News Plus 18

News Plus 18 राजेन्द्र राणा जन.सेवक
हमारा उद्देश्? website link- newsplus18.news.blog

26/01/2025

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे गांव दादूपुर जनता से हुए रूबरू plus 18

खालसा कॉलेज में मनाया मतदाता दिवसकरनाल 25 जनवरी। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम, उत्स...
25/01/2025

खालसा कॉलेज में मनाया मतदाता दिवस
करनाल 25 जनवरी। गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम, उत्साह तथा उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षण, गैर शिक्षण कर्मचारियों और भारी संख्या में विद्यार्थियों ने मतदाता शपथ ली। राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने मतदाता शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रत्येक चुनाव में हर मतदाता को मतदान तो करना ही है तथा अपनी प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए प्रयास करना है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को बढ़-चढक़र मतदान करना चाहिए और काबिल प्रतिनिधि को चुनना चाहिए। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शशि मदान ने सभी स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वच्छ प्रजातंत्र के लिए प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर नागरिक को मतदान करना चाहिए। प्रत्येक मतदाता मतदान करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर डा. कृष्ण अरोड़ा, प्रो. प्रीति, डा. जुझार सिंह, डा. दीपक कांबोज, डा. जतिन्द्रपाल सिंह, डा. बलजीत कौर, डा. अमरजीत कौर और स्टाफ तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सफल आयोजन के लिए प्राचार्या, स्टाफ तथा विद्यार्थियों शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर विधायक जगमोहन आनंद ने दी बधाईआपकी रसोई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कंजकों को खि...
25/01/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन पर विधायक जगमोहन आनंद ने दी बधाई

आपकी रसोई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कंजकों को खिलाया खाना

करनाल, 25 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के जन्मदिन के अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ-साथ उन्होंने आपकी रसोई के माध्यम से कंजकों को खाना खिलाया। उन्होंने मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की।

इस दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि लोकतंत्र में जननायक एक ऐसा शब्द है जो लोकतंत्र के पूरे आदर्श और विचार को प्रतिबिंबित करता है। आज का दिन ऐसे ही एक जननायक को समर्पित है। हरियाणा प्रदेश के युवा जननायक , कर्मठ स्वयंसेवक और जनता के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जन्मदिवस है। भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता के पद से उठकर प्रदेश की कमान संभालने तक उनका व्यक्तित्व, सादगी और कार्यों को धरातल पर उतारने की उनकी क्षमता हमेशा एक जैसी रही है।

इस मौके पर करनाल की पुरानी सब्जी मंडी स्थित अन्नापूर्णा स्टोर के सामने जेबीडी समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित "आपकी रसोई" का 166वां सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंजकों को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि जेबीडी समाज कल्याण समिति प्रत्येक सप्ताह मात्र ₹10 में लोगों को भरपेट स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाती है। संस्था के भारत भूषण कपूर इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि भारत भूषण कपूर बेहतर काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ने भारतीय संविधान के रचयिता, देश को नई दिशा देने वाले, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब जी ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो हम सभी का सर्वोच्च मार्गदर्शक है।

इस अवसर पर शहरी मंडल अध्यक्ष मोहन लोथी, नवीन दत्ता, ललित चौधरी व अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।

कल्याण ने किया तीन गांवों का धन्यवादी दौराकोरोनाकाल की कमी इस बार पूरी करने का वादाबोले-काम बताने में संकोच न करेंकरनाल,...
25/01/2025

