Vnews:- Bihar Jharkhand

Vnews:- Bihar Jharkhand बिहार और झारखण्ड की प्रामाणिक ख़बरों ?

06/04/2022

42वें स्थापना दिवस पर जश्न में डूबा पूरा कोयलाचंल

झरिया: कोयलाचंल में भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) का 42 वां स्थापना बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता हो बड़े आलाधिकारी मिठाई और आतिशबाजी कर जश्न मना रहे है। डिगवाडीह, भौरा, मोहन बाजार, लोदना, झरिया सहित अन्य क्षेत्रों में जुलुस निकाल कर भाजपा की उपलब्धि के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह ने जबकि संचालन मंडल उपाध्यक्ष गणेश साव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पहुंचे योगेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। उपाध्यक्ष गणेश साव ने कहा कि संघर्ष और परिश्रम का ही परिणाम है कि भाजपा दो सीट से लेकर 303 सीट तक जा पहुंची है। देश का कोई ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहां भाजपा का संगठन नहीं है। मंडल अध्य्क्ष सुजीत सिंह ने कहा कि अंत्योदय को अपना लक्ष्य मानने वाली पार्टी का सिपाही होना ही अपने आप मे गर्व की बात है। कहा कि स्थापना काल से लेकर वर्तमान समय तक पार्टी नित नए आयाम गढ़ती रही है। वर्तमान समय में देश में बीजेपी के अगुवाई वाली एनडीए सरकार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए प्रखंड के गांव-गांव, टोला-टोला जाकर पार्टी के विचारों से लोगो को अवगत कराने की बात भी कही।

Dhanbad News: यह कैसी व्यवस्था ! बड़े साहबों के पशु-पक्षियों के इलाज के लिए सर्वसुलभ नहीं सरकारी डाक्टरधनबाद। धनबाद जिला...
29/03/2022

Dhanbad News: यह कैसी व्यवस्था ! बड़े साहबों के पशु-पक्षियों के इलाज के लिए सर्वसुलभ नहीं सरकारी डाक्टर
धनबाद। धनबाद जिलाधिकारी संदीप सिंह के आवास में गाय, कुत्ता, मुर्गा, बकरी है। पुलिस कप्तान संजीव कुमार के यहां जाइए तो तीन कुत्ते और चार गाय पाइए। एएसपी मनोज स्वर्गीर्यारी के यहां लंबा-चौड़ा डागी है। एसडीएम प्रेमशंकर तिवारी के आशियाना में आधा दर्जन खरहा घूमते दिख जाएंगे। सभी पशु प्रेमी। साहबों के पशु को तनिक तकलीफ हुई तो पशु चिकित्सक हाजिर। पशुपालन विभाग में जाएंगे तो इलाज के लिए कुत्ता, गाय, बकरी लेकर आनेवालों लोगों का तांता लगा रहता है। मगर पक्का नहीं है कि वहां पशु चिकित्सक मिल जाएंगे। एकमात्र पेट क्लिनिक के इकलौते चिकित्सक भीम प्रसाद को दंडाधिकारी की ड्यूटी पर लगा दिया जाता है। झरिया, सिंदरी, केंदुआ, जोड़ापोखर एवं जयरामपुर चिकित्सालय में सिर्फ तीन चिकित्सक है, डाक्टर धर्मेंद्र वर्मा, संजय सिंह व प्रमोद कुमार। वे पशु कम देखते हैं, बतौर दंडाधिकारी कोयला से जुड़े मामले अधिक। आम लोग पशु लेकर भटकते हैं तो भटकते रहे।

Dhanbad News: बंधन बैंक के एटीएम में सेंध लगाते पकड़ा गया युवकधनबाद। सरायढेला बंधन बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ करने के आर...
29/03/2022

Dhanbad News: बंधन बैंक के एटीएम में सेंध लगाते पकड़ा गया युवक
धनबाद। सरायढेला बंधन बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ करने के आरोप में सरायढेला पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। उक्त युवक अपना नाम कभी रोहन कभी सोहन पुलिस को बताया है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पूछताछ के लिए उसे थाना ले गई है। बताते हैं कि उक्त युवक काफी देर से एटीएम में घुसा था और मशीन से काफी देर तक छेड़खानी कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने संदिग्ध मानकर पुलिस को सूचना दे दी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम आसपास ही घूम रही थी युवक को धर दबोचा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हाइवा मालिकों ने नियमित काम की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूसनिरसा : निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने मंगलवा...
29/03/2022

