News Plus 18

News Plus 18 राजेन्द्र राणा जन.सेवक
हमारा उद्देश्? website link- newsplus18.news.blog

भक्त वह है जिसके प्राणों में परमात्मा बसते हैं-आचार्य सुधांशु जी महाराज                    करनाल : 30:मार्च : 2024 विश्व...
30/03/2024

भक्त वह है जिसके प्राणों में परमात्मा बसते हैं-आचार्य सुधांशु जी महाराज करनाल : 30:मार्च : 2024 विश्व जागृति मिशन करनाल मंडल के सौजन्य से स्थानीय पावन धाम आश्रम में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित भक्ति सत्संग के तीसरे दिवस का शुभारंभ सुमधुर भजनों से हुआ।व्यास पूजन के उपरांत भक्तों ने माल्यार्पण कर पूज्य महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।
उपस्थित भक्तों को संदेश देते हुए पूज्य महाराज श्री ने कहा कि जिसकी लगन जहां होती है उसकी दृष्टि संसार में सर्वत्र उसी वस्तु को तलाशती है। भगवान का भक्त संसार में सर्वत्र अपने परमात्मा की दिव्यता का दर्शन करता है। फूलों के विविध प्रकार, फलों के अलग-अलग स्वाद, अलग-अलग ऋतु , धरती आकाश ,सागर,पर्वत, नदियों की सुंदरता भक्तों को प्रभु की महिमा की याद दिलाती है। जिसका मन प्रभु के रंग में रंगा है, जिसने अपने प्राणों में भगवान नाम को बसाया है उसकी चर्चा के केंद्र में भी भगवान ही होते हैं। उसे भक्तों की संगति ही पसंद आती है। भगवान की महिमा सुनकर ही वह खुश होता है भगवान की महिमा की चर्चा करता है। उसका तन ,मन, धन अपने प्रभु के लिए अर्पित होता है। ऐसा भक्त चलते फिरते उठते बैठते श्वास श्वास में भगवान का नाम जप करता है। उसकी चिंतन धारा परमात्मा की ओर ही प्रवाहित होती है। प्राणी मात्र में वह उसी ईश्वर तत्व को तत्वतः देखता है।
भक्ति मार्ग में प्रगति के लिए सदगुरु से मंत्र प्राप्त कर नियमपूर्वक जप करें।जप जितनी श्रद्धा एवं प्रेम से करेंगे उतनी जल्दी कृपा होगी।मोह एवम अहंकार भक्ति मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है। उपनिषद् के ऋषियों ने ग्रंथ में अपना नाम तक नहीं दिया।आंतरिक रूप से व्यक्ति जितना ऊंचा होगा उतनी ही अधिक विनम्रता उसके जीवन में होती है।भक्ति का मार्ग समर्पण का मार्ग है।सदगुरु के प्रति समर्पण का भाव,धर्म का आचरण,प्रेमपूर्ण हृदय,वाणी में मिठास,अनुशासित जीवन,उपकार की भावना भक्त की पहचान है।भगवान की भक्ति समस्त सुखों की जननी है।इसलिए भक्ति पाने के लिए सदगुरु की शरण ग्रहण करें।

करनाल में ब्रह्माकुमारीज की बहुत चर्चित मूवी दी लाइट जर्नी की स्क्रीनिंग सुपर माल मेंकरनाल में ब्रह्माकुमारीज की बहुत चर...
30/03/2024

करनाल में ब्रह्माकुमारीज की बहुत चर्चित मूवी दी लाइट जर्नी की स्क्रीनिंग सुपर माल में

