PolitLivecity

  • Home
  • PolitLivecity

PolitLivecity Leading News Portal & Digital News Paper in Jharkhand.

02/12/2023

धनबाद : जनाक्रोश रैली तेतुलतल्ला मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक रैली में भाग लेने के लिए। हजारो की संख्या मे भाजपाई मौजूद।

           Live Digital News epaper Jharkhand Dhanbad_ #                * #दैनिक पोलिट लाइव डिजिटल न्यूज़ ई-पेपर-अखबार झा...
02/12/2023









Live Digital News epaper Jharkhand Dhanbad_ # * #दैनिक पोलिट लाइव डिजिटल न्यूज़ ई-पेपर-अखबार झारखंड धनबाद_*

01/12/2023

गोविंदपुर चालक संघ की हुई बैठक 29 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना।

01/12/2023

विधायक सरयू राय के पहल पर पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद समाज सेवी कृष्णा अग्रवाल का सत्यग्रह आंदोलन हुआ स्थगित......
रिपोर्ट : सुरज सिंह

01/12/2023

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे आज दूसरा दिन सामाजिक एवं राजनितिक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल।
रिपोर्ट : सुरज सिंह

01/12/2023

धनबाद : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन कियां गया। संस्था से जुड़े काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।
असैनिक शल्य चिकित्सक के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन कियां गया । ये रैली रणधीर वर्मा चौक से निकाली गयी । इस रैली मे श्री लालजी प्रशिक्षण केंद्र , धनबाद की भी भागीदारी रही । इस रैली मे संस्था के सचिव श्री भक्ति सिंह के नेतृत्व मे संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे । संस्था के राजीव कुमार , अरबिंद कु चौहान , अनुष्का सिंह , सुनीता हेम्ब्रम , अंजू कुमारी , कुणाल सिंह , बिनीता देवी के अलावा संस्था से जुड़ी दर्ज़नो महिलाएं शामिल थी ।

01/12/2023

धनबाद : जमीन विवाद में मारपीट मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग दर्जनों महिलाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना।
रिपोर्ट : सुरज सिंह

30/11/2023

अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे सामाजिक एवं राजनितिक कार्यकर्ता कृष्णा अग्रवाल।
रिपोर्ट : सुरज सिंह

30/11/2023

भाजपा के पंचायत समिति सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन जिला कार्यालय में

धनबाद : धनबाद जिले के पंचायत समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला कार्यालय में निरसा विधायक अपर्णा सेन द्वारा दीप जलाकर उद्घाटन की गई,

भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर के जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा जी के संयुक्त प्रयास से शिविर का आयोजन भाजपा पार्टी के जिला कार्यालय में की गई,

जिसका उदघाटन निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने की तथा समापन धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह किया ।
साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश सिंह जी पार्टी के प्रवक्ता अविनेश पाठक जी एवं सत्येन्द्र कुमार जी अन्य सत्रों को संबोधित किया ।
इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के लगभग 150 सौ निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्य प्रशिक्षण में भाग ली है ।
नेता द्वय ने बताया कि पार्टी एवं सरकार की विचारधारा एवं अन्य उपलब्धि को पंचायत समिति के सदस्य बेहतर तरीके से समझेंगे तो बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर पायेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा में सदैव लगी रहती है।
इस प्रशिक्षण से उन्हें और भी अच्छे ढंग से जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा।
इस आशय की जानकारी धनबाद महानगर के सह मिडिया प्रभारी चन्द्र शेखर मुन्ना ने दी।

29/11/2023

गोबिंदपुर : धनबाद जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला,नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी कृष्ण मंडल को मारी गोली

27/11/2023

जनता दल यू० पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक धनबाद परिसदन में हुई संपन्न

बिहार के 75% आरक्षण लागू को झारखण्ड सरकार भी जाति जनगणना कर लागू करें - राम स्वरूप यादव प्रदेश अध्यक्ष

धनबाद : जनता दल यू०, पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक धनबाद परिसदन में की गई। जिसकी अध्यक्षता पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राम ईश्वर यादव ने किया तथा इस बैठक का मुख्य अतिथि पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव उपस्थित थे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राम स्वरूप यादव ने कहा कि जनता दल यू० पिछड़ा वर्ग को लेकर हमेशा आगे बढ़कर काम किये है और गत दिनों बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार में 75% आरक्षण लागू किये है उसका हम स्वागत करते है और खासकर पिछड़ वर्गों के उनलोगों जो काम कर रहे है यह काबिले तारिफ है, पूर देश में आज तक कोई प्रदेश इतना अरक्षण लागु नहीं किया है और बिहार में जो महागठ बंधन की सरकार चल रही है और उन्होनें जो बिहार में जातिय जनगणाना कराकर पुरे देश में मिशाल पेश किया है, क्योंकि जिसका जितना भागेदारी उतना उसका हिस्सेदारी होगी और बिहार में जो एक लाख पच्चीस हजार शिक्षकों कि बहाली हुई है और यह बहाली आरक्षण के तहत हुआ है इसका भी हम स्वागत करते है। बिहार में जो नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव की सरकार चल रही है और बिहार
को विकास के रास्ते पर ला दिया इससे भाजपा पुरी तरह घबरा गई है और ई०डी०, सी०बी०आई० का भय दिखाकर डराना चाहती है, इसमें वे कभी सफल नहीं होगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह, हाजी हसीब खॉ, प्रदेश सचिव राजु कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव,कामेश्वर यादव, सकलदेव राय, नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, झप्पु सिन्हा, डॉ० राजेश राम, राम ईश्वर यादव, दिलीप साव, रंजीत यादव, शशी महतो, अनील यादव, सुरज यादव एवं राम सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे.

26/11/2023

*बहुजन समाज पार्टी का संविधान दिवस के अवसर पर धनबाद गाँधी सेवा सदन में, यूपी के कई पूर्व मंत्री, प्रदेश प्रभारी, समेत कई दिग्गज नेताओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा*...

25/11/2023

धूं-धूंकर जला रेलवे स्टेशन, मौके पर मच गया हड़कंप, फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी।
आसनसोल: पश्चिम बर्धमान के कुल्टी रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग का रूप इतना विकराल है कि इससे उठने वाले काले धुंए को दूर से ही देखा जा सकता है। फायर ब्रिगेड का गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है।

22/11/2023

Big Breaking.....

धनबाद थाना के माल गोदाम में लगी आग, मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां

22/11/2023

*बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी के कार्यक्रम को लेकर किया खुलासा, अब जायेंगे न्यायालय की शरण में.......*
रिपोर्ट : सूरज सिंह

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PolitLivecity posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PolitLivecity:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share