Jalandhar News Page

Jalandhar News Page Jalandhar News Page is a page in wich you get the daily news and updates of our jalandhar city. we need your support, please like and share page

Gurdwara Talhan Sahib ji
25/11/2018

Gurdwara Talhan Sahib ji

shaheed baba nihal singh gurdwara in jalandhar | रिलिजन डेस्क. भारत में देवी-देवताओं के लाखों मंदिर और सिखों के गुरुद्वारे हैं। इन मंदिर-गुरुद्व...

अमृतसर में सत्‍संग में बम धमाका, तीन की मौत व आठ से अधिक घायलhttps://www.jagran.com/punjab/amritsar-bomb-blast-near-nira...
18/11/2018

अमृतसर में सत्‍संग में बम धमाका, तीन की मौत व आठ से अधिक घायल
https://www.jagran.com/punjab/amritsar-bomb-blast-near-nirankari-bhavan-of-village-of-amritsar-18649661.html

अमृतसर के अादिवाल गांव में बम धमाका हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ से अधिक लोग घायल हो गए। बाइक पर अाए तीन...

       #जालंधरमहर्षि वाल्मीकि जयंती की शोभायात्रा के दृश्य
04/10/2017

#जालंधर
महर्षि वाल्मीकि जयंती की शोभायात्रा के दृश्य

03/10/2017

#जालंधर #न्यूज़ ➡ जालंधर में पंजाब रोडवेज की बस की ब्रेक हुई फ़ैल फ़िल्मी स्टंट में ड्राईवर ने बचाई मुसाफिरों की जान 👇👇

02/10/2017

👇👇
जालंधर के कंपनी बाग चौक में चलती स्कोडा कार को लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार, देखें वीडियो

02/10/2017



जालंधर : मॉडल टाउन में देखें कैसे तेज रफ्तार मर्सिडीज कार फाइनांसर को कुचलने के बाद आई-10 कार से टकराई, देखें सीसीटीवी फुटेज

28/09/2017

जालंधर में बड़ी खबर,बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से कूदी लड़की,मौत
***de

          🙏🙏🌺🌹  👌
20/09/2017

🙏🙏🌺🌹

👌

19/09/2017

जालंधर(सनी कुमार):जालंधर में एक बच्चे के अपहरण की खबर सामने आई है जिसमें अपहरण करता पूरी तरह से नाकाम हो गए प्राप्त जानकारी अनुसार जालंधर के कालिया कॉलोनी स्तिथ गुरु अमरदास नगर को जाती पुलि पर स्कार्पियो गाडी सवार चार युवक जिन्होंने की मुँह पर कपडा बाँधा हुआ था चार साल के बच्चा माहि मल्लिक …

    🙏🙏Gurudawara tallan sahib
18/09/2017

🙏🙏

Gurudawara tallan sahib

17/09/2017

#जालंधर के अमन नगर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, सैलून के अंदर घुसकर युवक पर #तलवारों #से #हमला, सीसीटीवी में कैद हुई गुंडागर्दी, देखें वीडियो

हांजी  #जालंधर वालो आज  #छुट्टी मना रहे हो पर क्या पता हे आज की छुट्टी क्यों हे    👇👇👇अंग्रेजों द्वारा तैयार की गयी हमार...
12/09/2017

हांजी #जालंधर वालो आज #छुट्टी मना रहे हो
पर क्या पता हे आज की छुट्टी क्यों हे 👇👇👇