करनाल में ब्रह्माकुमारीज की बहुत चर्चित मूवी दी लाइट जर्नी की स्क्रीनिंग मूवी टाइम सिनेमा सुपर मॉल सेक्टर 12 में ब्रह्मा कुमारीज करनाल सेक्टर 9 की प्रभारी बी के निर्मल दीदी के द्वारा करवाई गई। मूवी की शुरुआत दीपक जलाकर की गई, जिसमें विधायक धर्मपाल गोंदर, चिमनलाल गोयल उद्योगपति, सुभाष एस डी ओ, डा अवतार सिंह , संदीप मेहंदी रत्ता, कैप्टन महिपाल आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके इस मूवी का शुभारंभ किया गया। बी के निर्मल दीदी ने इस मूवी के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है, इस मूवी में भगवान द्वारा किए गए कर्तव्यों को जीवंत करके दिखाया गया है, यह लोगों के लिए बहुत ही प्रेरणादाई है, इसको देखने मात्र से ही अपने जीवन को लाइट महसूस करते हैं, इस मूवी को देखने के लिए सभी बढ़ चढ़कर उमंग उत्साह से देखने के लिए आए हैं, हमारी ये आश है कि इस मूवी द्वारा जन-जन तक भगवान का संदेश जाए और सभी को उस सुप्रीम लाइट भगवान शिव निराकार को पहचान मिले और उसके वारसे का अधिकारी बनें। मूवी के दौरान मूवी टाइम्स सिनेमा के तीनों ही हाल फूल भरे हुए थे और मूवी देखने के बाद विवर द्वारा बताया गया कि हमने आज तक अपने जीवन में इतनी अच्छी मूवी कभी नहीं देखी। यदि अपने जीवन में सुख, शांति, खुशी और आनंद की प्राप्ति करना चाहते हैं, अपने जीवन को लाइट एक बनाना चाहते हैं तो एक बार जरूर ब्रह्मा कुमारीज की द लाइट मूवी जरूर देखें, अपने परिवार ,मित्र-संबंधियों को भी जरूर दिखाएं।

करनाल, 29 मार्च। आज यहां लघु सचिवालय में जिला के पांचों हलकों के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को जिला परिषद के मु...
30/03/2024

करनाल, 29 मार्च। आज यहां लघु सचिवालय में जिला के पांचों हलकों के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को जिला परिषद के मुख्य अधिकारी विवेक चौधरी ने ट्रेनिंग दी।उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर्त्तव्य निर्वहन की अपील की।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए हर चीज को रिकॉर्ड करना है। प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग किया जायेगा। सीईओ श्री चौधरी ने कहा कि कानून की पालना करते हुए सकारात्मक सोच होनी चाहिए। अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी के लिये खर्च की सीमा 95 लाख और विधानसभा के लिए 40 लाख रुपये तय की गई है।

श्री चौधरी ने बताया कि प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि से ही खर्च का आकलन शुरू हो जाता है। उन्होंने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी कि कानून चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को किन खर्चों की अनुमति देता है। अधिकारियों से गैर कानूनन किये जाने वाले खर्चों पर निगरानी रखते हुए उनका पूरा रिकॉर्ड विधानसभा क्षेत्र अनुसार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति से दस लाख से अधिक की राशि मिलती है तो उसके बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित करें।

सीईओ से खर्च पर्यवेक्षक, सहायक खर्च पर्यवेक्षक, एसएसटी(स्टेटिक सर्विलांस टीम), वीएसटी(वीडियो सर्विलांस टीम), वीवीटी(वीडियो व्यूविंग टीम), अकाउंट टीम, एक्साइज टीम, एमसीएमसी(मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी)के कार्यों व दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही शैडो रजिस्टर, अनुलग्नक- 48(एनेक्सर) तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न फार्मों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एसएसटी और एफएसटी की रिपोर्ट के आधार पर ही लेखा टीम रिपोर्ट तैयार करेगी। यह भी जानकारी दी कि स्टार प्रचारकों व उनके साथ के अमले का खर्च प्रत्याशी की बजाय पार्टी खर्च में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी प्रत्याशी के प्रचार में लगी गाडिय़ों का खर्च जोड़ते समय रोजाना शाम को वाहन के मीटर की रीडिंग अवश्य नोट करें।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उम्मीदवार द्वारा खर्च की गई राशि का रिकॉर्ड देखने का अधिकार है। इस मौके पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

4 अप्रैल को नेहरू पैलेस स्थित कार्यालय में लगेगा शिविर, पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत स्ट्रीट वैडरों को ऋण किया जाएगा वितरित...
30/03/2024