हाइवा मालिकों ने नियमित काम की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूस
निरसा : निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने मंगलवार की शाम को सिंदरी कालोनी मोड़ के समीप मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान हाइवा मालिकों ने हाइवा परिचालन नहीं तो एमपीएल प्लान नहीं का नारा लगाया। समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि एमपीएल प्रबंधन रेलवे वैगन के माध्यम से प्लांट में कोयला मंगाए हम लोग इसका विरोधी नहीं है। हम लोग सिर्फ इतना चाहते हैं कि यहां के स्थानीय लोगों के हाइवा का भी विधिवत परिचालन हो व स्थानीय हाइवा मालिकों को रोजगार मिले।लगातार 10 वर्षों तक निरसा के हाइवा मालिकों ने एमपीएल प्लांट को कोयले की आपूर्ति कर बिजली उत्पादन में सहयोग किया है। अब प्लांट के लोग हम लोगों के साथ दगाबाजी करेंगे यह बर्दाश्त नहीं होगा। हाइवा परिचालन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार लोगों को रोजी रोजगार मिल रहा है। यदि एमपीएल प्रबंधन हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करेगा तो रेलवे से कोयला आपूर्ति का काम ठप कर देंगे। मौके पर श्रीकांत पांडे, संजय सिंह, अखलाक हुसैन, तोतन गोप, सपन गोराई, भीम गोराई, विधान तिवारी, मुख्तार शेख आदि मौजूद थे।

Jharkhand News: जेपीएससी के 18 अधिकारी इधर से उधर, साहिबगंज से धनबाद भेजी गई कंचन कुमारी भदोलियाधनबाद। एक महीने के अंदर ...
29/03/2022

Jharkhand News: जेपीएससी के 18 अधिकारी इधर से उधर, साहिबगंज से धनबाद भेजी गई कंचन कुमारी भदोलिया
धनबाद। एक महीने के अंदर दूसरी बार नगर निगम के वरीय पदाधिकारियों में फेरबदल हुआ है। उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह का स्थानांतरण परिवहन विभाग रांची कर दिया गया है। इसी के साथ साहिबगंज नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के तौर पर तैनात कंचन कुमारी भदोलिया को धनबाद नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त बनाया गया है। कंचन कुमारी के पास राजमहल नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी था। पिछले माह प्रकाश कुमार को सहायक नगर आयुक्त बनाया गया था। इस तरह अब नगर निगम में दो सहायक नगर आयुक्त हो गए हैं। उपनगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह की जगह अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। राजेश कुमार सिंह पिछले तीन वर्षों से उपनगर आयुक्त के पद पर आसीन थे।नगर निगम में चर्चा है कि अभी एक दो और पदाधिकारियों का स्थानांतरण होगा। धनबाद नगर निगम में अपर नगर आयुक्त का पद पिछले तीन वर्षों से रिक्त है। इस पद पर अभी तक किसी की भी तैनाती नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पद पर भी पदाधिकारी नियुक्त होंगे। धनबाद नगर निगम में अब नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार एवं कंचन कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस, पांच सिटी मैनेजर, एक सिटी मिशन मैनेजर की टीम कार्य कर रही है। अपर नगर आयुक्त और उपनगर आयुक्त का पद नई तैनाती तक फिलहाल रिक्त है। सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी भदौलिया ने बताया कि धनबाद को पहले से ही जानती हैं। यहां रह चुकी हैं। इसलिए काम करने में कोई समस्या नहीं होगी। सभी कर्मचारियों का सहयोग और पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बेहतर काम करेंगे।

धनबाद में खुला ऐसा कैफे जहां पढ़ने के साथ ले सकेंगे लजीज खाने का आनंद, मिलेगी ये सुविधाएंधनबाद : धनबाद में एक ऐसा कैफे ख...
27/03/2022

धनबाद में खुला ऐसा कैफे जहां पढ़ने के साथ ले सकेंगे लजीज खाने का आनंद, मिलेगी ये सुविधाएं

धनबाद : धनबाद में एक ऐसा कैफे खुला है, जहां आप मनपसंद खाने के साथ मनपसंद पुस्तक पढ़ने का आनंद ले सकते हैं. खाने का ऑर्डर दीजिए और लाइब्रेरी से अपनी पसंदीदा पुस्तक ले लीजिए. यह कैफे धनबाद-गोविंदपुर रोड के सरायढेला में है. नाम है ‘द ब्लेंडेड बुक कैफे’. खाने-पढ़ने का यह आइडिया आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्र अमन सिंह का है.
अमन 2014-18 बैच के पासआउट छात्र हैं. वह वेबलीबॉक्स नाम से स्टार्टअप चलाते हैं. अभी तक स्टार्टअप से किराये पर किताब उपलब्ध कराते थे. अब अपनी किताबों के संग्रह के साथ उन्होंने यह कैफे शुरू किया है. जहां कोई भी व्यक्ति खाते हुए यहां रखी हुई कोई भी किताब पढ़ सकता है.

