News Live 24x7

News Live 24x7 News Live 24x7 News Live 24x7 is a news channel on YouTube which streams news related to Bihar, Jharkhand, Our Nation and World.
(1)

News Live 24x7 एक न्यूज़ चैनल है जिसपर बिहार, झारखण्ड, हमारे देश एवं विदेश की खबरें प्रकाशित की जाती हैं |

24/03/2023

#धनबाद हवाई अड्डा से गलैडर के #उड़ान भरते कुछ दुरी पर हुआ दुर्घ्रणाग्रस्त, दुर्घटना से पहले की तस्वीर जिसमे यात्री उड़ान के समय बनाया गया #वीडियो

22/03/2023
08/03/2023

#ब्रेकिंग #लाइव #न्यूज़
#तेज रफ्तार फोर व्हीलर जा घुसा एक दुकान में मारी बाइक सवार को टक्कर #बाइक सवार गंभीर रूप से घायल पास के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया
#सुदामडीह थाना क्षेत्र का मामला

07/03/2023

#न्यूज़ #लाइव 24 के सभी दर्शकों को # होली की ढेरों #शुभकामनाएं आप सबों की होली खुशियों भरा हो live 24 यही कामना करती है।

Send a message to learn more

झरिया: # झरिया की विधायक व सत्तारूढ दल की सचेतक  #पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रयास से झरिया के  #पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा (जो...
07/03/2023

झरिया: # झरिया की विधायक व सत्तारूढ दल की सचेतक #पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रयास से झरिया के #पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा (जो फिलवक्त कैंसर जैसे असाध्य रोग से जूझ रहे हैं) के इलाज के लिए दो लाख (200000) रूपये की धनराशि चेक के रूप में प्राप्त हुआ है. यह राशि #मुख्यमंत्री के विवेकानुदान निधि से मिली है. #झारखंड के मुख्यमंत्री #हेमंत सोरेन ने इसका चेक विधायक को दिया और पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपने आवास 'रघुकुल' में गोविंदनाथ शर्मा के स्वजनों को सौंपा.
उल्लेखनीय है कि झरिया निवासी पत्रकार गोविंदनाथ शर्मा विगत कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे हैं. संप्रति, उनका इलाज स्पेशियलिटी सर्जिकल आंकोलॉजी हॉस्पीटल एंंड रिसर्च सेंटर, घाटकोपर, पश्चिमी मुंबई में चल रहा है. उनके इलाज के लिए धनबाद के कई उदारमनाओं (राजनीतिज्ञ, समाजसेवक, चिकित्सक, पत्रकार, सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े) ने श्री शर्मा को आर्थिक मदद भेजी है.

04/03/2023

कर्मी के आवास का ताला तोड़कर #चोरो ने नगदी ₹40000 एवं 70 हजार मूल्य की जेवरात की कर ली चोरी, #पुलिस को दी गई #सूचना

रिपोट मनोज साव झरिया

#धनबाद जिले के सुदामडीह थाना अंतर्गत सुदामडीह रिभर साइड में देर रात चोरो ने BCCL कर्मी सुमन कुमार के आवास का ताला तोड़कर नगदी ₹40000 एवं 70 हजार मूल्य की जेवरात की चोरी कर ली है।बताया जाता है कि सुमन के बड़े भाई राज कुमार के पुत्र बीमार है।जिसे देखने के लिए सुमन अपने परिवार के साथ आवास में ताला लगाकर 28 फरवरी को बंगाल के वर्णपुर अस्पताल गए हुए थे।तभी चोरो ने घटना का अंजाम दिया है।सुमन का ससुराल भौरा में सुमन की सांस ने घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी है।

26/02/2023

कोयलांचल पत्रकार संघ का संगठनिक चुनाव हुवा सम्पन्न जिसमे निन्म पद पर निम्न लोग हुवे निर्वाचित

गश्ती वाहन ने अवैध लोहा लदा पिकअप भेन किया जप्त झरिया -सोमवार की अहले सुबह झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडो...
20/02/2023

गश्ती वाहन ने अवैध लोहा लदा पिकअप भेन किया जप्त

झरिया -सोमवार की अहले सुबह झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा स्थित रमजानपुर के समीप जोड़ापोखर थाना की गश्ती वाहन ने अवैध लोहा लदा पिकअप वैन जप्त किया और थाने ले गई .