4 अप्रैल को नेहरू पैलेस स्थित कार्यालय में लगेगा शिविर, पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत स्ट्रीट वैडरों को ऋण किया जाएगा वितरित- अभिषेक मीणा, निगमायुक्त।
निगमायुक्त ने बैंक प्रबंधकों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, स्ट्रीट वैंडरों को जल्द ऋण वितरित कर लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश।
करनाल 29 मार्च, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा पीएम स्वनिधि स्कीम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वैंडर्स को इसका लाभ दिया जा सके। इसी कड़ी में उन्होंने शहर की 21 बैंक शाखाओं के प्रबंधकों के साथ साप्ताहिम समीक्षा बैठक की। बैठक में निगमायुक्त ने सभी प्रबंधकों को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा कर ऋण वितरित करने के मामले निपटाने के निर्देश दिए। मीटिंग में संयुक्त आयुक्त जसपाल सिंह गिल, नगरीय परियोजना अधिकारी प्रवीन चुग, सहायक परियोजना अधिकारी तुषार खन्ना तथा टी.एफ.आई. राजेश भारद्वाज उपस्थित रहे।
निगमायुक्त ने बैठक में नगरीय परियोजना अधिकारी को भी निर्देश दिए कि नेहरू पैलस स्थित कार्यालय में आगामी 4 अप्रैल को एक शिविर आयोजित किया जाए, जिसमें स्ट्रीट वैडरों को बुलाया जाए। शिविर में सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे, ताकि मौके पर ही स्ट्रीट वैंडरों को ऋण वितरित किया जा सके। शिविर का समय प्रात: 11 बजे रहेगा।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर करनाल शहर के ऋण वितरित करने के 695 मामले लंबित पड़े हैं, इन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाए। इसके लिए बैंक की ओर से स्ट्रीट वैंडरों को रोजाना फोन कर बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वैंडरों को ऋण वितरित करने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें, तभी प्रगति दिखाई देगी। उन्होंने नगरीय परियोजना अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वह भी सभी स्ट्रीट वैंडरों को फोन कर बैंक में जाने के लिए कहें, ताकि सभी वैंडरों को लोन मुहैया करवाया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि बिला वजह किसी भी स्ट्रीट वैंडर का लोन रद्द न किया जाए और न ही उनका सिबिल स्कॉर इत्यादि चैक किया जाए। यह स्कीम गरीब वैंडरों के लिए है और उन्हें इसका लाभ अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई स्ट्रीट वैंडर लोन लेने से मना करता है, तो उसे स्कीम के बारे में पुन: जागरूक करें और इसके लाभ बताएं। उन्होंने नगरीय परियोजना अधिकारी व सभी बैंक प्रतिनिधियों को स्पष्टï किया कि आगामी 2 माह में टारगेट कम्पलीट कर स्कीम को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद पुन: समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी बैंकों की प्रगति देखी जाएगी।
मीटिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए निगमायुक्त ने बताया कि करनाल शहरी क्षेत्र 9 हजार 298 स्ट्रीट वैंडरों को पीएम स्वनिधि स्कीम के अंतर्गत ऋण देने का लक्ष्य दिया गया था। इस पर काम करते हुए नगर निगम की ओर से 12 हजार 434 स्ट्रीट वैंडरों को लोन देने के लिए स्पाँसर किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 7 हजार 911 वैंडरों का ऋण स्वीकृत किया गया है। इनमें से 7 हजार 214 को 10 हजार रुपये का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है। जिन स्ट्रीट वैंडरों की ओर से 10 हजार रुपये का ऋण बैंक को चुका दिया गया है, स्कीम के तहत उन्हें 20 हजार तथा 50 हजार रुपये ऋण देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि ऐसे एक हजार 538 स्ट्रीट वैंडरों को 20 हजार तथा 611 स्ट्रीट वैंडरों को 50 हजार रुपये का ऋण मुहैया करवाया जा चुका है।
निगमायुक्त ने ऐसे सभी स्ट्रीट वैंडर जिन्हें अभी तक पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत ऋण वितरित नहीं हुआ है, को अपील करते कहा है कि वह आगामी 4 अप्रैल को नेहरू पैलेस स्थित कार्यालय में आयोजित होने वाले शिविर में अवश्य पहुंचे और ऋण लेकर उसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम और बैंक प्रतिनिधियों की ओर से भी ऋण लेने के लिए स्ट्रीट वैंडरों को फोन किए जा रहे हैं, ऐसे लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस को बैंक में पहुंचकर अपना ऋण ले सकते हैं।
फोटो कैप्शन:- नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा बैंक प्रतिनिधियों के साथ पीएम स्वनिधि स्कीम की समीक्षा करते हुए।

रबी सीजन के दौरान मंडियों में फसल खरीद के कार्य में किसानों को नहीं आनी चाहिए कोई दिक्कत - उत्तम सिंहउपायुक्त ने सभी एसड...
30/03/2024

