EnewsJammu

EnewsJammu EnewsJammu
(4)

04/07/2024
Shri Chandi Mata   Yatra -2024 officially begins on July 25, 2024 in   Machail of District
04/07/2024

Shri Chandi Mata Yatra -2024 officially begins on July 25, 2024 in Machail of District

04/07/2024

:- Another shocking crime coming from . A youth kidnapped, day before yesterday, from a temple, was taken to & penectomy ( private part excision) performed on him, without his consent.

The victim somehow reached kathua & with the help of local sarpanch approached . Police is investigating the matter.

Two Taxi vehicles seized at Jammu Bus Stand having same registration number plates (JK08D4356)
04/07/2024

Two Taxi vehicles seized at Jammu Bus Stand having same registration number plates (JK08D4356)

INTER DISTRICT GANG OF BURGLARS ARRESTED; 4 ARRESTED; STOLEN PROPERTY WORTH 12.5 LAKHS RECOVERED
03/07/2024

INTER DISTRICT GANG OF BURGLARS ARRESTED; 4 ARRESTED; STOLEN PROPERTY WORTH 12.5 LAKHS RECOVERED

03/07/2024

A Mosque and several residential houses were damaged in a fire incident at Eidgah area of Srinagar.

  Greater Kailash Me BDO Ke Ghar   Ki Raid
03/07/2024


Greater Kailash Me BDO Ke Ghar Ki Raid

राहुल को 'गांधी' उपनाम खेरात में मिला है और उन्हें भारत माता के लिए हिंदुओं के बलिदानों के बारे में कुछ नहीं पता : ब्रह्...
03/07/2024

राहुल को 'गांधी' उपनाम खेरात में मिला है और उन्हें भारत माता के लिए हिंदुओं के बलिदानों के बारे में कुछ नहीं पता : ब्रह्म ज्योत सत्ती।

3-7-24
वरिष्ठ भाजपा नेता और भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर के प्रभारी ब्रह्म ज्योत सत्ती ने प्रेस बयान जारी कर संसद में दिए गए हिंदू विरोधी बयान के लिए राहुल गांधी (विपक्षी नेता) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खेरात में 'गांधी' उपनाम मिला है क्योंकि उनकी दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं और उन्हें महात्मा गांधी ने गोद लेकर 'गांधी' उपनाम दिया था।

उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू हिंसक, झूठे आदि हैं जो बिल्कुल भी स्वीकार्य और बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने हिंदुओं का अपमान किया है पूर्व में हमेशा हिंदुओं को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस नेताओ ने अनावश्यक बयान जारी किए हैं। उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा किया है, यहां तक कि 1975 में राहुल की दादी ने अपनी कुर्सी की खातिर पूरे देश में अनावश्यक आपातकाल लगाया था।

उन्होंने कहा कि हिंदू किसी भी अन्य की तुलना में बहुत अधिक सहिष्णु हैं। वे हिंदू थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। वे हिंदू थे जिन्होंने अपनी भूमि, भावनाओं का बलिदान दिया और 1947 में एक अन्य राष्ट्र (पाकिस्तान) बनाया। वे हिंदू थे जिन्होंने 1975 में आपातकाल के दौरान अपने प्रांतों और अधिकारों को खो दिया। वे हिंदू थे जिन्हें 1989 में रातोंरात कश्मीर से पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व निराश व्यक्ति हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी को लगातार तीसरी बार भारत की जनता द्वारा खारिज किया किया है। राहुल को लगता है कि 543 में से 99 एक बड़ी संख्या है, यह उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को लगातार तीसरी बार जनादेश दिया क्योंकि इसकी सफल सार्वजनिक योजनाएं और हमारे राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के वर्गों के लिए काम कर रही है और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार द्वारा बड़ी संख्या में अत्यधिक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा सर्वश्रेष्ठ है तथा यह राष्ट्र हित में कार्य करती है तथा गणमान्य नागरिक भाजपा से जुड़ रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में भारत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए उपलब्ध है तथा हमारी प्राथमिकता राज्य के हर जरूरतमंद तक पहुंचना है।

Police, along with Army 46 RR, arrested a terror associate linked with proscribed terror outfit LeT/TRF and recovered in...
03/07/2024

Police, along with Army 46 RR, arrested a terror associate linked with proscribed terror outfit LeT/TRF and recovered incriminating materials, arms, and ammunition from his possession at Eco Park Crossing, Baramulla.