लजीज खाना पर भी जोर :
यहां सिर्फ किताबें ही नहीं होंगी, बल्कि लोग लजीज खाने का भी आनंद लेंगे. कॉन्टिनेंटल व्यंजनों के साथ पेय भी ऑन डिमांड सर्व किये जायेंगे.

कैफे में पांच हजार किताबें
अमन सिंह बताते हैं कि उनके कैफे की लाइब्रेरी में पांच हजार किताबों का कलेक्शन है. इनमें से इंटर से लेकर पीजी तक की किताबों के साथ इंग्लिश और हिंदी के कई महान साहित्यकारों की पुस्तकें उपलब्ध हैं. जैसे शेक्सपीयर, रवींद्र नाथ टैगोर, टॉलस्टॉय, प्रेमचंद, दिनकर, जयशंकर प्रसाद, फणिश्वर नाथ रेणु आदि. यहां खाते वक्त आरामदायक बीन बैग पर पढ़ने का मजा लिया जा सकता है.

जल्द ही बांग्ला साहित्यकारों का कलेक्शन भी उपलब्ध हो जायेगा. अमन बताते हैं कि आप जितनी देर तक चाहें, उतनी देर तक बैठकर खाते हुए किताब पढ़ सकते हैं. हालांकि यहां से किसी को किताब ले जाने की इजाजत नहीं होगी. किताबों की सुरक्षा के लिए यहां काउंटर पर आपको बैग जमा करा देना होगा.

फ्री वाइ-फाइ
अमन बताते हैं उनके इस कैफे में फ्री वाइ-फाइ की भी सुविधा उपलब्ध है. कोई भी वहां बैठकर काम भी कर सकता है. वे बताते हैं कि धनबाद में बड़ी संख्या में युवा वर्क फ्रॉम होम हैं. ये युवा देश-विदेश की मल्टी नेशनल कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे युवा चाहें तो शांति के साथ यहां बैठकर काम कर सकते हैं. इसके लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. अमन बताते हैं कि उनके रेस्टोरेंट में समय-समय पर साहित्यार व जाने माने व्यक्तियों को बुलाया जायेगा.

झारखंड में अपराधी बेलगाम:रांची के बुंडू में आजसू नेता को मारी गोली, धनबाद के दामोदपुर में हत्या, पुलिस ने शुरू की जांचझा...
27/03/2022

झारखंड में अपराधी बेलगाम:रांची के बुंडू में आजसू नेता को मारी गोली, धनबाद के दामोदपुर में हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को राज्य के दो जिलों में गोली मारने का मामला सामने आया है। राजधानी रांची के बुंडू में मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता को सुबह गोली मारी गई। वहीं धनबाद के दामोदपुर में सुबह एक शव बरामद किया गया। इसमें गोली मारकर हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

पहली घटना
बुंडू निवासी आजसू नेता राजकिशोर कुशवाहा को रविवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार दी। जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उसी दौरान अपराधियों ने उनपर हमला किया। राजकिशोर जय हो सेवा संस्था के संस्थापक और रांची जिला आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष है। उनके हाथ में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही बुंडू DSP अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। मामले की छानबीन में जुट गए। घटना स्थल से बुंडू पुलिस ने 7.65 एमएम का खोखा बरामद किया है।बताया जा रहा है राजकिशोर पर टेंडर विवाद में हमला किया गया है। पुलिस इस बिंदु पर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे राजकिशोर अपने घर से कुत्ते को लेकर मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे। इसी बीच घात लगाए अपराधी ने उनपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है उन्हें गोली मारने चार अपराधी आए थे, अपराधियों का पुलिस पता लगा रही है।
दूसरी घटना
धनबाद के दामोदपुर में शनिवार सुबह सनसनी फैल गई। यहां सुनसान स्थान पर एक शव मिला। शव मिलने की सूचना के बाद लोग जुट गए। शव की पहचान हीरापुर हटिया के दुकानदार मुकेश पंडित के रूप में हुई है। मुकेश की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस परिजनों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

आदिवासी छात्र की वीडियो अपील पर झारखंड के मुख्यमंत्री का जवाब, जांच के आदेशवीडियो में, "न्याय" की मांग कर रहे छात्र को य...
27/03/2022