वही इस संबंध में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार 20 फरवरी की अहले सुबह गश्ती वाहन ने जामाडोबा रमजानपुर के समीप अवैध लोहा लदा एक पिकअप भेन जप्त किया .पिकअप भेन पुलिस की गश्ती वाहन को देख तेज रफ्तार से भाग रहा था जिसके बाद पुलिस ने पिकअप भेन का पीछा किया और जामाडोबा रमजानपुर के समीप JH10CL-2399
पिकअप भेन को जप्त कर लिया . पुलिस की गश्ती वाहन को देख पिकअप भेन के ड्राइवर और उसमें बैठे लोग मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए .जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अवैध लोहा पाया गया .फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है .जांच में जो भी दोषी पाए जाएँगे उस पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी .

19/02/2023

विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने डुमरी 2नम्बर से बिनोद पुल तक की सड़क के कार्य का शिलान्यास किया #झारखंड ...

19/02/2023

महाशिवरात्रि को लेकर जामाडोबा मे निकाली गई भब्य शिव बारात #झारखंड

18/02/2023

#महाशिवरात्रि की #हार्दिक #शुभकामनाएं.. #देवाधिदेव #महादेव #सबका #कल्याण करें.... #सत्यम #शिवम् #सुंदरम..
#ॐ #नमः #शिवाय..

धनबाद:जोरापोखर में पत्रकार के पुत्र पर जानलेवा हमलाझरिया (Jharia) जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी डी...
11/02/2023

धनबाद:जोरापोखर में पत्रकार के पुत्र पर जानलेवा हमला

झरिया (Jharia) जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी डीएवी स्कूल के समीप शनिवार 11 फरवरी को कुछ स्कूली छात्रों व असामाजिक तत्वों ने दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता रंजीत सिंह के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

टाटा स्टील झरिया डिविजन के भेलाटांड़ कोलियरी में मनाया गया वार्षिक खान सूरक्षा सप्ताह Dhanbad -शुक्रवार 9 फरवरी को टाटा स...
10/02/2023

टाटा स्टील झरिया डिविजन के भेलाटांड़ कोलियरी में मनाया गया वार्षिक खान सूरक्षा सप्ताह



Dhanbad -शुक्रवार 9 फरवरी को टाटा स्टील झरिया डिविजन के भेलाटांड़ कोलियरी में वार्षिक खान सूरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर सूरक्षा कविता, नाटक और जादू के शो के माध्यम से खदान में सुरक्षित काम करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुकेश सिन्हा, निदेशक, डीजीएमएस, संजय रजोरिया, महाप्रबंधक, झरिया डिविजन, टाटा स्टील, अरिंदम मुस्तफ़ी एजेंट, मुनीडीह, मयंक शेखर, चीफ़, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिविजन, टाटा स्टील और महमूद आलम, सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, भेलाटांड़ कोलियरी ने कर्मचारियों को सूरक्षा का संदेश दिया और वार्षिक खान सूरक्षा समारोह मनाने के उद्देश्य से कर्मचारियों को अवगत कराया।इस समारोह में कंपनी कर्मचारी और ठेका कर्मचारी में सूरक्षा में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया ।समारोह के सफल आयोजन में रवि राय, सुनील चौधरी, अरुण कुमार, विजय पांडे , यूनियन पदाधिकारी और भेलाटांड़ कोलियरी के कर्मचारियों का योगदान रहा।
कार्यक्रम मैं कंपनी कर्मचारी और ठेका कर्मचारी सम्मलित हुए।

डीडीसी ने किया मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ , साथ ही सदर अस्पताल का भी किया निरीक्षण Dhanbad -उप विकास आ...
10/02/2023

डीडीसी ने किया मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ , साथ ही सदर अस्पताल का भी किया निरीक्षण

Dhanbad -उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह शुक्रवार 10 फरवरी को सदर अस्पताल पहुंचकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में फाइलेरिया की दवा का सेवन कर शुभारंभ किया।

दवा का सेवन करने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ और रोग मुक्त रखने के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आज से जिले में शुभारंभ किया गया है। 11 फरवरी से 25 फरवरी तक छूट हुए लोगों को दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाई जाएगी।इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के साथ अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने हर विभाग में जाकर मरीजों को मिलने वाली दवा तथा इलाज में काम आने वाले उपकरणों से संबंधित रजिस्टर की जांच की। यही नही उन्होंने सदर अस्पताल के स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्टोररूम में सभी वस्तुओं को सुव्यवस्थित तरीके से रखें। यह सुनिश्चित करें कि इसमें रखी दवा की डिलीवरी मरीज तक हो। उसका पूरा रिकॉर्ड संधारण करके रखें। अस्पताल के सुचारू संचालन में ओपीडी की तरह स्टोररूम की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर फायर फाइटिंग सिस्टम स्थापित करने, आपातकाल की स्थिति में निकासी द्वार व अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिए।

मौके पर डॉ सुनील कुमार, फाइलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर सुधा सिंह, वीबीडी पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

08/02/2023

धनबाद की नारी संजीव रागिनी सिंह नामक किताब का हुआ विमोचन #झारखंड

06/02/2023

जिला टास्टफोर्स की बैठक में अबैध माइनिंग और भंडारण रोक लगाने को डीसी ने दिए कड़े निर्देश #झारखंड #...