 :- An earthquake measuring magnitude 4.4 on the Richter scale struck Leh in Ladakh on Wednesday, according to the Natio...
03/07/2024

:- An earthquake measuring magnitude 4.4 on the Richter scale struck Leh in Ladakh on Wednesday, according to the National Center for Seismology (NCS).

 #देर रात बारिश होने के कारण Dayala Chak to चढ़वाल Bridge फिर से Dss सकता है
03/07/2024

#देर रात बारिश होने के कारण Dayala Chak to चढ़वाल Bridge फिर से Dss सकता है

03/07/2024

Amarnath Yatra passengers jump off moving bus after it suffers brake failure in

Power Shutdown Notice!
03/07/2024

Power Shutdown Notice!

मढ, 2 जुलाई (हरदीप): गर्मी के कारण मंगलवार को दोस्तों के साथ रणबीर नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने...
03/07/2024

मढ, 2 जुलाई (हरदीप): गर्मी के कारण मंगलवार को दोस्तों के साथ रणबीर नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों के कहने पर उनके हवाले कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। मंगलवार को गजनसू मढ निवासी 17 वर्षीय आकाश चौधरी पुत्र प्रीतम सिंह अपने दोस्तों के साथ सिंबलवाला स्थित रणबीर नहर में नहाने गया था। जहां नहाने के लिए वह नहर पर स्थित पुल से कूदा लेकिन बापिस बाहर नहीं आया। साथियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। जिसके बाद साथियों ने परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी। सूचना मिलने पर कानाचक पुलिस थाना प्रभारी शाम लाल कैथ और एसडीपीओ दोमाना मुदस्सिर हुसैन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और नहर को बंद करवाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। पानी कम होता ही एसडीआरएफ पहुंच गई। और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। 3 घंटे तलाशी अभियान के
बाद घटना स्थल से 100 मीटर दूर से शव बरामद हुआ। जिसके परिणामस्वरूप मृतक के शव को बरामद कर लिया गया। उसके बाद शव को कानूनी औपचारिकता पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक आकाश घर का इकलौता चिराग था। उसकी एक बड़ी बहन है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक आकाश की माता
और बहन विशाली का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि उन्होंने आकाश को फोन कर पूछा कि वह कहां है तो उसने बताया कि वह नहाने गया है और कुछ देर में घर आ जाएगा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी रणबीर नहर में डूबने की सूचना मिली। आकाश 12वीं का छात्र था।

03/07/2024

विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर में भाजपा संगठन में फेरबदल की तैयारी है। नया प्रदेश अध्यक्ष जल्द मिल सकता है। पार्टी में कई नामों पर उच्च स्तरीय मंथन चल रहा है। जातिगत समीकरणों तथा नेताओं के प्रभाव को देखते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है।

पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि जातिगत आधार पर कई नामों पर विचार किया जा रहा है। पिछड़ी जाति तथा बनिया बिरादरी की अच्छी तादाद प्रदेश में है। इस वर्ग को लंबे समय से प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। सूत्रों का कहना है कि इन बिरादरियों के प्रभावशाली नामों पर चर्चा चल रही है।
इसके साथ ही ब्राह्णाण के बाद राजपूत बिरादरी के लोगों की भी यहां अच्छी आबादी है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रभावशाली राजपूत नेता की भी तलाश की जा रही है जिसकी आम लोगों के बीच छवि अच्छी हो।

2012 के बाद इस बिरादरी को नेतृत्व नहीं मिला है। बताते हैं कि ब्राह्मण बिरादरी के पास 2012 से ही यह पद रहा है। जुगल किशोर शर्मा के बाद सत शर्मा और रवींद्र रैना इस पद पर काबिज रहे हैं। रैना तो 2018 से ही इस पद पर हैं।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने वाले जुगल किशोर शर्मा इस पद के प्रबलतम दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। डैमेज कंट्रोल के लिए उन्हें यह पद दिया जा सकता है।