आदिवासी छात्र की वीडियो अपील पर झारखंड के मुख्यमंत्री का जवाब, जांच के आदेश

वीडियो में, "न्याय" की मांग कर रहे छात्र को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उसने बड़ी मुश्किल से फीस के लिए पैसे जमा किए लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। इस क्लिप को झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग ने शेयर किया है। लड़का एसएसडी हाई स्कूल का छात्र है और ऐसा लगता है कि वह इस साल कक्षा 12 की परीक्षा देने वाला था। "जब एडमिट कार्ड वितरित किए गए थे, मेरा कार्ड नहीं था और मेरा नाम सूची में नहीं था। मैंने अपने प्रिंसिपल से शिकायत की और उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे परीक्षा से पहले मेरा एडमिट कार्ड मिल जाएगा। मैंने हर दिन पीछा किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। बाद में, मैंने इस मुद्दे को आगे बढ़ाया," लड़के को क्लिप में यह कहते सुना गया है। "अभी तक, कुछ भी नहीं हुआ है। मेरे प्रधानाध्यापक कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। मैंने ₹770 की फीस देने के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। मेरा एक साल हो गया है। बर्बाद हो गया। मैं एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मुझे नहीं पता कि कौन जिम्मेदार है लेकिन मुझे मदद चाहिए। मुझे न्याय चाहिए, "छात्र कहता है।

Dhanbad News आइएसएम के नजदीक पराली लदे वाहन में भड़की आग, बड़ा हादसा टलाधनबाद। धनबाद-गोविंदपुर रोड पर पीके राय कालेज के ...
27/03/2022

Dhanbad News आइएसएम के नजदीक पराली लदे वाहन में भड़की आग, बड़ा हादसा टला
धनबाद। धनबाद-गोविंदपुर रोड पर पीके राय कालेज के सामने रविवार दोपहर एक चलती वाहन में आग भड़क गई। वाहन पर बिचाली ( धान की पराली) लदी थी। आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी ने खुद को बचाते हुए ब्रेक मार गाड़ी खड़ी की। इसके बाद दूर भाग कर खड़े हुए। आग की लपटें काफी उंची-ऊंची उठ रही थीं। हवा के कारण लपटें काफी खतरनाक हो गई। व्यस्त फोरलेन सड़क से गुजरने वालों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे। आग को काबू किया। बड़ी घटना टल गई। आग लगने के बाद व्यस्त सड़क पर मचा कोहराम
रविवार दोपहर पीके राय कालेज के समक्ष धनबाद गोविंदपुर रोड में बिचाली लदी चलती पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। गनीमत ये रही कि चिंगारी उठते ही पिकआप वैन पर सवार चालक व खलासी किसी तरह सूझबूझ से अपनी जान बचाई। आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों ने वाहन में आग लगने की जानकारी सरायढ़ेला पुलिस और फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही सरायढ़ेला पुलिस और फायर विभाग की टीम दमकल गाड़ी लेकर पहुंची। आग पर काबू पाने की प्रक्रिया में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शी ओम शंकर साव ने बताया कि कार्मिक नगर की ओर से बिचाली लदा वाहन आ रहा था। इसी बीच बिचाली लदे वाहन से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। धीरे-धीरे आग पूरी तरह पिकअप वैन को अपनी चपेट में ले ली। आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है.

Dhanbad news: हीरापुर के कारोबारी की गोली मार कर हत्या, मृतक का मोबाइल गायब, सीडीआर से खुलेगा राजटमाटर सॉस और पान बेचने ...
27/03/2022

Dhanbad news: हीरापुर के कारोबारी की गोली मार कर हत्या, मृतक का मोबाइल गायब, सीडीआर से खुलेगा राज

टमाटर सॉस और पान बेचने वाले दामोदरपुर सोमनगर पूरन नगर निवासी मुकेश पंडित (34 वर्ष) की शुक्रवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। मुकेश हीरापुर हटिया में पान की दुकान थे। वह अपने दो भाइयों के साथ मिल कर करमाटांड़ में सॉस की मिनी फैक्ट्री भी चलाते थे। दामोदरपुर डहार कुल्ही फुटबॉल ग्राउंड के पास बांसबाड़ी में पेड़ के नीचे शनिवार की सुबह उनका लहूलुहान शव मिला। पिता इतवारी पंडित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात मुकेश ने उन्हें बताया था कि वह करमाटांड़ में आयोजित हरि कीर्तन सुनने जा रहा है। मुकेश ने देर रात एक बजे तक घर लौटने की बात कही थी। रातभर जब वह घर नहीं आए तो सुबह में घर वालों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच किसी ने घरवालों को सूचना दी कि फुटबॉल ग्राउंड के पास मुकेश की बाइक लावारिस हालत में खड़ी है। वहां खोजबीन हुई तो बगल के बांसबाड़ी में बांस पेड़ के नीचे मुकेश का शव मिला। आनन-फानन में मामले की सूचना धनबाद थाना की पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मुकेश की छाती और गर्दन में दो गोलियां मारी गई थीं। पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद एसएनएमएमसीएच से शव उनके घर लाया गया। शव पहुंचते ही वहां चीख-पुकार मच गई।