अंग्रेजों द्वारा तैयार की गयी हमारी शिक्षा प्रणाली में वैसे तो न जाने कितने छिद्र हैं ! यहाँ न जाने किन किन महानुभावों की गौरवगाथा पढ़ाई जाती हैं जो वास्तविक जीवन में इन कहानियों से बिलकुल विपरीत थे ! लेकिन इन गाथाओं का कोई ज़िक्र तक नहीं जो वास्ताविक है ! आइये जानते है ऐसी ही एक गौरव गाथा अगर आप को इसके बारे नहीं पता तो आप अपने इतिहास से परिचित ही नहीं है !
सारागढ़ी युद्ध विश्व इतिहास की एक प्रमुख घटना है और इसमें 21 सिक्ख सैनिक ने सारागढ़ी किला को बचाने के लिए पठानों से अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी ! ये कोई मिथक नहीं है बल्कि असंभव सी दिखने वाली नितांत सत्य घटना है ! ये सब कैसे हुआ,आज हम इतिहास की इस सबसे महान जंग पर प्रकाश डालेंगे ताकि हमें एक बार फिर अपने ‘सिख’ वीरों के पराक्रम पर गर्व महसूस हो सके !
घटना 1897 की है ! नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर स्टेट मेँ 12 हजार अफगानोँ ने हमला कर दिया ! वे गुलिस्तान और लोखार्ट के किलोँ पर कब्जा करना चाहते थे ! याद रहे इन किलो को महाराजा रणजीत सिंह ने बनवाया था ! इन किलो के पास सारागढी में एक सुरक्षा चौकी थी ! जंहा पर 36 वीं सिख रेजिमेंट के 21 जवान तैनात थे ! यह जानकर हमें सुख की अनुभूति होना चाहिए कि ये सभी जवान माझा क्षेत्र के रहने वाले थे और सभी केशधारी सिख थे ! 36 वीं सिख रेजिमेंट में केवल केशधारी सिखों की ही भर्ती की जाती थी ! यह पूरा का पूरा बटालियन ही केशधारी सिखों का था !
ग्रीक सपार्टा और परसियन की लड़ाई पर अब तक 300 जैसी फिल्म भी बनी है, लेकिन सारागढ़ी के बारे में आप नहीं जानते होंगे ! हमारी पीढी को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है क्योंकि हमारी पीढी को इस बात की जानकारी दी ही नहीं गयी ! हम इस महान युद्ध को इसलिए नहीं पढते हैं कि वह हमारे स्वाभिमान को जगाती है और इस देश में स्वतंत्रता के बाद से बौद्धिक क्षेत्र में एक खास प्रकार का षडयंत्र प्रारंभ कर दिया गया, जिससे देश का स्वाभिमान खडा नहीं हो पाया और हम इस प्रकार के इतिहास से परिचित नहीं हो पाये !
सरागढ़ी’ पश्चिमोत्तर भाग में स्थित हिंदुकुश पर्वतमाला की समान श्रृंखला पर स्थित एक छोटा सा गाँव है,लगभग 118 पहले हुई एक जंग में सिख सैनिकों के अतुल्य पराक्रम ने इस गाँव को दुनिया के नक़्शे में ‘महान भूमि’ के रूप में चिन्हित कर दिया ! ब्रिटिश शासनकाल में 36 सिख रेजीमेंट जो की ‘वीरता का पर्याय’ मानी जाती थी,’सरगढ़ी’ चौकी पर तैनात थी ! यह चौकी रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण गुलिस्तान और लाकहार्ट के किले के बीच में स्थित था ! यह चौकी इन दोनों किलों के बीच एक कम्यूनिकेशन नेटवर्क का काम करती थी ! ब्रिटिश इंटेलीजेंस स्थानीय कबीलायी विद्रोहियों की बगावत को भाँप न सके ! सितम्बर 1897 में आफरीदी और अफगानों ने हाँथ मिला लिया !