रबी सीजन के दौरान मंडियों में फसल खरीद के कार्य में किसानों को नहीं आनी चाहिए कोई दिक्कत - उत्तम सिंह
उपायुक्त ने सभी एसडीएम व खरीद एजेंसी के अधिकारियों के साथ फसल खरीद बारे की प्रबंधो की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
करनाल, 29 मार्च। उपायुक्त उत्तम सिंह ने रबी सीजन के दौरान फसल खरीद प्रबंधो को लेकर जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मंडियोंं में फसल बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। फसलों को सरकार की हिदायतानुसार खरीद करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों से फसल उठान के कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाए तथा आढ़तियों के मुद्दों का भी समय-समय पर समाधान करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा की वीसी के उपरांत जिला के सभी एसडीएम व खरीद एजेंसियों और मार्केट कमेटी के अधिकारियों की बैठक ली तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों कि दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए तथा समय रहते सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र की मंडियों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में किसानों की गेहूं की फसल खरीदने के लिए 23 खरीद केंद्र बनाये गए हैं तथा 1 अप्रैल से मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य सरकारी एजेंसियों द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला की तीन मंडियों घरौंडा, असंध और इन्द्री में सरसों की खरीद का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान जिला की मंडियों में किसानों के समक्ष बिजली-पानी, शौचालय व टोकन आदि सहित अन्य किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप ही किसान मंडियों में अपनी फसल लेकर आएंगे। फसल खरीद के बाद मंडी से फसल का उठान भी साथ-साथ होना जरूरी है। खरीद के दौरान पर्याप्त संख्या में बारदाना भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए।
उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों से कहा कि वे मंडियों व खरीद केंद्रों पर यह सुनिश्चित करें कि समय पर किसानों की फसल खरीदी जाए और उसका उठान भी जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों के गेट पास काटने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे सहित गेट पास का रिकॉर्ड मार्केट कमेटी के पास उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन फसल खरीद निर्धारित प्रोफार्मा में और उठान की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजी जाए।
बैठक में एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम इन्द्री अशोक कुमार, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एसडीएम नीलोखेड़ी कपिल शर्मा, डीएम हैफेड उधम सिंह, डीएमईओ सौरभ चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व मार्केट कमेटी के अधिकारी मौजूद रहे।

CIA-02 टीम को मिली बड़ी कामयाबी करनाल, दिनांक 29-मार्च                              थाना कुंजपुरा में क्षेत्र के गांव रस...
30/03/2024

CIA-02 टीम को मिली बड़ी कामयाबी
करनाल, दिनांक 29-मार्च थाना कुंजपुरा में क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला से एक चोरी की शिकायत प्राप्त हुई, जिस संबंध में थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 92/2024 धारा 457,380 भा.द.स. दर्ज किया गया, पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन भा.पु.से. द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच की जिम्मेवारी CIA-2 इंचार्ज निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी, जिन्होंने ASI देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की।
ASI देवेंद्र सिंह ने दिनांक 28-03-2024 की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके कलवेड़ी मोड़ से एक *आरोपी....... गुलशन उर्फ जंगली पुत्र रणधीर सिंह गांव खराजपुर थाना कुंजपुरा को गिरफ्तार किया*, जिसे आज माननीय अदालत के सामने पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड आज आरोपी के कब्जे से *बरामदगी...... एक सबमर्सीबल पंप की मोटर, करीब दो क्विंटल पुराना लोहे का सामान और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।*
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंचार्ज CIA-02 निरीक्षक मनोज वर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था जो आरोपी के साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है लेकिन बहुत जल्द उसे भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना कुंजपुरा में एक चोरी का मामला दर्ज है जिसमें वह गिरफ्तार भी हो चुका है, लेकिन अभी वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था और उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

29/03/2024

गोंदर गौशाला में गौशाला संचालक गोपाल स्वामी जी ने कहा गो ग्रास के लिए करवाउ भागवत कथा जनता से अपील गौशाला में बढ़-चढ़कर दे दान

29/03/2024

गोंदर गौशाला से आचार्य श्री कुलदीप कृष्ण जी महाराज के भागवत कथा का प्रसारण

29/03/2024

गोंदर गौशाला में आचार्य श्री कुलदीप कृष्ण जी महाराज के मुख से भागवत कथा का भक्तों के नाम संदेश