मुकेश का मोबाइल गायब है। पुलिस को संदेह है कि हमलावर मोबाइल ले गए। पुलिस मान रही है कि मुकेश के मोबाइल कॉल डिटेल्स से उसकी हत्या की तफ्तीश में मदद मिलेगी। पुलिस सीडीआर निकाल का छानबीन में जुटी है। उससे मोबाइल पर बातचीत करने वाले हर आदमी से पुलिस पूछताछ करेगी। घरवालों ने बताया कि रात करीब पौने 10 बजे मुकेश के मंझले भाई अरविंद पंडित ने उनसे फोन पर बातचीत की थी।

Love Story: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिल पति को लगा दिया ठिकाने, बेटे के प्यार ने सासाराम से खींच लाया था गोमो धनबाद/ ग...
27/03/2022

Love Story: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिल पति को लगा दिया ठिकाने, बेटे के प्यार ने सासाराम से खींच लाया था गोमो

धनबाद/ गोमो बाजार। पति, पत्नी और वो के त्रिकोण में झारखंड के धनबाद जिले के गोमो रेल नगरी में एक दुखद घटा घटी है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला। इसके बाद शव को एक कुएं में फेंक कर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने भागने के दाैरान दोनों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो से गिरफ्तार किया है। प्रेमी गोमो का रहने वाला है। प्रेमिका का पति बिहार के कुदरा का निवासी है। धनबाद के हरिहपुर थाना की पुलिस ने प्रेमिका के पति के स्वजनों को घटना की सूचना दी है। धनबाद के गोमो का रहने वाला 32 वर्षीय अजय मालाकर मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी में काम करता है। वह 2018 में मोबाइल टावर लगाने के काम पर बिहार के कुदरा में था। इसी दाैरान 27 वर्षीय रामा देवी से कनेक्शन भिड़ गया। रीमा शादी-शुदा थी। रीमा का पति अशोक पासवान कुदरा में ही मजदूरी करता था। अजय और रीमा पर इस कदर प्यार का भूत चढ़ा कि दोनों ने कुदरा के एक मंदिर में शादी रचा ली। रीमा का पति अशोक ने सबकुछ जानते हुए चुप्पी साध ली। चार महीने पहले रीमा को लेकर अजय बिहार के सासाराम स्थित कुदरा से धनबाद के गोमो आ गया। रीमा अपने साथ 8 साल के बेटे ऋतिक कुमार को भी लाई। जबकि दो बच्चों को पति अशोक के पास ही छोड़ दी। दो दिन पहले बेटे से मिलने गोमो आया था पति अशोक पासवान
रीमा का पति अपने बेटे ऋतिक से मिलने के लिए दो दिन पहले गोमो आया था। वह गोमो के दुर्गापाड़ा रेल कालोनी में आकर अपनी पत्नी से मिला। अगले दिन वह चुपचाप अपने बेटे को लेकर कुदरा के लिए निकल गया। इसके बाद रीमा ने पति को फोन लगाया। तब तक अशोक गया रेलवे स्टेशन पहुंचा था। रीमा ने पति को अपनी बातों में फंसाया और बेटे को लेकर आने का अनुरोध किया। अशोक जब गोमो पहुंचा तो गोमो में दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। इसके बाद रीमा ने प्रेमी अजय के साथ मिलकर पति को मार डाला। शव को एक कुएं में ठिकाने लगाया दिया। भागने के दाैरान हरिहरपुर थाना की पुलिस ने दोनों को गोमो रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। साथ . प्रेमी ने पुलिस को बताई यह बात
प्रेमी अजय मालाकार ने पुलिस को एक अलग ही थ्योरी बताई है। अजय का कहना है कि अशोक पासवान ने गुस्से में आकर जहर खा लिया। इसके बाद उसकी माैत हो गई। हम लोग डर गए। बचने के लिए शव को कुएं में डाल दिए।
प्रेमिका को अपने किए पर पछतावा
प्रेमिका का कहना है कि अजय से मेरा प्यार बिहार के कुदरा से ही हो गया था। मेरा पति मजदूरी का काम करता था। मेरे तीन पुत्र है। अजय मालाकार से मैनें 2018 में शादी कर ली। अजय ने एक दूसरी लड़की के साथ बिहारशरीफ में शादी की। शादी के कुछ ही दिनों में उसे छोड़ दिया था। रीमा ने अपने किए पर पछतावा करते हुए कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई।

