Khabar Aayi

Khabar Aayi Khabar Aayi is an indian news channel focuses on the daily news of the country.

बोकारो: झारखंड में बोकारो ज़िले के किसानों ने कमाल कर दिखाया है। जिले के कसमार प्रखंड के किसानों ने यह साबित कर दिया है क...
01/01/2023

बोकारो: झारखंड में बोकारो ज़िले के किसानों ने कमाल कर दिखाया है। जिले के कसमार प्रखंड के किसानों ने यह साबित कर दिया है कि अगर मेहनत की जाए तो हर मुश्किल काम आसान हो जाता है। कसमार प्रखण्ड के जमहार और चंडीपुर समेत अन्य गांवों की गोभी सऊदी अरब के लोगो को भी अब भाने लगा है। रांची स्थित मेदर डेयरी के सहयोग से यहां उपजाई गई गोभी को बढ़िया पैकेजिंग के साथ सऊदी अरब के बाजारों में भेजा रहा है। विदेश भेजे जाने के कारण किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है। वहीं आर्थिक समृद्धि के साथ ही किसानों पर चमक भी देखी जा सकती है।

💟

Amid raging controversy around YRF’s upcoming action thriller Pathaan's songs, the makers of the film have been advised ...
01/01/2023

Amid raging controversy around YRF’s upcoming action thriller Pathaan's songs, the makers of the film have been advised to implement certain changes by the Central Board of Film Certification (CBFC). “Just to put all queries around the film Pathaan at rest: The film recently reached the CBFC examination committee for certification,” said Prasoon Joshi, Chairperson of CBFC.

#ᴘᴀᴛʜᴀɴᴍᴏᴠɪᴇ

प्लास्टिक मुक्त गुमला की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए नगर परिषद ने एक अनूठी पहल की है. यहां प्रदेश का पहला बर्तन बैंक खोला ...
01/01/2023

प्लास्टिक मुक्त गुमला की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए नगर परिषद ने एक अनूठी पहल की है. यहां प्रदेश का पहला बर्तन बैंक खोला जा रहा है. दरअसल ज्यादातर लोग शादी-ब्याह, सालगिरह और बर्थ-डे पार्टी जैसे आयोजनों में भोजन-पानी सर्व करने के लिए थर्मोकोल प्लेट और प्लास्टिक गिलास जैसे सस्ते साधन उपयोग करते हैं और फिर उस आयोजन के बाद यही थर्माकोल और प्लास्टिक के बर्तन प्रदूषित कूड़ा बनकर शहर को गंदा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए प्लास्टिक और थर्माकोल के बर्तनों को मात देने और पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर परिषद प्रशासन ने शहर के जरूरतमंद नागरिकों को स्टील के बर्तन उपलब्ध करवाने के लिए बर्तन बैंक खोलने का निर्णय लिया है. अर्थात नगर परिषद अपने खर्चे पर बड़ी संख्या में स्टील के थाली, गिलास, चम्मच, कटोरी आदि खरीदकर अपने स्तर पर भंडारण रखेगा तथा लोगों की मांग पर उन्हें कुछ शर्तों पर ये स्टील के बर्तन सेट उपयोग करने के लिए देगा. पार्टी संपन्न होने के बाद उनसे दोबारा वापस ले लेगा.

💟

झारखंड के 50 गांवों में आतंक फैलाने वाले तेंदुए की तलाश में वन विभाग खाक छान रहा है। झारखंड वन विभाग ने 50 से अधिक ट्रैप...
01/01/2023

झारखंड के 50 गांवों में आतंक फैलाने वाले तेंदुए की तलाश में वन विभाग खाक छान रहा है। झारखंड वन विभाग ने 50 से अधिक ट्रैप कैमरे, एक ड्रोन और बड़ी संख्या में अधिकारियों को लगाया है, लेकिन पलामू संभाग में 10 दिसंबर से चार बच्चों को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ अब भी लापता है।

अब, विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए हैदराबाद के प्रसिद्ध शिकारी नवाब शफत अली खान को शामिल किया है। आशंका जताई जा रही है कि गढ़वा में तीन और लातेहार जिले में एक सहित चारों को एक ही तेंदुए ने मारा है। पीड़ितों की उम्र छह और 12 साल के बीच है। जिले के तीन ब्लॉक रामकंडा, रंका और भंडारिया के 50 से अधिक गांवों में तेंदुए का आतंक कायम है, जहां ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा सूर्यास्त के बाद बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।

💟

KRK had claimed on Twitter yesterday that the name and release date of Pathan could be changed. He tweeted, “Breaking ne...
01/01/2023

KRK had claimed on Twitter yesterday that the name and release date of Pathan could be changed. He tweeted, “Breaking news: Adi Chopra (Aditya Chopra) and SRK (Shah Rukh Khan) are thinking of changing the name and release date of Pathan. Official information will be out on Monday.

