सलूणी हलचल

सलूणी हलचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सलूणी हलचल, News & Media Website, v. p. o salooni, Chamba.

लकडी की कष्टकला से वनाई  मनमोहक निकाशी।अगर किसी ने निकाशी बनवानी है तो नम्वर  8219857706 पर संपर्क करें।
02/10/2024

लकडी की कष्टकला से वनाई मनमोहक निकाशी।अगर किसी ने निकाशी बनवानी है तो नम्वर 8219857706 पर संपर्क करें।

शीतकालीन नवरात्रे का वीरवार यानिकि कल से आगाज। जिला चम्बा की सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ भद्रकाली भलेई में नवरात्रे के चलते मंदि...
02/10/2024

शीतकालीन नवरात्रे का वीरवार यानिकि कल से आगाज। जिला चम्बा की सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ भद्रकाली भलेई में नवरात्रे के चलते मंदिर कमेटी ने मंदिर में आने वाले माता के भक्तों किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पूर्ण व्यवस्था की है।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा कि नवरात्रे के दौरान माता के दरबार में शीश नवाजने के लिए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से माता के भक्त आते हैं। उनकी व्यवस्था के लिए कमेटी ने उचित व्यवस्था की है। नवरात्रे के चलते मंदिर को रंगविरांगी सजावटी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। भक्तों को पानी सहित गाड़ी की पार्किंग सहित ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। नवरात्रे को दौरान भंडारे की भी व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है। नवरात्रे में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी. वी कैमरों से निगरानी करने के साथ पुलिस जवान का भी कड़ा पहरा रहेगा। ताकि मंदिर में आने वाले माता के भक्तों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। नवरात्रे के दौरान मंदिर में हवन पाठ मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ.लोको नंद शर्मा दौरा किया जाएगा। जय भद्रकाली भलेई वाली माता सब पर अपना बर्धस्त बनाए रखें साथ सब की मनोकामना पूर्ण करें।

तेलका क्षेत्र के चालक सुरेंद्र कुमार उर्फ छिंदू इस दुनिया को अलविदा कर गए । भगवान दिवांत आत्मा को अपने चरणों में स्थान द...
02/10/2024

तेलका क्षेत्र के चालक सुरेंद्र कुमार उर्फ छिंदू इस दुनिया को अलविदा कर गए । भगवान दिवांत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें साथ शोक ग्रस्त परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति प्रदान करें।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से  ली जानी  चाहिए प्रेरणा –उपायुक्तराष्ट्रप...
02/10/2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से ली जानी चाहिए प्रेरणा –उपायुक्त

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उपायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

चंबा ,2 अक्तूबर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ज़िला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं उनके सिद्धांतों से प्रेरणा ली जानी चाहिए । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी का दर्शन और सिद्धांत हमें यह भी बतातें हैं कि सामाजिक तौर पर जिन बदलावों को हम देखना चाहते हैं, ऐसे बदलाव हमे पहले अपने जीवन में यथार्थ करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री कर्म के सिद्धांत को मानने वाले थे। ऐसे महानुभावों के दर्शन को जीवन में अवश्य अपनाया जाना चाहिए।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

कृषि उपनिदेशक चंबा ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा,खेतों में मटर की फसल का किया एहतियातन निरीक्षण,कृषि उपनिदेशक चंब...
02/10/2024

कृषि उपनिदेशक चंबा ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा,

खेतों में मटर की फसल का किया एहतियातन निरीक्षण,

कृषि उपनिदेशक चंबा कुलदीप कुमार धीमान ने ग्राम पंचायत किहार व डांड का दौरा कर किसानों द्वारा उगाई गई मटर की नकदी फसल की जांच की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित किसानों का फसल की बेहतरीन पैदावार के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। अपने दौरे के उद्देश्य बारे जानकारी देते हुए कुलदीप कुमार धीमान ने बताया कि पिछले वर्ष इस क्षेत्र में मटर की फसल में पीला रतुआ बिमारी का प्रकोप था। इसलिए सावधानी के तौर पर इस बार किसानों के खेतों का पहले ही निरीक्षण कर लिया गया। और किसानों को सलाह दी गई है कि यदि इस वर्ष भी भविष्य में इस बिमारी के लक्षण दिखाई दें तो इस बारे में कृषि विकास अधिकारी सलूणी या उप कृषि निदेशक कार्यालय में संपर्क करें।
इस मौके पर स्थानीय किसान अनिल कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार तथा राजेंद्र कुमार मौजूद थे।

राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के  वार्षिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे मेधावी,समाज के सुधार व वि...
02/10/2024

राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर के वार्षिक समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने नवाजे मेधावी,

समाज के सुधार व विकास के लिए शिक्षा एक सशक्त माध्यम - कुलदीप सिंह पठानिया

राइजिंग स्टार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में कुलदीप सिंह पठानिया ने शिक्षा, खेल तथा अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधालय के विधार्थियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा समाज के सुधारीकरण तथा विकास का सशक्त माध्यम है उन्होंने कहा कि हालांकि आजादी से पूर्व जिला चंबा के शिक्षा सहित विकास के पैमाने ऐतिहासिक तथा उपलब्धियों भर रहे हैं बावजूद इसके आज जिला चंबा में विकास की दृष्टि से अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है जिसके लिए सरकार, प्रशासन तथा समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी से चंबा के बीच लगभग 7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसकी विजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रदेश सरकार ने चार करोड रुपए का प्रावधान किया है जिसके लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सुरंग का निर्माण बीओटी आधार पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए कई वित्तीय संस्थाओं के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने स्कूल समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के लिए अपनी ओर से 51 हजार रुपए देने घोषणा के तथा स्कूल की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार जहां एक ओर शिक्षा अधोसंरचना को मज़बूत करने पर बल दे रही है वहीं दूसरी ओर भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप नए पाठ्यक्रम भी आरम्भ किए जा रहे है। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति के अनुरूप संस्कार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा युवा पीढ़ी को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती है।

इस से पूर्व विधालय के प्रबंध निदेशक संजीव सूरी ने मुख्य अतिथि का विधिवत स्वागत किया व उन्हें सम्मानित किया। संजीव सूरी ने विधालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विधालय में संचालित शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य पंकज महाजन, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विध़ा सागर शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बी.एस.एन.एल  विभाग उपभोक्ताओं को 4 G का प्रलोभन देकर सिमें अन्य नेटवर्क से कनवर्क कर चांदी कूट रहा है लेकिन  सलूणी उपमंड...
30/09/2024

बी.एस.एन.एल विभाग उपभोक्ताओं को 4 G का प्रलोभन देकर सिमें अन्य नेटवर्क से कनवर्क कर चांदी कूट रहा है लेकिन सलूणी उपमंडल में आज बी.एस. एन.एल नेटवर्क 4G तो दूर की बात 2 G भी नहीं चल रहा। विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपभोक्ताओं को बेहतरीन व्यवस्था देने में नाकाम रहने से उपभोक्ताओं में विभाग में विभाग की लाचार व्यवस्था के प्रति काफी रोष है। डिजिटल इंडिया में हर कार्य आज सरकारी से लेकर निजी ऑनलाइन ही करना पड़ता है मगर नेटवर्क बिना लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
कुछ उपभोक्ताओं ने bsnl की नईया डूबने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी ठहराया है। जिनकी बदौलत आज नंबर bsnl नेटवर्क अन्य कंपनियों के नेटवर्क से चौथे नंबर पर पिछड़ गया है।

30/09/2024

चम्बा : सलूणी के दलोई में चोर ने एक व्यक्ति के घर में सेंध लगाकर जेबर और नकदी ले उड़े।

30/09/2024

सलूणी कुंड पतरुमा तेलका सड़क पर पतरुमा के पास दो गाड़ियों में टक्कर बेलिईनो खाई में गिरने से बाल बाल बची राहत की बात इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं।

28/09/2024

*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों से 170 सरप्लस प्रवक्ताओं के होंगे तबादले पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े

चंबा में अंडर-19 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ,उपायुक्त चंबा ने किया  खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ,शिक...
28/09/2024