अगस्त के अंतिम हफ्ते से 11 सितम्बर के बीच इन विद्रोहियों ने असंगठित रूप से किले पर दर्जनों हमले किये, परन्तु सिख वीरों ने उनके सारे आक्रमण विफल कर दिए ! 12 सितम्बर की सुबह करीब 12 से 15 हजार पश्तूनों ने लाकहार्ट के किले को चारों और से घेर लिया ! हमले की शुरुआत होते ही,सिग्नल इंचार्ज ‘गुरुमुख सिंह’ ने ले. क. जॉन होफ्टन को हेलोग्राफ पर यथास्थिती का ब्योरा दिया, परन्तु किले तक तुरंत सहायता पहुँचाना काफी मुश्किल था !
मदद की उम्मीद लगभग टूट चुकी थी,लांस नायक लाभ सिंह और भगवान सिंह ने गोली चलाना शुरू कर दिया ! हजारों की संख्या में आये पश्तूनों की गोली का पहला शिकार बनें भगवान सिंह,जो की मुख्य द्वार पर दुश्मन को रोक रहे थे ! उधर सिखों के हौंसले से,पश्तूनों के कैम्प में हडकंप मचा था,उन्हें ऐसा लगा मानो कोई बड़ी सेना अभी भी किले के अन्दर है ! उन्होंने किले पर कब्जा करने के लिए दीवाल तोड़ने की दो असफल कोशिशें की ! हवलदार इशर सिंह ने नेतृत्व संभालते हुए,अपनी टोली के साथ “जो बोले सो निहाल,सत श्री अकाल” का नारा लगाया और दुश्मन पर झपट पड़े हाथापाई मे 20 से अधिक पठानों को मौत के घात उतार दिया ! गुरमुख सिंह ने अंग्रेज अधिकारी से कहा,”हम भले ही संख्या में कम हो रहे हैं,पर अब हमारी हाँथों में 2-2 बंदूकें हो गयी हैं हम आख़िरी साँस तक लड़ेंगे”,इतना कह कर वह भी जंग में कूद पड़े !
पश्तूनों से लड़ते-लड़ते सुबह से रात हो गयी,और अंततोगत्वा सभी 21 रणबाँकुरे शहीद हो गए ! जीते जी उन्होंने उस विशाल फ़ौज के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया !
12 सितम्बर 1897 को सिखलैंड की धरती पर हुआ यह युद्ध दुनिया की पांच महानतम लडाइयों में शामिल हो गया ! एक तरफ 12 हजार अफगान थे तो दूसरी तरफ 21 सिख सरदार ! यंहा बडी भीषण लडाई हुयी और 1400 अफगानी सिपाही उस युद्ध में मारे गये ! अफगानियों को भारी नुकसान सहना पडा लेकिन वे किले को फतह नहीं कर पाये ! सिख जवान आखिरी सांस तक लड़े और इन किले को बचा लिया ! वे सारे के सारे वीरगति को प्रप्त हुए ! अफगानियों की हार हुई ! जब ये खबर यूरोप पंहुची तो पूरी दुनिया स्तब्ध रह गयी ! ब्रिटेन की संसद मेँ सभी ने खडा होकर इन 21 वीरों की बहादुरी को सलाम किया ! इन सभी को मरणोपरांत इंडियन आर्डर ऑफ़ मेरिट दिया गया ! जो आज के परमवीर चक्र के बराबर था ! भारत के सैन्य इतिहास का ये युद्ध के दौरान सैनिकोँ द्वारा लिया गया सबसे विचित्र अंतिम फैसला था ! इस लडाई को अपनी 8 महानतम लडाइयोँ मेँ शामिल किया ! इस लडाई के आगे स्पार्टन्स की बहादुरी फीकी पड गयी !
पर अफ़सोस होता है कि जो बात हर भारतीय को पता होनी चाहिए, उसके बारे में कम लोग ही जानते है ! ये लडाई यूरोप के स्कूलोँ मेँ पढाई जाती है पर हमारे यंहा लोग जानते तक नहीँ !
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और दुसरो को भी इन 21 सिख वीरों की बहादुरी के बारे में बताये