03/07/2024

इंजीनियर रशीद को सांसद के रूप में शपथ लेने की मिली इजाजत, दो घंटे में निपटाने होंगे कार्य

03/07/2024

जम्मू में आतंकियों से लड़ने के लिए गांवों में बनेगी युवा ब्रिगेड, एसपीओ के रूप में होगी नियुक्त

03/07/2024

Hathras Accident Live: 34 जिलों के डॉक्टर्स और प्रशासन अलर्ट, सीएम योगी ने 24 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

हाथरस भगदड़ में मारे गए 16 वर्षीय बच्चे की मां कमला कहती हैं कि हम पिछले 20 वर्षों से सत्संग में भाग ले रहे हैं और ऐसी घटना कभी नहीं हुई। परमात्मा (भोले बाबा) लगभग 2 बजे चले गए। दोपहर 2:30 बजे और उसके बाद यह घटना घटी...मैंने अपनी बेटी को खो दिया। मेरी बेटी जब अस्पताल में थी तो ठीक थी। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

02/07/2024

DOGRA FRONT & SHIV SENA
JAMMU AND KASHMIR


In his maiden speech on Monday as the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, Rahul Gandhi triggered a row with his now-expunged remarks on Hinduism.

The workers of DOGRA FRONT & SHIV SENA under the leadership of president Mr ASHOK GUPTA took out a massive rally in jammu city against the Rahul Gandhi remark on Hinduism terming it as violent.

This is now the Leader of Opposition. Who attacks Hindus while professing brotherhood to all. Who disparages the Indian Army's bravery, while expressing concern for their welfare. Who tears up Cabinet decisions, while preaching respect for Constitution.

Mr. Gandhi’s statement in Parliament against the Hindu community is not only an insult to the community but also highly provocative and baseless, adding that the statement that the Hindus were aggressors was meant to “appease the terrorists in the country.

“Mr. Gandhi does not know the Hindu culture and senior leaders of the Congress party should rectify him.

“His other statements on farmers’ agitation, Agniveers and land acquisition for the Ram Mandir at Ayodhya were also misleading.

Mr Gupta said that if Hindus would have been violent than India would have been known as Hindu Republic of India not just Republic of India. Our neighbour during the partition has minority population of 20% which now stands at less than 2% and is named as Islamic Republic of Pakistan.

Hindus have never captured a nation or converted any individual or Hinduism . Hinduism is a way of life which teaches to be tolerant so Hindus are never violent and never will be.

Swami Vivekanand always said “गर्व से कहो हम हिंदू है” and Vivekanand ji was the living manifestation of non violence.

At last he said in an appeal to the Chair of Lok Sabha that Sh Rahul Gandhi should be suspended from Lok Sabha and he should be apologise to the entire nation for his derogatory remark.

The party people who were present at the time of protest were Abhishek, Sushil, Bantu, Geeta, Ram, Lovely, Ganesh, Deepu, Krishan and various others were present.

OFFICE SECRETARY

02/07/2024

Amarnath yatra crosses 50k mark in 3 days, fresh batch of 6500 pilgrims left from Jammu

02/07/2024

:- Sunny Kant Chib Member Moment Kalki Organization and local Shopkeepers together Protested against the administration in Hari Market Jammu regarding the water system.

*NGO, Anti Crime Bureau Facilitate BMO Bishnah, Doctor, on "Happy Doctor's Day"*Bishnah (Jammu)NGO, Anti Crime Bureau to...
02/07/2024

*NGO, Anti Crime Bureau Facilitate BMO Bishnah, Doctor, on "Happy Doctor's Day"*

Bishnah (Jammu)

NGO, Anti Crime Bureau today under the Supervision of its Chairman Sham Lal Gupta Honored Block Medical Officer Bishnah and their Doctors on a Special Ceremony today to Mark Doctor's Day.

ACB (NGO) Chairman Sham Lal Gupta along with DDC Member Bishnah Dharminder Kumar, BDC Chairman Surjeet Kumar, ASI Naresh Digra(JKP), BJP Sr Leader Prem Pal Sharma and Corporator Sahil Gupta Honored the Doctors by Presenting them Mata ki Chunri and Momento as a Mark of Respect.