 #जिला  #निर्वाचन  #पदाधिकारी  #सह- #उपायुक्त  #धनबाद  #संदीप_सिंह ने किया    #वेयरहाउस का  #बाह्य  #निरीक्षण          ध...
06/02/2023

#जिला #निर्वाचन #पदाधिकारी #सह- #उपायुक्त #धनबाद #संदीप_सिंह ने किया #वेयरहाउस का #बाह्य #निरीक्षण



धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, धनबाद संदीप सिंह द्वारा आज कोहिनूर मैदान के पास अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक (बाह्य) निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने ईवीएम कक्ष का सील, वहां की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने बताया कि यह एक मासिक रूटीन निरीक्षण था।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, निर्वाचन शाखा से अरुण कुमार धारी, सागर भजोहरि, रजाक अंसारी, सजल आदि मौजूद थे।

05/02/2023

आशीर्वाद टॉवर अग्निकांड' ने दुल्‍हन स्‍वाति के ख्‍वाबों को राख कर दिया #धनबाद : #परिवार_में_14_मौतें...एक #मार्मिक #कहान....

 #धनबाद  #अग्निकांड में  #घायल हुए  #पीड़ितों से  #मिलने  #जोड़ाफाटक स्थित  #पाटलिपुत्र  #नर्सिंग  #होम  #पहुँचे  #स्वास्...
01/02/2023

#धनबाद #अग्निकांड में #घायल हुए #पीड़ितों से #मिलने #जोड़ाफाटक स्थित #पाटलिपुत्र #नर्सिंग #होम #पहुँचे #स्वास्थ्य #मंत्री #बन्ना #गुप्ता साथ में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह धनबाद उपायुक्त, एसएसपी, सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों को घायलों को #समुचित_इलाज एवं #अन्य_सुविधा_उपलब्ध करने को #निर्देशित किया।

 #मार्मिक  #कहानी  #आशीर्वाद टावर  #अग्निकांड से जुड़ी।  #सात_फेरे_ले_रही_दुल्हन  #स्वाति को पता ही नहीं........         ...
01/02/2023

#मार्मिक #कहानी #आशीर्वाद टावर #अग्निकांड से जुड़ी। #सात_फेरे_ले_रही_दुल्हन #स्वाति को पता ही नहीं........


धनबाद के जोड़ा फाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर अग्निकांड में अब तक 14 की मौतें हो चुकी हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। आशीर्वाद ट्विन टावर के जिस घर में आग लगी, वहां बेटी की शादी थी। जब हादसा हुआ, उस समय घर से 500 मीटर दूर सिद्धि विनायक मैरिज हॉल में इसी परिवार की बेटी स्वाति की शादी की रस्में चल रही थीं। वहां का माहौल बिल्कुल अलग था, सिर झुकाए लड़की के पिता बैठे थे और दुल्हन शादी की रस्में निभा रही थी। दुल्हन को विदाई तक पता ही नहीं था कि उसका पूरा परिवार अब इस दुनिया में नहीं रहा।
स्वाति के पिता सुबोध श्रीवास्तव मंडप के पास एक कुर्सी में बैठे हुए हैं, लेकिन चाह कर भी कन्यादान की रस्म को पूरा नहीं कर पा रहे। इस रस्म को स्वाति के एक भाई ने पूरी की है। पिता की डबडबाई आंखें बिना पूछे सब बात कह दे रही हैं।
अब वो समय आ चुका था, जब बेटी को घर से विदा करना था। मैरिज हॉल का माहौल देखकर हम भी सिहर उठे। वहां का माहौल शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल था। शादी की तमाम रस्में लगभग 2:30 बजे रात पूरी होती हैं। इसके बाद से परिवार वाले इसी मंथन में लगे होते हैं कि विदाई कैसे कराई जाए। सभी कह रहे थे कि कई बहाने बनाकर मां की उपस्थिति के बिना शादी की रस्म तो पूरी हो गई लेकिन विदाई मुश्किल होगी। इसी उधेड़बुन में रात बीत जाती है।
सुबह के 5:00 बज रहे होते हैं और विदाई की रस्में शुरू होती हैं। इस दौरान स्वाति की सूनी आंखें बता रही होती है कि सब कुछ ठीक तो नहीं है, इस बात का उसे एहसास हो गया है।

31/01/2023

धनबाद में फिर एक बार आग कहर

धनबाद में फिर एक बार आग की कहर
31/01/2023

धनबाद में फिर एक बार आग की कहर

धनबाद: आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, कई लोग जिंदा जले, आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम ...

