Desh Duniya Live News

Desh Duniya Live News Breaking News
(1)

16/09/2023
07/09/2023

राधा को बताया काल्पनिक. श्री कृष्ण को बताया आप्त पुरुष.

आज दिनाँक 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी पर्व पर नेवल आर्य समाज द्वारा ,राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के तत्वाधान में एक श्री कृष्ण जीवन परिचय कार्यक्रम रखा गया.
इस अवसर नेवल के ग्रामवासी ,बड़ा गांव ,बजीदपुर ,मैनमती, सुभरी,कुंजपुरा से युवा साथी उपस्थित रहे। बडा गांव से रणवीर जी ने श्री कृष्ण जी के चरित्र पर बहुत ही अच्छा व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि लोग श्रेष्ठ चरित्र को भूल कर आज अपने पूर्वजों की दुर्गति करने में लगे है , रणवीर जी ने श्री कृष्ण जी की महानता ,बुद्धि कौशल कला के बारे में बताया।
कार्यक्रम मे दानवीर कर्ण इंस्टीट्यूट के संचालक जोगिंदर ने सभी का धन्यवाद किया।
सभा के सदस्य कमल वैदिक ने अंत में सभी साथियों के पुरुषार्थ की सराहना की व सभी का धन्यवाद किया कि सभी के प्रयासों से कम समय में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र, अशोक, वीरेंद्र पूर्व सरपंच, अमित आर्य, पवन आर्य, विनोद आर्य व कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

23/10/2022

करनाल के गाव जांणी गांव के सुखबीर पर जानलेवा हमला. 6 गोलियां दागी गई.

करनाल के गाव जांणी गांव के सुखबीर पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी का पुलिस 20 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस अब तक गांव के एक आरोपी के अलावा अन्य आरोपियों का सुराग लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही थी। घटना के 20 घंटे बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला तो अब जांच टीम की नजर सुखबीर पर टिकी हुई है। कब सुखबीर बयान देने के हालत में होगा और कब उसका बयान लेकर अन्य आरोपियों को शिनाख्त कर पाएंगें। फिलहाल एक गांव के रहने वाले एक आरोपी का नाम पुलिस के सामने आया है जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है।
पुलिस अब तक दावा कर रही थी कि सुखबीर को चार गोलियां लगी है। लेकिन परिजनों ने बताया कि करनाल के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने खुलासा किया है सुखबीर को 6 गोलियां लगी हुई है। जिसमें दो गोलियां उसके कंदे से निकली है। जबकि चार गोलियां उसके शरीर के अंदर ही थी। जब करनाल के निजी अस्पताल में सुखबीर का ओप्रेशन सफल नहीं होता दिखाई दिया तो उसे चड़ीगढ के बड़े अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां पर देर रात को उसका एक ऑपरेशन हो चुका था। जबकि तीन ऑपरेशन अभी और बाकी है। फिलहाल सुखबीर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली से ग्रामीण काफी खफा है। ग्रामीणों को पुलिस से गुस्सा इस बात को लेकर है कि अभी तक इलाके की नाकाबंदी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि पुलिस इसे सामान्य सी वारदात मान कर चल रही है। जबकि यह सरे आम हत्या करने की वारदात है। जिससे ग्रामीणों को अंदर तक हिला कर रख दिया है।
करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

01/09/2022

तरनतारन (पंजाब) में चर्च पर हमला !
पादरी की कार को आग लगा दी गई!

31/08/2022

Gaming video creator

23/08/2022



दुःख भरी खबर

सोनाली फोगाट नहीं रही इस दुनिया में!
सूत्रों के हवाले से खबर गोवा में चल रही थी शूटिंग शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक होने से हुई उनकी मौत।

20/08/2022

करनाल के 16 वर्ष के देव कुमार बाॅक्सिंग खिलाड़ी ने गोल्ड जीतकर प्रदेश व जिले और समाज का किया नाम रोशन ।