चंबा में अंडर-19 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ,
उपायुक्त चंबा ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ,
शिक्षा के साथ खेलों का भी विधार्थी जीवन में विशेष महत्व - मुकेश रेपसवाल
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है इसलिए विधार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी नियमित समय व तवज्जो दें ताकि वे भविष्य में मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ व सक्षम बनकर देश के बेहतर नागरिक बन सकें। मुकेश रेपसवाल आज जिला मुख्यालय चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की 4 दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों, अध्यापकों तथा उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे।
इस खेल-कूद प्रतियोगिता में चंबा ज़िला 8 क्षेत्रों के 83 स्कूलों के 590 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल ,हाकी,वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कुश्ती एथलेटिक्स योग तथा चैस में खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन के लिए खेलों का खास महत्व है। उन्होंने खिलाड़ी छात्रों का आह्वान किया कि वे खेलों को खेल की भावना से खेलें तथा हार-जीत की चिंता छोड़कर अपनी ओर से अच्छा खेल प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न आठ क्षेत्रों से जीत कर इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी वास्तव में विजेता और बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद गतिविधियां व शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं। खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन व कठिन परिश्रम की भावना पैदा करते हुए चुनौतियों से निपने में सक्षम बनाती हैं इसलिए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि कि वे जीवन में किन्हीं भी परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का नशा न करने का प्रण लें तथा इसके लिए समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें।
मुकेश रेपसवाल ने कहा कि सफलता की सीढ़ी परिश्रम से होकर गुजरती है तथा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सफलता के लिए निरंतर परिश्रम की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए जब निरंतर मेहनत करती है तो निश्चय ही एक दिन सफलता हासिल हो जाती है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में जिला चंबा की देश व दुनिया में एक विशेष पहचान है तथा यहां से निकले अनेक खिलाड़ियों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश व दुनिया में अपने जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उपायुक्त ने कहा कि खेल के क्षेत्र में जिला चंबा का भविष्य आज भी यहां युवा खिलाड़ियों के हाथों में सुरक्षित है।
इससे पूर्व उपनिदेशक उच्च शिक्षा तथा जिला स्कूली क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष प्यार चंद चाढ़क ने उपायुक्त चंबा का स्वागत किया तथा उन्हें विधिवत सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त चंबा की उपस्थिति में एक 1500 मीटर की मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के मनोज ठाकुर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोर के युसुफ द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीड़ी के नीरज तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, खेल आयोजन समिति के सचिव जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता व मंगलेश शर्मा, ओएसडी उमाकांत तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्र भी उपस्थित थे।

जनजाति उपमंडल भरमौर के रावमावि खनी में कैरियर परामर्श से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। चिकित्सा, सिविल सर्विसेज, ...
28/09/2024

जनजाति उपमंडल भरमौर के रावमावि खनी में कैरियर परामर्श से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

चिकित्सा, सिविल सर्विसेज, तकनीक शिक्षा तथा कृषि क्षेत्र में भविष्य वारे विद्यार्थियों को किया जागरूक,

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित,

जनजातीय उपमंडल भरमौर के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खनी में करियर परामर्श से संबंधित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को चिकित्सा, बैंकिंग, सिविल सर्विसेज , तकनीकी शिक्षा तथा कृषि व बागवानी के क्षेत्र में भविष्य संवारने बारे अहम जानकारियां प्रदान की गईं।
आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज परीक्षा बारे, अग्रणी जिला प्रबंधक चंबा डीसी चौहान ने बैंकिंग क्षेत्र वारे, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य विपिन सिंह ने कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा बारे, उद्यान विभाग के एसएमएस डॉक्टर आशीष शर्मा ने उद्यान विभाग बारे तथा कृषि विभाग के एसएमएस जितेंद्र वर्धन ने कृषि क्षेत्र में भविष्य संवारने वारे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों के सीधे वालों के भी जवाब दिए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जिला चंबा में विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान के मकसद से निरंतर किया जा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी भविष्य में अपने करियर के लिए सही विकल्प चुन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में स्वयं की रुचियों और क्षमताओं को पहचानने में मदद मिलती है जिसके परिणाम स्वरूप वे अधिक आत्मविश्वास के साथ अपने निर्णय लेने में सक्षम बनते हुए अपने भविष्य जीवन के लिए सही विकल्पों को चुनने में सफल होते हैं।
कार्यक्रम में अरविंद सिंह चौहान जिला रोजगार अधिकारी , डॉक्टर आशीष शर्मा विषयवाद विशेषज्ञ -उद्यान, जितेंद्र वर्धन विषयवाद विशेषज्ञ - कृषि, विपिन सिंह प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा,लफतेन सिंह प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खनी, तनु कुमारी यंग प्रोफेशनल जिला रोजगार कार्यालय चंबा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी कर्मचारी उपस्थित थे।

सलूणी चौक पर ATM मिला है जिस व्यक्ति है वह मेरे पास आकर ले लें
28/09/2024

सलूणी चौक पर ATM मिला है जिस व्यक्ति है वह मेरे पास आकर ले लें

27/09/2024

Address

V. P. O Salooni
Chamba
176320

Telephone

+918219922912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सलूणी हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सलूणी हलचल:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Chamba

Show All