#ᴘᴀᴛʜᴀɴᴍᴏᴠɪᴇ

झारखंड में लोहरदगा जिले के कोरगो जंगल से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारुद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। तलाश अभियान के...
01/01/2023

झारखंड में लोहरदगा जिले के कोरगो जंगल से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारुद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जब्त हथियारों में 200 इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक इनसास राइफल, दो 303 राइफल, एक अर्द्ध-स्वचालित राइफल, एक भरी हुई देशी पिस्तौल के साथ मैगजीन, एक देसी आग्नेयास्त्र, 609 कारतूस, 10 डेटोनेटर और आठ खाली कारतूस शामिल हैं।

💟

A man allegedly tricked a woman in Punjab’s Amritsar into paying Rs 10 lakh after befriending her on Facebook.The accuse...
31/12/2022

A man allegedly tricked a woman in Punjab’s Amritsar into paying Rs 10 lakh after befriending her on Facebook.

The accused, who introduced himself as a UK citizen, became Manpreet Kaur’s friend on Facebook. He also assured the woman that he would soon come to India to meet her.

The man told Manpreet that he had sent her a gift from the UK, which she needed to collect from Customs by paying Rs 10 lakh. Later, the accused tricked the woman into paying the above-mentioned amount on the pretext of getting the gift released from Customs.

Jharkhand-based actor Isha Alya’s husband was arrested on Thursday on charges of murder after she was shot dead during a...
31/12/2022

Jharkhand-based actor Isha Alya’s husband was arrested on Thursday on charges of murder after she was shot dead during an alleged highway robbery attempt in West Bengal’s Howrah, police said.

Alya was shot dead during an alleged robbery attempt when she was travelling with her husband and two-year-old daughter from Ranchi to Kolkata on Wednesday morning.

In his complaint to the police, Kumar said three men tried to rob them on National Highway 16 at around 6am and when Alya tried to resist, she was shot from point blank range.

💟

The ship is owned by Dilip Buildcon Company. The company's manager, Bhanu Pratap Singh said that ten trucks were being l...
31/12/2022

The ship is owned by Dilip Buildcon Company. The company's manager, Bhanu Pratap Singh said that ten trucks were being loaded onto the ship at Sahibganj Garam Ghat when a truck's tyre burst causing the ship to overturn.

During this, a truck got completely submerged in the river, while six overturned and are being pulled out.

💟

झारखंड के पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक स्थल व धार्मिक स्थलों को देश-विदेश में पहचान मिल रही है. इस कार्य में झारखंड राज्य के 11...
31/12/2022

झारखंड के पर्यटक स्थल, ऐतिहासिक स्थल व धार्मिक स्थलों को देश-विदेश में पहचान मिल रही है. इस कार्य में झारखंड राज्य के 11 युवक युवती लगे हुए हैं. ये लोग द जोहार झारखंड ऐप बनाये हैं. जिसके माध्यम से राज्य के जितने भी टूरिज्म स्पॉट है. उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये सभी युवा प्रकृति संरक्षण पर भी काम रहे हैं. टूरिज्म को लेकर इन युवाओं ने कई अवार्ड भी जीता है. इनमें प्रमुख इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय प्रतिष्ठा अवार्ड मिला है. यूपी के मणिकर्णिका आर्ट गैलेरी में युवकों द्वारा खींची गयी टूरिज्म का फोटो भी लगाया गया है.