जालंधर के पठानकोट चौक  में  बड़ा सड़क हादसा | बस, ट्रक और कार की भीषण टक्करशहर के पठानकोट चौक में आज बस, ट्रक और कार की भी...
14/08/2017

जालंधर के पठानकोट चौक में बड़ा सड़क हादसा | बस, ट्रक और कार की भीषण टक्कर

शहर के पठानकोट चौक में आज बस, ट्रक और कार की भीषण टक्कर होने की खबर आई है।प्राप्त जानकारी अनुसार पठानकोट चौक के पास करतार बस वाला सवारिया बैठा रहा था और जाम लग जाने के कारण कोरोला अल्टिस गाडी बस के पीछे जा खड़ी हुई जिसे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुअा लेकिन वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

बचाव कार्य चल ही रहा था की पठाकोट चौक की तरफ से इन्नोवा आकर ट्रक से भीड़ गई। इस दौरान गाडी का ड्राइवर घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पुहंची थाना 8 की पुलिस ने जांच शुरु की।

like our page to get jalandhar news and updates in your facebook wall ➡ Jalandhar News Page

चोटी काटने वाला भूत पहुंचा जालंधर,दो औरतों के बाल कटे, कोई गवाह नहीं आज कल पुरे उत्तर भारत में में चोटी काटने की घटनाये ...
09/08/2017

चोटी काटने वाला भूत पहुंचा जालंधर,दो औरतों के बाल कटे, कोई गवाह नहीं

आज कल पुरे उत्तर भारत में में चोटी काटने की घटनाये सामने आ रही हे | इसी बीच अब जालंधर से चोटी काटने के दो मामले सामने आये है टैगोर नगर से भी आई हे , जिससे पुरे इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है |मंगलवार दोपहर न्यू टैगाेर नगर और शाम को भार्गव कैंप इलाके में दो महिलाओं के शकी हालात में बाल कट गए। दोनों मामलों में चोटी काटने वाले को किसी ने नहीं देखा।

न्यू टैगोर नगर में 42 साल की महिला राज रानी पत्नी विजय कुमार की दोपहर 1.30 बजे के करीब चोटी कट गई। राज रानी घर में दोपहर 12 बजे सो गई थीं। कमरे में आए बेटे ने नींद से जगाया तो बाल कटे हुए दिखे।

इसी तरह भार्गव कैंप में अपने मायके घर आई रीटा रानी (35) की चोटी कट गई। शाम 7 बजे रीटा अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठी थी। उनके पिता बूटा राम के मुताबिक अचानक रीटा ने महसूस किया कि कोई पीछे से बाल पकड़ खींच रहा है। उन्होंने बाजू पकड़ रीटा को संभाला। तभी जमीन पर उसके बाल गिरे देख हैरान रह गए। उस समय वहां कोई दूसरा नहीं था। घटना के बाद बेसुध हो गई रीटा को दो घंटे बाद होश आया। इसके बाद भी वह बार-बार बेहोश होने लगीं। रीटा भाई को राखी बांधने के लिए पठानकोट से अपनी तीन बेटियों के साथ आई हुई हैं।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जालंधर पुलिस👮👮 की लापरवाही के कारण मकसूदां के पास कहानपुर पर हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर की दोनों टांगे टूटीजालंधरः पुलिस की...
08/08/2017

जालंधर पुलिस👮👮 की लापरवाही के कारण मकसूदां के पास कहानपुर पर हुआ सड़क हादसा, ड्राइवर की दोनों टांगे टूटी

जालंधरः पुलिस की लापरवाही के कारण आज एक ट्रक फिर हादसे का शिकार हो गया। दरअसल मकसूदां के एरिया में आते गांव काहनपुर में कुछ दिन पहले ही एक बस की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई थी और सुचना के मुताबिक आज तक़रीबन सुबह करीब छह बजे एक बजरी से भरा ट्रक उस खड़े ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में ड्राइवर की दोनों टांगे टूट गई। वहां के स्थानीय लोगों ने कटर की सहायता के साथ ट्रक ड्राईवर और उसके सहकर्मी को ट्रक से बाहर निकाला और उन्हें स्थानिय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अगर जालंधर पुलिस कल ही पुलिस उस ट्रक को वहां से हटा देती तो शायद आज ये हादसा नहीं होता। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है।

जालंधर में फिर फायरिंग, पीपीआर माल में आपस में भिड़े दो गुट, बेखौफ हमलावरों के हमले में पत्रकार बाल बाल बचे
07/08/2017

जालंधर में फिर फायरिंग, पीपीआर माल में आपस में भिड़े दो गुट, बेखौफ हमलावरों के हमले में पत्रकार बाल बाल बचे

मशहूर दीनानाथ कुलचे वाले पर रेड,स्वास्थ्य विभाग टीम ने भरे सैंपल
05/08/2017

मशहूर दीनानाथ कुलचे वाले पर रेड,स्वास्थ्य विभाग टीम ने भरे सैंपल

शहर के मशहूर दीनानाथ के कुलचे का नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। गत दिनों किसी ने यहां पर बन रहे कुलचों को लेकर शिकायत की कि यहां सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता जिसके चलते अाज हैल्थ विभाग ने दीनानाथ कुलचे वाले के यहां छापा मार सैपल भरे।

Address

Jalandhar
144001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jalandhar News Page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Jalandhar

Show All