Dhanbad News: 8 लेन रोड निर्माण की धीमी गति से लोग परेशान, नावाडीह चेंबर सड़क परधनबाद। काको मठ से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन ...
27/03/2022

Dhanbad News: 8 लेन रोड निर्माण की धीमी गति से लोग परेशान, नावाडीह चेंबर सड़क पर

धनबाद। काको मठ से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन रोड का निर्माण किया जा रहा है। रोड निर्माण की गति काफी धीमी है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विरोध में शनिवार को बारामुड़ी-नावाडीह चेंबर के पदाधिकारियों ने नावाडीह में बीच सड़क पर धरना दिया। इसका नेतृत्व भाजपा नेता सह बरामुड़ी-नावाडीह चेंबर के अध्यक्ष देवाशीष पाल ने किया। इसके साथ ही बेकार बांध मोड़ से लेकर विनोद बिहारी चौक तक बन रहे सड़क को भी जल्द से जल्द निर्माण कर आवागम चालू करने की मांग की गई। निर्माण के कारण इस रोड पर दो महीने से आवागमन प्रभावित है। आवागमन बाधित होने से बढ़ी परेशानी

बेकार बांध मोड़ से लेकर विनोद बिहारी चौक तक सड़क बाधित रहने के कारण बाघमारा -कतरास की तरफ से धनबाद जाने के लिए लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। साथ ही इस क्षेत्र में पहले से ही काफी धीमी गति से बन रहे आठ लेन सड़क से लोग वैसे ही परेशान हैं। ऊपर से बेकार बांध से विनोद बिहारी चौक तक बनने वाली सड़क के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। पिछले दिनों शहर के लगभग सभी स्कूले खुल चुके हैं। ऐसे में बच्चे और ज्यादा परेशान हैं। एक तो उन्हें अपने समय से 1 घंटे पहले स्कूल के लिए निकलना पड़ रहा है,ऊपर से दोपहर को घर पहुंचने में भी लगभग 1 घंटे से डेढ़ घंटा बिलंब हो जा रहा है। सभी एंबुलेंस कथा इमरजेंसी सर्विस बुरी तरह से प्रभावित है। लोगों का कहना है कि उन्हें धनबाद जाने के लिए सोचना पड़ रहा है। एक तो महंगाई ऊपर से लोगों को लंबा सफर तय करने के कारण सभी दो पहिए से लेकर चार पहिया वाहनों में ईंधन का खर्च भी लगभग 50 से 200 अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। साथ ही उन्हें औसतन आधे घंटे से एक घंटा पहुंचने में अधिक समय देना पड़ रहा है।जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने की मांग

लोगों ने प्रशासन से जल्द ही इस विषय को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र बेकार बांध से विनोद बिहारी चौक तक बनने वाली सड़क के ठेकेदार तथा आठ लेन सड़क के दोनों एजेंसियों से जनता के हित में कार्य को गति देने के साथ-साथ गुणवत्ता को ध्यान में रखकर शीग्रह पूरा करने की मांग रखी गई है । देवाशीष पाल ने कहा दोनों सड़कें महत्वपूर्ण है और सड़क के बनने से लोगों में काफी उत्साह भी है। विलंब होने के कारण आम जनता से लेकर यहां के दुकानदार वर्ग बहुत ज्यादा परेशान भी हो चुके हैं। यहां पिछले 2 सालों से व्यवसाय प्रभावित है। ऊपर से यह विनोद बिहारी चौक से बेकार बंद का लिंक टूट जाने के कारण आम जनता ओं के साथ-साथ व्यवसायियों उनके साथ बच्चे एवं इमरजेंसी सर्विस से भी प्रभावित है।

बिहार के सासाराम, गया होते हुए झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद से गुजरेगी बुलेट ट्रेन!रांची. पूर्वी क्षेत्र ...
27/03/2022

बिहार के सासाराम, गया होते हुए झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद से गुजरेगी बुलेट ट्रेन!

रांची. पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में पूर्वी राज्यों में कई एक्सप्रेसवे और हाई स्पीड ट्रेन परियोजनाओं पर कार्य जारी है. इसी क्रम में झारखंड होकर बुलेट ट्रेन (Bullet Train in Jharkhand) चलाने के लिए हाईस्पीड रेलवे ट्रैक (High Speed Railway Track) बिछाने और उस पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी में गति आ चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (Varanasi-Howrah High Speed Rail Corridor) के लिए शुरुआती सर्वे का काम पूरा हो चुका है. माना जा रहा है कि वाराणसी-हावड़ा के लिए जो हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी उसकी स्पीड 260 किमी प्रति घंटे की होगी और यह वाराणसी से हावड़ा करीब 5 घंटे में पहुंचेगी. झारखंड में इसके लिए कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, धनबाद के रास्ते हावड़ा का रूट होगा. इससे पहले यह बिहार के सासाराम और गया से भी गुजरेगी.