कल्याण ने किया तीन गांवों का धन्यवादी दौरा
कोरोनाकाल की कमी इस बार पूरी करने का वादा
बोले-काम बताने में संकोच न करें
करनाल, 25 जनवरी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज घरौंडा हलके के तीन गांव अराईपुरा, चौरा और फैजलीपुर का दौरा कर विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में विकास में जो कमी रह गई थी उसे इस बार पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों से कहा की कि वे विकास कार्यों के बारे में बताने में संकोच न करें। हलके के लोगों के लिए उनके द्वार पहले की तरह हर समय खुले हैं।
विधानसभा अध्यक्ष का गांवों में शाल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। श्री कल्याण ने कहा कि पिछले 5 सालों में कोरोना के कारण विकास कार्यों की गति कुछ धीमी रही लेकिन अगले 5 सालों में न केवल अधूरे कामों को पूरा कराया जाएगा बल्कि लोगों की मांग के अनुरूप नए कार्य भी कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा और देश में फिर से लोगों ने विकास पर मोहर लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिनोंदिन मजबूत हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल अपने 9.30 साल के कार्यकाल में हरियाणा में व्यवस्था में बदलाव करके जनहित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित कीं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। आज शिक्षित युवाओं को मेरिट पर नौकरियां मिल रही हैं। गरीब का बेटा भी अफसर बन रहा है। इसी कारण युवाओं का रुझान पढ़ाई के प्रति बढ़ा है। उससे पहले सरकारी नौकरियों में भाई भतीजावाद का बोलबाला था।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह व्यवस्था बदलाव का ही नतीजा है कि आज बुजुर्गों के खाते में पेंशन और किसानों के खाते में फसलों के भुगतान की राशि सीधे पहुंच रही है। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को नशे से दूर रखने और उनकी पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एनसीसी अकादमी, मेडिकल यूनिवर्सिटी बनने और रिंग रोड चालू होने के बाद क्षेत्र में विकास के नये द्वार खुल जायेंगे। रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्लान में देश में गरीबों के लिये दो करोड़ मकान बनवाए। दूसरे प्लान में कोरोना के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ सका। अब तीसरी प्लान में पीएम ने फिर से दो करोड़ मकान बनवाने की घोषणा की है। हरियाणा में भी पात्र लोगों को चरणबद्घ तरीके से मकान उपलब्ध कराये जायेंगे। जिनके मकान ज्यादा खस्ताहालत में हैं उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से कहा कि वे काम बताने में संकोच न करें। स्पीकर के रूप में भले ही उन्हें नई जिम्मेदारी मिलो हो लेकिन हलकावासियों के लिये वे आज भी पहले जैसे हैं।
इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, पवन, विजय, सुपरवाइजर कविता तथा विभिन्नि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

25/01/2025

चाहत कराओके अकादमी द्वारा गणतंत्र दिवस पर अटल पार्क में होगा ध्वजारोहण
करनाल : 25 जनवरी : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में करनाल की जानी मानी संस्था(चाहत कराओके अकादमी) के द्वारा 26 जनवरी को सेक्टर 8 अटल पार्क में तिरंगा ध्वजारोहण किया जाएगा । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देशभक्ति गीत और हरियाणवी गानो का रंगारंग कार्यक्रम किया जायेगा । चाहत कराओके अकादमी काफी लंबे समय से करनाल में कार्यक्रम करते रहती है
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
एसपी चौहान होंगे। गेस्टऑफ ऑनर पीके केमिकल्स वाले अजय होंगे । गेस्ट ऑफ ऑनर मुकेश अरोड़ा सेक्टर 8 से होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर राजेश सिंगला , कैस्टर कॉर्नर डाक्टर अशोक कुमार वर्मा ,राम भजन वर्मा, समाज सेविका सेवी चौधरी रहेंगे । स्पेशल धन्यवाद एसपी चौहान, ओ पी ज्वेलर्स , पीके केमिकल्स , और सभी सहयोगियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद ।

24/01/2025

बिजली शिकायतों की सुनवाई 28 जनवरी को

करनाल, 24 जनवरी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 28 जनवरी को प्रात: 11 बजे स्थान राजीव गांधी विद्युत सदन के कांफ्रेंस हाल सर्कल कार्यालय सेक्टर 12 करनाल में बिजली संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। शिकायतों की सुनवाई जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अध्यक्ष करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे उपभोक्ता फोरम के समक्ष शिकायत रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।

विधायक योगेंद्र राणा ने  पुलिस स्टेशन चौंक से सेन्ट्रल बैंक तक बनने वाली गली का किया शिलान्यास।असंध,  करनाल 24 जनवरी।   ...
24/01/2025

विधायक योगेंद्र राणा ने पुलिस स्टेशन चौंक से सेन्ट्रल बैंक तक बनने वाली गली का किया शिलान्यास।

असंध, करनाल 24 जनवरी। असंध विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को असंध शहर में पुलिस स्टेशन चौक से सेंट्रल बैंक तक लगभग 10 लाख की लागत से बनने वाली गली का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। असंध शहर की जितनी भी गलियां है सभी दुरुस्त करवाई जाएगी।

