21/03/2023
#निगदू गाँव की #सड़क पर मिला 1 #करोड़ #65 #लाख का सोना ,ग्रामीण हुए हेरान । शेयर करे😝😝
पता ही नहीं #चलता #सड़क में गड्ढे हैं या #गड्ढों में सड़क । गांव निगदू की तस्वीरे
रिपोर्टर:- बिन्दर शर्मा
लोकेशन : करनाल जिला
हल्का नीलोखेड़ी
नीलोखेड़ी:- निगदू शहर से अनाज मंडी ढांड रोड को जोड़ने वाली सड़क की पूरी तरह से खस्ता हालत है । कई स्थान पर तो सड़क ही गायब हो गई है । यहां के लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आता कि उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है जो आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो रहा हैं । हालांकि पिछले वर्ष 2022 मई महीने में, मौजूदा विधायक धर्मपाल गोंदर ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया था । तब हमारे संवाददाता बिन्दर शर्मा ने सवाल किया लगभग कितनी लागत से सड़क बनने जा रही हैं ये । तब विद्यायक धर्मपाल गोंदर ने कहा था की एक करोड़ 65 लाख के लगभग यह सड़क का टुकड़ा जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है बनने जा रहा है । लगभग 6 महीने के अन्दर लेकिन आज इसको एक साल होने को आ रहा है । नही बन पा रही सड़क । निगदू वासियों ने कहा ना विधायक दिखते हैं ना विधायक सुनते हैं हमारी तो । लेकिन हम सब दुकानदार परेशान रहते हैं । इस सड़क पर बिना बरसात के ही जलभराव हो जाता है । बरसात में तो दिक्कत ही बहुत ज्यादा आती हैं । इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस सड़क पर लोगों का ज्यादातर आवागमन रहता हैं । अब आइए सुनवा देते हैं ग्रामीणों ने क्या कुछ कहा ।