19/02/2024
📌 विधायक रमन अरोड़ा ने 1 करोड़ की लागत से सेंट्रल हलके में विकास कार्यों का किया उद्घाटन 👇
विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके में लगाई विकास की लड़ी
विधायक रमन अरोड़ा के प्रयास से सेंट्रल हलके का हो रहा है विकास....
मेरा एक मात्र लक्ष्य सेंट्रल हलके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना है : विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर
विधायक रमन अरोड़ा ने सोमवार को 1 करोड़ की लागत से सेंट्रल हलके में विकास कार्यों का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
जिसमें जालंधर केंद्रीय विधानसभा के अंतर्गत आते बशीरपुरा में नए पार्क बनाने के लिए, सेंट्रल टाउन के मनमोहन कालिया पार्क में सौन्द्रीयकरण के लिए, शांति पूरा की नए रोड़ बनाने के लिए एवं पी एन टी कॉलोनी में नए पार्क बनाने के लिए निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।
विधायक रमन अरोड़ा ने बजुर्ग महिला के हाथों पार्क के सौन्द्रीयकरण काम व सड़क कार्यों का एक बजुर्ग के हाथों रिबन कटवा कर विधिवत उद्घाटन करवाया।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर दीनानाथ प्रधान मनमोहन सिंह (राजू), सुरिंदर खन्ना, नरेश शर्मा, अश्वनी गुप्ता, मुनीश कुमार, बलविंदर कौर भी मौजूद रहे।
विधायक रमन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्कों को नया बनाने के साथ-साथ पहले से कहीं अधिक आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है। पार्कों में टहलने के लिए फुट पाथ, बाउंड्रीवाल में प्लास्टर, पेंटिग, ग्रिल, गेट का निर्माण, लाइट, डस्टबिन और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत आते सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं सुधारीकरण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों को सुंदर एवं सुसज्जित किया जाएगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और उनका भी एक मात्र लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना है।
उन्होंने कहा कि जालंधर सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र में मात्र दो वर्ष के लगभग में बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आने वाले समय में अलग-अलग वार्डों में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य शुरू किए जा रहे हैं। जिसका लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके का विकास तेजी से हो रहा है।
इस दौरान इलाका निवासियों द्वारा विधायक रमन अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर आप वॉलिंटियर नरेश शर्मा, अश्विनी गुप्ता, बलजिंदर सिंह भोगल, मक्खन सिंह भोगल, करण शर्मा, बंसी लाल, लक्की शर्मा, पवन कुमार शर्मा, के एम शर्मा, आर एस भट्टी, सेवा सिंह, मोहन सिंह, सर्बजीत सिंह बेदी, विवेक जिंदल, सुमित जिंदल, सौरव जिंदल, शंभू, बिट्टा शर्मा, पलविंदर सिंह, आप वॉलिंटियर मनमोहन सिंह (राजू), जितेंद्र सोनू टैंकर, साब्बी भुल्लर, हैप्पी, नितिन वालिया, संजीव कुमार, शशि राय, जतिंदर निक्का, राकेश, सोभती, रविंदर खालसा, शुभम राजू, मणि, डोगरी बुआ, कैप्टन, मनीष कुमार, आप वॉलिंटियर दीनानाथ प्रधान, हरीश कुमार राजू, मनीष शर्मा, सुरिंदर सिंह, शिंदा, सुखविंदर सिंह, मनिंदर सिंह नारंग, सुरिंदर खन्ना, हरचरण सिंह खालसा, कश्मीर सिंह, नरेश ठाकुर, नरिंदर, शिवकुमार, दीवानचंद, चंद लाल, कुलवंत सिंह, मस्त राम, किमी, नरिंदर छीनू, करण खुल्लर एडवोकेट, अनुदीप शर्मा, राकेश सिंह, प्रवीन शर्मा, नचतार सिंह, संदीप कुमार, सुखप्रीत, टोनी बग्गा, बलजीत सिंह, शुभम, दीक्षा अरोड़ा, पूजा सैनी, ऋषि सिक्का, गुरचरण सिंह, भगवान दास, संतोष, सुरेश कुमार, बंगर जी, सुभाष कुमार, दिलखुश कुमार, रंजीत, गौतम, विश्वाजीत, सूरज, अनमोलप्रीत सिंह इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित थे
Raman Arora