विधायक ने कहा कि असंध हल्के का सर्वांगीण विकास उनका प्राथमिक लक्ष्य है और आमजन की सभी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं, जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर नपा कार्यकारी चेयरमैन राजिन्द्र ढिंगरा, वार्ड नंबर 5 से पार्षद प्रतिनिधि देवीदयाल, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा , असंध पंजाबी बिरादरी सभा प्रधान गुलाब ढींगरा , अमरजीत छाबड़ा, सचिन शर्मा सहित अन्य शहरवासी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना है मेरा लक्ष्य : विधायक कबीरपंथीशुक्रवार को गांव झंझाड़ी, भैणी खुर्द, भैणी कला व पड...
24/01/2025

विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना है मेरा लक्ष्य : विधायक कबीरपंथी
शुक्रवार को गांव झंझाड़ी, भैणी खुर्द, भैणी कला व पड़वाला के लोगों का विधायक ने किया धन्यवाद।
करनाल, 24 जनवरी। नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने विधानसभा क्षेत्र के गांव झंझाड़ी, भैनी खुर्द, भैनी कला व पड़वाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विधायक चुनने पर लोगों का धन्यवाद किया। विधायक ने लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन भी दिया। धन्यवादी दौरे के दौरान विधायक ने गांव भैणी कला में लगभग 12 लाख की लागत से बनी अहिरिया चौपाल का लोकार्पण किया।
लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश में लोगों ने पारदर्शी सरकार को चुना है। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वे जनता की समस्याओं व शिकायतों को दूर करने मेंं अधिक से अधिक समय व्यतीत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसे कार्यों को लेकर गंभीर है और लोगों को जब तक शिक्षा व रोजगार उपलब्ध नहीं होगा तब तक हमारा देश तरक्की की ओर अग्रसर नहीं होगा। इस लिए शिक्षा व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकारें गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के लोगों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई गई है उनका सीधा-सीधा लाभ आम आदमी तक अवश्य पहुंचे।
बॉक्स: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रति दृढ़ संकल्पित - विधायक कबीरपंथी
नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने दौरे के दौरान लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो मान-सम्मान जनता ने मुझे दिया है, मैं उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा। उन्होंने कहा कि हलके की जनता ने उन्हें सेवा करने का अवसर दिया है, मैं उसमें कभी कमी नहीं आने दूँगा और हलके की जनता की शिकायतें व समस्याओं को अपनी समझकर उनका हल करने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और उनका लक्ष्य है कि प्रदेश की जनता को पारदर्शी व ईमानदारी से कार्य करने वाली सरकार मिलें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संकल्प लिया है कि वे प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में सबसे आगे लेकर जाएंगे और इसमें प्रदेश की जनता का सहयोग अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे और किसी भी विधानसभा क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की बागडोर सौंपी है।
इस अवसर पर चौधरी बलबीर सिंह, रवि वर्मा, सतबीर, हुक्म सिंह, धर्मपाल फौजी, बलधीर सिंह फौजी, मलखान सिंह, बलबीर सिंह, रणबीर सिंह, धर्मसिंह, मुल्तान सिंह, श्याम सिंह, खुशी राम, अतर सिंह, रामचंद्र, दिग्विजय, सुरजीत सिंह तथा महावीर सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

प्राथमिकता के आधार पर पूरे होंगे करनाल के विकास कार्यः विधायक आनंदलाईन पार क्षेत्र प्रेम नगर में विधायक जगमोहन आनंद ने ज...
24/01/2025

प्राथमिकता के आधार पर पूरे होंगे करनाल के विकास कार्यः विधायक आनंद

लाईन पार क्षेत्र प्रेम नगर में विधायक जगमोहन आनंद ने जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से सुनी आमजन की समस्याएं

करनाल, 24 जनवरी। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे और करनाल की जनता से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। हरियाणा सरकार आमजन की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील है। समस्याओं का तय समय में समाधान हो, इसके लिए सरकार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी निरंतर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। विधायक जगमोहन आनंद शुक्रवार को लाईन पार क्षेत्र प्रेम नगर स्थित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आमजन से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिन्हें विधायक ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और समस्याओं के तुरंत निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का तय सीमा में निवारण ही सरकार की जनता के बीच विश्वसनीयता को बढ़ाता है। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पूर्व के 10 वर्षों में भी हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता ने सरकार को तीसरी बार भी काम करने का मौका दिया है।

