Happy Guru Nanak jayanti ||
#TomorrowsDhanbadPolitics #News18 #blogger #Jharkhand #1932Khatian #facebookpost #SharePost #blog #gurunanakdevji
जोहर : दीपावली के शुरू होने से 10 दिन पहले ही यह पर्व उन सभी लोगो के लिए गले का फास बन जाता है , जो सालो से मोन धारण कर अपने घर के किसी कोने में बैठे होते है | जिससे अपने घर के बाहर हो रहे छोटे बड़े समस्या से कोई फर्क नहीं पड़ता है | पर जैसे ही दीपावली का पर्व आने वाला होता है इन्हे एक साथ न जाने कितने सारे प्रदुषण दिखाई देने लगते है ( एयर पोलुशन , साउंड पोलुशन और ही न जाने कितने )| और ज्ञान की बाते ऐसे करेंगे जैसे 8- 10 सालो से रिसर्च कर के बैठे हो |
अगर , हम सब air polution की बात करे ? तो हर दिन छोटे बड़े फ़ैक्टरियो से निकलने वाला धुँआ से बहोत बड़ी मात्रा में एयर पोलुशन हो रही है पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और न ही इनके बारे में कभी न्यूज़ चैनल वाले और किसी भी राज्य की सरकार बात करती है और न ही सुन्ना चाहती है | क्यों की यहाँ से आने वाला पैसो को | ये राज्य में होने वाले इलेक्शन में उपयोग करते है | औ
1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का विरोध- कैलाश यादव |
जोहर -1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का विरोध करते दिख रहे है ,अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, मैथिली और अंगिका मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव | ये वही लोग है जो झारखण्ड में विकाश होंने देना नही चाहते है , अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, मैथिली और अंगिका मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव और इस मंच से जुड़े वो सभी लोग बिहार राज्य से है और सभी के पास बिहार के खतियान आधारित स्थानीय नीति ( Khatian Based Domicile) है , और झारखण्ड आधारित स्थानीय कागजात भी बनया लिए होंगे और ये लोग दोनों राज्यों से लाभ ले रहे है | कैलाश यादव और ऐसे मंच से जुड़े रहने वाले लोगो ली मानसिकता बहोत छोटी होती है जो हमेशा ही दूसरे लोगो के हक़ को मारते है |
जब से केबिनेट में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति प्रस्ताव को मंजूरी मिली है ये बिलबिला उठे है इन्हे अब झारखण्ड आधारित स्थानीय नीति ( Khatian Based Domicile) खो देने का डर साफ़ साफ़ दिखाई देने लगा है | इसलिए ये लोग
Ranchi में अजय देवगन और फिल्म निर्माता के खिलाफ FIR दर्ज ! #blog #viral #news #TomorrowDhanbadPolitics
जोहर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही विरोध होना शुरू हो गया है , और अजय देवगन और फिल्म निर्माता के खिलाफ FIR दर्ज करा दिया गया है | इस फिल्म में अजय देवगन भगवन चित्रगुप्त की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे है जिसे देखने से ही पता चलता है की फिल्म में भगवन चित्रगुप्त का चित्रण बहोत ही आपत्तिजनक है और फिल्म के ट्रेलर में चित्रगुप्त भगवन को आधुनिक वस्त्र पहने दिखाया गया है और उन्हें एक हास्य कॉमेडियन के रूप में प्रस्तुत किया है जिसे देखने के बाद अखिल भारतीय कायस्थ सभा अपनी नाराज़गी को जाहिर करते हुए फिल्म के निर्मता -निर्देशक और फिल्म के कलाकारों के विरोध में रांची के अरगोड़ा थाने में FIR दर्ज कराइ है | एयर महासभा की और से थाने में दिए गए शिकायत आवेदन में लिखा है फिल्म निर्मता भूषण कुमार , निर्देशक इंदिरा कुमार , अभिनेता अजौ देव