              झरिया :--- भौरा ओपी के पूर्व थाना प्रभारी हिमांशु कुमार एवं पूरे क्षेत्र वासियों के दिलों में राज करने वाल...
30/01/2023



झरिया :--- भौरा ओपी के पूर्व थाना प्रभारी हिमांशु कुमार एवं पूरे क्षेत्र वासियों के दिलों में राज करने वाले एवं सबके चहेते आज से सुदामडीह थाना में सहायक अवर निरीक्षक के तौर पर कार्य योगदान देंगे । आपको बता दें की हिमांशु कुमार सिंदरी में के पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका कई महीनों तक इलाज चलने के बाद स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं। उनके स्वस्थ होकर वापस लौटने पर पूरा भौंरा वासियो ने खुशी मनाया था । पुनः अब उनके सुदामडीह थाना में पोस्टिंग होने से पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

 #राज्यपाल  #रमेश  #बैस और  #मुख्यमंत्री  #हेमन्त  #सोरेन ने  #राष्ट्रपिता  #महात्मा  #गांधी को  #श्रद्धांजलि  #अर्पित क...
30/01/2023

#राज्यपाल #रमेश #बैस और #मुख्यमंत्री #हेमन्त #सोरेन ने #राष्ट्रपिता #महात्मा #गांधी को #श्रद्धांजलि #अर्पित की

रांची :---- झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नमन किया।

मौके पर प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से बात-चीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार, आदर्श तथा संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। आज का दिन देश के लिए स्मरणीय दिन है। किसी भी हाल में उनके विचारों को समाप्त नही होने देना चाहिए।

इस अवसर पर बापू वाटिका स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे’ तथा रामधुन प्रस्तुत किये।

मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चरखा चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया।

इस अवसर पर रांची मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरी लाल, दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त प्रवीण टोप्पो, उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, खादी बोर्ड के मैनेजर श्री विभूति राय, टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग की घटना, दो पक्षो में जमकर मारपीट, घरो में घुसकर किया तोड़फोड़,15 राउंड फायरिंग,दो ...
30/01/2023

अवैध कोयला कारोबार में फिर हुई फायरिंग की घटना, दो पक्षो में जमकर मारपीट, घरो में घुसकर किया तोड़फोड़,15 राउंड फायरिंग,दो लोग गम्भीर रूप से घायल, पुलिस सूचना पर पहुची,जांच में जुटी

धनबाद कोयलांचल में अवैध कोयला कारोबार को लेकर जिले में मारपीट व गोलीबारी की घटना अब आम बात हो गई है।बरोरा थाना क्षेत्र के मन्द्रा में अवैध कोयले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट,फायरिंग तलवारबाजी लाठी डंडे चले।करीब 15 राउंड फायरिंग की जाने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है।घरो में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है।इस घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं।घायलों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है।स्थानीय लोगों द्वारा मौके से दो खोखा पुलिस को सौंपा गया है।पुलिस के पहुंचने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है,लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय महिलाओ में घटना को लेकर आक्रोश है।महिलाओं का कहना है कि सुबह सुबह मारपीट किया गया था।जिसकी शिकायत करने बरोरा थाना गये हुए थे।इसी दौरान पिस्टल,तलवार, लाठी डंडे लेकर दर्जनों लोग बस्ती पहुच गये।बन्द घरो के ताला तोड़कर घुस तोड़फोड़ किया।घटना से सभी लोग डरे सहमे हुए है।15 राउंड करीब फायरिंग किया गया।अवैध कोयला कारोबार का वे लोग विरोध कर रहे है।इसलिए ये उपद्रव की गई।पुलिस अवैध कोयला कारोबार को बन्द कर सुरक्षा दे। वही इस पूरे मामले में अब तक कोई शिकायत पुलिस को दोनों पक्षो द्वारा नही दिया गया है।

शहीद दिवस पर सभी प्रखंडों में रखा गया 2 मिनट का मौन व राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलिDhanbad -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की...
30/01/2023

शहीद दिवस पर सभी प्रखंडों में रखा गया 2 मिनट का मौन व राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

Dhanbad -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ गोविंदपुर, बलियापुर, टुंडी, तोपचांची, एगारकुंड सहित सभी प्रखंडों में भी कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में सभी प्रखंडों के प्रखंड सभागार में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्मी मौजूद थे।

Address

Dhanbad
826001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Live 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Live 24x7:

Videos

Share


Other Dhanbad media companies

Show All