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी मांगों को रखा और समस्याएं भी बताई। विधायक ने इन सभी पर गंभीरता से कार्य करते हुए समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा विकास से संबंधित मांग पत्रों पर आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के कार्य रूकने नहीं दिए जाएंगे, सबका साथ - सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर का एक समान विकास करवाया जाएगा तथा विकास के कार्यों के लिए धन की भी कोई कमी नहीं रहेगी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमर ठक्कर, वरिष्ठ नेता भगवान दास अग्गी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, शमशेर सिंह नैन, राजेंद्र नंदा, प्रमोद नागपाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजनउपायुक्त उत्तम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फहराया राष्ट्रीय ध्वज, परेड का ...
24/01/2025

गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि फहराया राष्ट्रीय ध्वज, परेड का किया निरीक्षण, प्रबंधों का लिया जायजा।
हर्षोल्लास व उमंग के साथ पुलिस लाइन करनाल में मनाया जाएगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, परेड का करेंगे निरीक्षण

करनाल 24 जनवरी। 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को परेड ग्राऊंड पुलिस लाईन, करनाल में आयोजित की गर्ई। फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त उत्तम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इससे पहले उपायुक्त शहीदी स्मारक गए, वहां उन्होंने वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर के नमन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया भी मौजूद रहे।
फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त उत्तम सिंह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा समारोह स्थल के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसकी गरिमा के अनुसार समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए तथा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।
उपायुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन, करनाल में उत्साह, उमंग के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने के उपरांत प्रात: 9 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगेें। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे तथा अपना शुभ संदेश देंगे। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि मंच पर विराजमान युद्ध वीरांगनाओं व वीर शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत सामूहिक मास पीटी शो होगा।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संगीतमय सूर्य नमस्कार, गुरुकुल नीलोखेड़ी के बच्चों द्वारा मलखम्ब की प्रस्तुति से की जाएगी। इसके बाद ओपीएस विद्या मंदिर, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मुख्य अतिथि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उपायुक्त उत्तम सिंह ने यह भी बताया कि जिला के सभी उपमंडलों में भी गणतंत्र दिवस भव्य ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे गणतंत्र दिवस में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।
फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, शुगर मिल के एमडी हितेन्द्र शर्मा, सीटीएम मोनिका शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, सीएमओ लोकवीर, रोडवेज जीएम कुलदीप सिंह, जिला बागवानी अधिकारी मदन लाल, रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक, डीएमसी अशोक कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम टीमों की इंचार्ज ईशा चौधरी, पुलिस विभाग से सीडीआई बिजेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बॉक्स - गणतंत्र दिवस समारोह में यह प्लाटूनें लेंगी भाग, समूची परेड को कमांड करेंगे एएसपी शुभम सिंह आईपीएस।
गणतंत्र दिवस समारोह में समूची परेड का नेतृत्व वर्ष 2023 बैच के आईपीएस एएसपी हर्षित गोयल करेंगे। परेड की टुकड़ियों में करनाल पुलिस महिला प्लाटून, करनाल पुलिस पुरूष प्लाटून, होमगार्ड प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग ब्वायज प्लाटून, एनसीसी आर्मी विंग गल्र्ज प्लाटून, स्काउट प्लाटून शामिल रहेगी।
बॉक्स: ये झांकियां रहेगी शामिल
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मे विभिन्न विभागों की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की विकासात्मक परियोजना व उपलब्धियों को लेकर 20 झांकियां निकाली जाएगी जोकि कार्यक्रम म के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम, शुगर मिल करनाल, हरियाणा राज्य परिवहन करनाल, स्वास्थ्य विभाग करनाल, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली, बागवानी, स्मार्ट सिटी परियोजना, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंचायती राज, हैफेड, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमएसएमई करनाल तथा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल की झांकी शामिल रहेंगी।

सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों का पालन करना जरूरी:- रेनू सिलग करनाल, 23 जनवरी-  नेहरू युवा केंद्र करनाल और माय भारत द्वार...
23/01/2025

सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों का पालन करना जरूरी:- रेनू सिलग