💟

नए साल में झारखंड में तीन और एयरपोर्ट खुलेंगे। इनमें टाटा, बोकारो और दुमका एयरपोर्ट शामिल हैं। ये एयरपोर्ट विमान परिचालन...
31/12/2022

नए साल में झारखंड में तीन और एयरपोर्ट खुलेंगे। इनमें टाटा, बोकारो और दुमका एयरपोर्ट शामिल हैं। ये एयरपोर्ट विमान परिचालन को तैयार हैं और उड़ान शुरू करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टाटा कंपनी के निजी विमानों का परिचालन हो रहा है। यहां से कमर्शियल विमान सेवा शुरू करने के प्रयास जारी हैं। बोकारो और दुमका एयरपोर्ट लगभग तैयार है। दोनों एयरपोर्ट अभी लाइसेंस लेने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बोकारो एयरपोर्ट के लिए सेल और दुमका के लिए राज्य सरकार लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में शामिल है।

💟

जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारत में रिलीज़ हुई और पहले दिन ₹38 करोड़ से अधिक की कमाई के बीच, आंध्र प्रदेश के का...
17/12/2022

जेम्स कैमरून की अवतार: द वे ऑफ वॉटर भारत में रिलीज़ हुई और पहले दिन ₹38 करोड़ से अधिक की कमाई के बीच, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले से एक दुखद खबर आई, जहाँ हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म देखते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित – लक्ष्मीरेड्डी श्रीनु के रूप में पहचाने गए – अपने भाई राजू के साथ पेद्दापुरम में एक मूवी थियेटर में फिल्म देखने गए थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस साल की शुरुआत में एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना का शिकार हो गईं। दुर्घटना के बाद अभि...
17/12/2022

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इस साल की शुरुआत में एक दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना का शिकार हो गईं। दुर्घटना के बाद अभिनेत्री को गंभीर चोट आई है। समय पर सही इलाज मिलने से मलाइका ठीक हो गईं। हाल ही में, अपने रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में, अभिनेत्री ने अपने दुर्घटना के बारे में विस्तार से बताया। उसने यह भी खुलासा किया कि उसकी सर्जरी के बाद उसके पूर्व पति अरबाज खान कैसे थे। उस घटना को याद करते हुए, मलाइका ने फराह खान को बताया कि अरबाज उन 'पहले चेहरों' में से एक थे, जिन्हें उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद देखा था।

एक अच्छा पायलट आपकी हवाई यात्रा में बड़ा बदलाव ला सकता है और हमारे पास इसका प्रमाण है। तो, दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ...
17/12/2022

एक अच्छा पायलट आपकी हवाई यात्रा में बड़ा बदलाव ला सकता है और हमारे पास इसका प्रमाण है। तो, दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्रियों के लिए स्पाइसजेट के पायलट की प्रफुल्लित करने वाली काव्यात्मक घोषणा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। क्लिप को ट्विटर पर साझा किया गया था और इंटरनेट को हंसा रहा है। वायरल पोस्ट ने स्पाइसजेट का भी ध्यान खींचा और एयरलाइंस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

💟

झारखंड की राजधानी रांची में इस साल नये अंदाज में नये साल का स्वागत किया जायेगा. राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान स्थि...
15/12/2022

झारखंड की राजधानी रांची में इस साल नये अंदाज में नये साल का स्वागत किया जायेगा. राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में 22 दिसंबर से न्यू ईयर मेला की शुरुआत हो जायेगी, जो दो जनवरी 2023 तक चलेगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसका लोग आनंद ले सकेंगे.



💟

गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हटिया ब्रांच ने एच...
14/12/2022

गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हटिया ब्रांच ने एचइसी प्रबंधन को ऋण का ब्याज भुगतान नहीं करने पर खाता फ्रीज करने का अल्टीमेटम दिया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि बैंक की पांच सदस्यीय टीम ने एचइसी के दोनों निदेशक के अलावा वित्त विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है.

💟

साल 2005 में झारखंड की एक आदिवासी युवती ने तब के पुलिस आईजी सहित कई अन्य पर रेप का गंभीर आरोप लगाया था। महिला के आरोपों ...
14/12/2022

साल 2005 में झारखंड की एक आदिवासी युवती ने तब के पुलिस आईजी सहित कई अन्य पर रेप का गंभीर आरोप लगाया था। महिला के आरोपों पर बाद में आईपीएस अफसर को नौकरी के बर्खास्त तक होना पड़ा था। आज इस महिला की एक शिकायत पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन उससे पहले महिला पर रांची में जानलेवा हमला हुआ है।

💟

धनबाद के तोपचांची झील में साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां यहां आने वाले पर्यटकों को खूब लुभा रही हैं. ये विदेशी पक्षी हर...
14/12/2022

धनबाद के तोपचांची झील में साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां यहां आने वाले पर्यटकों को खूब लुभा रही हैं. ये विदेशी पक्षी हर साल ठंड के मौसम में यहां आते हैं. इन्हें प्रवासी पक्षी या विदेशी मेहमान भी कहा जाता है. ठंड खत्म होने के बाद ये सभी अपने देश लौट जाते हैं. इस दौरान पहोड़ों से घिरी तोपचांची झील में पिकनिक मनाने वालों का ये पंछी भरपूर मनोरंजन करते हैं.

