Times News Haryana

Times News Haryana भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बुलंद आवाज आम जनता की आवाज
हमारा प्रयास आपके आसपास हो रही घटनाओं को प्रशासन तक पहुंचाना दबे कुचले की आवाज बुलंद कर कर न्याय दिलवाना

Haryana Union Of Journalistsकी जिला करनाल इकाई का नए जोश व उमंग के साथ पुनर्गठित किया जा रहा है परम श्रद्धेय प्रदेश अध्य...
03/01/2022

Haryana Union Of Journalists
की जिला करनाल इकाई का नए जोश व उमंग के साथ पुनर्गठित किया जा रहा है परम श्रद्धेय प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय संजय राठी जी के आदेशानुसार किया जा रहा है इच्छुक पत्रकार साथी तुरंत संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर 9050452138तथा हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं धन्यवाद सहित आपका साथी संदीप गोयल अध्यक्ष करनाल इकाई

करनाल हैफेड विभाग के मैनेजर चंद्र प्रकाश वर्मा इंस्पेक्टरों वह ठेकेदारों की मिलीभगत से धान ढुलाई में  किया गया लाखों रुप...
24/12/2021

करनाल हैफेड विभाग के मैनेजर चंद्र प्रकाश वर्मा इंस्पेक्टरों वह ठेकेदारों की मिलीभगत से धान ढुलाई में किया गया लाखों रुपए का भ्रष्टाचार
हालांकि हम आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस समय धान की डूलाई हुई थी उस समय जो धान राइस मिल तक पहुंचाना था वह हरियाणा सरकार की पॉलिसी द्वारा ट्रकों के माध्यम से पहुंचाना था लेकिन हैफेड विभाग वह ठेकेदारों की मिलीभगत से ट्रैक्टर ट्राली से धान डूलाई की गई जबकि ट्रैक्टर ट्राली का किराया कम पड़ता है और गाड़ियों को धान ढुलाई के लिए दिखाया गया जबकि कमर्शियल काम के लिए ट्रैक्टर ट्राली चलाई नहीं जा सकती आज तक इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिरकार रुपया कहां-कहां किस किस की जेब में गया जांच का विषय है क्या ईमानदारी से जांच होगी

20/12/2021

करनाल खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के सस्पेंड हुए भरष्ट अधिकारी मामले को दबाने के लिए लगा रहे चंडीगढ़ पंचकूला के लगातार चक्कर

बजाओ ताली जिला करनाल में ना कानून ना कानून का डंडाकोस मीनार राष्ट्रीय धरोहर पर अमीरों द्वारा 200 मीटर के दायरे में इर्द ...
19/12/2021

बजाओ ताली जिला करनाल में ना कानून ना कानून का डंडा
कोस मीनार राष्ट्रीय धरोहर पर अमीरों द्वारा 200 मीटर के दायरे में इर्द गिर्द किया गया बड़े बड़े मकान वह कोठिया बनाकर कब्जा
करनाल में राष्ट्रीय धरोहर अपनी पहचान खोते नगर निगम डीटीपी विक्रम जी का कहना हुडा विभाग और पार्षद देखेंगे शायद मैं भूल गए सभी उनके अधीन होते हैं अमीरों से इतना डर क्यों
क्या राष्ट्रीय धरोहरअमीरों की जागीर बन कर रह जाएगी
किस प्रकार राष्ट्रीय धरोहर के आसपास ग्रिल लगाकर गला घोट दिया गया

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला तक पहुँचाये यह खबर - CM सिटी करनाल के खाद्य आपूर्ति विभाग में सालों से कार्यरत भरष्ट अधिकारी गर...
16/12/2021

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला तक पहुँचाये यह खबर - CM सिटी करनाल के खाद्य आपूर्ति विभाग में सालों से कार्यरत भरष्ट अधिकारी गरीबों का राशन व सरकारी राशन डकारने में लगे

कई घोटालों को अंजाम देने के बाद उल्टा ऐसे सिफारिशी करप्ट अधिकारियों को प्रोमोशन दे दी गई और हर साल गेंहू चोरी के मामले में नाम सामने आने पर भी दुबारा मलाई वाली सीट दे दी जाती है , वही इन्हीं अधिकारियों ने इस सीजन में भी खूब भर्ष्टाचार किया लेकिन खानापूर्ति करते हुए कुछ सस्पेंड कर दिए कुछ से जवाब तलब कर रिपोर्ट मांगी गई - सभी मामलों को आज तक दबाते चले आ रहे अधिकारी , डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के पास है खाद्य आपूर्ति विभाग !

पोर्टल पर फर्जी किसान दिखाकर हुआ धान घोटाला , क्या इस बार होंगे खाद्य आपूर्ति विभाग के भ्र्ष्ट अधिकारी गिरफ्तार ? आढ़ती भी फरार

Dushyant Chautala Bhupinder Singh Hooda Ajay Singh Chautala Abhay Singh Chautala Randeep Singh Surjewala Deepender Singh Hooda CMO Haryana Manohar Lal PMO India Narendra Modi

14/12/2021

कोई बताएगा जिला करनाल में अधिकारी नेताओं को अपने कार्यालय में चाय पिलाऐ या बाहर बैठी इंतजार करते जनता की समस्या सुने

07/12/2021

जब कमर्शियल काम के लिए ट्रैक्टर ट्राली बंद है धान सीजन में खाद्य आपूर्ति विभाग मार्केट कमेटी निसंग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के क्यों काटे के गेट पास किस अधिकारी की मिलीभगत हुआ काम

02/12/2021

STORY 2 DEC KARNAL CM HARYANA

एंकर - करनाल पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ब्यान. उन्होंने कहा किसानों को बातचीत के लिए देगे निमन्त्रण. काफी नजदीक पहुँची है किसानों से बातचीत. किसानों पर हुए दर्ज मुकदमे पर भी मुख्यमंत्री ने कहा जब किसानों के साथ जब बातचीत होगी तब इस पर चर्चा होगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा किसानों की काफी मागे सरकार ने मानली है. अब उन्हें अपने घर वापिस जाना चाहिए. फिर भी किसानों की 4 दिसम्बर की बैठक में वो फैसला करेंगे।
वीओ-1-
वही सरकार से बातचीत के लिए किसानों को अभी तक कोई भी बुलावा नही भेजा गया है। फसलो पर MSP कानून . किसानों पर हुए दर्ज मुकदमे. मृतक किसानों को मुआवजा समेत कई मागों को लेकर किसान अभी भी अपना आंदोलन समाप्त नहीं कर रहे है। सरकार भी 4 दिसम्बर को होने वाली किसानों की बैठक का इंतजार कर रही है जिसके बाद सरकार किया कदम उठाने वाली है आने वाला समय मे पता चलेगा।
बाइट- मनोहर लाल सीएम हरियाणा।

29/11/2021

भारती कालरा हस्पताल करनाल हरीश जी लैबोरेट्री करनाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नोटिस जारी पॉल्यूशन बोर्ड ने दी जानकारी

Address

Karnal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times News Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Karnal

Show All

You may also like