29/03/2024

मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

28/03/2024

मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पढ़ने से हुआ निधन। उत्तर प्रदेश में कई थानों में थे उनके ऊपर मुकदमे दर्ज

28/03/2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाई कोर्ट का किया धनयवाद

बांदा मेडिकलअस्पताल में मुख्तार अंसारी की हुई हार्ट अटैक से मौत।
28/03/2024

बांदा मेडिकलअस्पताल में मुख्तार अंसारी की हुई हार्ट अटैक से मौत।

28/03/2024

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रिंट मीडिया को भारतीय प्रेस परिषद और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण द्वारा तय नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार ही समाचार और विज्ञापन को प्रकाशित एवं प्रसारण करना चाहिए। श्री अग्रवाल आज लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दौरान मीडिया को सांप्रदायिक, गैर-कानूनी, जाति और राष्ट्र विरोधी समाचारों के प्रसारण से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टियों द्वारा विज्ञापन सामग्री प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छपवाने या प्रसारण के लिए दी जाएगी तो मीडिया संस्थान को यह चैक करना अनिवार्य होगा कि उसे एमसीएमसी द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया द्वारा संतुलित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की जानी चाहिए ताकि नागरिकों तक सही और सच्ची खबर पहुंचे, जिससे वे किसी प्रकार के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए इस बार भी वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है

करनाल 28 मार्च31 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को वितरित की जाएंगी सिलाई मशीन                ...
28/03/2024

करनाल 28 मार्च
31 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को वितरित की जाएंगी सिलाई मशीन एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया करेगी समाजसेवी के जज्बे को सलाम। # # # #
# # # # # # # # # # # # # # # # #- = एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के साथ-साथ समाज के वंचित तबके की मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम करनाल के मानव सेवा संघ परिसर में 31 मार्च को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जरूरतमंद परिवार की महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की जाएगी। जज्बे को सलाम कार्यक्रम में समाज सेवा की अलग-अलग आयामों को लेकर चर्चा की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विधायक प्रतिनिधि संजय बठला व विशिष्ट अतिथि के तौर पर डा. के.के संधू व भाजपा मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता होंगे। जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि उनकी संस्था चार साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं वहीं समाजसेवा कार्यो में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उनकी संस्था पूरे देशभर में फैली हुई है। खासतौर पर महाराष्ट्र और गुरुग्राम में उनकी टीम सराहनीय कार्य कर रही है। पर्यावरण की दिशा में भी संस्था द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। वहीं गरीब व जरूरतमंद बच्चों को भी निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में लगभग पचास से ज्यादा समाजसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है।

फोटो= एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जिन्दल।

पड़ोसी दूकानदार के नौकर के साथ मिलकर पड़ोस की दूकान से लाखों का माल उड़ाने वाले दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे करनाल             ...
28/03/2024

पड़ोसी दूकानदार के नौकर के साथ मिलकर पड़ोस की दूकान से लाखों का माल उड़ाने वाले दोनों चढ़े पुलिस के हत्थे
करनाल दिनांक 23.03.2024 को थाना असंध, करनाल में एक सबमर्सीबल का सामान रखने वाली दूकान से चोरी की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके संबंध में मुकदमा नं0- 227 दिनांक 24.03.2024 धारा 381,120-बी भा.द.स. थाना असंध करनाल दर्ज किया गया। प्रबंधक थाना असंध निरीक्षक गौरव पूनिया द्वारा मामले की जांच की जिम्मेवारी सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार को दी गई।
सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए दिनांक 25.03.2024 की शाम को मामले में दो आरोपीयों शामलाल पुत्र फुलचंद वासी वार्ड नं0-12, असंध दूकानदार का नौकर और प्रमीत सिंह पुत्र हरिसिंह वासी वार्ड नं0-11, असंध पड़ोसी दूकानदार को गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों को दिनांक 26.03.2024 को माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, दौराने रिमांड आरोपीयों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा 40,000 रूपये नकद, बड़े सबमर्सीबल पंप की पांच मोटर, 71 मीटर वायर, 02 लौंग फलैंच, 21 प्लास्टिक के पाइप और 02 लोहे के कुंडे मोटर निकालने वाले बरामद किए गए।
आज आरोपीयों की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद दोनों आरोपीयों को पूनः माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जो अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपीयों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
फ़ोटो :

लाइसेंस शुदा हथियार तुरंत करवाएं जमा, चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश उत्तम सिंह ने जारी किए आदेश...
28/03/2024