करनाल, 23 जनवरी- नेहरू युवा केंद्र करनाल और माय भारत द्वारा जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 17 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना था। जिसके तहत आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को नेहरू युवा केंद्र करनाल एवं माय भारत के युवा स्वयंसेवकों ने करनाल शहर में अंबेडकर चौक, कुंजपुरा रोड, हॉस्पिटल चौक और सेक्टर 12 के चौक पर जाकर यातायात पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। नेहरू युवा केंद्र करनाल की जिला युवा अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। इसी के तहत स्वयंसेवकों ने वाहन चालकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें सर्दी के मौसम में वाहन ध्यानपूर्वक चलाना चाहिए। युवाओं ने बताया कि हम सुरक्षित तो पूरा परिवार सुरक्षित इस मानसिकता के साथ वाहन चलाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे। जागरूकता अभियान में 18 वर्ष पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिंग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों के पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूक किया। यदि कोहरा पड़ रहा है तो रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगाने चाहिए क्योंकि यह दूर से चमकता है और हादसा होने से बचाव करता है। इसके अलावा सड़कों पर लगाई गई सफेद पट्टी के अनुसार ही वाहनों को चलाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होने से बचने के लिए लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा नियमों व कानूनों का पालन जरूर करना चाहिए। माता-पिता को भी अपने बच्चों को बहुत कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाना चाहिए ताकि वे हमेशा सुरक्षित यात्रा कर सकें और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करा सकें।

करनाल, 23 जनवरी-   शहर में तीन करोड़ पांच लाख की लागत से राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने प्ले ग्राउं...
23/01/2025

करनाल, 23 जनवरी- शहर में तीन करोड़ पांच लाख की लागत से राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने प्ले ग्राउंड में बने ऑडोटोरियम की सौगात मिलेगी । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ऑडोटोरियम का 25 जनवरी को सुबह 11 बजे को उद्घाटन कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुपुर्द करेंगे। जिसकी तैयारी को अधिकारियों ने अंतिम रूप दे दिया है। ये पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है। यह जानकारी एसडीएम राजेश सोनी ने दी।
शहर में ऑडोटोरियम की डिमांड काफी वर्षों से चली आ रही थी। जिसको हल्का विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने उस डिमांड को पूरा कर दिया है। राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्कूल के प्ले ग्राउंड में ऑडोटोरियम का निर्माण शिक्षा विभाग की ओर से कराया गया है। जिस पर लगभग तीन करोड़ पांच लाख खर्च किए गए हैं। जिसमें एक वीआईपी रूम ,दो ड्रेसिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, पैंट्री,पांच कमरे, शौचालय,एक बड़ा मंच बनाया गया है और तीन सौ 70 कुर्सियों की फिक्स सीटिंग लगाई गई हैं। ऑडोटोरियम में सरकारी, निजी स्कूलों व सामाजिक संस्था कार्यक्रम कर सकेंगे। बता दें कि शहर में इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए कोई स्थान पर्याप्त नहीं था। एसडीएम राजेश सोनी ने बताया कि ऑडोटोरियम शिक्षा विभाग के बजट से लगभग तीन करोड़ की लागत से तैयार किया है। जिसका उद्घाटन हलका विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण 25 जनवरी को सुबह 11 बजे करेंगे। जिसमें ऑडोटोरियम में लगभग तीन सौ 70 कुर्सियां फिक्सिंग लगाई गई हैं और अन्य सुविधा भी प्रदान की गई है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुनक और सालवन गांव के लोगों से की मुलाकात,विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चामूनक गांव में सिंच...
23/01/2025

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुनक और सालवन गांव के लोगों से की मुलाकात,विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

मूनक गांव में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में ग्रामीणों से की मुलाकात

करनाल, 23 जनवरी। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को करनाल जिला के मुनक में स्थित सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पहुंचे। यहां उन्होंने मुनक व सालवन गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और गांव के विकास कार्यों व अन्य समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।

इसके उपरांत उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जान कर उनका निराकरण करना है और गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है ताकि लोगों को छोटी-मोटी दिक्कतों के लिये जिला मुख्यालय न जाना पड़े और उन्हें गांव में ही मूल सुविधाएं प्राप्त हो सकें। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने का दौर निरंतर जारी है। पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र के बड़े गांवों के लोगों से मिला जा रहा है। इसके उपरांत उससे छोटे गांवों के लोगों से मुलाकात की जाएगी। तीसरे चरण में कुछ गांवों को मिलाकर बैठक की जाएगी।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पिछले दौरों के दौरान घरौंडा के गांव कोहंड, समालखा के चुलकाना, इंद्री हलका के गांव कुंजपुरा, करनाल के काछवा लोगों के साथ बैठक कर चुके हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह के सालों पुराने आगंतुक रजिस्टर में टिप्पणी भी दर्ज की।