बता दें कि बीते फरवरी में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में भी रेल मंत्रालय से इस संदर्भ का पत्र आ गया था. इसको लेकर हाल ही में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के सात रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की जानकारी दी थी. इसमें वाराणसी से हावड़ा रूट भी शामिल है. इस रूट की बुलेट ट्रेन के लिए उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई थी. चर्चा है कि बुलेट ट्रेन के रूट को झारखंड के पारसनाथ से गुजारा जाएगा. पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल है. नई बुलेट ट्रेन रूट के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से गुजरेगी. इसे ध्यान में रखकर भी सर्वे किया जा रहा है.यह भी जानकारी मिली है कि इसी कारण बिहार के गया जंक्शन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन (World Class Railway junction Gaya) के रूप में डेवलप किया जा रहा है. काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी एक पर्यटन स्थल है. इसी तरह गया भी भगवान बुद्ध व विष्णु की नगरी है, इसलिए इस प्रोजेक्ट को गया रेलवे स्टेशन होते हुए बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन में शामिल करने की योजना के साथ बिहार-झारखंड के सासाराम, गया, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद के रास्ते बुलेट ट्रेन को गुजारा जाएगा.

यहां यह भी बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कार्य कोरोना संक्रमण की वजह से यह रूक गया था, लेकिन बहुत जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि पहले से ही निर्धारित साल 2030 तक बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सके. राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड बुलेट ट्रेन का सुरक्षित तरीके से संचालन करने के लिए इसके ट्रैक को पूरी तरह से एलीवेटेड बनाने वाला है इसलिए किसी भी प्रकार के विरोध से बचने के लिए इसकी जानकारी किसानों को भी दी रही है.राज्यसभा में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक सवाल के जवाब में बुलेट ट्रेन के काम को लेकर अपडेट दिया है. हालांकि पहले यह भी चर्चा थी कि बिहार से गुजरने वाली ट्रेन आरा, बक्सर नलांदा के रास्ते चलाया जा सकते हैं, पर अब यही जानकारी सामने आई है कि पटना के साथ बक्सर, आरा, बिहारशरीफ और नवादा को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव दूसरे फेज में आने की उम्मीद है. बता दें कि इस सिलसिले में पटना और वाराणसी के व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पटना तक विस्तार देने की मांग की थी.

सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी है सिमडेगा. यही वजह है कि हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु ने अपने महिला हॉकी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लि...
24/03/2022

सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी है सिमडेगा. यही वजह है कि हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु ने अपने महिला हॉकी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए सिमडेगा भेजा और 23 दिनों तक खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ली. इस दौरान हॉकी खेल की एक एक बारीकियों को सीखा और सिमडेगा जूनियर टीम के साथ मैच भी खेलाI
एक मार्च को तमिलनाडु महिला हॉकी टीम के कोच और मैनेजर सहित 25 सदस्यों वाली जूनियर महिला टीम सिमडेगा आई. इन 23 दिनों में तमिलनाडु की टीम ने सुबह, शाम, दोपहर प्रत्येक दिन 6-7 घंटे मैदान में अभ्यास किया. इस दौरान झारखंड जूनियर महिला टीम, एसटीसी सिमडेगा की महिला और पुरुष टीम, जिला महिला और पुरुष टीम के साथ मैच भी खेला. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद अभ्यास के उपरांत शाम में तमिलनाडु और सिमडेगा के खिलाड़ी एक दूसरे के भाषा और संस्कृति से अवगत हुए. इस ट्रेनिंग के बाद तमिलनाडु की टीम सिमडेगा से जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गईI
ट्रेनिंग के दौरान तमिलनाडु के कई खिलाड़ी कुछ हिंदी तो सिमडेगा के खिलाड़ी तमिल भाषा भी बोलने लगे. वहीं तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने स्थानीय बाजार से हॉकी स्टिक, जूता और ट्रैक शूट आदि की खरीदारी की. तमिलनाडु की टीम को हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी और कोच प्रतिमा बरवा ने विदा किया. तमिलनाडु टीम के कोच होनेस्ट राजा ने कहा कि यहां काफी कुछ हॉकी की बारीकियों को सीखा है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा के लोग काफी अच्छे और मददगार भी हैंI

रांची: झारखंड में मौसम लगातार गर्म हो रहा है. तेज धूप होने से लोगों को गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद...
24/03/2022