लाइसेंस शुदा हथियार तुरंत करवाएं जमा, चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश उत्तम सिंह ने जारी किए आदेश।
करनाल, 28 मार्च। जिलाधीश उत्तम सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 तथा करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 25 मई को मतदान व 4 जून को मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा मानवीय जीवन व सभी प्रकार की संपत्तियों को नुकसान से बचाने के दृष्टिगत आपराधिक अधिनियम 1973 के तहत धारा 144 लगाने के आदेश जारी किये गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेशों तक मान्य होंगे। आदेशों में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति के अग्निशस्त्र व किसी भी प्रकार के गोला बारूद जैसे अन्य घातक हथियारों को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंस शुदा हथियार है वे अपने हथियार संबंधित पुलिस थाने तथा वैध हथियार रखने वाली दुकानों पर तुरंत जमा करवाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित से इसकी रसीद अवश्य प्राप्त करें। जमा करवाए गए हथियारों को सुरक्षित अभिरक्षा प्रदान करने के लिए सभी एसएचओ तथा वैध हथियार रखने वाले दुकानदार इन आदेशों की अनुपालना के लिए बाध्य होंगे। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अनुपालना न करने वाले व्यक्तियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

28/03/2024

हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका हाई कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत

खबर आ रही है कि तमिलनाडु  एम डी एम के सांसद ए गणेश मूर्ति ने होली से एक दिन पहले कीटनाशक पदार्थ खा लिया था और आज उनका नि...
28/03/2024

खबर आ रही है कि तमिलनाडु एम डी एम के सांसद ए गणेश मूर्ति ने होली से एक दिन पहले कीटनाशक पदार्थ खा लिया था और आज उनका निधन हो गया है।

दिल्ली के सीएम पद पर बने रहेंगे अरविंद केजरीवाल ।                                            अरविंद केजरीवाल दिल्ली के म...
28/03/2024

दिल्ली के सीएम पद पर बने रहेंगे अरविंद केजरीवाल । अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में न्यायिक दखल की जरूरत नहीं है। हम सियासी मामलों में न्यायिक समीक्षा नहीं कर सकते। इस बीच, ईडी की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में भी पेश गया।
अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई थी। इस याचिका को गुरुवार को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है।
आज शराब घोटाले का खुलासा करेंगे केजरीवाल
बता दें कि बुधवार को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनके पति कथित शराब घोटाले का आज अदालत के सामने खुलासा करेंगे। वे बताएंगे कि इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं। सुनीता ने कहा कि तथाकथित शराब घोटाले में ईडी ने 250 से अधिक छापे मारे हैं। वे इस तथाकथित घोटाले के पैसे की तलाश कर रहे हैं। उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 28 मार्च को अदालत में सब कुछ बताएंगे। वह बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा कहां है। वह इसके सबूत भी देंगे। केजरीवाल को ईडी ने एक्साइज पॉलिसी केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी की ईडी को नोटिस
अरविंद केजरीवाल द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 मार्च को ईडी को नोटिस जारी किया। इस याचिका में केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई ईडी रिमांड को भी चुनौती दी। ईडी को हाई कोर्ट के नोटिस पर मंत्री आतिशी ने कहा कि हाईकोर्ट ने आज के आदेश में जो कहा है, वह टिप्पणी बहुत महत्वपूर्ण है।

28/03/2024
दिनांक 27 मार्च :  गांव बांसा (करनाल) मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे गांव कतलाहेड़ी की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन क...
27/03/2024

दिनांक 27 मार्च : गांव बांसा (करनाल) मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे गांव कतलाहेड़ी की क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51000 का नगद पुरस्कार राशि को जीतकर कतलाहेडी गांव का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी इस क्रिकेट टीम ने काफी पुरस्कार राशि जीत कर
अपना परचम लहरा चुकी है।
गांव कतलाहेड़ी की क्रिकेट टीम ने अपनी निष्ठा एवं शानदार प्रदर्शन से प्रथम पुरस्कार ( 51000 रुप्ये पुरस्कार राशि ) प्राप्त किया गांव कतलाहेड़ी की क्रिकेट टीम अपनी कठोर मेहनत से निरंतर अलग अलग स्थानो पर अपने जोहर का लोहा मनवा चुकी है

फोटो : कतलाहेडी क्रिकेट टीम

आगामी लोकसभा व करनाल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठककरनाल, 27...
27/03/2024

