DJ News

DJ News We provide all type of important news. www.facebook.com/smartdjnews

जान हथेली पर रखकर वो खुन की होली खेली थी,आजादी के मतवाले वो सीने पर गोली झेली थी।         By:- Paramjeet Kumar जय हिंद 🇮...
11/08/2023

जान हथेली पर रखकर वो खुन की होली खेली थी,
आजादी के मतवाले वो सीने पर गोली झेली थी।
By:- Paramjeet Kumar
जय हिंद 🇮🇳
वन्दे मातरम् 🇮🇳

https://www.youtube.com/watch?v=MoiGMV0JkLI
05/07/2023

https://www.youtube.com/watch?v=MoiGMV0JkLI

शख्स ने मगरमच्छ संग रचाई शादी, मेहमानों के बीच पूरी हुईं सारी रस्में | Marriage with Alligator

 #हैदराबाद के निजाम ने खुद को भारत से अलग होने का ऐलान कर दिया था। सरदार पटेल ने उसे संधि के लिए दिल्ली बुलाया, निजाम ने...
24/09/2022

#हैदराबाद के निजाम ने खुद को भारत से अलग होने का ऐलान कर दिया था। सरदार पटेल ने उसे संधि के लिए दिल्ली बुलाया, निजाम ने अपने दीवान को उनसे मिलने भेजा, जब निजाम पटेल जी से मिलने आया तो पटेल जी ने उनका पूरा आदर सत्कार किया, भोजन किया और उसके बाद मंत्रणा करने बैठे।

पटेल जी ने पूछा की जब हैदराबाद के 80% हिन्दू भारत में मिलना चाहते है तो आपके निजाम क्यों पाकिस्तान के बहकावे में आ रहे है। निजाम के दीवान ने कहा की आप हमारे बीच में न पड़े, हम अपनी मर्जी के मालिक है, और रही हिन्दुओ की बात तो इन 1 करोड़ हिन्दुओ की हम लाशें बिछा देंगे, एक भी हिन्दू आपको जिन्दा नहीं मिलेगा, तब किसकी राय पूछेंगे ??

यह सुनकर पटेल जी ने दीवान कहा - आप जाइए वापिस हैदराबाद,
दीवान चला जाता है, अगली सुबह दीवान के हैदराबाद पहुँचने से पहले ही भारतीय सेना हैदराबाद पर धावा बोल देती है, पूरे हैदरबाद पर कब्जा कर लिया जाता है, तब पाकिस्तान परस्त निजाम सरदार पटेल के पैरो मे गिरकर माफी मांगता है और हैदराबाद भारत के अभिन्न अंग को औवेसी के पूर्वजो द्वारा तोड़ने का सपना टूट जाता है...

ऐसे कठोर समय में भी बिना समय गँवाए सही निर्णय लेकर खंड खंड देश को हिमाचल से कन्याकुमारी तक एक करने वाले सरदार पटेल को कोटि कोटि नमन।" 🙏

इस मदरसे का नाम मा-आरिफ क्वारियाना था और इसको आतंकी गतिविधियों (Terror Activities) में इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगा है...
02/09/2022

इस मदरसे का नाम मा-आरिफ क्वारियाना था और इसको आतंकी गतिविधियों (Terror Activities) में इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगा है. आंतकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार ने ये तीसरा मदरसा ध्वस्त किया है.

'मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे'स्वर साम्राज्ञी लता दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के कला जगत के लिये एक कभी पूरी ना ह...
06/02/2022

'मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे'

स्वर साम्राज्ञी लता दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के कला जगत के लिये एक कभी पूरी ना हो सकने वाली क्षति है।

दशकों से उनकी आवाज़ ने लोगों के ह्रदय पर राज किया है। आज वो हमारे बीच नही रहीं, लेकिन उनकी आवाज़ अमर है, और हमेशा दिलों में रहेगी।

 #जिया_हो_बिहार_के_लल्लाबिहार के इस लड़के ऋतुराज चौधरी ने परसों रात को 1:05:09 पर गुगल को हिला दिया। इसने 51 सेंकड तक गु...
04/02/2022

#जिया_हो_बिहार_के_लल्ला
बिहार के इस लड़के ऋतुराज चौधरी ने परसों रात को 1:05:09 पर गुगल को हिला दिया। इसने 51 सेंकड तक गुगल को ही हैक कर दिया। हैक होते ही पूरी दुनियां में बेठे गुगल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। अमेरीका के आफिस में अफरा तफरी मच गई। वो कुछ समझ पाते इतने 51 सेकंड में ऋतुराज ने पुनः गुगल को फ्री कर सेवाऐ बहाल कर दी और गुगल को मेल किया की आपकी इस गलती की वजह से मैं इसे हैक कर सका।

यह मेल कर ऋतुराज तो सो गया क्योंकि हमारे यहां रात थी। मगर मेल पढ़ अमेरीका चैन से नहीं बैठ सका, मेल में दी गई सारी डिटेल को फालो कर वहां के अधिकारियों ने भी गुगल को 1 सेकंड के लिऐ हैक कर देखा और उनको गलती का एहसास हुआ। आनन - फानन में अमेरीका में 12 घंटे मीटिंग चली और लास्ट डिसीजन हुआ कि उस लड़के को बुलाओ! दिन के ठीक 2 बजे ऋतुराज के पास मेल आया कि हम आपकी काबिलियत को सैल्यूट करते हैं, आप हमारे साथ काम कीजिए... हमारे अधिकारी आपको लेने आ रहे हैं । तुरंत दूसरे मेल में गुगल ने ऋतुराज को जोइनिंग लेटर दे दिया, उसमें 3.66 करोड़ का पैकेज दिया।