हांसी रोड़ करनाल से रामरतन के पौत्र देव कुमार सुपुत्र मुकेश कुमार विवेकानंद पब्लिक स्कूल के 11वीं के छात्र ने बाॅक्सिंग में गोल्ड मैडल जीत कर प्रदेश तथा करनाल जिले और समस्त समाज का नाम रोशन किया है देव कुमार ने बताया कि वह इस बाॅक्सिंग खेल क्षेत्र में पांच वर्षों से प्रैक्टिस कर रहा है उसने बताया कि इस जीत का सारा श्रेय मेरे माता पिता और मेरे कोच को जाता है। देव कुमार के माता पिता एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखते हैं वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।देव कुमार के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि वे राज मिस्त्री का काम करते हैं व देव की मां पूनम ने बताया कि हम लोग मेहनत मज़दूरी कर भूखे प्यासे रह कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं । प्राइवेट स्कूलों की भारी भरकम फीस है जिसको अदा करने में बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार से कुछ आर्थिक सहायता मिल जाती है तो हमारा बच्चा इस खेल की अच्छे से प्रेक्टिस कर ओलंपिक में खेल कर गोल्ड मैडल जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है । उन्होंने कहा कि बच्चे में यह गेम खेलने का बहुत ही शौंक है जज़्बा है। उन्होंने ये भी कहा कि वे समाज से भी इस प्रकार की सहायता की भी उम्मीद करते है।देव कुमार के साथी हर्ष कुमार जो, 12 वी कक्षा का छात्र है उन्होंने व उनके साथ 4 अन्य करनाल जिले के खिलाड़ी है जो कि कुल 6 खिलाड़ी है जो गोल्ड जीत कर आये है, जिन्होंने करनाल जिले का नाम रोशन किया है।

05/08/2022

#अयोध्या
धारदार हथियार से प्रहार कर एक लड़की को किया मृत प्राय

अयोध्या।थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा केशव पुर के मजरा मलिक पट्टी में मनिकरन पान्डेय की 22 वर्षीय पुत्री को सुवह 9 बजे ब्राह्मण कन्या को खेत में चरी काटते समय पड़ोसी गांव छपरा के कुछ मनचले लड़कों ने धारदार हथियार से हमला करके दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिससे की हालत स्थिर बनी हुई है। थाना महाराजगंज की पुलिस जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया था, जहां से उसे लखनऊ इलाज हेतु रिफर कर दिया है। खबर मामले की एफआईआर नहीं दर्ज हो पाई है। लडकी जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रही है। इस घटना पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने कड़ा विरोध जताते हुए अविलंब इस घटना पर प्रभावी कार्रवाई करके इसमें शामिल दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस से की है।

🖊️मनोज तिवारी अयोध्या जी की रिपोर्ट

05/08/2022

Breaking news :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 अगस्त को दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक करनाल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में करेंगे जनसुनवाई

03/08/2022

हरियाणा सरकार ने महिलाओं के हित में लिया बड़ा फैसला
हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणों मे दी जाएगी राहत
हरियाणा सरकार ने महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणों के बकाया ब्याज को माफ करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना शुरू की है। इसके तहत यदि लाभार्थी मूल ऋण की पूरी बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या 6 किस्तों में एक दिसंबर, 2022 तक लौटाता है तो उसका सारा ब्याज माफ कर दिया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उन ऋणियों को कवर करेगी जिनका ब्याज 31 मार्च 2019 को निगम को भुगतान के लिए बकाया है। योजना 31 मार्च 2019 को डिफॉल्ट रूप से मूल राशि पर लागू होगी, लेकिन उसके बाद भुगतान की गई मूल राशि शामिल नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ऋण लेने वालों को 6 महीने के भीतर इसका लाभ उठाने की अनुमति दी जाएगी। यदि ऋणी बकाया मूल राशि को एकमुश्त या किश्तों में छह महीने के भीतर चुका देता है तो वह लाभार्थी महिला ब्याज की 100 फीसदी छूट के लिए पात्र होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छूट का लाभ ऋणी को बकाया मूलधन की अंतिम किश्त के भुगतान के समय दिया जाएगा। ब्याज में छूट केवल उन्हीं कर्जदारों को दी जाएगी जो 6 माह के भीतर पूरी बकाया मूल राशि का भुगतान कर देंगे।

03/08/2022

🟢Urgently required tgt, pgt teacher

For subjects history, political science
🟡Location karnal daniyalpur Road

Salary negotiable
Contact 8221876777

03/08/2022

5 बहन = 5 गोल्ड मैडल
की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं
बधाई हो पांचों बहनों को जो देश परदेश का नाम पूरी दुनियां में चमका रही हो ,, .....

Address

करनाल
Karnal
132001

Telephone

+919416244447

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Duniya Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Karnal

Show All