आगामी लोकसभा व करनाल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर एसडीएम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

करनाल, 27 मार्च। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21- करनाल और उपचुनाव विधानसभा करनाल को लेकर एसडीएम अनुभव मेहता ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में एसडीएम ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव करनाल के मतदाताओं के लिए पिछली बार से अलग तरह का चुनाव है। इस चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दो वोटिंग मशीनों की व्यवस्था की जाएगी तथा मतदाताओं को भी दो बार वोट डालने का मौका मिलेगा। एक वोटिंग मशीन में लोकसभा तथा दूसरी वोटिंग मशीन में विधानसभा करनाल के उपचुनाव के लिए मतदान किया जा सकेगा। ऐसी व्यवस्था केवल करनाल विधानसभा के पोलिंग बूथों पर रहेगी।

उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे इस बारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। प्रशासन भी इस संबंध में मतदाताओं का ज्ञानवर्धन करेगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी से कहा कि वे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 21- करनाल और उपचुनाव विधानसभा करनाल को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करें और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव करवाने में प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर जेजेपी से राकेश संधु, बीजेपी से राजबीर शर्मा तथा कांग्रेस से जोगिंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही विज्ञापनों का प्रसारण करेंगे केबल ऑपरेटर व सिनेमाघर संचालकप्रिटिंग प्रैस संचालकों को भी प...
27/03/2024

एमसीएमसी कमेटी की अनुमति से ही विज्ञापनों का प्रसारण करेंगे केबल ऑपरेटर व सिनेमाघर संचालक

प्रिटिंग प्रैस संचालकों को भी प्रकाशन सामग्री का देना होगा विवरण: उपायुक्त।
करनाल, 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव की प्रक्रिया के दौरान केबल ऑपरेटर और सिनेमा हॉल संचालक एमसीएमसी कमेटी के प्रमाण पत्र के बगैर किसी भी विज्ञापन का प्रसारण नहीं कर सकते। बिना अनुमति के चुनावी विज्ञापन का प्रसारण करने पर केबल ऑपरेटर के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन कर दिया गया है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक इस कमेटी के सदस्य सचिव हैं। जिला के सभी केबल ऑपरेटरों को डीआईपीआरओ के माध्यम से समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन निर्धारित समय पर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कमेटी केबल चैनलों की गहनता से मॉनिटरिंग करेगी और केबल पर चलने वाले प्रत्येक विज्ञापन पर कड़ी नजर रहेगी। इसी प्रकार प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को भी अपने द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले पंफलैट, पोस्टर, बैनर आदि का विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाना होगा।
उन्होंने कहा कि केबल ऑपरेटर व सिनेमा घर संचालक बिना कमेटी की अनुमति व प्रमाण पत्र के कोई भी विज्ञापन नहीं चला सकता है। अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है या केबल ऑपरेटर के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो तुरंत उस केबल ऑपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कमेटी द्वारा विज्ञापन के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र पर संबंधित सक्षम अधिकारी की मोहर व हस्ताक्षर होंगे और साथ ही विज्ञापन की सीडी पर भी मोहर व हस्ताक्षर होंगे। केबल ऑपरेटर को विशेष ध्यान रखना है कि केवल मोहर व हस्ताक्षर वाली सीडी को ही विज्ञापन के तौर पर चलाना है। सभी केबल ऑपरेटरों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों सहित केबल टीवी नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट की पालना सुनिश्चित करनी है।
उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि विज्ञापन प्रसारण के लिए संबंधित उम्मीदवार को एनेक्सचर-ए में आवेदन करना होगा, जिस पर विचार करके एमसीएमसी कमेटी विज्ञापन प्रसारण के लिए एनेक्सचर बी फार्म में प्रमाण पत्र देगी। विज्ञापन प्रसारण का प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदनकर्ता को प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन की दो प्रतियां सीडी में देनी होंगी। साथ ही सीडी में दी गई प्रचार सामग्री की स्क्रिप्ट की दो प्रतियां भी आवेदन के साथ जमा करवानी होंगी। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पंजीकृत राजनैतिक पार्टी व उनके उम्मीदवारों को विज्ञापन प्रमाण पत्र के लिए प्रसारण के कम से कम तीन दिन पहले आवेदन करना होगा। विज्ञापन प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों पर एमसीएमसी कमेटी तीन दिन के अंदर फैसला लेगी।
उपायुक्त ने बताया कि अगर किसी विज्ञापन के प्रसारण पर कमेटी को आपत्ति है तो वह आवेदन को निरस्त कर सकती है या फिर विज्ञापन को दुरूस्त करने के लिए संबंधित उम्मीदवार को लिख सकती है। इसके लिए संबंधित पक्ष को 24 घंटे का समय दिया जाएगा और उसे विज्ञापन को दुरूस्त करके दोबारा आवेदन करना होगा।