इस मौके पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा के अलावा एसडीएम राहुल, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, बीडीपीओ प्रशांत, मुनक के सरपंच श्रीमती फूल कुमारी, ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, गुलाब सिंह वड़ैच, सालवन के सरपंच जयवीर राणा, मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, सुभाष आर्य, रिटायर्ड कैप्टन जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

76 वें गणतंत्र दिवस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्...
23/01/2025

76 वें गणतंत्र दिवस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, फहराएंगे झंडा

गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, कल होगा फाईनल रिहर्सल का आयोजन

करनाल 23 जनवरी- 76 वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है। शुक्रवार को फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। फाईनल रिहर्सल में उपायुक्त उत्तम सिंह झंडा फ हराएगे। कार्यक्रम में सम्पूर्ण परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी (एएसपी) हर्षित गोयल करेंगे। इस बार 76 वें गणतंत्र दिवस दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और झंडा फ हराएगे। यह जानकारी एसडीएम अनुभव मेहता ने दी। वह वीरवार को स्थानीय पुलिस लाइन में रिहर्सल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों का चयन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
े रिहर्सल के दौरान पुलिस, होमगार्ड तथा पीटी शो के बच्चों ने जमकर अभ्यास किया। प्रथम व महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई ज्योति छोक्कर, हरियाणा पुलिस की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई विपिन्न तथा तीसरी व होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व एसआई शमशेर ने किया और परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी (एएसपी) हर्षित गोयल ने किया।
इस दौरान विभिन्न विभिन्न राजकीय स्कूलों के लगभग 1200 बच्चों ने पीटी शो की रिहर्सल की। डंबल व लेजियम के बच्चों ने भी जमकर अभ्यास किया। कनिका पब्लिक स्कूल और नीलोखेड़ी गुरुकुल के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी। इस दौरान दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रकाश पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल और ओपीएस विद्या मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति दी तथा विभिन्न राजकीय स्कूलों की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य का अभ्यास किया।
इस मौके पर नगराधीश मोनिका, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल, डीपीसी ज्योत्सना, प्रधानाचार्य संदीप, एबीआरसी ईशा,शिक्षा विभाग से एईओ संगीता, डॉ. रशमीत सिंह, अविनाश भारद्वाज, डीपीई रोशन लाल, डीपीई बलवंत सिंह, विजय पाल, साक्षी कालरा तथा हरजिंद्र सिंह उपस्थित रहें।

23/01/2025

रोजगार विभाग द्वारा 27 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह

मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के बारे में दी जाएगी जानकारी

करनाल, 23 जनवरी। मंडल रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय की ओर से व डीसी उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में 27 से 31 जनवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में मंडल रोजगार अधिकारी व सहायक रोजगार अधिकारी सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी जायेगी ।
मंडल रोजगार अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी को व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का शुभारंभ जिला रोजगार कार्यालय से किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय में बीमा क्षेत्र , 28 जनवरी को गुरु अर्जुन देव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंजपुरा में व, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में व्यावसायिक क्षेत्र में मार्गदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध, 30 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभरी व 31 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपराना में व्यावसायिक क्षेत्र में करियर के अवसर विषय में विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी आज की युवा पीढ़ीः केंद्रीय मंत्री मनोहर लालनेताजी सुभाष चंद्र बोस क...
23/01/2025

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी आज की युवा पीढ़ीः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि

करनाल, 23 जनवरी- केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होंने करनाल के कमेटी चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जय हिंद के नारे के साथ, वहां मौजूद सभी लोगों को नेताजी के विचारों को जीवन में अनुसरण करने का आह्वान किया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद मौजूद रहे।

केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के आंदोलन का बड़ा श्रेय दिया जाता है। उन्होंने नौजवानों को साथ लेकर आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई। आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी से हमेशा प्रेरणा लेती रहेगी और देश के प्रति अपना दायित्व निभाने से कभी पीछे नहीं रहेगी।