💟

झारखंड के रामगढ़ से कांग्रेस की विधायक ममता देवी को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. 5 वर्ष की सजा मिलने के साथ ही ममता द...
14/12/2022

झारखंड के रामगढ़ से कांग्रेस की विधायक ममता देवी को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. 5 वर्ष की सजा मिलने के साथ ही ममता देवी की विधायकी जानी लगभग तय हो गई है. ममता देवी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा मिलेगी. एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश कुमार पवन ने ये सजा सुनाई है. वर्ष 2019 में आजसू की सुनीता चौधरी को पराजित कर ंंममता देवी विधायक बनी थीं.

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली जानेवाली मैट्रिक, इंटर की परीक्षा-2023 मार्च में होगी. होली के बाद तीसरे सप्ताह ...
12/12/2022

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली जानेवाली मैट्रिक, इंटर की परीक्षा-2023 मार्च में होगी. होली के बाद तीसरे सप्ताह में परीक्षा शुरू हो सकती है, जबकि प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा 20 फरवरी के बाद शुरू हो सकती है. प्रैक्टिकल के साथ आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी फरवरी में पूरी कर ली जायेगी. दोनों परीक्षा एक टर्म में होगी.

💟

सदर अस्पताल रांची में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा ऑब्स एंड गायनी में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (ड...
12/12/2022

सदर अस्पताल रांची में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा ऑब्स एंड गायनी में डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स शुरू किया जायेगा. यह स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष होगा. बोर्ड ने निरीक्षण के बाद चार सीटों के लिए अपनी मंजूरी दी है. इसमें दो सीटों पर पोस्ट एमबीबीएस स्टूडेंट दाखिला ले सकेंगे. वहीं, दो सीट पर पोस्ट डिप्लोमा स्तर के विद्यार्थी नामांकन लेंगे.

💟

ब्रिटिश हुकूमत की समाप्ति के पहले के पहले ही बिहार में गैर कांग्रेस राजनीतिक दल की बुनियाद रखी जा चुकी थी। ये बुनियाद दे...
12/12/2022

ब्रिटिश हुकूमत की समाप्ति के पहले के पहले ही बिहार में गैर कांग्रेस राजनीतिक दल की बुनियाद रखी जा चुकी थी। ये बुनियाद देश के सबसे छोटे राजघारानों में से एक रामगढ़ रियासत के तत्कालीन राजा कामाख्या नारायण सिंह ने 1946 में ही रखने का काम किया था। हालांकि आजादी की लड़ाई के दौरान राजा कामाख्या नारायण सिंह ने कांग्रेस पार्टी को बढ़चढ़ कर मदद की। रामगढ़ में 1942 में कांग्रेस अधिवेशन करवाने में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही। महात्मा गांधी के आह्वान पर अपना राज उन्हें समर्पित करने की पेशकश तक कर डाली थी। लेकिन आजादी के पहले एक ऐसी घटना हुई, जिससे राजा कामाख्या नारायण सिंह का कांग्रेस से मोहभंग हो गया।

💟

झारखंड की एक बेटी ने लोक संवाद कार्यक्रम में सीएम से मदद की गुहार लगाई. छात्रा ने कहा कि वह पढ़ना चाहती है, उसे मदद की द...
12/12/2022

झारखंड की एक बेटी ने लोक संवाद कार्यक्रम में सीएम से मदद की गुहार लगाई. छात्रा ने कहा कि वह पढ़ना चाहती है, उसे मदद की दरकार है. इसके बाद 48 घंटे में छात्रा और उसके पूरे परिवार को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दे दिया गया. वहीं सीएम ने भी ट्वीट कर लिखा है- आप खूब पढ़ो, आगे बढ़ो बहन. आपका भाई आपके साथ है

💟

05/12/2022

Raghav Chadda and Sambit Patra

Address

Dhanbad
828207

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Aayi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Aayi:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Dhanbad

Show All