सोशल मीडिया पर जारी होने वाली हर सूचना पर रहेगी पैनी नजर:  जिला निर्वाचन अधिकारीराज्य स्तर व जिला स्तर पर किया गया है टी...
27/03/2024

सोशल मीडिया पर जारी होने वाली हर सूचना पर रहेगी पैनी नजर: जिला निर्वाचन अधिकारी
राज्य स्तर व जिला स्तर पर किया गया है टीम का गठन

करनाल, 27 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स हैंडल आदि पर किसी भी तरह की विवादित चुनाव प्रचार सामग्री पोस्ट न करें। पूरी चुनाव प्रक्रिया के समय जिला निर्वाचन कार्यालय की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि भारत चुनाव आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय व जिला टीम गठित की है। टीम न केवल जारी सूचना की जांच करेगी, बल्कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का अनर्गल पोस्ट करने से बचें।

भ्रामक खबरों पर भी रखी जा रही है कड़ी नजर: जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए आने वाली भ्रामक खबरों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके दायरे में यूट्यूब चैनल के माध्यम से आने वाली खबरें भी आएंगी। इसके लिए आयोग ने एक्सपर्ट टीम तैयार की है जिसमें आईटी से जुड़े लोग, मीडिया क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी शामिल हैं। विभिन्न समाचार चैनल और अखबारों में आने वाली खबरें भी इसके दायरे में हैं। हर दिन जिला स्तर पर चैनल और अखबारों में प्रकाशित खबरों की समीक्षा राज्य स्तर पर गठित टीम द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला जिला प्रशासन की नजर में आएगा तो शोकॉज के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईटी अधिनियम की धारा 69 और 79 (3) के तहत अधिकारियों को फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट को हटाने का अधिकार भारत चुनाव आयोग को है।

27/03/2024

गोंदर गौशाला में 27 मार्च से 2 अप्रैल तक चल रही है भागवत कथा गोंदरऔर आसपास के गांव पहुंचे भागवत कथा में कथा सुनकर पुण्य के भाग्य बने और गौ माता के लिए श्रद्धा समान करें दान।

27/03/2024

गोंदर गौशाला में श्री मद भागवत कथा का प्रथम दिवस

27/03/2024

भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कांग्रेस को महिला विरोधी।

लोकसभा प्रत्याशी को खुलवाना होगा अलग बैंक खाता: जिला निर्वाचन अधिकारीएक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में खर्च कर सकता है 95 ला...
26/03/2024

लोकसभा प्रत्याशी को खुलवाना होगा अलग बैंक खाता: जिला निर्वाचन अधिकारी
एक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में खर्च कर सकता है 95 लाख रुपए
करनाल, 26 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि 18वां लोकसभा आम चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार को नामांकन से पहले एक अलग बैंक खाता खुलवाना होगा। चुनाव से संबंधित खर्च केवल इसी खाते के माध्यम से किया जा सकेगा। चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार लेनदेन चैक, ड्राफ्ट एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड यानि आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से ही करना सुनिश्चित करेंगे। यदि चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान व्यय की किसी भी मद के लिए उम्मीदवार द्वारा किसी व्यक्ति या संस्था को देय राशि 10 हजार रुपए से अधिक नहीं है, तो ऐसा व्यय उक्त बैंक खाते से निकालकर नकद में किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एलडीएम के माध्यम से सभी बैंकों को निर्देश दिए जा चुके है कि उम्मीदवारों के लिए अलग खाता खोलने के लिए प्रत्येक बैंक में उचित व्यवस्थाएं की जाए। जैसे ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार द्वारा नामांकन-पत्र जमा किया जाएगा उसके साथ ही उसके चुनावी खर्च शुरू हो जाएगा जिस पर निगरानी के लिए टीम का गठन किया जा चुका है।

Address

Karnal

Telephone

+919813793111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Plus 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Karnal

Show All