रांची: झारखंड में मौसम लगातार गर्म हो रहा है. तेज धूप होने से लोगों को गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 5 दिनों में रांची और झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 24 मार्च से 28 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले 3-4 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार झारखंड के कई जिलों में सुबह आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं राज्य में अगले दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. उच्चतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान बोकारो थर्मल में 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गयाI
इसके अलावा झारखंड के अन्य शहरों में तापमान कुछ इस प्रकार रहा. रांची में अधिकतम तापमान 35.8, जमशेदपुर में 39.0, डाल्टनगंज 39.2, बोकारो 38.1, चाईबासा में 38.4, देवघर में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 18.4, जमशेदपुर में 20.7, डाल्टनगंज 18.3 बोकारो में 17.1, चाईबासा में 22.2 और देवघर में 18.3 रिकॉर्ड किया गया हैI

रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बार भी इंटर का एग्जाम नहीं दे रहे हैं. उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह ...
24/03/2022

रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बार भी इंटर का एग्जाम नहीं दे रहे हैं. उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स में एडमिशन लिया था, लेकिन इसके 1 महीने के बाद ही गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके कारण पिछली बार वे एग्जाम का फॉर्म भरने के बाद भी परीक्षा नहीं दे पाए थे. इस बार भी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं जिसके कारण उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की. यही वजह है कि उन्होंने इस बार भी इंटर की परीक्षा से दूरी बना ली.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जरनाथ महतो भले ही खुद इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि एग्जाम में सिर्फ शामिल होना ही नहीं होता बल्कि उसकी तैयारी भी करनी होती है. उन्होंने कहा कि अभी वे पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, ऐसे में एग्जाम को लेकर तैयारी नहीं हुई है. जिसके कारण वे इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैंI

*जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा में मुख्यमंत्री एकादश और विधानसभा अध्यक्ष एकादश के बीच खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच*  *विधानसभा...
24/03/2022

*जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा में मुख्यमंत्री एकादश और विधानसभा अध्यक्ष एकादश के बीच खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच*

*विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम ने मुख्यमंत्री एकादश को पराजित कर ट्रॉफी किया अपने नाम*

*मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का खिताब श्री रणधीर कुमार कुमार सिंह को मिला तो श्री अमित मंडल को बेस्ट बैटर और श्री सुदेश कुमार महतो को बेस्ट फील्डर का मिला पुरस्कार*
=================
विधानसभा में जनता की समस्याओं को बेबाकी से उठाने वाले विधायकों ने आज क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेरा। जेएससीए स्टेडियम, धुर्वा, रांची में मुख्यमंत्री एकादश और विधानसभा अध्यक्ष एकादश के बीच आज मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम ने मुख्यमंत्री एकादश को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का खिताब विधानसभा अध्यक्ष एकादश के श्री रणधीर कुमार कुमार सिंह को मिला। बेस्ट बैटर का पुरस्कार श्री अमित मंडल और बेस्ट फील्डर का पुरस्कार श्री सुदेश कुमार महतो को प्रदान किया गया ।
*यह रहा स्कोर*
मैत्री मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 130 रन बनाए। टीम के लिए विधायक श्री अमित मंडल ने नाबाद 48 , श्री सुदेश कुमार महतो में नाबाद 26, श्री रणधीर कुमार सिंह ने नाबाद 22 और श्री नवीन कुमार जयसवाल ने नाबाद 19 रन बनाए । इसके बाद 131 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुख्यमंत्री एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी। टीम के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने 28 और श्री इरफान अंसारी ने 23 रन बनाए। विधानसभा अध्यक्ष एकादश के लिए श्री रणधीर कुमार सिंह ने 3 विकेट झटके । इस तरह विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने 63 रनों से मैच अपने जीत लिया।
*अत्याधुनिक ग्रास रिमूवर मशीन का उद्घाटन*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अत्याधुनिक रियल स्टार ग्रास रिमूवर मशीन का उद्घाटन किया। इस मशीन के जरिए स्टेडियम में एक से बढ़कर एक डिजाइन में घास काटी जा सकेगी ।इससे इस स्टेडियम के गमैदान की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

Hemant Soren

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं ली...
24/03/2022

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं ली जाएगी। कोरोना काल के बाद पहली बार ऑफलिन बोर्ड की परीक्षाएं हो रही है। राज्य में 6 लाख 80 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एकेडमिक काउंसिल की तरफ से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। करोना के प्रोटोकॉल के साथ परीक्षाएं राज्य में ली जाएगी।

Address

Flat No. 201 Radhakrishn Residency Shakti Colony
Dhanbad
826005

Telephone

+916202337571

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vnews:- Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vnews:- Bihar Jharkhand:

Videos

Share