Chairman Gupta appreciated Role of Doctors in Hospital and told that they are Serving their Best in Bishnah Hospital.

DDC Member Dharminder Kumar hailed Step of NGO Anti Crime Bureau for Appreciating the Good works of Doctors.

BMO Dr. Shameem, a dedicated and exemplary officer, has been serving the community with distinction and commitment.

Dr. Shameem expressed his gratitude for the recognition and reiterated his commitment to continue serving the community with the same passion and dedication and appreciation.

Many Doctors including Dr Rajeev, Dr Sattaf, Surjeet Kumar and others were Honored in the Program.

Gupta along with Principal Prem Nath, Panch Sidhu NGO Members Rakesh Kumar, Vijay Kumar, Abishek Sharma, Rohit Kumar, Tushar Digra, Ayan, Akshay Rajput and others were Present in the Program.

02/07/2024

:- People of Sangur protest against National Highway Authority regarding service road

Arms, Explosives Recovered in Kupwara Forest Search Operation
02/07/2024

Arms, Explosives Recovered in Kupwara Forest Search Operation

02/07/2024

:- FPS dealers Association Jk(ut) Jammu press conference at Director office FCS office ware house Jammu.

02/07/2024


Dogri Song on Beauty of Batote sung by 2 Girls

02/07/2024

भारतीय न्याय सहिंता के अंतर्गत आज सोमबार से लागू किये गये कानूनों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन कर दोमाना , कनाचक और घरोटा थाना के अन्तरगत आने वाली जनता को किया गया ! दोमाना थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐडीजीपी आनंद जैन मुख्या अतिथि थे जबकि डीआईजी जम्मू कठुआ साम्बा रेंज डॉ सुनील गुप्ता अतिथि विशेष के टूर पर उपस्थित थे !
कार्यक्रम में आनंद जैन ने उपस्थित लोगों को न्याय संहिता के अन्तरगत लागू किया गये कानूनों की जानकारी दी ! उन्होंने बताया की इन कानूनों के अन्तरगत सिर्फ दंड का ही प्राभदान नही है इसमें न्याय भी शामिल है , समाज सेवा का भी पराभ्दान है ! बचचों और महीलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर इसमें सख्त प्रावधान हैं ! पास्को एक्ट में तो सब से कड़े प्रव्धान्न रखे गये हैं ! इन कानूनों से पुलिस के काम में भी पारदर्शिता आएगी !
डीआईजी डॉ सुनील गुप्ता ने बताया की अब कोई भी अपनी शिकायत को ऑनलाइन भी करवा सकता है ! आप अगर पुलिस स्टेशन नही आ सकते तो घर से भी शिकायत दर्ज़ करवा सकते हो ! इसमें जीरो एफआईआर को भी लेकर दिशा निर्देश दिये गया हैं ! आप दोमाना की शिकायत गांधीनगर पुलिस स्टेशन में भी दायर करवा सकते हो ! यह शिकायत स्व्यता ही दोमाना पुलिस स्टेशन में दर्ज़ हो जाएगी ! उन्होंने बताया की छोटे छोटे अपराधों के लिए अपराधी को जेल नही बल्कि समाज सेवा करनी पड़ेगी ! पुलिस को किसी भी अपराध का वीडियो ग्राफी कर सबूत जुटाए जायेंगे !

इस मौके एसएसपी जम्मू विनोद कुमार , एसपी रूरल ब्रिजेश शर्मा , एसडीपीओ दोमाना मुदासिर , युवा राजपूत सभा के प्रधान विक्रम सिंह , पूर्व प्रधान हैप्पी सिंह , बनतालाब दूकानदार यूनियन के प्रधान सोनी मन्हास , फ्लोरा की पूर्व सरपंच वंदना कुमारी , दोमाना के पूर्व सरपंच पवन सिंह के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ! इस मौके पर ऐडीजीपी ने रमण सिंह को भी समानित किया , उन्होंने एसडीपीओ दोमाना के ऑफिस के लिए जमीन दान की है !

Address

Lane No 8
Jammu
181121

Telephone

+917006156734

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when EnewsJammu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to EnewsJammu:

Videos

Share