ऋतुराज के पास पासपोर्ट नहीं था, गुगल ने भारत सरकार से बात की और सिर्फ 2 घंटे में उसका पासपोर्ट बन कर घर आ गया। ऋतुराज आज प्राइवेट जेट से अमेरिका जाऐगा। #ऋतुराज आईआईटी मणिपुर में बीटेक सेकंड ईयर का स्टुडेंट है। और #बेगुसराय के पास ही #छोटे #गांव #मुंगेरगंज का निवासी है।

जय हो बिहार के लाल

साभार

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी दिलसाद हुसैन को गोरखपुर कचहरी में फौजी पिता भागवत निषाद ने दिन-दहाड़े गोलियों से भूना....
22/01/2022

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी दिलसाद हुसैन को गोरखपुर कचहरी में फौजी पिता भागवत निषाद ने दिन-दहाड़े गोलियों से भूना......
त्वरित न्याय..पूर्ण समर्थन
उत्कृष्ट कदम

Exactly...
23/12/2021

Exactly...

ॐ शांति
10/12/2021

ॐ शांति

बिल्कुल सही बात...
27/10/2021

बिल्कुल सही बात...

27/09/2021

भगत सिंह....से जुड़ी कुछ बातें।

1.भगत सिंह शादी नहीं करना चाहते थे. ऐसे में उनके माता-पिता ने उनकी शादी करने की कोशिश की, तो वह अपना घर छोड़कर कानपुर चले गए थे. उन्होंने यह कहते हुए घर छोड़ दिया था कि "अगर मेरा विवाह गुलाम भारत में हुआ, तो मेरी वधु केवल मृत्यु होगी".

2. उन्होंने सुखदेव के साथ मिलकर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने की योजना बनाई और लाहौर में पुलिस अधीक्षक जेम्स स्कॉट को मारने की साजिश रची. हालांकि पहचानने में गलती हो जाने के कारण उन्होंने ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स को गोली मार दी थी.

3. सिख होने के नाते भगत सिंह के लिए उनकी दाढ़ी और बाल बहुत महत्वपूर्ण थे. मगर उन्होंने बाल कटवा दिए, ताकि वह अंग्रेज उन्हें पकड़ न सके. अंतत: वह ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के बाद लाहौर से भागने में सफल रहे थे.

4. ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के करीब एक साल के बाद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली के सेंट्रल असेंबली हॉल में बम फेंके और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही इस बार उन्होंने खुद को गिरफ्तार हो जाने दिया.

5. जेल के अंदर भी भगत सिंह का क्रांतिकारी रवैया कायम रहा. उन्होंने आक्रामक तरीके से भारत की स्वतंत्रता के लिए कैदियों को प्रेरित किया और अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए.

6. अपने मुकदमे की सुनवाई के समय उन्होंने अपना कोई बचाव पेश नहीं किया, बल्कि इस अवसर का इस्तेमाल उन्होंने भारत की आजादी की योजना का प्रचार करने में किया.

7. उनको मौत की सजा 7 अक्टूबर 1930 को सुनाई गई, जिसे उन्होंने निर्भय होकर सुना.

8. जेल में रहते हुए उन्होंने विदेशी मूल के कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की मांग की. उनके साथ इलाज में भेदभाव के विरोध में उन्होंने 116 दिन की भूख हड़ताल भी की थी.

9. उनकी फांसी की सजा को 24 मार्च 1931 से 11 घंटे घटाकर 23 मार्च 1931 को शाम 7:30 बजे कर दिया गया. उन्हें फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश का नाम जी.सी. हिल्टन था.

10. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी मजिस्ट्रेट उनकी फांसी के समय उपस्थित रहने को तैयार नहीं था. उनकी मौत के असली वारंट की अवधि समाप्त होने के बाद एक जज ने वारंट पर हस्ताक्षर किए और फांसी के समय तक उपस्थित रहे

11. लोगों का कहना है कि भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए और "ब्रिटिश साम्राज्यवाद का नाश हो" यह उनके द्वारा ब्रिटिशों के खिलाफ अंतिम नारा था.

12. कहा जाता है कि भगत सिंह की आखिरी इच्छा थी कि उन्हें फांसी पर लटकाने की जगह गोली मार कर मौत दी जाए. मगर अंग्रेजों ने उनकी इस इच्छा को नहीं माना.

13. इस तरह भारत के सबसे प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी को केवल 23 साल की उम्र में फांसी दी गई. उनकी मृत्यु ने सैकड़ों लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया...

जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद

Fire Vs Ice......Today Match.....
24/09/2021

Fire Vs Ice......Today Match.....

Nagaland becomes the first State in India to have "Opposition Less Govt"....
21/09/2021

Nagaland becomes the first State in India to have "Opposition Less Govt"....

20/09/2021
🤔🤔🤔🤔
20/09/2021

🤔🤔🤔🤔

😂😂😂
20/09/2021

😂😂😂

Really Great Sir.....
17/06/2021

Really Great Sir.....

मां तो मां होती है 💓
17/06/2021

मां तो मां होती है 💓

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DJ News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DJ News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share