंडल सराली और महिलामंडल दलोट की महिलाओं ने प्राचीन धरोहर भाटनीबाई स्थित बाबडी की साफ़-सफाई की।
बताते चलें कि क्षेत्र में ज़ब भी इस तरह के महाआयोजन होते हैं तो जलयात्रा भाटनीबाई की इस पवित्र बाबड़ी से ही होती है।

👍👍

नववर्ष के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर आनी में हवन यज्ञ एवं पथ संचलन तथा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समस्त ...
09/04/2024

नववर्ष के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर आनी में हवन यज्ञ एवं पथ संचलन तथा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समस्त विद्यालय परिवार के साथ मातृ भारती तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक माहौल तैयार कर रहा है हिमालयन मॉडल स्कूल : दिवान राजाअसेसमेंट टेस्ट में साशा ठाकुर बनी फिर...
09/04/2024

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक माहौल तैयार कर रहा है हिमालयन मॉडल स्कूल : दिवान राजा

असेसमेंट टेस्ट में साशा ठाकुर बनी फिर स्कूल टॉपर

हिंदू नव वर्ष पर विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

विनय गोस्वामी /आनी

पढ़ाई में बच्चों की काबिलियत का पता लगाने के लिए हिमालयन मॉडल स्कूल आनी ने इस मर्तबा एक नया प्रयास किया है । विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशों के चलते विद्यालय में कक्षा चौथी से नौवीं तक के बच्चों के लिए असेस्मेंट टेस्ट आयोजित किया जा रहा है ।
यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित होती है । जिसमें बच्चों के सामान्य ज्ञान समेत हिमाचल,भारत,भूगोल,राजनीति, विज्ञान,खेल जैसे विषयों पर आधारित अनेक प्रश्न पूछे गए थे।

प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें प्रदेश मीडिया प्रभारी व युवा भारत संगठन के जिलाध्यक्ष दिवान राजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उनके साथ हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए । परीक्षा में कक्षा तीसरी में कार्तिक ,चौथी की प्रांजल शर्मा,पांचवी में पुष्पिता शर्मा,छठी में वंशिका ठाकुर,सातवीं में साशा ठाकुर,आठवीं में तनवी राणा और नौवीं में तनिश ठाकुर पहले स्थान पर रहे । इसके अलावा दूसरे और तीसरे स्थान पर प्रणव,सूर्यांश,मनन, सावन, नेहल,अंशुल,कैथरीन,हिमांशी,,हर्ष,अंशिका,विशाल, ईशाना, राजवी,अविश,वंशिका रहे। मुख्यातिथि व विशेष अतिथि द्वारा सभी विजताओं को प्रशस्ति पत्र,मुमेंटो व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । कक्षा सातवीं में साशा ठाकुर ने स्कूल में भी पहला स्थान हासिल किया ।
दिवान राजा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये एक बेहतरीन प्रयास है जिसके भविष्य में बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाओं के चलते अभी से ही बच्चो में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक रुचि और माहौल को पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से नीट,जेईई, आईआईटी समेत अन्य क्षेत्रों में सैंकड़ों बच्चों का चयन हो चुका है । उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाओं को अभी से ही आयोजित करने से सिविल सर्विसेज के प्रति निश्चित रूप से रुझान भी बढ़ेगा ।
वहीं, हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिव राज शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समेत खेल,विज्ञान व सांस्कृतिक जगत में एक अनूठी पहचान बना रहा है ।
विद्यालय प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर ने अतिथियों का आभार जताते हुए बताया कि हर बार विद्यालय में ऐसे व्यक्तित्व व अभिभावकों को आमंत्रित करके बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है और महीने के अंतिम रविवार को यह टेस्ट आयोजित किया जाता है ।
विद्यालय में इस मौके पर हिंदू नव वर्ष भी मनाया गया । आज विद्यालय में हवन पाठ किया गया और हलवा भी वितरित किया गया। नौ दिनों तक विद्यालय में प्रात कालीन सभा में कई तरह के धार्मिक आयोजन किए जायेंगे।

09/04/2024

जिला शिमला के कोटगढ़ के जरोल गाँव के एक घर में लगी भीषण आग...

09/04/2024

कल यानि 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे आनी क्षेत्र के एकमात्र श्रीकृष्ण मंदिर बटाला में जलयात्रा के साथ होगा श्रीमदभागवत का शुभारम्भ, इस महाआयोजन के शुभारम्भ अवसर पर विधायक लोकिंदर कुमार बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत, उनके साथ बीड़ीसी सदस्या बटाला बार्ड सुषमासिंह भी रहेंगी मौजूद, 300 महिलाएं जलयात्रा में होंगीं शामिल.....
इस सुअवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

जय श्रीकृष्णा 🙏

08/04/2024

7 मई को होगा आनी मेले का शुभारंभ, तथा 7,8,9 मई को होंगे रात्रि कार्यक्रम और 10 मई दोपहर को होगा मेले का समापन.....

ये उन शस्त्रधारकों की पंचायतवाइज सूची है जिन्होंने बार -बार निवेदन पर भी अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं । अब आनी ...
07/04/2024

ये उन शस्त्रधारकों की पंचायतवाइज सूची है जिन्होंने बार -बार निवेदन पर भी अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं । अब आनी पुलिस अंतिम बार चेतावनी देकर अगले 36 घंटों में इन लोगों से अपने शस्त्र जमा करवाने की अपील करती है अन्यथा कानूनी कारवाई अम्ल में लाई जाएगी ।
कृपया इस विषय को गंभीरता से ले और आनी पुलिस का सहयोग करें।

18वां वार्षिक जागरण एवं भंडारा ,बाबा बालक नाथ मंदिर नालदेहरा में आप सादर आमंत्रित हैं.......
07/04/2024

18वां वार्षिक जागरण एवं भंडारा ,बाबा बालक नाथ मंदिर नालदेहरा में आप सादर आमंत्रित हैं.......

06/04/2024

जिलास्तरीय आनी मेले को लेकर एसडीएम आनी नरेश वर्मा 8 अप्रैल 2024 को करेंगे बैठक....

06/04/2024

अगले 48 घंटों के भीतर किसी भी हाल में जमा करवाएं अपने हथियार,अन्यथा लाइसेंस हो सकता है रद्द

आनी पुलिस की शास्त्रधारकों से अपील....

Address

Anni
Kullu
175101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anni Nirmand update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kullu

Show All