इस मौके पर डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगाराम पूनिया, भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, निवर्तमान मेयर रेणु बाला गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविन्द्र राणा,अर्बन मंडल अध्यक्ष गौरव खुराना, शहरी मंडल अध्यक्ष मोहन लोधी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी,जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक कुमार,पूर्व पार्षद वीर विक्रम,मनमीत बावा,अनीता जोशी, सुनील गुप्ता, रमेश मिड्ढा, सुनील मदान,अमित खुराना, गुलशन नारंग व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

पढाई भी पोषण भी विषय पर त्रिदिवसीय ट्रेनिंग संपन्नकरनाल, 22 जनवरी।   महिला एवं बाल विकास विभाग नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित "...
22/01/2025

पढाई भी पोषण भी विषय पर त्रिदिवसीय ट्रेनिंग संपन्न
करनाल, 22 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित "पोषण भी पढ़ाई भी" विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन आज हुआ । प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों में विकलांगता की शीघ्र पहचान करना तथा इसका निदान सिखाया गया । आंगनवाड़ी वर्कर्स को गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की गृह भेंट करना तथा उनकी देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया । ट्रेनिंग में बताया गया की बहुत सी विकलांगताओ को अगर सही समय पर पहचान लिया जाय तो इन्हें घर पर भी उचित वातावरण दे कर सुधारा जा सकता है । इसी के साथ वर्करों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक मूल्यांकन उपकरणों तथा तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का सफल समापन 90 आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित करने के साथ हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका डीपीओ सीमा प्रसाद तथा सीडीपीओ नीलोखेड़ी डॉ. राजबाला जी की रही ।पढाई भी पोषण भी विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग संपन्न
करनाल, 22 जनवरी।महिला एवं बाल विकास विभाग नीलोखेड़ी द्वारा आयोजित "पोषण भी पढ़ाई भी" विषय पर तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समापन आज हुआ । प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों में विकलांगता की शीघ्र पहचान करना तथा इसका निदान सिखाया गया । आंगनवाड़ी वर्कर्स को गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की गृह भेंट करना तथा उनकी देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया । ट्रेनिंग में बताया गया की बहुत सी विकलांगताओ को अगर सही समय पर पहचान लिया जाय तो इन्हें घर पर भी उचित वातावरण दे कर सुधारा जा सकता है । इसी के साथ वर्करों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक तथा मानसिक मूल्यांकन उपकरणों तथा तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का सफल समापन 90 आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षित करने के साथ हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका डीपीओ सीमा प्रसाद तथा सीडीपीओ नीलोखेड़ी डॉ. राजबाला जी की रही ।शिक्षण का मुख्य उद्देश्य अच्छे संतुलित पोषण के साथ -साथ बच्चों को निशुल्क एवं खेल -खेल में बेहतर पढाई प्रदान करना रहा ।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पूनम ,नेहा , वीना , सुदेश, रितु , कीर्ति , अलका , अनामिका तथा दीपिका का भी अहम योगदान रहा ।

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ आवाज कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनमुख्य न्यायिक दंडाधिक...
22/01/2025

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ आवाज कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
करनाल 22 जनवरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को स्थानीय प्रेम नगर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ आवाज कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर प्रधानाचार्य संदीप कौर, सीडीपीओ राज बाला मोर, बाल विवाह निषेध अधिकारी भानू गौड, पीओआईसी सुमन नैन व संरक्षण अधिकारी पूनम श्योराण व विद्यालय के अध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने विद्यार्थियों को कैम्पेन बाल विवाह के खिलाफ आवाज के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बाल विवाह रोकने हेतु प्रयासरत रहने का आग्रह किया। इसके अलावा विद्यार्थियों में बाल विवाह विषय पर पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिताए की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इरम हसन ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विजेताओं को बाल कल्याण विभाग के सौजन्य से ईनाम प्रदान किए गए।
संरक्षण अधिकारी पूनम श्योराण से महिला एवं बाल विकास द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा पोक्सो एक्ट बारे जानकारी दी। बाल विवाह निषेध अधिकारी भानू गौड़ ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ व बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई व उपस्थित अध्यापको, व स्टाफ ने सिग्नेचर कैम्पेन में भी भाग लिया। इसके अलावा सोनू कुमार, पैनल अधिवक्ता द्वारा लेबर चौंक, करनाल पर मजदूरों के लिए जागरूकता शिविर लगाकर उनके लिए सरकारी योजनाओं व नालसा योजना बारे जानकारी दी।

Address

Karnal
132036

Telephone

+919813793111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Plus 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Plus 18:

Videos

Share