Prime Minister Sri. Narendra Modi live from Uttar Pradesh.
Narendra Modi
BJP Uttar Pradesh
धनबाद में इस्थित गोल्फ ग्राउंड में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजन किया गया हे|
सड़क हादसा:जिप कार्यालय के बाहर बाइक अनियंत्रित हाेकर पोल से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर
जिला परिषद कार्यालय के पास बुधवार रात 11 बजे एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे के पोल से टकरा गई। बाइक चला रहे युवक की मौत पर ही माैत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक का नाम माेनू बताया जा रहा है, जबकि घायलाें में से एक विक्की है।
तीनाें का घर चिरागाेड़ा के धाेबी माेहल्ले में है। मौके पर मौजूद लोगों और सदर पुलिस ने घायलाें काे मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनाें हाई स्पीड बाइक से कार्मिक नगर की ओर से स्टेशन की तरफ जा रहे थे। बाइक की स्पीड 100 किमी प्रतिघंटे से भी अधिक हाेगी।
उसी दाैरान हादसे का शिकार हाे गए। किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। चालक का सिर सीधे पाेल से टकराया और वह तुरंत गिरकर बेसुध हाे गया। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्
महादेव की बारात में झूमा पूरा धनबाद
Editor :- Abhijeet Bhushan
पीएम श्री Narendra Modi बस्ती, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए।
PMO India
Narendra Modi
Editor :- Abhijeet Bhushan
देखें: श्रीमती। प्रियंका गांधी ने यूपी के नौतनवा में एक जनसभा को संबोधित किया.
#कांग्रेस_आपके_द्वार
Abhijeet Bhushan
Railway News
पाथरडीह दौरे पे पहुचे GM/ECR श्री अनुपम शर्मा। उन्होंने वहाँ पहुँचकर पाथरडीह दीपू का निरिक्षण किया और साथ मे पाथरडीह कैरेज एंड वैगन सर्विस बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया जिसमे धनबाद डिवीज़न के DRM श्री आशीष बंसल, Sr.DME/C&W श्री हरीश चंद भट्ट और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
तथा माल लदान में वृद्धि एवं सुगमता के मद्देनजर महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने आज धनबाद मंडल के सभागार में एसीसी सीमेंट, गोदावरी कमोडिटी लिमिटेड तथा टाटा स्टील के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की ।
बैठक में सामानों की लोडिंग व अनलोडिंग में तीव्रता लाने सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई । धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष बंसल सहित अन्य उच्चाधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे ।
East Central Railway
Editor :- Abhijeet Bhushan
जय जौहर
जय झारखंड
Vikash Mahto
Abhijeet Bhushan
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने ग्रामीण विकास पर केंद्रीय बजट के सकारात्मक प्रभाव पर webinar को संबोधित किया।
Editor :- Abhijeet Bhushan
3 महीने की प्रेग्नेंट ने दी जान, पिता बोले: बेटी से मारपीट कर टॉर्चर करते थे
जोधपुर में एक तीन महीने की प्रेग्नेंट महिला ने सुसाइड कर लिया। पिता का आरोप है कि सुसाइड से एक दिन पहले बेटी ने कॉल किया था। वह बोल रही थी कि पापा मुझे बचा लो। यह लोग मुझे मार देंगे। इसके बाद अगले दिन ससुराल वालों का कॉल आया कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है। पिता ने बताया कि जब वे ससुराल पहुंचे तो उसके पैर जमीन पर टिके थे। उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। परिजनों ने थाने में मामला भी दर्ज कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर मंगलवार को एक एनजीओ के जरिए एसपी के पास पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की।।
पिता बोले: रोते हुए बोल रही थी बेटी
घटना 14 फरवरी की मतोड़ा थाने की है। भदवासिया निवासी मृतका के पिता प्रकाश गवारिया ने बताया कि 2018 में उनकी बेटी नर्मदा(24) की शादी मतोड़ा निवासी जगमाल(29) से हुई थी। पिता
BJP National President Shri J.P.Nadda addresses public meeting at Phephana in Ballia, Uttar Pradesh.
J.P.Nadda
Abhijeet Bhushan
Home Minister #AmitShah addresses public meeting in #Prayagraj West, #UttarPradesh | #UPElections2022 | #UPElection | #BJP
Abhijeet Bhushan